ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम आपको ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , अगर आपकी फोटो एडिटिंग में रूचि है या आप किसी अन्य Purpose के लिए फोटो को एडिट कर रहे है।

तो आपको पता ही होगा की फोटो का बैकग्राउंड कितना important होता है एक फोटो को प्रोफेशनल बनाने के लिए।

अगर आप घीसा पीटा बैकग्राउंड अपनी फोटो के बैकग्राउंड में उपयोग करते है तो आपकी फोटो को वह सम्मान नहीं मिलता जिसका वह हक़दार है।

अगर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल देते है और एक अट्रैक्टिव बैकग्राउंड को अपनी फोटो में use करते है।

तो आपकी फोटो के ऊपर लाइक और कमेंट की संख्या ज्यादा हो जाती है।

अब मुख्य Question आता है की आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले।

आपको गूगल Playstore के ऊपर बहुत सारी एप्प मिल जाती है जिनका उपयोग करके आप कुछ सेकण्ड्स में अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

परन्तु एप्प इनस्टॉल करने का समय किसके पास है हम आपके साथ कुछ ऐसी वेबसाइट शेयर करने वाले है।

जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन ही अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है।

चलिए अब हम ऑनलाइन अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदलते है।

कंप्यूटर से फोटो का बैकग्राउंड बदले –

दोस्तों , अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से अपनी फोटो के बैकग्राउंड को हटाना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट रहेगी।

इस वेबसाइट का नाम Remove.bg . यह एक ऑनलाइन बैकग्राउंड Remover की वेबसाइट है।

इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल Chrome के ऊपर आना है।

यहाँ पर आपको सर्च में टाइप करना है Remove.bg .

आपके सामने मुख्य वेबसाइट ओपन हो जायगी। आपको सबसे पहले इस वेबसाइट के ऊपर अपना खाता खोल लेना है।

खाता खोलने के बाद आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर आना है। यहाँ पर आपको अपलोड इमेज का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी इमेज को अपलोड कर देना है जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते है।

आपकी इमेज यहाँ पर अपलोड हो जायगी और automatically आपकी इमेज का बैकग्राउंड हट जायगा।

आपको यहाँ पर सेव का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके अपनी फोटो को सेव कर लेना है।

अब आप canva के माध्यम से अपनी फोटो के बैकग्राउंड में मनपसंद बैकग्राउंड लगा सकते है।

मोबाइल फ़ोन से फोटो का बैकग्राउंड बदले –

दोस्तों , अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है। आपके पास केवल एक स्मार्टफोन है तब भी आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है और आपको यहाँ बैकग्राउंड remover की वेबसाइट को ओपन करना है।

2 ) अब आपको इस वेबसाइट के ऊपर अपना खाता खोल लेना है।

3 ) खाता खोलने के बाद आपको इस वेबसाइट के होमपेज के ऊपर आना है।

4 ) यहाँ पर आपको अपलोड इमेज का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करके इमेज को अपलोड कर देना है।

5 ) आपकी इमेज अपलोड होने लग जायगी और कुछ सेकण्ड्स में आपकी इमेज का बैकग्राउंड अपने आप हट जायगा।

6 ) अब आपको अपनी इमेज को सेव कर लेना है।

7 ) अब आपको कान्वा के माध्यम से अपनी इमेज के बैकग्राउंड को बदल लेना है।

ऑनलाइन फोटो बैकग्राउंड कैसे हटाए –

दोस्तों , आपको बहुत सारी एप्प मिल जाती है जैसे canva , बैकग्राउंड remover इत्यादि।

यह एप्प आपके फोटो की क्वालिटी को खराब किए बिना आपके फोटो के बैकग्राउंड को हटा देती है।

आप इन फोटो को कैसी भी purpose के लिए उपयोग कर सकते है।

फोटो बैकग्राउंड से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) जिओ फ़ोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?

Ans – दोस्तों , आप Canva App या वेबसाइट के माध्यम से अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल या हटा सकते है।

Q2) फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

Ans – फोटोशॉप एक बहुत बड़ा टूल है आप इस टूल के माध्यम से कुछ ही क्लिक्स में अपने बैकग्राउंड को बदल सकते है।

Q3) गूगल पर बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

Ans – आप गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर अपने ब्राउज़र के बैकग्राउंड कलर को बदल सकते है।

Final Words on ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले  –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

हमने आपके साथ मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर का मेथड शेयर किया है जिसको फॉलो करके आप कुछ सेकण्ड्स में अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा पायंगे।

हमने आपके साथ फ्री टूल्स शेयर किए है जो आपके फोटो बैकग्राउंड को कुछ ही क्लिक्स में हटा देंगे।

इसलिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से रीड करना है आपको बहुत ज्यादा value मिलने वाली है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला होगा।

Also Read –

Leave a Reply