How to Create a landing Page in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर अभिनन्दन है। आज हम सीखेंगे How to create a landing page in hindi.

दोस्तों , एक हिंदी ब्लॉगर के लिए Affiliate Marketing करना थोड़ा मुश्किल माना जाता है।

ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ क्योकि Hindi Language Asian Country में चलती है।

और Asian देशो में Purchasing power कम होती है।

इसी वजह से हिंदी affiliate marketing में बहुत कम conversion होता है।

परन्तु दोस्तों , अगर में आपको एक ऐसा तरीका बता दूँ।

जिसके माध्यम से आप कम English आते  हुए भी Tier 1 Country में Affiliate marketing कर पायंगे तो कैसा रहेगा।

अच्छा रहेगा ना दोस्तों।

अब आप मुझ से पूछेंगे, भाई ऐसा कैसे possible हो पाएगा। तो दोस्तों इसका उत्तर है आज का हमारा topic .

आज हम landing pages के बारे में समझ रहे है।

जब आपको landing pages की सारी Information पता चल जायगी तब आप भी कम English आते हुए भी Tier 1 Country में Affiliate marketing कर पायँगे।

इसलिए अगर आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग से passive Income कमानी है तो आज की पोस्ट में लास्ट तक बने रहे।

में आपको landing pages की complete ABC detail में सीखा दूंगा।

Landing Page Kya Hai-

so, दोस्तों अब में आपको Landing page की definition बताने वाला हूँ।

आप ही बताए में इसकी एक किताबी definition बताऊ या Practical  डेफिनेशन  बताऊ।

I think Practical information is far better than the Bookish one.

तो चलिए अब हम इसको प्रैक्टिकल bases पे  समझते है।

दोस्तों जब आप मेरी वेबसाइट पर आते है तो मेरी वेबसाइट का सबसे common page कोन सा दीखता है।

सही Guess किया आपने , मेरा Home Page .

so, It Mean ये आप सभी के लिए एक common Landing page हो गया।

आया समझ में, landing  page का मतलब होता है सभी user और visitor के लिए जो page common होता है। उसी को ही landing page कहते है।

But Guys एक website और Landing Page में बहुत ज्यादा difference होता है।

जैसे website में multiple pages होते है और information एक जगह एकत्रित नहीं होती है।

उसके विपरीत लैंडिंग पेज एक single पेज वेबसाइट होती है और इसकी सारी information एक पेज पर ही concentrate होती है।

सबसे बड़ा difference यह है की landing पेज Affiliate marketing और Email list Building के लिए उपयोग किया जाता है।

इसके अंदर हम जरूरी information जैसे Catchy Title , description , Email Form , sign Up Buttons , Videos और अगर आप कुछ Bonuses दे रहे है तो उसको जरूर से पेज में रखते है।

Most Important आप एक single Page पर सभी जरूरी चीज़ो को पावरफुल तरिके से present करते है।

Landing Page Free में कैसे बनाए –

दोस्तों , आपको बहुत सारी Free की websites मिल जाएगी जहाँ से आप Free में Landing Pages बना सकते है।

यह Website है Wix, Weebly, Google Sites और Google Docs.

आप यहाँ से अपना Landing Pages बनाकर Product को प्रमोट कर सकते है।

Also Read –

Landing Page Kaise Banaye –

i think आपको अब landing पेज के बारे में deep में समझ में आ गया होगा। तो चलिए अब में आपको एक फ्री वेबसाइट की मदद से landing पेज बनाना भी सीखा देता हूँ।

So Guys, Landing Pages बनाने के लिए में जिस website का use कर रहा हूँ उसका नाम है quick pages .

1 ) सबसे पहले आपको Google में type करना है quick pages , आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट आ जायगी। आपको यह open कर लेनी है।

2 ) open करने के बाद आपको Name , Email Address और Password डाल कर अपना Account बना लेना है।

3 ) अब आप quick Pages के Dashboard पर आ जायँगे। यहाँ पर आपको Add a New Landing page का option दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।

4 ) आपको यहाँ पर 6 Template दिखाई देंगे। आपको जो भी पसंद हो उससे landing page बना सकते है।

5 ) में यहाँ पर Universal Template की मदद से landing page बनाऊगा।

6 ) अब आपको template के ऊपर Click कर देना है। आप कस्टमाइज टेम्पलेट पर move हो जायँगे।

Customize Template – Universal

a ) Background Image –

यह वह भाग होता है जहाँ पर आप अपने Template के background को अपनी image से replace कर सकते है।

में आपको strongly recommend करूँगा , आपको अपने product के according background image को select करना चाहिए।

b ) Button Settings  –

आप इस settings से अपना sign Up Button के Colour को change कर सकते है।  simply आपको Colour code डालना है that’s it . कलर चेंज हो जायगा।

c ) Headline  & Description –

Most Important part of Affiliate Marketing. क्योकि ऐसा माना जाता है जितना अच्छी आपकी heading उतने ज्यादा आपके conversion chances.

So में आपको Recommend करूँगा आपको अपने product Page पर जाना है और उसकी ही Heading और description को copy paste कर देना है।

क्योकि वह काफी अच्छे से product को define करेगी।

d ) Button Text –

यह बहुत ही important होता है आपको अपने signup button को बहुत जयदा catchy रखना है ताकि customer बिना क्लिक किये बिना रह ना पाए।

Finally आपको save पर क्लिक कर देना है। आपका default landing पेज create हो गया है।

Page Information –

Guys, आपने ऊपर बताए steps से landing page Create तो कर लिया है परन्तु अभी वह page live नहीं हुआ है।

इस पेज को live करने के लिए आपको कुछ page Information को Fill करना होगा।

सबसे पहले आपको अपना पेज नाम डालना है ताकि आप इस पेज को अन्य पेज अलग कर पाए।

उसके बाद आपको Html Title fill करना है। आप इन दोनों column में अपने affiliate product का नाम डाल सकते है।

इसके बाद आपको page url fill करना है। यही आपका landing पेज का url बन जायगा।

Finally, आपको Custom Thank You Page में अपना affiliate link डालना है।

ताकि जब भी कोई Sign up करे तो वह आपके एफिलिएट Page पर move हो जाए।

so hence आपका landing page ready हो चूका है।

अब आपको जहाँ पर भी इसको प्रमोट करना है आप कर सकते है।

Landing Page Optimize kaise kare-

दोस्तों , जैसा की मैंने आपको बताया है Landing Page एक single Page website होती है।

इसलिए इसके अंदर Title और description बहुत ज्यादा important role play करते है।

इसलिए आपको Title description को well optimise करना चाहिए।

इसके आलावा आपको videos , free bees और email form को भी अच्छे से place करना चाहिए।

आपके landing Page का Colour Combination और Attractiveness बहुत ज्यादा Matter करता है।

इसलिए आपको लैंडिंग पेज को बनाने और optimise करने में पूरा समय लेना चाहिए।

लैंडिंग पेज और वेबसाइट के बीच में क्या अंतर है –

दोस्तों , लैंडिंग पेज एक Single Page Website होती है जिसको मुख्य रूप से Product को बेचने के लिए बनाया जाता है।

यह पर आप अपने Product का Overview , Images और Videos का उपयोग करते है।

वेबसाइट इसके विपरीत एक Multiple Page Website होती है। जिसका मुख्य Aim User को Quality Information Provide करना होता है।

वेबसाइट को एक पर्टिकुलर Hosting के ऊपर Host किया जाता है और इसके ट्रैफिक का मुख्य source सर्च इंजन होते है।

Landing Page ke Fayde-

1 ) यह single Page website होती है तो इसको Optimise करना आसान होता है।

2 ) यह Email List Build करने में बहुत मदद करती है।

3 ) लैंडिंग पेज पर conversion Rate काफी ज्यादा High होता है।

4 ) landing page बनाने के लिए आपको domain और hosting की जरूरत नहीं होती है।

5 ) इसको maintain और build करने में ज्यादा समय और खर्चा नहीं आता है।

6) Landing Page आपको Sale और Lead Generation में मदद करता है।

7) Landing Page की मदद से आप Ads Campaign Run कर सकते है और Sale Generate कर सकते है।

Landing Page बनाने के लिए Best Platform –

दोस्तों , में आपके साथ बहुत सारे Platforms की List शेयर करना वाला हूँ जिसके ऊपर आप Landing Page Create कर सकते हो।

1 ) Wix
2 ) Weebly
3 ) Google Sites
4 ) Google Docs
5 ) Convertkit

Final words on How to create a landing page in hindi-

दोस्तों , उम्मीद है आपको आज की पोस्ट How to create a landing page in hindi पसंद आयी होगी।

जैसा की मैंने beginning में promise किया था की आपको English नहीं आती है तब भी आप लैंडिंग pages बना लेंगे।

I hope अब आपको लैंडिंग पेज बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आज मैंने आपको step by step guide देने की कोशिश की है।

इस पोस्ट को ध्यान दे पढ़ेंगे तो 100 % एक ही attempt में आप landing pages create कर लेंगे।

आशा है आज आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा।

Landing Page से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What should a landing page include?

Ans – दोस्तों , मेरे हिसाब से एक लैंडिंग पेज में Heading , descriptions , Email Form , Short Videos , Good Template और Free bees होने जरूर चाहिए।

Q2) Do I need a website for a landing page?

Ans – नहीं , लैंडिंग पेज अपने आप एक सिंगल पेज वेबसाइट होती है। आप किसी भी फ्री प्लेटफार्म से इसको create कर सकते है।

Q3) What is difference between landing page and website?

Ans – landing page एक single page website होती है जब की website में बहुत सारे pages होते है।

website बनाने के लिए आपको domain और hosting purchase करनी जरूरी है जब की landing pages में पेज का खुद का domain होता है।

website का seo लैंडिंग पेज से ज्यादा difficult है।

Q4) क्या हम WordPress से Landing Page बना सकते है ?

Ans – हाँ , आप किसी भी अच्छे से पेज बिल्डर का use करके अपना लैंडिंग पेज बना सकते है।

Q5) क्या हम लैंडिंग पेज के माध्यम से सेल्स निकलवा सकते है ?

Ans – जी हां , अगर आप लैंडिंग पेज को अच्छे से डिज़ाइन करते है तो आप सेल को निकलवा सकते है।

Q6) landing Page बनाना सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल कौनसा है ?

Ans – दोस्तों , अगर आप लैंडिंग पेज बनाना सीखना चाहते है तो बेस्ट चैनल Anup Guptaa का है।

Q7) लैंडिंग पेज क्या है समझाइए?

Ans – यह आपके प्रोडक्ट के ऊपर जाने से पहले का पेज होता है जहाँ पर प्रोडक्ट से जुडी सारी जानकारी होती है।

Read More –

2 thoughts on “How to Create a landing Page in Hindi”

Leave a Reply