बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन को कैसे खरीदें 

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे हिंदी के ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन को कैसे खरीदें के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आपने डॉलर , रूपए और Euro जैसी Currency का नाम सुना होगा। क्या आपने बिटकॉइन का नाम सुना है।

मुझे पूरा भरोसा है आपने बिटकॉइन का नाम सुना होगा। हाँ , यह बात अलग हो सकती है आपको बिटकॉइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी।

दोस्तों , में आपको बता दूँ Bitcoin आज के समय की सबसे ज्यादा पॉपुलर Currency है।

एक बिटकॉइन की कीमत इस समय 36 लाख रूपए से भी ज्यादा है। यद्यपि यह Price निवेश के ऊपर depend करता है।

बिटकॉइन की शुरुवात January 2009 में हुई थी।  उस समय इसका price 0.08 Dollar per Coin था।

उस समय जितने भी लोगो ने यह कॉइन Purchase किया होगा , वह आज के समय में लाखो रूपए के मालिक बन चुके है।

दोस्तों , बिटकॉइन या अन्य कॉइन की खास बात यह है की इनके Price घटते बढ़ते है। जिससे आप ट्रेडिंग करके भी इससे पैसा कमा सकते है।

अगर आपको बिटकॉइन Market की अच्छी जानकारी है तो आप इसमें पैसे निवेश करके अच्छे Return भी कमा सकते है।

आज में आपको Bitcoin और इसके निवेश से संबंधित सभी जानकारी डिटेल में दूंगा।

Bitcoin क्या है –

दोस्तों, बिटकॉइन एक Virtual Currency है। जिसको आप ना तो देख सकते है और ना ही छू सकते है।

रूपए , डॉलर को आप Physically देख सकते है और उसको छू सकते है परन्तु बिटकॉइन के Case में ऐसा नहीं है।

आप इस Currency को अपने फ़ोन के wallet में देख सकते है परन्तु आप इसको Physically नहीं देख सकते है।

दोस्तों , रूपए और डॉलर centralised Authority के under में आते है परन्तु बिटकॉइन में ऐसा नहीं होता है।

यह independent होता है जिसके अंदर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को Direct Transaction कर सकता है।

उनके Transaction का Record Bitcoin Blockchain में किया जाता है ताकि सबकुछ पारदर्शी रहे।

बिटकॉइन की सुरुवात 2009 में हुई थी। इसके Founder का नाम है Satoshi Nakamoto.

उन्ही के नाम पर ही बिटकॉइन की Currency को मापा जाता है। जैसे 1 रूपए में 100 पैसे होते है।

इसी प्रकार 1 bitcoin में  100,000,000 Satoshi होती है।

Also,Read –

Bitcoin kaise banta hai –

दोस्तों , अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की बिटकॉइन बनता कैसे है।

जैसे रूपए को RBI बनाती है , Same इसी प्रकार बिटकॉइन को कौन बनाता है।

दोस्तों , इस सवाल का सीधा सा जवाब है आप और हम ही जैसे लोग बिटकॉइन को बनाते है खरीदते और बेचते है।

दोस्तों , में आपको अपनी भाषा में Process समझाने की कोशिश करता हूँ। बिटकॉइन को बनाने के Process को हम Mining कहते है।

Mining एक Process होता है जिसके अंदर हम अपने Computer की CPU या GPU power के माध्यम से कुछ Algorithm को solve करते है।

प्रत्येक अल्गोरिथम को solve करने पर आपको कुछ Reward दिया जाता है और रिवॉर्ड के रूप में आपको बिटकॉइन दिया जाता है।

बिटकॉइन को माइन करने के लिए आपको एक टूल की जरूरत होती है जिसको हम mining Tool बोलते है।

वह व्यक्ति जो माइनिंग करता है उसको हम miner कहते है।

माइनिंग करने के बाद उसको जो बिटकॉइन मिलते है वह उससे किसी भी वॉलेट पर बेच कर money Earn कर लेता है।

Bitcoin का इस्तेमाल क्यों किया जाता है –

दोस्तों , जैसे मैंने आपको शुरू में बताया है यह एक decentralised Currency है जो किसी भी Government के under में नहीं आती है।

इसका सिंपल सा मतलब है इस करेंसी के ऊपर हम सभी का कण्ट्रोल है। हम अपने अनुसार इस करेंसी को प्रभावित कर सकते है।

जिससे आप इस करेंसी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

दूसरा बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है आप इसके माध्यम से Trading , Shopping , Transaction या बहुत सारी Activity कर सकते है।

साधारण शब्दो में कहाँ जाएं तो जिस प्रकार आप रूपए से अपनी सभी wishes पूरी करते है। उसी प्रकार आप बिटकॉइन से भी कर सकते है।

Also, Read – LCP kya hai aur kaise fix kare

भारत में बिटकॉइन को Purchase करने के लिए क्या Document चाहिए –

दोस्तों , आपको भारत में बिटकॉइन को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक wallet को Choose करना होगा।

Wallet Choose करने के बाद आपको उसके ऊपर अपना अकाउंट बनाना है।

अकाउंट बनाने के बाद आपका Next Process होगा। आप किस प्रकार अपने अकाउंट को verify करेंगे।

अकाउंट Verification के Process को हम KYC बोलते है।

दोस्तों , अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको Email Address,  मोबाइल नंबर , Pan Card , आधार कार्ड और Bank Detail को Submit करना होगा।

आप कहाँ से Bitcoin खरीद सकते है –

दोस्तों , आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारे ऐसे डिजिटल wallet मिल जायँगे जिसके माध्यम से आप बिटकॉइन को खरीद व् बेच सकते है।

आपको इन wallet के ऊपर अपना अकाउंट बनाना है और इसके बाद आप यहाँ से बिटकॉइन को खरीद और बेच सकते है।

अब में आपको इन वॉलेट के नाम बता देता हूँ।

1 ) Binance

2 ) Coin Switch Kuber App

3 ) Wazirx

4 ) ZEBPAY

5 ) Coinbase

बिटकॉइन खरीदने का Complete Process –

दोस्तों , में आपको Coinswitch Kuber App से आप कैसे बिटकॉइन खरीद सकते है। यह डिटेल में बताऊंगा।

दोस्तों , कुबेर एप्प से बिटकॉइन को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट Create करना है और अपनी KYC को Verify करवा लेना है।

जब आप यह Process कम्पलीट कर ले उसके बाद आपको होमपेज पर आना है।

यहाँ पर आपको Deposit Inr का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको जितने भी रूपए के बिटकॉइन खरीदने है उतने रूपए डिपाजिट में टाइप कर देने है और डिपाजिट के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आप Upi या बैंक अकाउंट के माध्यम से यह रूपए अपने वॉलेट में डिपाजिट कर ले।

जब रूपए आपके वॉलेट में Add हो जायँगे उसके बाद आपको होमपेज पर आना है। यहाँ पर आपको Buy Bitcoin का option दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है। आपके सामने एक new Page Open हो जायगा।

आपको यहाँ पर Amount टाइप करना है और आपका Amount minimum 100 रूपए तक होना चाहिए।

Amount Type करने के बाद आपको Preview Buy के ऊपर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको 100 रूपए में कितने बिटकॉइन मिलेंगे उसका preview दिख जायगा।

अब आपको buy पर क्लिक करना है। Congratulation आपका Bitcoin Buy हो चूका है।

आप अपने वॉलेट में बिटकॉइन बैलेंस चेक कर सकते है।

बिटकॉइन के फायदे –

1) Bitcoin के Price रोजाना ऊपर नीचे होते रहते है इसलिए आप Deep Analysis करके इसमें निवेश करके पैसे कमा सकते है।

2 ) Bitcoin के अंदर Peer to Peer Transaction होती है इसका अर्थ है Sender और Receiver के बीच में कोई Third Party नहीं होती है। आप सीधे Receiver को Coins भेज सकते है।

3 ) आप बिटकॉइन को देश और विदेश में भेज सकते है बिना किसी दिक्कत के।

4 ) इसकी Transaction Fees Banking Process की Transaction Fees से कम होती है।

5 ) Bitcoin का उपयोग आप Global Payment के रूप में कर सकते हो।

6) बिटकॉइन का उपयोग आप एक निवेश के रूप में कर सकते है क्योकि इसकी गहन अध्यन करने के बाद आप यहाँ से पैसे कमा सकते है।

बिटकॉइन के नुकसान –

1 ) बिटकॉइन किसी भी Government Authority के Under में नहीं आती है इसी वजह से इसके Price Stable नहीं होते है। जिससे इसमें निवेश करना थोड़ा risky होता है।

2 ) आज के समय में बिटकॉइन का इतना ज्यादा लेन देन हो रहा है जिसकी वजह से Payment Processing में कभी कभी लम्बा समय लग जाता है।

बिटकॉइन से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1 ) बिटकॉइन कौन से देश का है?

Ans-  दोस्तों , बिटकॉइन एक Decentralised Crypto Currency है इसलिए यह कहना मुश्किल है यह किस देश का है।

Q2) बिटकॉइन की शुरुआती कीमत क्या थी?

Ans – 2009 के डाटा के अनुसार बिटकॉइन की शुरुवाती कीमत 0.060 रूपए थी।

Q3) क्या बिटकॉइन भारत में वैध है?

Ans- Cryptocurrency को भारत में खरीद और बेच सकते है परन्तु इसको रेगुलेट नहीं किया जाता है।

Q4) बिटकॉइन आज का रेट क्या है ?

Ans – दोस्तों , बिटकॉइन के Price रोजाना Change होते रहते है इसलिए में आपको निश्चित Rate की जानकारी नहीं दे सकता हूँ। आज के रेट की जानकारी आप बिटकॉइन वॉलेट से प्राप्त कर सकते है।

Q5) बिटकॉइन किस देश की करेंसी है ?

Ans – बिटकॉइन को बनाने वाले एक जापान के व्यक्ति थे। परन्तु Bitcoin को किसी एक देश की Currency नहीं कहां जा सकता क्योकि यह एक डिजिटल करेंसी है।

Q6) बिटकॉइन का मालिक कौन है ?

Ans – बिटकॉइन के मालिक का नाम Satoshi Nakamoto है। सातोशी मूल रूप से जापान के रहने वाले थे।

Q7) बिटकॉइन से क्या फायदा है?

Ans – आप बिटकॉइन के माध्यम से बिना किसी रोकटोक के अंतरास्ट्रीय लेन देन कर सकते है।

Q8) बिटकॉइन कैसे पैसे कमाते हैं?

Ans – आप बिटकॉइन को माइन और ट्रेड करके पैसे कमा सकते है।

Final words on बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन को कैसे खरीदें –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन को कैसे खरीदें बहुत पसंद आयी होगी।

आज मैंने बिटकॉइन से जुड़े सभी सवाल और जवाब को कवर करने की कोशिश की है ताकि आपको इससे बेनिफिट्स हो सके।

हमने बिटकॉइन की history से लेकर इसको खरीदने तक के Process को डिटेल में समझा है।

आप यह पोस्ट ध्यान से पढ़े आपके बिटकॉइन से जुड़े सभी doubts clear हो जायँगे।

आपको यह आर्टिकल पढ़ने के बाद किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आशा है आपको आज की पोस्ट पसंद आयी होगी। पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Also,Read-

Leave a Reply