Blog Post में Publish Date कैसे Change करे 2024 में

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे blogging के hindi blog पर स्वागत है। आज में आपको Blog Post में Publish Date कैसे Change करे के बारे में Information दूंगा।

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग एक कला की तरहा है , इसके अंदर आपको Efforts और मेहनत दोनों करनी होती है।

आपने अगर new new ब्लॉग्गिंग शुरू की है तो आपको Patience और smart work दोनों ही करने होँगे।

स्मार्ट वर्क का मतलब है आपको Fresh Content और SEO दोनों पर proper ध्यान देना होगा।

दोस्तों , जब हम new ब्लॉग शुरू करते है , उस समय हमारी website Google के सामने बिलकुल new होती है।

Google हमारी website की authenticity को judge नहीं कर पाता है , इसी वजह से हमारी website Google पर Rank नहीं करती है।

अब question यह आता है , हम हमारी website की Authority कैसे Increase करे।

इसका Answer है ज्यादा से ज्यादा post और जितना हो सके अपनी post को update करे।

इससे benefit यह होगा की Google हमारी website पर ज्यादा visit करेगा और हमारे blog की Ranking भी improve करेगा।

जैसा की मैंने आपको बताया है की google fresh content को पसंद करता है , इसीलिए जितना आप अपने content को modify करेंगे और new date पर update करेंगे।

उतना ही आपके chances होँगे , google के ऊपर अपनी Ranking improve करने के लिए।

चलिए अब Post को कैसे new date पर update करते है , सीखते है।

Blogger Post को New Date पर कैसे Update करे –

चलिए दोस्तों , अब में आपको blogger के अंदर लिखी हुई पोस्ट को new date पर कैसे update करते है , वह बताता हूँ।

सबसे पहले आपको अपने laptop पर chrome Browser Open कर लेना है।

अब आपको chrome के अंदर Blogger को open करना है और उसमे login कर लेना है।

इसके बाद आप blogger के homepage पर आ जायँगे , यहाँ पर आपको वह post select करनी है जिसकी आप publish date change करना चाहते है।

उस post के ऊपर click करके आप post को open कर ले।

अब आपको Right Side में Published On का option नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

आपको यहाँ पर 2 option नजर आ रहे होँगे , पहला Automatic और दूसरा set date and time .

आपको Automatic के ऊपर क्लिक करना है , आपकी date automatically आज की date में change हो जायगी।

Finally आपको update के button के ऊपर click कर देना है।

आपकी post की publish date new date पर change हो चुकी है।

Also, Read-  youtube channel ke description me kya likhe

Mobile से ब्लॉग की Publish Date कैसे Change करे —

दोस्तों , हम मे से बहुत सारे ऐसे blogger है जिनके पास laptop या computer नहीं होता है।

ऐसे में उनको बहुत सारी चीज़े करने में परेशानी आती है , इसी वजह से में उन भाईओ के लिए मोबाइल फ़ोन से कैसे date change कर सकते है , वह बताऊंगा।

1 ) सबसे पहले आपको अपने phone में browser open करना है।

2 ) आपको browser के अंदर Blogger search कर के उसमे login कर लेना है।

3 ) अब आप ब्लॉगर के Dashboard के ऊपर आ जायँगे , यहाँ पर आपके सामने आपकी post की list आ जायगी।

4 ) आपको वह पोस्ट select करनी है जिसको आप update करना चाहते है।

5 ) पोस्ट पर click करके इसको open कर ले और post को update करे।

6 ) post में modification करने के बाद आपको Top Right corner में setting का button दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

7 ) यहाँ पर आपको publish का ऑप्शन दिख रहा होगा , इस पर click करके आपको automatic को select करना है।

8 ) Finally आपको update पर क्लिक करना है।

आपकी post new date पर update हो चुकी है।

Also, Read – Jio phone me Youtube par photo kaise lagaye

WordPress में Post की Publish Date कैसे change करे –

चलिए दोस्तों, अब में आपको WordPress में किस प्रकार post की publish date कैसे change करते है , वह बताता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको अपने WordPress के Account में login कर लेना है।

2 ) वर्डप्रेस के dashboard के ऊपर Right side में आपको Post का option दिख रहा होगा , इस click करके आप सभी पोस्ट को open कर ले।

3 ) आपके सामने आपकी सभी पोस्ट की list आ जायगी , आपको वह post choose करनी है , जिसकी आप publish date बदलना चाहते है।

4 ) अब आपको post के ऊपर arrow को ले कर जाना , आपको edit का option दिखने लगेगा।

5 ) आपको पोस्ट को edit कर लेना है।

6 ) अब आपको Right side में Publish on का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

7 ) यहाँ पर आप अपनी post की date और time को change कर ले और सम्पादन के ऊपर क्लिक करे।

8 ) Finally आपको Update के ऊपर क्लिक करना है।

आपकी post कुछ समय में new date के ऊपर publish हो जायगी।

Also, Read- Youtube par subscriber Hide kaise Karte hain

WordPress में Quick Edit से पब्लिश डेट कैसे बदले –

दोस्तों , अगर आप पोस्ट को बिना edit करे , पोस्ट की publish date change करना चाहते है तो आपको edit के नीचे quick edit का option नज़र आ रहा होगा।

आपको quick edit के ऊपर क्लिक करना है , इसके बाद आपको date और time को change करना है।

finally आपको Publish का option select करके, update पर click कर देना है।

आपकी post new date पर publish हो जायगी।

पोस्ट की publish Date change करने से क्या होता है ?

google हमेशा , new और fresh content को prefer करता है , अगर आप अपनी post को लगातार modify करते रहेंगे और new date पर publish करेंगे तो

आपके पोस्ट की Ranking improve होने के chance बढ़ जाते है।

ब्लॉग पोस्ट में पब्लिश डेट चेंज करने के क्या फायदा है –

दोस्तों , अगर आप अपनी पोस्ट की पब्लिश Date को New Date से Change करते है तो आपकी Post गूगल के सामने Fresh दिखाई देती है।

जिसकी वजह से आपकी पोस्ट की गूगल में रैंकिंग Improve होती है और आपकी पोस्ट पर Views आने लगते है।

Final words on Blog Post में Publish Date कैसे Change करे

दोस्तों , अगर आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को नियमित रूप से अपडेट करते रहते है तो आपकी वेबसाइट का better perform करने के chance बढ़ जाते है।

आपको एक habbit बनानी चाहिए की मुझे रोज कम से कम एक पोस्ट को new keyword पर modify करना है और new डेट पर publish करना है।

इससे आपको यह फायदा होगा की आपकी post google पर रैंक करने लगेगी और आपकी website का traffic भी increase होगा।

आशा है आपको आज का पोस्ट Blog Post में Publish Date कैसे Change करे पसंद आया होगा।

Read more – Coinswitch Kuber App kya hai

ब्लॉग पोस्ट Publish Date से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Should I backdate blog posts?

Ans – हाँ , आप एक ब्लॉग की पब्लिश date को back date में कर सकते है। परन्तु इससे ब्लॉग के seo और ranking पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा।

Q2) How do I change the publishing date on a WordPress post?

Ans – WordPress में पब्लिश डेट बदलने के लिए आप Publishing on के ऊपर क्लिक करे। यहाँ से आप अपनी पोस्ट की date को चेंज कर सकते है।

Q3) How do I change the date of a post?

Ans – एक पोस्ट की date को चेंज के करने के लिए आपको उसकी पब्लिशिंग डेट को चेंज करना होगा।

Q4) क्या ब्लॉग पोस्ट की date Change करने से seo पर प्रभाव पड़ता है ?

Ans – ब्लॉग पोस्ट की पब्लिश date change करने पर आपका आर्टिकल गूगल की नज़र में Fresh लगता है जिससे आपकी Ranking इम्प्रूव होने के चांस बढ़ते है।

Q5) Publish Date change करने से Url Change हो जाता है ?

Ans – पब्लिश date चेंज करने से आपका Url नहीं बढ़ता है।

Q6) क्या ब्लॉग पोस्ट को नए पब्लिश डेट पर अपडेट करने से पोस्ट फ्रेश मानी जाती है ?

Ans – जी हां , ब्लॉग को अगर आप अपडेट करके नई डेट पर पब्लिश करते है तो गूगल उसको फ्रेश consider करता है और यह आपकी रैंकिंग को इम्प्रूव करने में मदद करता है।

Q7) मैं ब्लॉग पोस्ट कैसे बनाऊं?

Ans – आप कीवर्ड रिसर्च करके और कंटेंट रिसर्च करके एक बहुत अच्छी क्वालिटी का ब्लॉग पोस्ट बना सकते है।

Q8) मैं अपने ब्लॉग पर तारीख कैसे बदलूं?

Ans – आप पोस्ट को अपडेट करके उसकी डेट को बदल सकते है।

     Also, Read –

Leave a Reply