नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , आज के समय में डिजिटल कंटेंट की बहुत माँग है। आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे कंटेंट के माध्यम मिल जाते है जिनको आप Consume कर सकते है।
जैसे आपको टेक्स्ट के रूप में कंटेंट मिल जाता है। आर्टिकल , पोस्ट , वीडियो और ऑडियो इन सभी रूपों में आप कंटेंट को प्राप्त करते है।
दोस्तों , आर्टिकल और वीडियो कंटेंट का बहुत पुराना प्रकार है जिसको लोग Enjoy कर रहे है।
जैसे गूगल पर आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल को पढ़ सकते है और यूट्यूब के माध्यम से आप कितना वीडियो कंटेंट को Consume कर सकते है।
हालही में ऑडियो के रूप में कंटेंट को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। Audio के रूप को हम Podcasting के नाम से जानते है।
ऐसा माना जा रहा है निकट भविष्य में Podcasting सबसे ज्यादा Consume किए जाने वाला कंटेंट का फॉर्म होगा।
अगर आपने अभी भी पॉडकास्टिंग शुरू नहीं की है तो आजकी पोस्ट पढ़ने के बाद शुरू कर देना।
क्योकि Podcasting का Future काफी Bright है। चलिए पहले हम Podcasting के Meaning के बारे में जानते है।
Podcast kya hai –
Podcast एक प्रकार से ब्लॉग्गिंग का रूप होता है। जिस प्रकार से हम ब्लॉग लिखकर लोगो के बीच में शेयर करते है।
उसी प्रकार से हम Podcasting में किसी भी टॉपिक पर ऑडियो को रिकॉर्ड करते है और उसको पॉडकास्ट प्रदान करने वाली एप्प पर सेव करते है।
अब वह एप्प आपके पॉडकास्ट को विभिन विभिन माध्यम पर शेयर करता है ताकि लोग आपके विचारो को ऑडियो के माध्यम से सुन पाए।
आप स्वयं भी अपने पॉडकास्ट को सोशल मीडिया व अन्य माध्यम पर शेयर कर सकते हो।
साधारण शब्दो में Podcasting आपके कंटेंट का ऑडियो रूप होता है। जिसको हम सुनकर Enjoy कर सकते है।
Also Read –
- whatsapp का मालिक कौन है
- ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले
- जेपीजी फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें?
- CoinSwitch kuber App Kya hai
- annual function anchoring script in hindi
पॉडकास्ट कैसे शुरू करें?-
दोस्तों , पॉडकास्ट शुरू करना आज के समय में काफी आसान है।
पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन और एक्टिव इंटरनेट होना जरुरी है।
आप किसी भी पॉडकास्ट की सुविधा प्रदान करने वाली एप्प के माध्यम से पॉडकास्ट को शुरू कर सकते है।
पॉडकास्ट शुरू करने के लिए आप Anchor एप्प का यूज़ कर सकते है। Anchor बिलकुल फ्री एप्प है आप इसको गूगल playstore से इनस्टॉल कर सकते है।
आपको एंकर को इनस्टॉल कर लेना है और इसके ऊपर अपना खाता खोल लेना है।
अब आपको एंकर पर अपना एक पॉडकास्ट चैनल बना देना है। आप Anchor पर अपनी एक्सटर्नल ऑडियो को अपलोड कर सकते है।
नहीं तो आप एंकर के माध्यम से ऑडियो को रिकॉर्ड करके उसको अच्छे से एडिट करके व् एप्प में मौजूद म्यूजिक को लगाकर भी अपलोड कर सकते है।
पॉडकास्ट किस केटेगरी में शुरू करें-
दोस्तों , यह पूरी तरीके से आपका चुनाव है की आप किस category में पॉडकास्ट शुरू करना चाहते है।
हम आपको सलाह देंगे की आपको अपनी रूचि के अनुसार Category को चुनना चाहिए।
जैसे आपका cooking में Interest है तो आप Cooking Receipe से जुड़ा चैनल शुरू कर सकते है।
आपका Health और Fitness में रूचि है तो आप Health व Fitness की टिप को दे सकते है।
आपका जिस भी कार्य में Interest है आपको उसी के अनुसार अपना पॉडकास्ट चैनल शुरू करना चाहिए।
अपने पॉडकास्ट को Spotify, Google Podcast और एप्पल पॉडकास्ट पर कैसे अपलोड करें?-
दोस्तों , आप में से बहुत सारे भाईओ के दिमाग में यह Question आ रहा होगा की हम अपने Podcast को अन्य प्लेटफार्म जैसे गूगल , स्पॉटीफी और एप्पल पर कैसे अपलोड करे।
दोस्तों , अगर आपने एंकर के माध्यम से पॉडकास्ट बनाया है तो उसके बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है।
क्योकि एंकर आपके पॉडकास्ट को ऑटोमेटिकली सभी पॉपुलर पॉडकास्ट के प्लेटफार्म पर अपलोड कर देता है।
पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाएं –
दोस्तों , अब आपने अपना पॉडकास्ट शुरू कर लिया है आपका पॉडकास्ट चलने भी लग गया है। अब आप अपने पॉडकास्ट से धन कैसे कमा सकते है।
अब आप इसके बारे में भी जान लीजिए।
1 ) Sponsorship के माध्यम से –
दोस्तों , आज के समय में आप किसी भी प्लेटफार्म पर काम करते हो चाहे ब्लॉग्गिंग हो , इंस्टाग्राम हो , यूट्यूब हो।
सभी प्लेटफार्म पर पैसे कमाने का मुख्य स्रोत क्या होता है।
सभी का उतर होगा Sponsorship . दोस्तों, पॉडकास्टिंग भी धीरे धीरे ट्रेंड में आ रही है मतलब आप पॉडकास्टिंग में भी Sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
2 ) सब्सक्रिप्शन के माध्यम से –
दोस्तों , जब आपका एक अच्छा खासा ऑडियंस base बन जाए तब आप अपनी ऑडियंस से मंथली और Yearly सब्सक्रिप्शन भी चार्ज कर सकते हो।
3 ) डोनेशन के माध्यम से –
आप अपनी ऑडियंस से अपने चैनल को सपोर्ट करने के लिए कह सकते हो।
आप उनको उनकी चॉइस के हिसाब से Donation के लिए बोल सकते हो।
डोनेशन के लिए आप Upi या बैंक Transfer के लिए को डिस्क्रिप्शन में दे सकते है।
4 ) Instagram और यूट्यूब पर भेजकर –
आप अपनी ऑडियंस को इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और फॉलो के लिए बोल सकते है।
ताकि आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब से धन कमा पाए।
पॉडकास्ट से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) फ्री में पॉडकास्ट कहाँ सुन सकते है?
Ans – आप Spotify और एंकर के माध्यम से फ्री में पॉडकास्ट सुन सकते है।
Q2) अपना पॉडकास्ट कैसे शुरू कर सकते हैं?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके खुदका पॉडकास्ट शुरू कर सकते है।
Q3) क्या हम पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते है ?
Ans – जी हां , अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप पॉडकास्ट से बहुत सारा धन कमा सकते है।
Q4) पॉडकास्ट को हिंदी भाषा में क्या कहते हैं?
Ans – पॉडकास्ट इंटरनेट पर प्रसारित होने वाला ऑडियो और वीडियो प्रोग्राम है।
Final Words on पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी –
दोस्तों , हमे ऊपर उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट पॉडकास्ट मीनिंग इन हिंदी बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको पॉडकास्ट का शुरू से लेकर धन कमाने तक Process Detail में समझा दिया है।
अब आपको केवल action टेकर बनाना है ताकि आप पॉडकास्ट को आज से शुरू भी कर पाए और उसको सफल भी बना पाए।
आशा है आपको Podcast kya hai इस Phrase की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।
अगर आपको पोस्ट पसंद आयी है तो एक कमेंट जरूर करके जाए।