नमस्कार दोस्तों , आज का हमारा विषय है Word File Ko Pdf Me Kaise Convert Kare .
दोस्तों , कॉलेज , ऑफिस और ज्यादातर ऑनलाइन work में File का आदान प्रदान होता है।
अर्थार्त आपको या तो किसी महत्वपूर्ण Document को भेजना होता है या Receive करना होता है।
आपने बहुत बार Observe किया होगा की जब आप डॉक्यूमेंट को भेजते हो या Receive करते हो।
तब उस Document की Alignment , Font और Format बिगड़ जाता है मतलब वह वैसा नहीं होता जैसा आपने भेजा होता है।
यह क्यों होता है इसका मुख्य कारण है कंप्यूटर की settings अर्थार्त आपके कंप्यूटर की और भेजने वाले के कंप्यूटर की settings अलग अलग होती है।
जिसकी वजह से फाइल का Format बदल जाता है और आपको फाइल अस्त व्यस्त रूप में मिलती है।
तो दोस्तों , इस Problem का Solution क्या है। इस प्रॉब्लम का Solution है Pdf फाइल।
अगर आप अपनी Normal वर्ड फाइल को pdf में बनाकर भेजोगे तो आपकी फाइल जैसे आप Send करोगे वैसे ही दूसरे बंदे को Receive होगी।
प्रोफेशनल काम में आपको Document को जितना हो सके उतना प्रोफेशनल तरिके से बनाकर भेजना चाहिए।
इसलिए आपको अपनी फाइल को पीडीऍफ़ में बदलकर भेजना चाहिए।
चलिए अब में आपको बताता हूँ की आप कैसे अपनी वर्ड डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में बदल सकते है।
PDF File क्या है ?
दोस्तों , पीडीएफ का अर्थ है Portable Document Format . यह एक फाइल का सबसे सरल रूप होता है।
आप इस फॉर्मेट में किसी भी फाइल को एक डिवाइस से दूसरे Device में आसानी से भेज सकते है।
पीडीएफ Format में बनी फाइल को आप केवल Read कर सकते हो इसके अंदर आप किसी भी प्रकार की एडिटिंग नहीं कर सकते।
एडिटिंग करने के लिए आपको इस फाइल को Again वर्ड फाइल में बदलना होगा।
Pdf फाइल को ज्यादातर Business Communication के लिए उपयोग किया जाता है।
क्योकि इसके अंदर फॉर्मेट , Text और Font किसी भी चीज़ में बदलाव नहीं होता है जिसकी वजह से आप जैसी फाइल भेजते हो वह वैसे ही Receiver को प्राप्त होती है।
Also Read –
- How To Create a Landing Page in Hindi
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- What is Email Marketing in Hindi
- Jio Phone Me Hindi Typing kaise kare
- Mobile Se Paise Kaise kamaye
- Paytm me bank balance kaise check kare
- Free Fire Walo ko Kabu Kaise Kare
वर्ड फाइल को पीडीएफ में कैसे बदले –
वर्ड फाइल को पीडीएफ में बदलने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण Steps को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम को ओपन करना है और गूगल में टाइप करना है word to pdf converter.
2) आपके सामने small pdf नाम की वेबसाइट आ जायगी। आपको इसको ओपन कर लेना है।
3 ) इसके होमपेज पर आपको टूल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके सामने New Page आएगा। यहाँ पर आपको Word to pdf का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 ) आपको Word to pdf पर क्लिक करके इसको Open कर लेना है।
6 ) अब आपके सामने Choose File का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
7) आपके सामने आपका कंप्यूटर ओपन हो जायगा , यहाँ से आपको वर्ड फाइल को Choose करके इम्पोर्ट कर लेना है ।
8 ) जैसे ही आपकी फाइल यहाँ पर इम्पोर्ट होगी वह Automatically Pdf में Convert होने लग जायगी।
9 ) अब आपके सामने आपकी Pdf File का Preview आएगा जहाँ से आप अपनी फाइल को देख सकते हो।
10 ) Right Side में Pdf को Save करने का Option भी दिखाई देगा। आपको उसके ऊपर क्लिक करके पीडीएफ को अपने कंप्यूटर में Save कर लेना है।
मोबाइल से वर्ड को पीडीएफ में कैसे बदले –
दोस्तों , अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तब भी आप अपने मोबाइल फ़ोन से वर्ड फाइल को पीडीएफ में बदल सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Free Converter नाम की वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
2 ) होमपेज पर आपको टूल का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने New Page ओपन होगा , यहाँ पर आपको पीडीएफ Converter का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके सामने Choose File का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करके Word File को Import कर लेना है।
5 ) अब आपको केवल Convert के ऊपर क्लिक करना है आपकी फाइल कन्वर्ट होने लग जायगी।
6 ) जैसे ही आपकी फाइल pdf में बदल जायगी उसके बाद आपके सामने Save का ऑप्शन आएगा।
7 ) आपको केवल Save के ऊपर क्लिक करना है और आपकी फाइल आपके फ़ोन में सेव हो जायगी।
पीडीएफ फाइल को उपयोग करने के फायदे –
दोस्तों, Pdf File को Use करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह फाइल आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पर भेजी जा सकती है।
पीडीएफ में आप जैसी फाइल को भेजोगे वह फाइल वैसी ही दूसरी जगह Receive होगी।
आपकी फाइल का Format , Text और Quality सब कुछ बना रहेगा।
Pdf File को use करने की सबसे बड़ी कमी यह है की आप इस फाइल में किसी भी प्रकार की एडिटिंग नहीं कर सकते है।
Editing करने के लिए आपको सबसे पहले यह फाइल वर्ड में बदलनी होगी।
पीडीएफ फाइल से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) वर्ड फाइल क्या होती है ?
Ans – यह एक फाइल होती है जिसके अंदर आप अपने Text और Images को लिख सकते हो और Future में उपयोग के लिए आप उसको Save भी कर सकते हो।
आप इस फाइल को इंटरनेट , मोबाइल और ईमेल के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह भेज भी सकते हो।
Q2) document ko pdf me kaise convert kare ?
Ans – दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी Free में वेबसाइट मिल जाती है जिसके माध्यम से आप Document को Pdf में बदल सकते है।
Q3) क्या हम Pdf File में एडिट कर सकते है ?
Ans – नहीं , आप पीडीएफ में एडिट नहीं कर सकते है। पीडीएफ को edit करने के लिए आपको उसको वर्ड में बदलना होगा।
Q4) वर्ड को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें?
Ans – दोस्तों , आपको ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट मिल जायगी जिसके माध्यम से आप वर्ड फाइल को पीडीएफ में बदल सकते है।
Q5) क्या हम जेपीजी फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है ?
Ans – जी हाँ , दोस्तों आपको ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जो आपकी फोटो को पीडीऍफ़ में बदल देती है।
Q6) मोबाइल से पीडीएफ को वर्ड में कैसे बदलें?
Ans – दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसका उपयोग करके आप मोबाइल फ़ोन से पीडीएफ को वर्ड में बदल सकते है।
Q7) कंप्यूटर पर पीडीएफ कैसे बनता है?
Ans – इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिनको आप पीडीएफ में बदल सकते है।
Word File Ko Pdf Me Kaise Convert Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , आज मैंने आपके साथ एक प्रॉपर और Valuable Method को शेयर करने की कोशिश की है।
जिसके माध्यम से आप Word File Ko Pdf Me Kaise Convert Kare की प्रॉब्लम को फिक्स कर पाओगे।
मैंने आपको दो तरिके बताए है पहले तरिके में आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए और दूसरे में आपके मोबाइल फ़ोन चाहिए।
दोनों तरिके काफी अच्छे माने जाते है वर्ड को पीडीएफ में Change के लिए।
आशा है आपको आज की पोस्ट काफी Informative लगी होगी।