Blog ka Permalink Kaise Change Kare Bina SEO lose kiye

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज हम सीखेंगे blog ka permalink kaise change kare bina seo lose kiye.

दोस्तों , ब्लॉगर को Content Writing के साथ SEO की भरपूर Knowledge होनी चाहिए।

High-Quality Content के साथ SEO आपके Blog की Ranking को Google के ऊपर Top पोजीशन में पोहचाता है।

SEO के अंदर बहुत सारे Factor आते है जैसे Onpage SEO , Offpage SEO और Technical SEO.

आपको इन तीनो terms का Carefully ध्यान रखना होगा , अगर आप अपने Blog की Ranking को Google के ऊपर Improve करना चाहते है।

Onpage SEO के अंदर आपको Keyword Placement, Keyword Research और keyword Density जैसे Important Factor को ध्यान रखना होगा।

Offpage Seo के अंदर आपको Social Sharing और Backlinks जैसे important Factor को ध्यान रखना होगा।

Third Technical SEO के अंदर आपको Website Speed, 404 error और Google Search Console के Error को Fix करना होगा।

दोस्तों, जब हम अपने publish blog के url को change करते है तो पहले वाले url पर 404 का error आ जाता है।

जिसकी वजह से हमे टेक्निकल seo का error face करना पड़ता है।

आज के tutorial में , में आपको किसी प्रकार post का url change करे बिना seo loose करे वह सिखाऊंगा।

Blogger में Permalink कैसे change करे –

दोस्तों , सबसे पहले हम Blogger के अंदर URL कैसे change कर सकते है वह सीखते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने mobile या Desktop में Blogger को open कर लेना है।

2 ) Blogger के dashboard में आपको Post का option दिखाई दे रहा होगा, इसके ऊपर click करे।

3 ) यहाँ पर आपके ब्लॉग की सभी post दिखाई देने लग जायगी।

4 ) आपको जिस post का permalink change करना है उसके ऊपर क्लिक करे।

5 ) आप Edit section में आ जायँगे , अब आपको अपनी post को draft करना है।

6 ) अब आपको Right side में permalink का option दिखाई दे रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) यहाँ पर आपको Custom Permalink का option दिखाई देगा , इसके अंदर आप अपना permalink Change कर सकते है।

8 ) permalink change करने के बाद आपको publish के ऊपर click करना है , आपका permalink change हो जायगा।

Also, Read –

Permalink Change करने के बाद क्या करे –

दोस्तों , आपने permalink change कर दिया होगा। इसके बाद आपको एक Mandatory Step जरूर Follow करना होगा।

अगर आप इस step को miss करते है तो आपके old URL पर 404 का error आएगा जिससे आपकी Ranking Down हो सकती है।

permalink change करने के बाद आपको Blogger Dashboard के ऊपर आना है। यहाँ पर आपको Settings के ऊपर click करना है।

settings में आपको Error and Redirect के ऊपर click करना है। यहाँ पर आपको 2 option दिखाई देंगे।

आपको Customs Redirect के ऊपर click करना है, आपके सामने एक new window pop up हो जायगी।

यहाँ पर आपको Add का option दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।

इसके अंदर आपको From में old url और To में new Url feed करना है।

( याद रहे आपको अपने domain के बाद के words ही fill करने है। )

इसके बाद आपको permanent को enable करना है और ok पर click करना है।

अगर आप इस तरह permalink change करेंगे तो आपका Seo बिलकुल भी impact नहीं होगा।

WordPress me Permalink kaise change kare –

दोस्तों, अब हम WordPress Website के अंदर permalink Change करना सीखते है।

WordPress एक easy to use Platform है इसलिए हमे यहाँ पर ज्यादा Efforts नहीं लगाने होते है।

WordPress में Permalink change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन में WordPress में login कर लेना है।

इसके बाद आपको Left hand side Post का option दिखाई दे रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

अब आपको All post पर click करना है और पोस्ट को edit कर लेना है।

Edit के अंदर आपको Title के नीचे पर्मालिंक का option दिखाई दे रहा होगा।

पर्मालिंक को edit करना है और Url को change करना है और Finally Update के ऊपर क्लिक करना है।

आपका पर्मालिंक change हो जायगा।

Also,Read – website me SSL Certificate kaise enable kare

पर्मलिंक Redirect कैसे करे –

दोस्तों, जब हम यूआरएल को change करते है तो old url के ऊपर 404 का error आने लग जाता है।

इस एरर से बचने के लिए आपको एक plugin का उपयोग करना है जिसका नाम है Redirection.

आपको प्लगइन के ऊपर जाना है और Add New Plugin के ऊपर click करना है।

यहाँ पर आपको Type करना है Redirection और इसको Install और Activate कर लेना है।

अब आपको Tools के option के ऊपर जाना है , यहाँ पर आपको Redirection का option दिखाई देने लग जायगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , यहाँ पर आपको Add new का option दिखाई देने लग जायगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपको यहाँ पर source URL के अंदर अपना Old यूआरएल fill करना है और Target url के अंदर अपना new url fill करना है और Group में Redirection select करके आपको Add Redirect पर क्लिक कर देना है।

आपका पर्मालिंक Redirect हो जायगा।

ब्लॉग के पर्मालिंक को change करने के क्या फायदे है –

दोस्तों ब्लॉग के पर्मालिंक को चेंज करने के बहुत सारे फायदे है , कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार है।

1 ) सबसे बड़ा फायदा है अगर आपकी पोस्ट Outdated हो चुकी है तो आप उसको new keyword पर optimize कर सकते है।

2 ) पर्मालिंक Change करने का दूसरा बहुत बड़ा फायदा है , अगर आपकी पोस्ट Rank नहीं कर रही है तो आप पर्मालिंक change करके उसको rank करवा सकते है।

3 ) permalink change करने से आप अपनी post को Google को Refresh post के रूप Present कर सकते है।

Permalink Edit करते समय क्या ध्यान रखे ?

दोस्तों , जब आप Blogger में किसी भी Permalink को edit करते हो तब उसके अंदर Changes करते समय आपको क्या ध्यान रखना चाहिए वह में आपको बताता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको Permalink के अंदर Small Letter (a,b,c ) का use करना है।

2 ) आपको Permalink के अंदर कभी भी Capital Letter ( A,B,C) का Use नहीं करना है।

3) दो शब्दो को जोड़ने के लिए आपको हमेशा – का उपयोग नहीं करना है। ( जैसे – Ram-Shyam)

Permalink से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Can I change a permalink?

Ans- हाँ, आप अपने पर्मालिंक को change कर सकते हो। आप SEO Settings में जाकर पर्मालिंक Structure को बदल सकते हो।

Q2) Does URL matter SEO?

Ans- हाँ , अगर URL के अंदर आपका Focus Keyword होता है तो वह आपकी Ranking को Improve करने में मदद करता है।

Q3) Does redirect affect SEO?

Ans – प्रॉपर तरिके से किये गए Redirect से आपका SEO प्रभावित नहीं होता है।

Q4) क्या Permalink Change करना जरूरी होता है ?

Ans – कुछ Specific Condition जैसे Outdated Url , यूआरएल Spelling Mistake होने पर आप यूआरएल बदल सकते है।

Q5) Post Index नहीं होने पर क्या हमे पर्मालिंक को बदलना चाहिए ?

Ans – नहीं , आपको Wait करना चाहिए आज नहीं तो कल आपकी पोस्ट Index हो जायगी।

Q6) ब्लॉगर में परमालिंक क्या है?

Ans – एक पर्टिकुलर ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल को पर्मालिंक कहाँ जाता है।

Final words on Blog ka Permalink Kaise Change Kare Bina SEO lose kiye –

दोस्तों, आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने Blog ka Permalink Kaise Change Kare Bina SEO lose kiye करना सीखा है।

दोस्तों , SEO एक ऐसा parameter है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग को गूगल के ऊपर improve कर सकते है।

छोटे छोटे फैक्टर वेबसाइट की Ranking को गूगल पर improve करते है। जिससे आपकी वेबसाइट की performance improve होती है।

आपको Onpage , Offpage seo के साथ Technical SEO पर ध्यान देना चाहिए।

तभी आपकी वेबसाइट google के ऊपर shine करेगी।

आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।

Also,Read –

Leave a Reply