नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Moj App Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , मौज एक भारतीय शार्ट वीडियो का प्लेटफार्म है इसके ऊपर आप अपनी Funny , Motivational और अन्य प्रकार की वीडियो को अपलोड कर सकते है।
जिस प्रकार से आप यूट्यूब शार्ट और Instagram Reels के ऊपर अपनी शॉर्ट्स वीडियो को शेयर कर सकते है same उसी प्रकार आप मौज के ऊपर अपनी वीडियो को शेयर कर सकते है।
मौज के ऊपर आप पैसे भी कमा सकते है , Moj ने खुद का एक Creator Program लांच कर रखा है।
जिससे आपको अच्छी वीडियो बनाने पर Rewards वगैरा दिए जाते है।
दोस्तों , अगर में आपसे यह Question पूछता की Instagram , Twitter , यूट्यूब और फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है।
आप इस Question का उत्तर बिना किसी Hesitation के दे देते क्योकि यह सभी प्लेटफार्म काफी बड़े है और इसका उत्तर आपको काफी आसानी से मिल जाता।
परन्तु अगर में आपसे यह प्रश्न पुछू की Moj App पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है।
आपके पास इस Question का उत्तर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। चलिए आजकी पोस्ट में इस Question का उत्तर जानते है।
मौज पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स –
दोस्तों , अब में आपके साथ टॉप 10 मौज खाते शेयर करने वाला हूँ जिनके मौज पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
Also Read –
- दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं
- भारत का नंबर वन व्लॉगर कौन है
- Facebook Par Group Kaise Banaye
- Instagram ka malik kon hai
- youtube par sabse jyada subscriber kiske hai
- दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
- फोटो पर गाना कैसे लगाएं
- whatsapp chalu kaise kare
1) Teru Khan –
मौज पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में नंबर एक पर Teru Khan आते है।
तेरु एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी और Influencer है और उनके मौज के ऊपर 20 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
Teru मौज के ऊपर 9 लोगो को फॉलो करते है और उनको मौज के ऊपर अभी तक 77 लाइक्स मिले है।
तेरु खान की मौज user id @terukhan05 है।
2) Mahi Khan –
मौज पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में नंबर 2 पर माहि खान आती है।
Mahi एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी है और उनके मौज के ऊपर 18 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
Mahi मौज के ऊपर 4 लोगो को फॉलो करती है और उनको मौज के ऊपर अभी तक 155 लाइक्स मिले है।
Mahi की मौज user id @miss _mahira _khan है।
3) Arishfa Khan –
दोस्तों , मौज पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर आती है अरिष्फ खान आती है।
Arishfa एक Television Actress और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है।
अरिष्फ के मौज के ऊपर 13 मिलियन फोल्लोवेर्स है और उनको 188 मिलियन Likes भी मिले हुए है।
Arishfa मौज के साथ साथ यूट्यूब , इंस्टाग्राम और यूट्यूब के ऊपर भी एक्टिव है।
4) Beauty Khan –
दोस्तों , मौज पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 4 पर आती है Beauty Khan आती है।
Beauty Khan एक West Bengal की सोशल मीडिया पर्सनालिटी है।
Beauty के मौज के ऊपर 9.9 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 2 व्यक्ति को फॉलो करती है।
उनको मौज पर 145 मिलियन Likes भी मिले हुए है।
Beauty Khan मौज के साथ साथ यूट्यूब , इंस्टाग्राम और यूट्यूब के ऊपर भी एक्टिव है।
ब्यूटी खान की मौज यूजर id है @cuty_beauty
5) Priyanka Mongia –
मौज पर सबसे ज्यादा पॉपुलर फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Priyanka Mongia नंबर 5 पर आती है।
प्रियंका एक सोशल मीडिया स्टार और जानीमानी Influencer है।
प्रियंका के मौज के ऊपर 9.6 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 2 लोगो को फॉलो करती है।
प्रियंका को अभी तक मौज पर 59 मिलियन लाइक्स मिल चुके है और उनकी मौज user id है @priyanka _mongia _02 _tm.
6) Sunny Kalra –
मौज पर सबसे ज्यादा पॉपुलर फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Sunny Kalra नंबर 6 पर आते है।
सनी मौज के ऊपर Comedy , Funny , ड्रामा और Social messaging की videos बनाते है।
सनी के मौज के ऊपर 7.4 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 25 लोगो को फॉलो करते है।
उनको अभी तक मौज के ऊपर 70 मिलियन लाइक्स मिल चुके है। उनकी मौज यूजर id है @sunny_kalra55
7) Anjali Arora –
Moj पर सबसे ज्यादा पॉपुलर और फोल्लोवेर्स की सूचि में Anjali Arora नंबर 7 पर आती है।
अंजलि एक delhi से सबंधित सोशल मीडिया क्रिएटर और मॉडल है।
अंजलि अरोरा के मौज के ऊपर एक्टिव 7.4 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 0 लोगो को फॉलो करती है।
उनको अभी तक मौज के ऊपर 97 मिलियन लाइक्स मिल चुके है।
उनकी मौज यूजर id है @anjimaxof
8) Khwahish Gal –
Moj पर सबसे ज्यादा पॉपुलर और फोल्लोवेर्स की सूचि में Khwahish Gal नंबर 8 पर आती है।
Khwahish Gal एक मुंबई से सबंधित सोशल मीडिया क्रिएटर, एक्ट्रेस , सिंगर और मॉडल है।
Khwahish के मौज के ऊपर एक्टिव 6.8 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 6 लोगो को फॉलो करती है।
उनको अभी तक मौज के ऊपर 86 मिलियन लाइक्स मिल चुके है।
उनकी मौज यूजर id है @khwahishgal.
9) Riyaz Aly –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Riyaj Aly नंबर 9 पर आते है।
रियाज़ एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पर्सनालिटी है। उनके मौज के ऊपर 5.7 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
वह मौज के ऊपर 0 लोगो को फॉलो करते है और उनको अभी तक मौज पर 57 मिलियन लाइक्स मिले है।
उनकी मौज यूजर id है @riyaz14 .
10) Vassundhara Pandita –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Vassundhara Pandita नंबर 10 पर आते है।
Vassundhara Pandita एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, singer, producer, और artist है।
उनके मौज के ऊपर 4.9 मिलियन फोल्लोवेर्स है।
वह मौज के ऊपर 2 लोगो को फॉलो करते है और उनको अभी तक मौज पर 25 मिलियन लाइक्स मिले है।
उनकी मौज यूजर id है @vassundhara .
Moj Followers से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) MOJ में नंबर 1 कौन है?
Ans – मौज पर नंबर एक पर तेरु खान है उनके मौज में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
Q2) दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है?
Ans – दुनिया में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स Cristiano Ronaldo के है उनके इंस्टाग्राम , फेसबुक,ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के Combine फोल्लोवेर्स सबसे ज्यादा है।
Q3) एशिया में नंबर वन इंस्टाग्राम कौन है?
Ans – एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे जायदा फॉलोवर्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के है।
Q4) क्या MOJ ऐप अच्छा है?
Ans – गूगल प्लेस्टोर में मिली रेटिंग (4.2) के अनुसार हम कह सकते है मौज एक अच्छा एप्प है।
Final Words on Moj App Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Moj App Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने टॉप 10 मौज खाते की सूची जारी की है जिनके मौज के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
हम इस सूची को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे ताकि आप latest जानकारी से अपडेटेड रहे है।
अगर कोई अन्य अकाउंट इस सूचि में जुड़ता है तो उसकी भी जानकारी हम देने की कोशिश करेंगे।
आशा है आजकी पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।