नमस्कार दोस्तों , आपका indo Blogging पर स्वागत है। आज का हमारा Topic है jio phone me video call kaise karte hain.
दोस्तों, पिछले 4, 5 सालों में internet और Technology दोनों में तेजी से विकाश हुआ है।
अगर आपके पास Phone हो और आप उस phone से video call नहीं कर पाते है तो वह phone अधूरा सा लगता है।
इसी बात को ध्यान में रख कर सभी phone manufacture करने वाली company इसी बात पर जोर दे रही है की कम price में ग्राहक को ज्यादा feature दे सके।
students हो या नौकरी करने वाले हो, सभी अपने घर से काफी दूर रहते है , ऐसे में उनके माता पिता उनके प्रति चिंतित रहते है।
परन्तु जब से video call करने का feature आया है तब से माँ बाप की चिंता थोड़ी कम हुई है।
अब जब भी माँ को अपने बच्चे को देखने की तलब होती है , वह वीडियो कॉल कर लेती है।
इसी प्रकार बहुत सारे लोग पैसा कमाने के लिए, गाँव छोड़ कर शहर आते है।
उन लोगो के पास ज्यादा पैसे नहीं होने के कारण वह smartphone नहीं खरीद पाते है।
इसी बात को ध्यान में रख कर jio ने india का सबसे सस्ता 4g फ़ोन निकाला है।
गरीब तबके के लोगो की परेशानी को देखते हुए , jio ने अपने phone में Video calling का system दिया है।
most of the people को वह feature use करना नहीं आता है।
आज के article के माध्यम से आप jio के phone से video call कैसे करते है ,वह detail में सीख जाओगे।
Jio Phone me video Call kaise kare-
दोस्तो, चलिए अब में आपको विस्तार से समझाता हूँ की आप जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल किस प्रकार कर सकते है।
Jio phone से call करने के लिए आपको कुछ conditions पूरी करनी होगी।
सबसे पहली condition है आप केवल jio to jio number पर ही video call कर सकते है।
इसका detail में मतलब है , आप केवल उन्ही लोगो के साथ video call कर सकते है जिनके पास jio की simcard है।
video call करने के लिए, आपके phone में jio video call app होनी जरूरी है।
अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो आप अपने phone को update कर ले या jio store से install कर ले।
जिस व्यक्ति को आप call करना चाहते है , उनके फ़ोन में भी same App होनी चाहिए।
जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल तभी हो सकती है जब आपके फ़ोन में दूसरे बंदे का नंबर save होगा।
वीडियो कॉल करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है की आपके फ़ोन एक्टिव डाटा पैक होना चाहिए।
जब आप ऊपर बताई गई कंडीशन को पूरा कर देते है तभी आप Video Call कर सकते है।
Also, Read-
- Pinterest par Business Account kaise banaye
- QR Code Kaise Banaye
- Google Pay Account Delete kaise kare
- Instagram kb suru hua bharat me
Jio Video Call App Install kaise kare-
jio video call App जिसको हम Jio chat के नाम से भी जानते है यह Jio द्वारा बनी हुई HD Call App है।
यह App आपके Jio Phone में पहले से ही inbuilt होती है।
अगर किसी कारण की वजह से यह एप्प आपके फ़ोन में मौजूद नहीं हो तो आपको अपना phone update करना है।
अगर update करने के बाद भी यह एप्प visible नहीं हो तो आपको अपने jio store को open करना है।
यहाँ पर आपको social को find करना है और उस पर click करना है।
यहाँ पर आपको Jio video call का option दिख जायगा , आप यहाँ से इसको install कर सकते है।
Jio to jio Phone Video call kaise kare-
चलिए दोस्तों , अब में आपको jio to Jio phone video call कैसे करते है, वह सिखाता हूँ।
दोस्तों , जैसे मैंने आपको पहले ही बताया था jio के phone में jio video call पहले से ही inbuilt होती है।
इसलिए आपको वीडियो कॉल करने के लिए किसी अन्य एप्प की जरूरत नहीं होती है।
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में video call App open करना है।
इस एप्प का उपयोग करने के लिए, पहले आपको login करना होगा।
जैसे ही आप इस app को open करेंगे यह आपसे login के लिए OTP मांगेगा , आपके ok select करते ही आप Automatic login हो जायँगे।
अब आपके सामने Contact list open हो जायगी , आप जिस भी contact को कॉल करना चाहते है , उसको scroll करके के select कर ले।
Video call करने के लिए आपको फोन का centre button press करना होगा ।
कुछ ही समय में आपकी video call अन्य जिओ फ़ोन से connect हो जायगी।
Also, Read – Jio phone me Instagram Kaise chalaye
jio phone se android phone me video call kaise kare –
चलिए दोस्तों, अब में आपको जिओ के कीपैड फ़ोन से किसी अन्य स्मार्टफोन में कॉल कैसे करते है वह सिखाता हूँ।
दोस्तों , जिओ से दूसरे फ़ोन में वीडियो से बात करने के लिए , उस फ़ोन में jio chat Application का होना जरूरी है।
smartphone में जिओ चैट App install करने के लिए , सबसे पहले आपको Playstore में जाना है और type करना है Jio chat.
आपके सामने official Application आ जायगी।
अब आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके, यह App install कर लेनी है।
वीडियो कॉल करने के लिए आपको jio फ़ोन में jio video call app को open करना है।
अब आपको जिस भी स्मार्टफोन उपभोगता को call करनी है , उसका number select करे और centre button press कर के video call connect कर ले।
smartphone use करने वाला व्यक्ति जैसे ही call receive करेगा, वैसे ही आपकी वीडियो कॉल शुरू हो जायगी।
Jio Phone me whatsapp se video call kaise kare-
दोस्तों, jio phone में आप whatsapp से chat कर सकते है, अपने status लगा सकते है।
यहाँ तक की आप व्हाट्सप्प के माध्यम मीडिया शेयर भी कर सकते है।
जैसे – फोटो और वीडियो को send करना है।
jio phone के माध्यम से आप voice message को भी अपने contact तक भेज सकते है।
परन्तु जिओ का कीपैड फ़ोन आपको video call करने की facility provide नहीं करता है।
अगर आप किसी smartphone में whatsapp का उपयोग करते है तो आप video call आसानी से कर सकते है।
परन्तु jio keypad फ़ोन के माध्यम से आप व्हाट्सप्प वीडियो कॉल नहीं कर सकते है।
जिओ से वीडियो कॉल करने के लिए आपको फ़ोन में jio chat App की जरूरत होगी।
इसी के माध्यम से आप वीडियो कॉल कर सकते है।
यह एप्प आप किस प्रकार use कर सकते है , इसके बारे में मैंने ऊपर डिटेल में समझाया है।
क्या हम जिओ में HD Quality की वीडियो कॉल कर सकते है ?
नहीं , जिओ एक कीपैड का फ़ोन है और इसके Camera की Quality HD लेवल की नहीं है।
इसलिए अगर आप इस फ़ोन को HD वीडियो कॉल के लिए Use करना चाहते है तो यह Possible नहीं है।
वीडियो कॉल करने से पहले जरूरी बातें –
1 ) जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल करने के लिए आपके फ़ोन वीडियो कॉल एप्प होनी जरुरी है।
2 ) अपने जिओ फ़ोन से स्मार्टफोन तभी कॉल कर सकते हो जब दोनों फ़ोन में शामे वीडियो कॉल एप्प होगा।
3 ) जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने के लिए उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर आपके फ़ोन में सेव होना चाहिए।
4 ) वीडियो कॉल करने के लिए आपके फ़ोन डाटा कनेक्शन ऑन होना चाहिए।
5 ) जिस फ़ोन पर आप कॉल करना चाहते है उस फ़ोन में वीडियो कॉल एप्प होनी जरुरी है।
Final words on Jio Phone me Video Call kaise karte hain-
दोस्तों, आज के आर्टिकल में, मैंने jio phone video call से सम्बंधित सभी चीज़े डिटेल में समझाई है।
jio phone गरीबो और old people के लिए lifeline बन के आया है , india में बहुत सारे लोग ऐसे भी थे।
जिनके पास केवल कीपैड फ़ोन ही था और उन्होंने कभी स्मार्टफोन चलाया ही नहीं था।
बहुत सारे लोगो को touch phone चलाना नहीं आता है , इसी वजह से वह 4G Facility से वंचित थे।
परन्तु jio phone आने के बाद यह लोग भी 4G Facility और अन्य social media Application का लुप्त उठा रहे है।
आशा है आपको हमारी post Jio Phone me Video Call kaise karte hain पसंद आयी होगी।
jio Phone Me Video Call से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1)- Is Jio phone support video call?
Ans – हां, Jio के अंदर पहले से ही Video Call का option Available है , आप इसके माध्यम अपने friends और Family को वीडियो कॉल कर सकते है।
Q2) – जियो फोन में व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कैसे करें?
Ans- दोस्तों, आप jio Phone में जिओ द्वारा provide किए गए Jio Video Call App से वीडियो कॉल कर सकते है।
WhatsApp वीडियो कॉल का option Available नहीं है।
Q3) – How do I enable video calling?
Ans – आपको वीडियो कॉल ऑप्शन को enable करने की जरूरत नहीं है क्योकि यह एक App के रूप में Already जिओ में उपलब्ध है।
Q4) Jio to Jio Video Call Not Working Fix कैसे करे –
Ans – दोस्तों , अगर आपको Jio to Jio Videocall करने में दिक्कत आ रही है तो आपको सबसे पहले अपना Pack check करना है।
क्या आपका Net Pack expire तो नहीं हो गया है। आप Jio Video Call App से Jio के Number पर ही Call कर सकते है।
आपको यह बात भी ध्यान रखना है।
Q5) jio Video Call App Update कैसे करे –
दोस्तों , आप जिओ स्टोर के अंदर जाकर जिओ वीडियो कॉल एप्प को अपडेट कर सकते है।
Q6) वीडियो कॉलिंग करने के लिए कौन सा ऐप है?
Ans – वीडियो कालिंग करने के लिए आप व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम और गूगल डुओ जैसी एप्प का उपयोग कर सकते है।
Q7) क्या जिओ टू जिओ वीडियो कॉल फ्री है?
Ans – अगर आपके फ़ोन में डाटा पैक एक्टिव है तो आप जिओ टू जिओ वीडियो कॉल कर सकते है।
Q8) क्या हम जिओ फोन पर वीडियो कॉल कर सकते हैं?
Ans – आप ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करके जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल कर सकते है।
Also,Read –