ट्विटर (X) से पैसे कैसे कमाए 2024

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको ट्विटर (X) से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , ट्विटर आज की समय की सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया की वेबसाइट है।

ज्यादातर लोग इस वेबसाइट का उपयोग अपनी बातो को दूसरे के आगे रखने के लिए करते है।

ट्विटर के ऊपर आप अपनी बातो को , Images और Videos को भी शेयर कर सकते है।

दोस्तों , आज के समय में ज्यादातर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म आपको पैसे कमाने की Opportunity देते है।

जैसे – आप यूट्यूब , फेसबुक , कू इत्यादि प्लेटफार्म के ऊपर काम करके पैसे कमा सकते है।

क्या यह Facility आपको ट्विटर के ऊपर मिलती है अर्थार्त क्या आप ट्विटर के माध्यम से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो।

इस Question का उत्तर है हां , ट्विटर के ऊपर आप बहुत सारे ऑनलाइन methods के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

यह सारे तरिके आज में आपके साथ इस पोस्ट में शेयर करने वाला हूँ जिनको Follow करके आप ऑनलाइन पैसे कमा पायंगे।

दोस्तों , आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना इतना मुश्किल नहीं है

आपको केवल Consistency के साथ काम करना है और आप ऑनलाइन पैसे कमा पायंगे।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट ट्विटर से पैसे कमाए शुरू करते है।

X (Twitter) क्या है –

दोस्तों , ट्विटर एक सोशल मीडिया की वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने विचारो को Text , Image और Video के रूप शेयर कर सकते है।

ट्विटर को Micro Blogging Site के रूप में भी जाना जाता है।

आप इसके माध्यम से हालही देश विदेश में क्या ट्रेंड पर चल रहा है उसके बारे में पता कर सकते है।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye –

में आपके साथ कुछ Well Known तरिके शेयर करना वाला हूँ जिसके माध्यम से आप ट्विटर से पैसे कमा पायंगे।

1) Twitter Monetization के माध्यम से –

दोस्तों , हालही में ट्विटर ने अपने प्लेटफार्म के ऊपर एक Monetization का फीचर लांच किया है।

आप इस फीचर के माध्यम से ट्विटर से पैसे कमा पायंगे। इस फीचर का नाम है Ticketed Space .

Ticketed Space के माध्यम से आप ट्विटर से अच्छा खासा Revenue कमा सकते है।

इस फीचर को Use करने से लिए आपको ट्विटर के ऊपर किसी भी Content को Host करना होता है।

जब आप कंटेंट को होस्ट करते है तब आप इस Event के लिए टिकट बना सकते है और टिकट की कुछ कीमत तय कर सकते है।

जब भी कोई व्यक्ति आपके इवेंट को ज्वाइन करना चाहेगा तब उसको यह टिकट खरीदनी होगी।

जैसे ही वह टिकट खरीदेगा तब आप इस फीचर के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।

आपकी जितनी भी कमाई होगी उसकी 97 % की हिस्सा आपको Pay कर दिया जाता है और बाकि ट्विटर अपने पास रख लेता है।

आपके द्वारा कमाए गए पैसो को 45 Days में बैंक में ट्रांसफर कर देते है।

यह फीचर अभी पूर्ण रूप से ट्विटर पर नहीं आया जैसे ही यह फीचर ट्विटर पर पूरी तरिके से आ जायगा तब आप इससे आसानी से पैसे कमा पायंगे।

2) एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके –

दोस्तों , आप ट्विटर के ऊपर अपने Affiliate Products को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आपको ट्विटर पर पोस्ट के अंदर अपने प्रोडक्ट के लिए अच्छा सी Action लाइन को बनाना है

इसके बाद आपको More Information लिखकर अपने लैंडिंग पेज के लिंक को पेस्ट कर देना है।

फाइनली आपको प्रोडक्ट के लिए कुछ बढ़िया हैशटैग्स का यूज़ करना है और ट्वीट इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

जैसे ही आप ट्वीट करेंगे आपके ट्वीट के ऊपर ट्रैफिक आएगा और आप प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा पायंगे।

3) CPA Offers को प्रमोट करके –

दोस्तों , जैसे आप एफिलिएट प्रोडक्ट को ट्विटर पर प्रमोट करेंगे Same उसीप्रकार आपको ट्विटर के ऊपर सीपीए ऑफर को भी प्रमोट करना है।

अगर आपको सीपीए मार्केटिंग के बारे में नहीं पता है तो में आपको बता दू सीपीए का अर्थ है Cost Per Action .

मतलब आप आप कुछ ऑफर पर एक्शन पुरे करवाकर पैसे कमा सकते है।

4) Refer And Earn एप्प के माध्यम से –

दोस्तों , कम Efforts में ज्यादा पैसे कमाना का सबसे बढ़िया तरीका है रेफेर और Earn.

Refer And Earn में आपको कुछ एप्प्स को प्रमोट करना होता है जो आपको रेफेरल कमीशन देती है।

आप इन एप्प को ट्विटर के ऊपर प्रॉपर हैशटैग्स के साथ प्रमोट कर सकते है जैसे ही कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से एप्प को इनस्टॉल करेगा।

आपको आपका रेफेरल कमीशन मिल जायगा।

5) Link Shortening करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबेर लिंक शॉर्टनर वेबसाइट के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा रहे है।

लिंक शोर्टनिंग में आपको ज्यादा effort नहीं लगाने होते है।

आपको केवल किसी भी लिंक शार्ट करना है।

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करता है तब आपको कंट्री और कॉस्ट के अनुसार Payout मिल जाता है।

आप अपने शार्ट लिंक को Twitter के ऊपर प्रमोट करके बहुत सारा ट्रैफिक निकाल सकते हो और महीने के बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

6) Brand Promotion करके पैसे कमाए –

दोस्तों , जब आपके ट्विटर खाते में फोल्लोवेर्स की संख्या बहुत अधिक हो जाती है।

तब बड़े बड़े ब्रांड आपसे Collab करना चाहते है ताकि आप उनके प्रोडक्ट्स को अपने ट्विटर खाते पर प्रमोट कर सकते है।

आप उनसे प्रोडक्ट प्रमोट करने या फिर ब्रांड के प्रोडक्ट को shout out देने के लिए अच्छा खासा रूपए चार्ज कर सकते है।

7) ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए –

दोस्तों , अगर आपका यूट्यूब चैनल या वेबसाइट मोनेटाइज है।

मतलब आपकी वेबसाइट पर Ads चल रही है या फिर आपकी पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स है।

इस इस्थिति में आप अपने ब्लॉग या चैनल से तब कमाई कर सकते है जब आपके ब्लॉग या चैनल पर बहुत सारा ट्रैफिक आता हो।

इसलिए आप अपने चैनल या ब्लॉग की पोस्ट को ट्विटर पर प्रमोट कर सकते है और बहुत सारा ट्रैफिक निकालकर पैसे कमा सकते है।

8) खुद प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए –

दोस्तों , अगर आप अपना खुद का ब्रांड या प्रोडक्ट को भी प्रमोट करना चाहते है तो ट्विटर सबसे बेस्ट प्लेस माना जाता है।

आप अपने ट्विटर के ऊपर अपना खुद का प्रमोट भी प्रमोट करके लोगो के बीच में अपने प्रोडक्ट की Awareness को बढ़ा सकते है।

अगर लोगो को प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह इसको Purchase करेंगे और आपकी कमाई होने लग जायगी।

9) E books Sale करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आप ट्विटर के ऊपर अपने कोर्स को भी प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

बहुत सारे व्यक्ति जिनके पास किसी ना किसी प्रकार की स्किल है वह अपनी स्किल को Ebooks के रूप में Showcase कर रहे है।

आप भी अपनी स्किल्स की ईबुक बना सकते है और उसको ट्विटर के माध्यम से प्रमोट कर सकते है।

किसी भी व्यक्ति को अगर स्किल सीखनी होगी वह आपकी E-book को Purchase करेगा और आप पैसे कमा पायंगे।

10) दूसरे के ट्वीट को प्रमोट करके पैसे कमाए –

दोस्तों, अगर आप अपने ट्विटर खाते को ग्रो कर ले तो बहुत सारे लोग आपको अपने ट्वीट रीट्वीट करने के लिए या फीचर करने के लिए Approach करेंगे।

जिसके लिए वह आपको पैसो का भुगतान करने के लिए भी तत पर रहते है।

11) X सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाए –

X आपको सब्सक्रिप्शन का फीचर देता है। यह एक पेड मेथड है इसके माध्यम से आप X के प्रीमियम यूजर बन सकते है।

जब आप x के प्रीमियम यूजर बन जाते है तब यह आपको ट्वीट पर इम्प्रैशन आने पर जितने भी Ads शो होती है।

उसके अनुसार आप धन देता है। इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपको प्रीमियम यूजर बनना होगा।

ट्विटर से पैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) ट्विटर कोनसे देश का एप्प है ?

Ans – ट्विटर का Headquarter अमेरिका में है इसलिए यह एक अमेरिकन कंपनी है।

Q2) क्या ट्विटर से सच में पैसे कमा सकते है ?

Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके ट्विटर से सच में पैसे कमा सकते है।

Q3) क्या ट्विटर को हम मोनेटाइज कर सकते है ?

Ans – ट्विटर ने हालही में Ticket Space फीचर लांच किया है जिससे आप अपने ट्विटर को मोनेटाइज कर सकते है।

Q4) क्या मैं ट्विटर से पैसे कमा सकता हूं?

Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके ट्विटर से धन कमा सकते है।

Final words on ट्विटर (X) से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों  ,मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट ट्विटर (X) से पैसे कैसे कमाए बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।

आज हमने आपके साथ कुछ Brand New तरिके शेयर किए है जिसके माध्यम से आप अपने ट्विटर खाते से पैसे कमा सकते है।

आपको इन Methods को रेगुलर बेसिस पर अप्लाई करना है तभी आप पॉजिटिव रिजल्ट्स प्राप्त कर सकते है।

इसलिए आपको ट्विटर के ऊपर Consistently वर्क करना है।

उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply