नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको सोशल मीडिया पर वीडियो कैसे वायरल करें के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , आपने सोशल मीडिया शब्द तो काफी सुना होगा। क्या आपको इसके बारे में जानकारी है यह होता क्या है।
अगर आपको नहीं पता है तो में आपको बता दू। सोशल मीडिया basically प्लेटफॉर्म्स होते है जहाँ पर आपको अपना कंटेंट शेयर कर सकते है।
एक particular प्लेटफार्म को सोशल मीडिया नहीं बोल जाता है। Platforms के समूह को सोशल मीडिया बोला जाता है।
उदाहरण के रूप में यूट्यूब , फेसबुक और इंस्टाग्राम को सोशल मीडिया बोला जाता है।
लाखों और करोड़ो लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है। कुछ लोग दूसरा का कंटेंट Consume करते है।
जबकि कुछ लोग अपना कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करते है।
सभी एक Aim होता है सोशल मीडिया पर वायरल होना ताकि उनको Fame , Name और धन प्राप्त हो सके।
सोशल मीडिया पर रोजाना लाखो , करोड़ो वीडियोस डालती है जिस मेसे कुछ ही वीडियो वायरल होती है।
वह वीडियो क्यों वायरल होती है और आप कैसे अपनी वीडियो वायरल कर सकते है। आज हम अपनी पोस्ट में इस बात की ही पड़ताल करेंगे।
चलिए अब पोस्ट शुरू करते है।
वीडियो वायरल कैसे करे –
में आपके साथ कुछ बेसिक से एडवांस टिप्स शेयर करूँगा जो आपको सोशल मीडिया पर वायरल होने में मदद करेगी।
1) वायरल टॉपिक पर वीडियो बनाए –
सोशल मीडिया पर वायरल होने का पहला सूत्र है वायरल टॉपिक पर वीडियो बनाओ।
क्योकि टॉपिक इस वायरल चल रहा है तो प्लेटफार्म का अल्गोरिथम और सर्च दोनों आपके कटेंट को पुश करेंगे।
जिससे आपकी वीडियो के भी वायरल होने के चान्सेस 75% तक बन जाते है। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो 100% आपकी वीडियो भी वायरल हो जायगी।
2) प्लेटफार्म की एल्गोरिथ्म को समझे –
दोस्तों , अगर आपको सोशल मीडिया पर वायरल होना है तो आपको प्लेटफार्म की एल्गोरिथ्म को भी समझाना होगा।
कोई सा भी प्लेटफार्म क्यों नहीं हो चाहे वह यूट्यूब हो , इंस्टाग्राम हो या फेसबुक हो। सभी अपनी Algorithm को टाइम टू टाइम बदलते रहते है।
समय के साथ यह अलग अलग प्रकार के कंटेंट को पुश करते है। आपको भी समझना होगा इस समय कौनसा कंटेंट पुश हो रहा है।
उसी के अनुसार आपको अपनी वीडियो स्ट्रेटेजी को बदलना है तभी आप वायरल होंगे।
3) Content की गुणवत्ता को सुधारे-
कंटेंट की Quality को आपको समय समय पर इम्प्रूव करना चाहिए।
जैसे आपको वीडियो Quality , Audio Quality और एडिटिंग सभी Area को इम्प्रूव करना चाहिए।
आपको अपनी स्क्रिप्टिंग पर भी ध्यान देना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण वीडियो कैसे बनानी है उसको भी इम्प्रूव करना चाहिए।
यह सारे फैक्टर आपकी वीडियो इंगगमेंट को इम्प्रूव करते है और आपकी वीडियो को वायरल करने में हेल्प करते है।
4) वीडियो इंगेजमेंट पर फोकस करें-
जितने भी बड़े क्रिएटर को आप जानते होंगे सभी अपनी वीडियो में एक बात जरूर बोलते होँगे। वीडियो और लाइक , शेयर करे और अपने ओपिनियन कमैंट्स में जरूर बताए।
वह ऐसा क्यों बोलते है इसका मुख्य कारण है वीडियो को इंगगमेंट को बढ़ना।
क्योकि अगर वीडियो पर इंगगमेंट ज्यादा आएगी तो वीडियो के वायरल होने के चान्सेस ज्यादा हो जायँगे।
5) वीडियो में Catchy Title का उपयोग करे –
दोस्तों , जब भी हम वीडियो पब्लिश करते है तब हमारी ऑडियंस को केवल दो चीज़े दिखाई देती है।
पहला वीडियो का थंबनेल दूसरा वीडियो का टाइटल। इसलिए आपको अपनी वीडियो के टाइटल और थंबनेल को catchy और अट्रैक्टिव जरूर बनाना चाहिए।
जितना वीडियो का टाइटल catchy होगा उतना ही वीडियो पर क्लिक्स आएगा और उतना ही वीडियो का CTR बढ़ेगा।
जितना वीडियो का CTR अच्छा होगा। उतना ही वायरल होने चान्सेस बढ़ेंगे।
6) Clickable Thumbnail बनाए –
अभी मैंने आपको बातया की आपकी ऑडियंस को आपकी वीडियो का टाइटल और थंबनेल ही दिखाई देता है।
ऑडियंस आपकी थंबनेल को देख कर जज करती है वीडियो पर क्लिक करे या नहीं।
इसलिए आपको वीडियो थंबनेल बनाने में ज्यादा समय लेना चाहिए ताकि आप एक अट्रैक्टिव थंबनेल बना पाए।
जितना बढ़िया थंबनेल होगा उतने आपकी वीडियो के वायरल होने के चान्सेस बढ़ेंगे।
7) वायरल हैशटैग्स का उपयोग करे –
दोस्तों , अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहते है तो वायरल हैशटैग्स और टैग्स इसमें आपकी मदद कर सकते है।
आपको थोड़ा रिसर्च करना है कुछ टूल्स का यूज़ करना है और वायरल टैग्स को ढूढ़ना है।
अगर आप अपनी वीडियो में लगातार वायरल हैशटैग यूज़ करेंगे आपकी वीडियो के वायरल होने के चान्सेस बहुत अधिक हो जायँगे।
8) ट्रेंडिंग ऑडियो का उपयोग करे –
दोस्तों , अगर आप शॉर्ट्स या रील्स बनाते है तो ट्रेंडिंग ऑडियो आपकी रील या शॉर्ट्स को वायरल कर सकती है।
आपको समझना होगा इस समय कोनसा सांग या ऑडियो वायरल जा रहा है आपको उस सांग या ऑडियो को अपनी वीडियो में यूज़ करना है।
कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट मिल जायगा आपकी रील या वीडियो जल्दी वायरल हो जायगी।
सोशल मीडिया से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) वीडियो वायरल होने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans – वीडियो वायरल करवाने के लिए आपको ऊपर मेंशन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Q2) आपको कैसे पता चलेगा कि कोई वीडियो वायरल है?
Ans – अगर आपकी वीडियो में कम समय में बहुत ज्यादा व्यूज आ गए है तो आप कह सकते है आपकी वीडियो वायरल हो गयी है।
Q3) वीडियो वायरल क्यों नहीं होती?
Ans – अगर आपकी वीडियो का engagement , retention और CTR खराब होगा तो वीडियो कभी वायरल नहीं होगी।
Q4) वीडियो वायरल करने का सही तरीका क्या है?
Ans – अगर आप Quality Content बनायंगे और उस पर रेगुलर पोस्ट करेंगे तो आपकी वीडियो वायरल हो सकती है।
Final Words on सोशल मीडिया पर वीडियो कैसे वायरल करें-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी हमारी पोस्ट सोशल मीडिया पर वीडियो कैसे वायरल करें बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको बहुत सारे तरिके और टिप्स बताए है जो आपकी वीडियो को वायरल करने में आपकी मदद करेंगे।
आपको सभी टिप्स और ट्रिक्स को अच्छे से फॉलो करना है तभी आप वायरल हो पायंगे।
आशा है आपको आजकी जानकारी से बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा। पोस्ट अच्छी लगी है तो एक कमेंट जरूर करे।
Also Read –