Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाए (2023)

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर अभिनंदन है। आज में आपको Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाए के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना चाहते हो तो आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आना बहुत ज्यादा जरुरी है।

ट्रैफिक आने के लिए आपके ब्लॉग का गूगल के ऊपर रैंक करना बहुत ज्यादा जरुरी है।

दोस्तों , आप अपने ब्लॉग को गूगल के ऊपर पर दो तरीके से रैंक करवा सकते है।

पहले तरीके में आपको एक Low Competition का keyword Find करना होगा और उसके ऊपर एक अच्छा और High quality का Article लिखना होगा।

कीवर्ड का competition कम होने की वजह से आपका ब्लॉग या आर्टिकल रैंक होने लगता है।

दूसरे तरीके में आप एक Moderate Competition का keyword ले सकते है जिसका सर्च volume High हो।

अब कीवर्ड की difficulty ज्यादा है तो आपको इसको रैंक करवाने के लिए बैकलिंक्स बनानी होगी।

दोस्तों , बैकलिंक्स बनाने के लिए आपको हमेशा सही और Quality website को Choose करना चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट को Harm नहीं हो।

अगर हम quality वेबसाइट की बात करे तो Pinterest सबसे बेस्ट वेबसाइट है।

पिनटेरेस्ट से आपको बैकलिंक के साथ साथ अच्छा खासा ट्रैफिक भी मिल जाता है।

अब आप कैसे पिनटेरेस्ट के ऊपर बैकलिंक बनायेंगे उसका पूरा process में आपको बताने वाला हूँ।

Pinterest से आपको किस प्रकार की बैकलिंक मिलती है। –

दोस्तों, आप एक ब्लॉगर हो तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की पिनटेरेस्ट से आपको किस Type की बैकलिंक मिलती है।

दोस्तों , जैसा की हमे पता है बैकलिंक 2 प्रकार की होती है। एक है DoFollow और दूसरी है नोफ़ॉलो।

पिनटेरेस्ट सोशल मीडिया वेबसाइट की category में आती है और हमे पता है सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे – ट्विटर , फेसबुक और Tumblr से हमेशा नोफ़ॉलो बैकलिंक्स मिलती है।

इसी प्रकार  हमे Pinterest से भी Nofollow Backlink मिलती है। यद्यपि यह सत्य है की नोफ़ॉलो बैकलिंक से हमे कोई link juice नहीं मिलता है।

परन्तु पिनटेरेस्ट बहुत ज्यादा Powerful वेबसाइट है इससे बनी बैकलिंक से हमारी वेबसाइट को बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलता है।

पिनटेरेस्ट पर अपनी पोस्ट शेयर करने से हमारी वेबसाइट को सोशल सिगनल भी मिलता है जिससे भी हमारी वेबसाइट की रैंकिंग इम्प्रूव होती है।

Pinterest से बैकलिंक बनाने का पहला तरीका –

दोस्तों , पहले तरीके में हम अपनी वेबसाइट के Main Url या किसी मुख्य पोस्ट को बैकलिंक देंगे।

So, Friends बैकलिंक बनाने के लिए सबसे पहले आपको पिनटेरेस्ट के ऊपर अपना Business Account Create कर लेना है।

जब आपका अकाउंट बन जाएगा, उसके बाद आपको पिनटेरेस्ट के होमपेज पर जाना है।

Homepage पर आपको Left Side में पेंसिल का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

आपके सामने Edit Profile का Page open हो जायगा , आपको इसमें थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है।

यहाँ पर आपको Website Url का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके अंदर अपनी वेबसाइट का main url या जिस पेज के लिए बैकलिंक बनाना चाहते है उसको fill करना है।

फाइनली आपको Save के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके वेबसाइट का main Url आपके अकाउंट के होमपेज पर आ जायगा और आपकी बैकलिंक बन जायगी।

Pinterest से Backlink बनाने का दूसरा तरीका –

दोस्तों , दूसरे तरीके में आपको पिनटेरेस्ट के अंदर pins Create करनी है। Pin Create करके हम अपनी पोस्ट के लिए बैकलिंक बना सकते है।

सबसे पहले आपको पिनटेरेस्ट को Open कर लेना है और Create Pin पर क्लिक कर देना है।

Create Pin पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पिन बनाने का ऑप्शन आ जायगा।

आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट के अनुसार एक Image बनानी है और उसको पिन में अपलोड कर देना है।

अब आपको अपनी पिन के लिए Attractive टाइटल , Description और Alt Tag लिखना है।

यह सब करने के बाद आपको Last में website Url का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यही पर ही अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनायंगे।

आपको यूआरएल में अपनी पोस्ट का यूआरएल डाल देना है और अपनी पिन को Suitable बोर्ड में Publish कर देना है।

आपकी पोस्ट के लिए बैकलिंक बन चुकी है।

पिनटेरेस्ट से Website का Traffic कैसे बढ़ाए –

दोस्तों , पिनटेरेस्ट एक Powerful सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है। पिनटेरेस्ट से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करने होँगे।

पिनटेरेस्ट अपने आप में एक सर्च इंजन है इसका मतलब यह है अगर आपको पिनटेरेस्ट से ट्रैफिक चाहिए तो आपकी pins पिनटेरेस्ट पर रैंक करनी चाहिए।

Pins Rank करवाने के लिए आपको पहले अपनी पिन के लिए कीवर्ड Research करना होगा।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप पिनटेरेस्ट सर्च का या किसी भी कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग कर सकते है।

जब आपके पास एक low Competition का कीवर्ड आ जाए तो आपको वह कीवर्ड optimise करना है।

आप अपने Title, description और इमेज तीनो जगह कीवर्ड को अच्छे से optimise करना है।

अगर आपका कीवर्ड low Competition और High Search Volume का होगा तो डेफिनाटेली आपकी पिन पिनटेरेस्ट पर रैंक करेगी और आपकी impression आने लगेंगे।

Impression आने के बाद Clicks इस बात पर depend करेंगे की आपकी image कितनी अट्रैक्टिव है।

जितने ज्यादा क्लिक्स आयंगे उतना ज्यादा आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगेगा।

Pinterest से बैकलिंक कैसे बनाए से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Is Pinterest good for backlinks?

Ans – हाँ, क्योंकि इसकी Domain Authority ज्यादा है और यह एक Reputated website है जिससे आपकी वेबसाइट को बहुत ज्यादा benefit होगा।

Q2) Is Pinterest good for SEO?

Ans- हाँ, Pinterest पर Pins शेयर करने से आपकी सोशल signalling improve होती है जिससे आपकी पोस्ट रैंक होने के chances बढ़ जाते है।

Q3) Which backlink is least important?

Ans – Nofollow Backlinks ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होती है क्योकि इससे आपके pages को लिंक जूस नहीं मिलता है।

Q4) क्या पिनटेरेस्ट से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है ?

Ans – हां , अगर आप Right Niche और Right तरिके से Pins बनायंगे तो आपके पिंस के ऊपर ट्रैफिक आएगा जो आपके ब्लॉग पर जाने लग जायगा।

Q5) क्या हम पिनटेरेस्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ?

Ans – हाँ , आप पिनटेरेस्ट पर अपनी वेबसाइट के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

Q6) क्या हम Pinterest से पैसे कमा सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप Pinterest पर Affiliate Marketing , सीपीए मार्केटिंग और ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते है।

Q7) क्या पिनटेरेस्ट पोस्ट गूगल पर रैंक करती है ?

Ans – जी हां , पिनटेरेस्ट के ऊपर अगर आप Low Competition Keyword के ऊपर पोस्ट बनायंगे तो वह गूगल के ऊपर बहुत जल्दी रैंक करते है।

अंतिम शब्द Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाए –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट अंतिम शब्द Pinterest से High Quality Backlink कैसे बनाए बहुत अच्छी लगी होगी।

आज हमने पिनटेरेस्ट से बैकलिंक बनाने के दो महत्वपूर्ण तरीके सीखे है। आप यह तरीके जरूर फॉलो करे।

इससे आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक के साथ साथ ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है।

दोस्तों , अगर आप Proper way में काम करते है तो आपको पिनटेरेस्ट से बहुत सारा Free ट्रैफिक मिल सकता है।

इसलिए आपको पिनटेरेस्ट पर रेगुलर Pins बना कर अपलोड करना चाहिए।

आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Also,Read –

Leave a Reply