व्हाट्सएप की लैंग्वेज कैसे चेंज करें हिंदी में जाने

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको व्हाट्सएप की लैंग्वेज कैसे चेंज करें के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों , Whatsapp आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर Chat करने का एप्प है।

यह एप्प Personal और Professional दोनों तरीकों से उपयोग किया जाता है।

व्हाट्सएप्प की सबसे खास बात यह है की आप इस एप्प को किसी भी भाषा में use कर सकते हो।

अगर आपको English में यह एप्प Use करने में दिकत आती है तो आप इसको हिंदी में या अपनी Regional Language में बदल सकते हो।

एप्प की भाषा को बदलना काफी आसान है आप कुछ Steps को फॉलो करके यह कर सकते हो।

चाहे आप लैपटॉप का use करते हो या फ़ोन का Use करते हो में आपको दोनों तरिके बताने वाला हूँ की आप कैसे अपने Whatsapp की भाषा बदल सकते हो।

दोनों किसी भी एप्प को उपयोग करने का असली मज़ा तब आता है जब वह app आपकी देसी भाषा में हो।

इससे आप आसानी से उस एप्प को समझ पाते है और उसके Features  का अच्छे से उपयोग कर पाते है।

इसी वजह से में आपको Whatsapp की Language कैसे चेंज करे का Tutorial दे रहा हूँ ताकि आप अपने whatsapp की भाषा बदल कर उसको use कर सके।

चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू करते है।

Whatsapp क्या है –

दोस्तों, Whatsapp एक चैटिंग की एप्प है इसके अंदर आप Voice , Video और Text के माध्यम से अपने Friends और Family से बात कर सकते है।

आपको इसके अंदर End to End Encryption की सुविधा दी जाती है जिसकी वजह से आपकी चैट Secure रहती है।

Simple सब्दो में कहाँ जाए तो Security के मामले में भी Whatsapp काफी अच्छा है।

आप यहाँ पर अपने दोस्तों से वीडियो कॉल और Group Call के माध्यम से भी बात कर सकते है।

Whatsapp आपको ग्रुप बनाने का भी ऑप्शन देता है जिससे आप अपने Friends को जोड़कर ग्रुप chat कर सकते हो।

Whatsapp में आपको Status लगाने का और बहुत सारे बेहतरीन फीचर मिलते है जिसका आप उपयोग कर सकते हो।

Also Read – 

Whatsapp ki language kaise change kare –

चलिए अब में आपको व्हाट्सएप की भाषा कैसे बदले का स्टेप by स्टेप Tutorial देता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को इनस्टॉल करके लॉगिन कर लेना है।

2 ) Homepage पर आपको 3 डॉट के ऑप्शन दिखाई दे रहे होँगे , इन पर क्लिक करे।

3 ) अब आपको यहाँ पर Settings का Option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

4 ) Settings में आपको Chat का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यहाँ पर क्लिक करना है।

whatsapp ki language kaise change kare

5 ) चैट में आपको थोड़ा सा नीचे Scroll करना है यहाँ पर आपको App Language का ऑप्शन दिखाई देगा।

व्हाट्सएप को इंग्लिश में कैसे करें

6 ) आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और यहाँ पर हिंदी या अपनी रीजनल भाषा को सेलेक्ट करना है।

व्हाट्सएप पर भाषा कैसे बदलें

7 ) जैसे ही आप इसको सेलेक्ट करोगे आपके Whatsapp की भाषा हिंदी या आपकी रीजनल भाषा में बदल जायगी।

Whatsapp Web की भाषा कैसे बदले –

दोस्तों, आप Whatsapp Web की भाषा को Direct नहीं बदल सकते है। कहने का मतलब है whatsapp web में आपको फीचर नहीं मिलता है जिससे आप भाषा बदल सकते है।

परन्तु में आपको एक Trick बताऊंगा जिसकी मदद से आप बिना whatsapp web में सेटिंग किए अपने व्हाट्सएप्प की भाषा बदल पायंगे।

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को Open करना है और ऊपर बताए गए तरिके से अपने whatsapp की भाषा को हिंदी में बदलना है।

अब आपको अपने लैपटॉप में Whatsapp web को Refresh करना है। आप देखंगे की आपके Whatsapp web की भाषा भी हिंदी में हो गयी है।

Whatsapp की भाषा बदलने के फायदे –

दोस्तों, Whatsapp में भाषा बदलने के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ इसप्रकार है।

1) भाषा बदलने से आपको Whatsapp चलाने में आसानी हो जाती है।

2 ) आप Whatsapp के Feature को आसानी से समझ सकते है।

3 ) अगर आपको English समझने में दिक्कत होती है तो भाषा बदलकर आप इसको use कर सकते है।

4 ) भाषा बदलने से इसको उपयोग करना काफी आसान हो जाता है।

5 ) बच्चे , बुजर्ग और House Wife जिनको English समझने में दिक्कत होती है वह भी इसको आसानी से चला लेते है।

Whatsapp को मराठी में कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप अपने Whatsapp को मराठी भाषा में करना चाहते है तो वह भी आप आसानी से कर सकते है।

Whatsapp को मराठी भाषा में करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन कर लेना है।

अब आपको होमपेज पर 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।

सेटिंग्स में आपको चैट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और App language को Findकरना है।

App लैंग्वेज में आपको मराठी Choose करना है। जैसे ही आप मराठी को Choose करोगे वैसे ही आपके व्हाट्सएप्प की भाषा मराठी में हो जायगी।

Jio Phone में Whatsapp की Language कैसे change करे –

दोस्तों , जिओ फ़ोन में आपको whatsapp की भाषा बदलने का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Whatsapp की भाषा बदलने के लिए आपको जिओ फ़ोन की भाषा बदलनी होगी।

जब आप अपने जिओ फ़ोन की लैंग्वेज बदल दोगे उसके बाद आपके फ़ोन की भाषा बदल जायगी।

भाषा बदलने की वजह से आपके Whatsapp की भाषा भी आपके द्वारा choose की Language में हो जायगी।

Whatsapp Language से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Whatsapp में हिंदी में टाइपिंग कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , whatsapp में हिंदी में टाइपिंग करने के लिए आपको अपने फ़ोन के कीबोर्ड को हिंदी में करना होगा।

Q2) व्हाट्सएप को इंग्लिश में कैसे करें ?

Ans – दोस्तों , जब आप Whatsapp को इनस्टॉल करते है तब वह Already इंग्लिश में होता है। अगर आपको उसको Again English में करना है तो App Language बदलकर इंग्लिश में कर सकते है।

Q3) फ़ोन की भाषा कैसे बदले ?

Ans- दोस्तों , आप अपने फ़ोन की भाषा को Settings में जाकर बदल सकते है।

Q4) क्या हम इंस्टाग्राम की भाषा बदल सकते है ?

Ans – हाँ , इंस्टाग्राम , फेसबुक और Whatsapp आप तीनो में अपनी भाषा बदल सकते है।

Q5) Whatsapp में हिंदी में Chat कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप अपने कीबोर्ड की भाषा बदलकर whatsapp में हिंदी में Chat कर सकते है।

Ans – आप Whatsapp की सेटिंग में जाकर अपनी whatsapp Language को बदल सकते है।

Q7) मेरी व्हाट्सएप भाषा क्यों बदल गई है?

Ans – दोस्तों , सेटिंग्स में छेड़ छाड़ करने की वजह से Whatsapp की भाषा चेंज हो जाती है। आप सेटिंग्स में जाकर सही कर सकते हो।

Q8) व्हाट्सएप में किस भाषा का उपयोग किया जाता है?

Ans – व्यक्ति अपनी मात्र भाषा के अनुसार whatsapp पर चैट करते है।

Q9) व्हाट्सएप लैंग्वेज सेटिंग कहां पर है?

Ans- आपको whatsapp setting मे जाना है और App भाषा से Language बदल लेना है।

व्हाट्सएप की लैंग्वेज कैसे चेंज करें से आपको क्या सीखने को मिला –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट व्हाट्सएप की लैंग्वेज कैसे चेंज करें बहुत अच्छी लगी होगी।

मैंने आपको बहुत सारे तरिके और लाभ बता दिए है जिससे आप अपने Whatsapp की Language को बदल सकते है।

दोस्तों , आप अपने Whatsapp की Language बदलकर आसानी से Whatsapp को Use कर सकते है।

भाषा बदलने के बाद आपको इसके फीचर काफी अच्छे से समझ में आ जायँगे जिससे आप इसको और भी अच्छे तरिके use कर पाओगे।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply