Pinterest Me Seo friendly pins or boards kaise Banaye

दोस्तों, आज के Article में हम सीखेंगे Pinterest me SEO friendly pins or boards kaise Banaye.

पिछले Article में हमने सीखा था Pinterest par Business account kaise banaye.

मुझे आशा है आपको Last Article से यह जानकारी हो गयी होगी की पिनटेरेस्ट पर हम business account कैसे बना सकते है।

आज के आर्टिकल से हम pinterest पर SEO Friendly Boards और pins बनाना सीखेंगे।

दोस्तों, Pinterest एक search engine की तरह है , परन्तु अगर हम इसकी google से तुलना करते है तो pinterest पर Pins Rank करवाना Google की तुलना में काफी आसान है।

पिनटेरेस्ट में keyword रिसर्च करना भी Google की तुलना में काफी आसान है।

इसमें हमे keywords Research करते समय Keyword difficulty और competition को नहीं देखना होता है।

Pinterest पर कीवर्ड रिसर्च के बारे में हम आगे डिटेल में समझेंगे।

In short Pinterest के अंदर Pins बनाना और उसको Rank करवाना काफी आसान है।

पिनटेरेस्ट की सबसे ख़ास बात यह है की यहां से आप अपने ब्लॉग के ऊपर बहुत सारा Traffic को भेज सकते है।

चलिए अब हम पिनटेरेस्ट पर SEO Friendly पिंस और बोर्ड बनाना सीखते है।

How to Create SEO Friendly Pins or Boards In Pinterest-

दोस्तों, अब में आपको step by step समझाऊंगा की आप अपने Pinterest me Seo friendly pins or boards kaise बना सकते है।

सबसे पहले आपको यह समझना बहुत ज्यादा जरूरी है की आपको SEO Friendly Pins or Boards क्यों बनाने चाहिए।

दोस्तों, अगर आप Highly optimised Post Pinterest में लिखेंगे तो आपकी post पिनटेरेस्ट के ऊपर Rank करेगी और आसानी से search results में दिखने लग जायगी।

Pinterest, की सबसे अच्छी बात यह है यहाँ से आपकी पोस्ट के ऊपर thousands में ट्रैफिक आ जाता है।

इस बात को में proof से कह सकता हु क्योकि मैंने यह प्रक्टिकली किया हुआ है।

मैंने पिनटेरेस्ट के ऊपर एक Yoga for beginner के नाम से अकाउंट बनाया था।

current में उस पर 18k का monthly traffic आता है।

यह सब इसलिए possible हुआ क्योकि मैंने उस पर SEO Friendly Boards or Pins Banaye थे।

Pinterest par Board kaise banate hai-

Pinterest पर Boards बनाने के लिए आप below Mention steps को follow कर सकते है।

1) सबसे पहले आप अपने Pinterest Account के अंदर लॉगिन कर ले।

2) आपके सामने अब HomePage open हो जायगा।

3) Right hand side में थोड़ा सा नीचे आपको + का button दिख जायगा, इस पर क्लिक करे।

4) आपके सामने 2 option खुल जायँगे, Create Pins and Create Board, आप Create Board के ऊपर Click करे।

5) आपके सामने एक नई window open हो जायगी , इस window में आपको अपने Board का नाम रखना है

(दोस्तों, Seo friendly name रखने के लिए आप एक ट्रिक का use कर सकते है। आप Pinterest के search पर जाए वहाँ पर आप जिस भी topic पर लिखना चाहते है। उस topic को टाइप करे , आप देखेंगे pinterest automatic suggestion देगा , इन्ही मे से आप अपना एक पिंटरेस्ट का board name ले सकते है।)

6) अब आप create button पर click करे , आपका Board ready हो गया है।

7) आपको अब left hand side पर अपना Board दिख रहा होगा इस पर अपना mouse ले कर जाये।

जैसे ही आप mouse इस पर ले कर जाते है आपको एक पेंसिल का button दिखेगा उस पर click करे।

8) आपको अब description का option नज़र आ रहा होगा। यहाँ पर आप अपने board का short description लिख सकते है।

(याद रहे description में आप board किस topic से related है वही लिखे और keywords को अच्छे से optimise करे। )

9) Finally Done button पर click कर दे,आपका SEO friendly Board ready है।

Also, Read-

Pinterest par keyword kaise research karte hai-

दोस्तों, में personally दो method का use करता हूँ Pinterest के ऊपर keywords research करने के लिए।

1 ) पहले method में, में Pinterest Search suggestion का use करता हूँ।

मुझे जिस भी topic पर लिखना होता में उसको Search में टाइप करता हूँ।

पिनटेरेस्ट खुद बा खुद हमे related results show करने लगता है , आप इन suggestions की list बना कर pin create कर सकते है।

2 ) दूसरे method में , मुझे जिस भी topic पर लिखना होता है उसे में पिनटेरेस्ट सर्च पर डाल कर सर्च करता हूँ।

आप जैसे ही टॉपिक को search करेंगे तो आपको Search results के नीचे Screen के top पर कुछ keywords एक straight line दिखाई देंगे।

यह वह keywords होते है जिनको लोग असल में सर्च कर रहे होते है।

आप इन keywords का भी use कर के SEO Optimised pins बना सकते है।

Pinterest par Pins kaise likhte hai-

1 ) सबसे पहले आप create button पर click करे , आपके सामने अब Create Pin का option आ जायगा, इस पर click करे।

2 ) आपके सामने एक new पेज open हो जायगा।

page के left hand side में आपको Upload Image और Upload Video का option दिखेगा।

3 ) Upload Image के option पर click करे और अपने Pc से Image (Pinterest Png or Pinterest Posters) को Upload कर ले।

4 ) Right-Hand side के Top में Title का option आ रहा होगा। यहाँ से आप अपनी pin का title लिख सकते है।

Note : Pin का Title लिखने के लिए आप ऊपर दिए गए keyword research का use कर सकते है।

5 ) Title के Just नीचे आप अपने पिन का description लिख सकते है।

Note : Description लिखते समय आपको keywords का use जरूर करना है।

यह pin को rank करवाने का एक बहुत ही ज्यादा important factor है।

6 ) अब आपको अपनी pin से related # टैग का उपयोग करना है , यह पिन को viral करने का एक तरीका होता है।

7 ) description के just नीचे आपको Add a destination link का option दिख रहा होगा।

यहाँ पर आप अपनी website का address put कर सकते है।

8 ) Finally आपको relevant board के अंदर अपनी pin को save कर देना है।

Also,Read- New Blogger Interface

Pinterest Par # Tag kitna important hota hai-

दोस्तों, सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए hashtag बहुत ज्यादा important होता है।

हैशटैग आपकी पिन को relevant Audience तक पोहचने में हेल्प करता है।

Guys ,अगर आप अपनी pins को पिनटेरेस्ट पर ज्यादा Viral करना चाहते है तो आपको Relevant hashtags का use करना चाहिए।

मेरे personal experience में hashtag की मदद से मेरी pins को काफी अच्छे impression मिलते है।

मेरी आपको personal advice यही रहगी आप hashtags use करे।

परन्तु याद रहे 3 से 5 hashtags ही use करे, ज्यादा hashtags spammy लगते है।

Pinterest पर Alt Text क्या होता है –

दोस्तों , Pinterest ने अपने Pins Creation में एक New Feature को Introduce करवाया है जिसका नाम है Alt Text.

दोस्तों , जिस प्रकार ब्लॉग्गिंग के अंदर Images को रैंक करवाने के लिए हम Alt Text का use करते है।

Same इसी प्रकार आप जिस भी Keyword के ऊपर अपनी Images को Rank करवाना चाहते है वह कीवर्ड आप यहाँ पर टाइप कर दे।

आपकी images उस Keyword पर पिनटेरेस्ट में रैंक होने लग जायगी।

Pinterest पर SEO Friendly Pins बनाने के क्या फायदे है।

दोस्तों , पिनटेरेस्ट पर SEO फ्रेंडली pins बनाने से आपकी pins के ऊपर ज्यादा impressions आते है।

ज्यादा impressions आने से आपकी pins पर click rate बढ़ने लगता है जिससे आपकी blog website के ऊपर traffic increase होता है।

seo करने से आपकी pin ज्यादा लोगो तक पोहचती है , जिससे आपकी Profile भी लोगो के बीच में popular हो जाती है।

Pinterest में Boards क्यों महत्वपूर्ण होते है –

दोस्तों , Boards एक ऐसा place होता है जहाँ पर आप अपनी Pins को Save करते है।

Boards आपकी Pin के seo के लिए और Pinterest में Pins की Ranking के लिए महत्वपूर्ण Role निभाते है।

इसलिए आपको हमेशा अपनी Pins को सही Board में save करना चाहिए।

Final Opinion on Pinterest me Seo friendly pins or boards kaise Banaye-

दोस्तों, पिनटेरेस्ट एक बहुत ही बेहतरीन Social media platform है।

अगर आप beginner है और आपको google से intial traffic नहीं मिलता है ,तो pinterest की मदद से आप शुरुवाती traffic अपने blog पर ला सकते है।

Pinterest की दूसरी अच्छी बात यह है की यह easy to use है because pinterest में keyword difficulty इतनी मायने नहीं करती जितनी google में करती है।

पिनटेरेस्ट एक ऐसा platform है जिस पर traffic भी maximum Usa और canada से आता है

जिसकी मदद से आपके ब्लॉग को भी international exposure मिलता है और इससे आपके blog को brand बनाने में मदद मिलती है।

Guys अगर आप अपने blog को सफल बनाना चाहते है तो पिनटेरेस्ट का use जरूर करे, देखना इससे 100 % आपके ब्लॉग ko benefits होगा।

आज हमने सीखा है Pinterest me Seo friendly pins or boards kaise Banaye.

Also, Read – Quora Ads kya hai aur iska use kaise kare

Pinterest Pins से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Is Pinterest SEO friendly?

Ans- हाँ , आपको पिनटेरेस्ट के ऊपर Pins का SEO करना होता है नहीं तो आपकी Pins पिनटेरेस्ट पर Rank नहीं होती है।

Q2) How do I optimize Pinterest for SEO?

Ans – पिनटेरेस्ट पर आपको मुख्य रूप से अपनी Images, Title और description को ऑप्टिमाइज़ करना होता है।

Q3) What is a good username for Pinterest?

Ans – आपको अपनी Niche के अनुसार अपना username रखना चाहिए, वह ज्यादा best होता है।

Q4) Pins Create करते समय Keyword Placement कहाँ पर करे –

Ans – दोस्तों , पिनटेरेस्ट के ऊपर Pins बनाते समय आपको Keywords Title , Description और Images पर Place करने चाहिए।

Q5) पिनटेरेस्ट में Pins को रैंक कैसे करवाए ?

Ans – दोस्तों , पिनटेरेस्ट में पिन को रैंक करवाने के लिए आपको अपनी इमेज , टाइटल और डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करना होगा।

Q6) Idea Pin क्या है ?

Ans – दोस्तों , आईडिया पिन इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा होता है। जैसे आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी बनाते हो वैसे ही आप आईडिया पिन से पिनटेरेस्ट पर स्टोरी बना सकते हो।

Leave a Reply