Blogger Post Ko custom Redirect kaise kare (Fix 404 Error)

नमस्कार दोस्तों, आज के post में हम सीखेंगे Blogger Post Ko custom Redirect kaise kare

दोस्तों , अगर आपने Recent में blogging शुरू की है तो आपको Custom Redirect की knowledge होनी बहुत ज्यादा जरूरी है।

As a Newbie हमे ज्यादा Knowledge नहीं होती है,हम बिना कुछ सोचे समझे अपनी post को delete कर देते है।

अब दोस्तों हमने अपनी post को delete कर दिया है, अब इसके क्या drawback होते है वह भी आप जान लीजिये।

Suppose करो दोस्तों, आपने जो post delete की है वह Google पर अच्छी position पर rank हो जाती है।

अब अगर कोई Visitor उस Url पर click करता है तो उसको 404 का error आता है।

404 error का मतलब है आपकी post blog पर exist नहीं करती है।

यह Error आपकी website के लिए अच्छा नहीं है।

Google की नज़र में यह bad SEO है। इस error से बचने के लिए आप 2 चीज़ कर सकते है।

1 ) अपने url को completely Google से Remove कर सकते है।

2 ) आप अपने url को Custom Redirect कर सकते है।

में आपको Custom Redirect की सलाह ही दूंगा क्योकि इससे आपको Deleted Url का link juice भी मिलेगा।

आज के आर्टिकल में हम Custom Redirect के बारे में detail में समझेंगे।

What is a Custom Redirect?

दोस्तों ,अब में आपको custom Redirect होता क्या है, वह detail में समझाता हूँ।

अपनी blog post के एक Url को दूसरे url से replace करना कस्टम रेडिरेक्ट कह लाता है।

नोट :- ध्यान रहे , आप अपने ब्लॉग के url को ही Redirect कर सकते है। किसी दूसरे ब्लॉग के लिंक को Redirect नहीं कर सकते है।

Custom redirect को आप 301 Permanent Redirect के नाम से भी जानते है।

कुछ स्पेशल conditions है जहाँ पर आपको custom Redirect का उपयोग करना चाहिए।

यह special conditions कौन सी है उनके बारे में हम आगे detail में पढ़ेंगे।

Also, Read-

Custom Redirect कब करे –

चलिए अब हम conditions को समझ लेते है जहाँ पर आपको 301 permanent redirect करना चाहिए।

1 ) अगर आपने अपना blog Post को डिलीट कर दिया है तो इस case में आपको अपना blog post के Url को अन्य permalink से replace करना चाहिए। ताकि कोई person आपके previous url को click करे तो उसको 404 का error नहीं आये।

2) दूसरा अगर आपकी कोई post Outdated हो चुकी है जिसका Google पर कोई महत्व नहीं बचा है तो भी आप उस पोस्ट का 301 redirection कर सकते है।

3) अगर आपने अपनी किसी post को Update किया है और update के दौरान आपको उसका permalink change करना पड़ गया तो भी आपको उसका 301 Redirection करना चाहिए। ताकि आपको previous लिंक का भी traffic मिलता रहे और आपकी Ranking down नहीं हो।

4) अगर आप अपनी वेबसाइट को Blogger से wordpress पर move कर रहे तो भी आपको Custom Redirect करना चाहिए , क्योकि wordpress और blogger के Permalink structure में difference होता है।

5) Permalink में Spelling Mistake होने पर उसको Change करने की जरूरत होती है। इस Case में आप Old Permalink को New Permalink पर Redirect कर सकते है।

302 Redirection Vs 301 Redirection-

302 Redirection  को हम Temporary Redirection भी कहते है। इस Type के Redirection में, हम कुछ समय के लिए ही अपने Url को Redirect करते है।

इसके विपरीत 301 Redirection को Permanent Redirection भी कहाँ जाता है क्योकि इस Redirection में हम permanently अपने पुराने url को new url से बदल देते है।

Blogger Blog me Custom Redirect kaise kare-

दोस्तों अब में आपको Computer पर कैसे 301 Redirection करते है वह सिखाऊंगा।

1 ) सबसे पहले step में आपको अपने computer पर Blogger को login कर लेना है।

2 ) अब आप Blogger के homepage पर आ जायँगे। यहाँ पर आपको left hand side में settings का option दिख रहा होगा, इसपर click करे।

3) settings open होने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना है। यहाँ पर आपको Errors and Redirects का option दिख जायगा।

4 ) इस option में आपको Custom Redirects का option नज़र आएगा ,इसपर click करे।

5 ) अब आपके सामने new page open हो जायगा। यहाँ पर आपको Add का option दिखाई देगा, इसपर क्लिक करे।

6 ) Add के अंदर आपको 2 Option दिखाई देंगे। पहला option “From” का होगा और दूसरा option “To” का होगा।

7 ) From के अंदर आपको वह Url paste करना है , जिसको आप Redirect करवाना चाहते है।

8 ) To के अंदर आपको वह Link paste करना है जिससे आप रेडिरेक्ट करवाना चाहते है।

9 ) आख़िर में आपको permanent के option को enable करना है और ok पर click कर देना है।

10 ) Finally आपको save पर click कर देना है ,आपका url Redirect हो जायगा।

Also,Read- Jio Phone me Youtube kaise Chalaye

301 Redirection ke samay Permalink Structure kaisi Honi chahiye –

दोस्तों, यह बहुत ही ज्यादा important step है। जब आप from और To में अपना url paste करेंगे तो आपको यह permalink structure Follow करनी चाहिए।

Structure – /2020 /06 /what-is-yoga.html

याद रहे आपको अपनी website का Address हटा देना है।

Mobile Phone se Custom Redirect kaise kare-

दोस्तों ,अब में आपको Smartphone से कैसे 301 Redirection करते है वह सिखाता हूँ।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में blogger को login कर लेना है।

अब आप Blogger के Post वाले पेज पर आ जायगे।

यहाँ पर आपको left hand side में 3 dot नज़र आ रहा होगा , इसपर click करे।

अब आपके सामने new window open हो जायगी, यहाँ पर आपको settings का option नज़र आ रहा होगा, इसपर click करे।

आपके सामने settings का page open हो गया होगा। यहाँ पर आपको थोड़ा सा नीचे जाना है।

आपको यहाँ पर error aur redirects का option दिख रहा होगा, इस option पर click करे।

आपको यहाँ पर Add पर click करना है।

आपके सामने एक new पेज open हो जायगा। यहाँ पर आपको अपने दोनों url submit करने है जिनको आप move करना चाहते है।

From में आपको वह Url put करना है जिसको आप move करवाना चाहते है और To में आपको वह url put करना है जिससे आप redirect करना चाहते है।

finally आपको save पर click कर देना है।

आपका permalink 301 Redirect हो जायगा।

Also, Read- youtube ke liye tags kaise find kare

Custom Redirect करने के फायदे –

1 ) 404 Error आने से आपके SEO पर Negative प्रभाव पड़ता है आप Custom Redirect के माध्यम से यह Error Fix कर सकते है।

2 ) कस्टम रेडिरेक्ट करने से Old पर्मालिंक का लिंक Juice New Url पर Transfer होने लगता है।

3 ) पोस्ट डिलीट करने से उस पोस्ट के Url में जो ट्रैफिक आ रहा होगा वह Waste जायगा आप Redirect के माध्यम से उसको अन्य पोस्ट पर भेज सकते हो।

4 ) Broken link होने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गूगल में Down होने लगती है आप Custom Redirect से Broken लिंक की समस्या से बच सकते है।

5) अगर आपके Permalink में Spelling Mistake है तो आप नया पर्मालिंक बनाकर old Url के ट्रैफिक को कस्टम रेडीरेक्ट कर सकते है।

Blogger Post Ko custom Redirect kaise kare से आपने क्या सीखा।–

दोस्तों, मुझे आशा है आज के post “Blogger Post Ko custom Redirect kaise kare” से आपकी सारी query solve हो गयी होगी।

आज के आर्टिकल में हमने custom Redirect होता क्या है , इसके क्या importance है और इसको redirect कैसे करते है के बारे में detail में समझा है।

अगर आपने अभी blogging शुरू की है तो आपको 301 redirection के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है।

अगर आपको मज़बूरी में किसी post को delete करना पड़ गया हो तो 301 redirection के माध्यम से आप 404 के Error को fix कर सकते है।

दोस्तों, 404 के error को fix करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि अगर यह problem आपके ब्लॉग में exist करेगी तो आपके ब्लॉग की Ranking पर गलत प्रभाव पड़ता है।

आशा है आपको मेरा पोस्ट पसंद आया होगा।

कस्टम रेडिरेक्ट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do I create a custom redirect?

Ans – ब्लॉग पोस्ट को Custom Redirect करने के लिए आपको ब्लॉगर की settings में जाना है।

यहाँ पर आपको कस्टम रेडिरेक्ट को Search करना है और इसके अंदर आपको source में वह URL डालना है जिसको आप Redirect करना चाहते है।

और destination में वह यूआरएल डालना है जिससे आप redirect करना चाहते है।

Q2) Does redirecting a URL affect SEO?

Ans – कस्टम रेडिरेक्ट करने से आपके पहले वाले यूआरएल का link juice new वाले url में पास हो जाता है।

Q3) Custom Redirect ke kya fayde hai?

Ans – दोस्तों, custom Redirect करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपकी website के अंदर जो Broken link बन जाता है।

आप इस problem को Custom Redirect से Solve कर सकते है।

Q4) How do I redirect a post in Blogger?

Ans – Ans- दोस्तों , Blogger की Settings में आपको Custom Redirect का Option Select करना है। यहाँ से आप अपने old Url को New Url से Custom Redirect कर सकते है।

Q5) 301 Redirect क्या है?

Ans- दोस्तों, 301 Redirect का अर्थ है आप अपने पुराने Url को new Url पर Permanent Move कर देते है।

Q6) वर्डप्रेस में पोस्ट को रेडिरेक्ट कैसे करे ?

Ans – WordPress में आपको बहुत सारे प्लगिन्स मिलते है जिसके माध्यम से आप पोस्ट को Redirect कर सकते है।

Q7) क्या मेरे ब्लॉग को https चाहिए?

Ans – ब्लॉग में https का उपयोग करने से आपके ब्लॉग की सेफ्टी और सिक्योरिटी दोनों बढ़ती है।

Also, Read –

1 thought on “Blogger Post Ko custom Redirect kaise kare (Fix 404 Error)”

Leave a Reply