Youtube Shorts Channel Ideas 2024 in Hindi 

नमस्कार दोस्तों, आपका indoblogging के ऊपर स्वागत है आज हम जानेगे Youtube Shorts Channel Ideas 2024 in Hindi.

दोस्तों , shorts वीडियो के फॉर्मेट में इस समय यूट्यूब शॉर्ट्स ने बहुत ज्यादा धूम मचा रखी है।

बच्चे , बूढ़े और girls सभी अपना शॉर्ट्स चैनल बनाना चाहते है। परन्तु सभी लोगो को एक जगह आकर दिक्कत आने लगती है।

सभी लोग यह सोच के परेशान हो जाते है की वह किस category पर अपना Youtube Shorts Channel Create करे ताकि उनकी videos पर views आने लग जाए।

एक चैनल के success होने के पीछे का राज है उसकी niche और idea . अगर आप अपने चैनल के लिए अच्छी niche select करेंगे तो definitely आपका channel grow हो जायगा।

इतिहास में कहाँ भी गया है एक घर की नीव घर के सफर को decide करती है। इसका simple सा मतलब है आप जैसी नीव रखेंगे आपका चैनल वैसे  ही grow करेगा।

आप सभी की परेशानी को देखते हुए, आज में आपको 22 ऐसे चैनल ideas दूंगा।

अब आपको इन चैनल के ऊपर मन लगा के काम करना है और कुछ unique Provide करना है।

जब तक आप कुछ unique Provide नहीं करोगे तब तक आप Youtube में सफल नहीं हो सकते है।

इसलिए मन लगा के काम करना है। चलिए अब हम आज का टॉपिक शुरू करते है।

Youtube Shorts Channel Ideas –

दोस्तों , yt shorts में हम 60 seconds तक वीडियो अपलोड कर सकते है।

आप लोगो के पास बहुत सारे चैनल idea होँगे परन्तु उसको छोटी वीडियो में कैसे बनाए इसमें आपको दिक्कत आती होगी।

आज में आपको बहुत ही unique ideas दूँगा जिसको आप आसानी से 60 seconds में कम्पलीट कर पायंगे।

चलिए अब में आपको चैनल idea देता हूँ।

1) History Base Channel –

दोस्तों , आप History के ऊपर चैनल बना सकते है। इसका में आपको Complete idea देता हूँ की इसपर आप कैसे काम कर सकते है।

दोस्तों, month की सभी date पर कुछ ना कुछ Historical Events होते है। आपको सभी की लिस्ट बनानी है।

60 seconds के अंदर आप जितने भी events बता सकते है बता दे और बचे events के लिए आप दूसरी 60 seconds की वीडियो बनाए।

ऐसे आप 3 ,4 वीडियो बना सकते है जिसको आप नियमित अंतराल में अपलोड कर सकते है।

2) Amazing Facts Channel –

दोस्तों , यूट्यूब पर लोगो को Amazing Facts देखने का बहुत शौक है। इस category के चैनल में millions में views आते है।

आप भी एक Amazing Facts का यूट्यूब पर शॉर्ट्स का चैनल create कर सकते है। जिसके अंदर आप 60 सेकण्ड्स में एक से 2 facts बता सकते है।

3) Motivation channel idea –

दोस्तों , मोटिवेशन एक ऐसी category जिसको लोग बहुत ज्यादा देखना पसंद करते है।

मोटिवेशन का चैनल create करने से पहले आपको एक बात का ध्यान देना होगा की आप एक अच्छे वक्त  चाहिए।

आप 60 सेकण्ड्स के motivational videos बना सकते है और उनको अपने चैनल पर रेगुलर अपलोड करे।

फिर देखना आपका चैनल जल्दी ग्रो होने लग जायगा।

Also Read

4) Food Challenge –

दोस्तों , challenges के चैनल भी यूट्यूब के ऊपर fast Grow होते है।

आप food challenges channel बना सकते है क्योकि लोगो को खाना देखना और खाना बहुत पसंद आता है।

अगर आप 60 सेकण्ड्स में समोसा खाना , पानीपुरी इत्यादि के चैलेंज रखेंगे तो आपका चैनल बहुत फ़ास्ट ग्रो होगा।

5) Arts channel  –

दोस्तों , अगर आप टैलेंटेड है और आपको painting बनाना , crafts बनाना या किसी भी प्रकार का टैलेंट आता है।

आप इस टैलेंट को भी लोगो को दिखा सकते है। अब बात आती है 60 सेकण्ड्स में टैलेंट कैसे दिखाए।

इसका उत्तर है आप fast forwarding का use कर सकते है जिससे आप 5 minute की चीज़ को 60 सेकण्ड्स में ले आयंगे।

या आप स्पेशल moments भी दिखा सकते है।

6) Creative music channel –

दोस्तों , अगर आपके अंदर creativity है मतलब आप किसी भी प्रकार के instruments को बजा सकते है।

आप नई नई tune बजा सकते है या आप new tune create कर सकते है।

आपको इसके ऊपर होना चैनल जरूर क्रिएट करना चाहिए क्योकि इसप्रकार के चैनल yt shorts पर बहुत जल्दी वायरल होते है।

example  – यशराज मुखाते

7) Exercise channel  –

दोस्तों , अगर आपको फिटनेस की थोड़ी बहुत भी knowledge है तो आप अपना exercise का चैनल शुरू कर सकते है।

आप पैर day लोगो को एक tip दे सकते है की यह exercise करने से belly Fat कम हो जायगा।

यह yoga करने से आपका मानसिक विकाश होगा।

आप इन सभी टिप्स को 60 seconds के अंदर बता सकते है।

8) Prank channel –

दोस्तों , Prank की niche बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और growing है।

अगर आप इस niche पर quality के साथ काम करते है। मतलब आपको लोगो को अच्छे से entertain करना है।

मेरी आपको guarantee है आपका चैनल बहुत फ़ास्ट grow होगा।

क्योकि youtube या अन्य short platform पर लोगो को प्रैंक वीडियो देखना बहुत पसंद है।

9) Play with Baby channel –

दोस्तों , अगर आपके घर में छोटे baby है तो आपको baby के साथ एक youtube shorts चैनल जरूर बनाना चाहिए।

इस type के चैनल जिसके अंदर आप बेबी के साथ खेल रहे हो या उनके साथ बात कर रहे हो या उनकी cute activity को record कर रहे हो।

यह चैनल यूट्यूब के ऊपर millions में views gain करते है।

10) Cute Animals Channel –

दोस्तों , मैंने यूट्यूब के ऊपर बहुत सारे pets के चैनल देखे है। almost सभी चैनल पर millions में views आते है।

it means यह भी एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर niche है। आप dog , cat , cow और monkey किसी की भी cute videos बना सकते है।

लोगो को इस प्रकार की वीडियोस बहुत पसंद आती है।

11) Cricket News Channel –

दोस्तों, क्रिकेट भारत में देखे जाने वाला बहुत ही ज्यादा पॉपुलर Sports है। इसका यूट्यूब और गूगल पर Search Volume बहुत ही ज्यादा है।

अगर हम near Future की बात करे तो World Cup और बहुत सारी Series आने वाले ही जिसको आप कवर कर सकते है।

इसलिए आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के ऊपर क्रिकेट की news से संबंधित एक चैनल बनना चाहिए।

इस चैनल के कामयाब होने के ज्यादा chances होँगे।

12 ) Cooking Channel –

दोस्तों, आप Youtube Shorts के ऊपर instant Cooking वाली वीडियो डाल सकते है।

यूट्यूब के ऊपर बहुत सारी Instant Cooking की वीडियो Trends पर चलती है।

इसलिए अगर आप जल्दी से बनने वाले खाने के ऊपर चैनल बनाते है तो आपका चैनल चल सकता है।

13 ) शायरी का Channel –

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर शायरी की वीडियो बहुत ज्यादा चलती है। इसलिए आप शायरी का चैनल शुरू कर सकते है।

शायरी का चैनल बनाने के लिए आपको कुछ फ्री photos का उपयोग करना होगा और उसके ऊपर अपनी Voice over करनी है।

14 ) Math Tips & Trick Channel –

दोस्तों , अगर आपकी Maths में रूचि है तो आप इस skill को लोगो के आगे रख सकते है।

आप Math से संबंधित tips और Tricks का चैनल बना सकते है। यहाँ पर आप Math से जुडी Calculation की tips सिखाये।

लोगो को इस प्रकार की वीडियो में बहुत रूचि होती है।

15 ) Beauty Tips Channel –

Friends, आप Beauty Tips का चैनल शुरू कर सकते है। अगर आपको Beauty से संबंधित अच्छी जानकारी है तो आप वह अपने चैनल के माध्यम से साझा करे।

इस प्रकार के चैनल पर भी सर्च Volume अधिक होता है।

16 ) Comedy Channel –

दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर शॉर्ट्स में इस समय Comedy के चैनल बहुत ज्यादा धूम मचा रहे है।

आप अपना एक कॉमेडी चैनल शुरु कर सकते है इसप्रकार के चैनल भी Fast ग्रो होते है।

17) Comparison Channel –

दोस्तों , Comparison चैनल एक Unique Niche में आती है। आप यहाँ पर किसी भी दो Category की Comparison Videos बना सकते हो।

इस Niche की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर आपको ना तो अपना Face दिखाना होता है ना ही आपको Voice का उपयोग करना होता है।

आप images और Text के माध्यम से वीडियो बना सकते हो।

18) यूट्यूब टिप्स एंड ट्रिक्स –

दोस्तों , यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स की Niche भी काफी अच्छी है। आप इसके ऊपर भी शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।

देखा गया है इस Niche के अंदर चैनल दूसरी Niche की तुलना में ज्यादा तेज ग्रो होता है।

19) Fashion Channel –

दोस्तों , आप Fashion से जुड़ा चैनल बना सकते हो।

जिसके अंदर आप अपनी Audience को Latest Fashion Trends , Clothes और Fashion Wears के ऊपर Latest Deal की जानकारी दे सकते है।

इस प्रकार के चैनल के ऊपर ऊपर बहुत कम कम्पटीशन मिलता है और चैनल फ़ास्ट ग्रो होता है।

20) Creator News Channel –

दोस्तों , यह बहुत ही बढ़िया niche है और बहुत सारे चैनल इस Niche पर काम करके अपने चैनल को तेजी से ग्रो कर रहे है।

इस Niche में आपको Famous Youtube Creator से जुडी Latest जानकारी की शेयर करना होता है।

जैसे आपने Neuzboy या Neonman के चैनल को देखा होगा Same उसी तरह।

इस प्रकार के चैनल बहुत तेजी से ग्रो करते है।

21) Review Channel –

दोस्तों , आप वेब सीरीज और फिल्मों के रिव्यू का चैनल भी बना सकता है। इस प्रकार के चैनल यूट्यूब पर बहुत तेजी से ग्रो होते है।

इस प्रकार के चैनल के लिए आपको कंटेंट ढूढ़ने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है और आप काफी आसानी से वीडियो बना सकते है।

22) किड्स एंटरटेनमेंट-

यह एक बहुत ही ज्यादा underrated Niche है इस केटेगरी में व्यूज बहुत आते है। आपको केवल इस Niche पर चैनल बनाना है।

इस category में आप चिल्ड्रन स्किट्स , टॉयज , क्यूट मोमेंट्स पर काम कर सकते है और चैनल बनाकर धन कमा सकते है।

Final words on Youtube Shorts Channel Ideas 2024 in Hindi –

दोस्तों , मुझे आशा है आपको आज की वीडियो Youtube Shorts Channel Ideas 2024 in Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आप मेरे द्वारा बताई गयी किसी भी एक niche से अपना channel create कर सकते है।

दोस्तों , चैनल create करने से youtube पर growth नहीं होती है बल्कि लगातार काम करने से और वीडियो अपलोड करने से चैनल grow होता है।

इसलिए अगर आप चैनल शुरू की सोच रहे है तो उसके ऊपर consistently work करे।

आपका चैनल definitely grow हो जायगा।

आशा है आपको आज की वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़े सवाल और जवाब –

Q 1 ) क्या youtube शौर्ट्स पर thumbnail लगाना जरूरी है ?

Ans – नहीं , क्युकी youtube Shorts की ज्यादातर वीडियो Youtube shelf में दिखाई जाती है इसलिए थंबनेल का खास role नहीं होता है।

Q 2 ) youtube Shorts की video viral कैसे करे?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो वायरल करने का सबसे best तरीका है trending टॉपिक पर काम करे।

Q 3 ) क्या Comedy का youtube Shorts Channel चल सकता है ?

Ans  – हाँ , अगर आप मन लगा के काम करे और लोगो को entertain करे तो डेफिनाटेली आपका चैनल चल सकता है।

Q4) क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है?

Ans – जी हां , अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो बनाते है तो यूट्यूब शॉर्ट्स आपको मॉनेटिज़शन के माध्यम से धन देता है।

 Read More –

Leave a Reply