नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा विषय है Hindi Blog ke liye keywords Research kaise kare.
दोस्तों , अगर आप हिंदी में blogging करते है तो आपको सबसे ज्यादा परेशानी keyword Research करने में आती होगी।
क्योकि हम जितने भी paid or Free Tools use करते है वह English Language को support करते है।
जिसकी वजह से हमे hindi keywords की ना तो Search Volume का पता चल पाता है ना ही Keyword Difficulty का पता चल पाता है।
तो दोस्तों , हम किस प्रकार keywords को research करे जिससे हमारा blog सर्च results में आने लगे।
आज में जिस technique की बात करूँगा उसमे आपको किसी भी tools की जरूरत नहीं पड़ेगी।
में आपको अपना personal व effective method सिखाऊंगा अगर आप उसको follow करते है तो definitely आपका article में गूगल में रैंक करेगा।
में आपको कुछ Keyword Research Tools के बारे में भी जानकारी दूंगा। जिससे आप अपनी query Keyword Research Kaise kare को Solve कर पायंगे।
चलिए अब हम हिंदी कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है सीखते है।
Keyword Research Kya hai?-
चलिए दोस्तों ,अब हम यह समझने की कोशिश करते है ,keyword Research क्या होता है।
दोस्तों में आपको technically व layman language दोनों तरीको से कीवर्ड research का मतलब समझाऊंगा।
सबसे पहले टेक्निकली समझते है।
Keyword – इसका मतलब है phrases जो कोई व्यक्ति google के ऊपर search करता है।
Research – इसका मतलब है particular कीवर्ड को खोजना जिसके ऊपर हम आर्टिकल लिखना चाहते है।
इसलिए कीवर्ड रिसर्च का मतलब है Google के ऊपर पूछी गयी query पर रिसर्च करना या उसको find करना।
अगर हम layman language की बात करे तो वह questions जो google पर बार बार पूछे जाते है उन्हें keywords कहते है और उनकी खोज करने को कीवर्ड रिसर्च कहते है।
जैसे – अगर आप गूगल पर बार बार पूछते है ब्लॉग्गिंग क्या है तो यह एक कीवर्ड कह लाएगा।
इसको गूगल पर विभिन प्रकार के Method से खोजना कीवर्ड रिसर्च कहलाता है।
Types of Keywords in Hindi-
keywords मुख्य रूप से कई प्रकार के होते है परन्तु में आपको मुख्य रूप से 5 mostly used होने वाले मुख्य शब्द के बारे में बतऊँगा।
1) Short Tail Keywords-
यह वह शब्द होते है जिनकी length 1 ,2 या 3 words की होती है।
जैसे – योगा , योगा अभ्यास।
अगर आपकी वेबसाइट की domain age पुरानी है मतलब आपकी website 2 से 3 साल पुरानी है तो आप short tail keywords को use कर सकते है।
but अगर आपकी वेबसाइट बिल्कुल नई है तो आपको कभी भी छोटे शब्द टारगेट नहीं करने चाहिए क्योकि छोटे मुख्य शब्द में competition बहुत जयादा होता है और इनकी कीवर्ड difficulty भी ज्यादा होती है।
जिसकी वजह से आपकी आपका ब्लॉग कभी भी सर्च रिजल्ट में नहीं आता है।
2) Long Tail Keywords-
4 से 5 words के combination से बने sentence को long term keywords कहते है।
जैसे – योगा अभ्यास करने के लाभ।
अगर आपकी website बिलकुल brand new है तो मेरी आपको यह सलाह है आप केवल long tail keywords पर ही focus करे।
क्योकि long-tail keyword को target से आपकी website google में दिखने लग जाती है।
3) Trending Keywords-
यह वह कीवर्ड होते है जो रोजाना trending में आते है।
जैसे – अभी आईपीएल चल रहा है तो IPL रोजाना ट्रेंडिंग में आता है और इस पर सर्च भी बहुत सारे आते है।
इन words की सबसे खास बात यह है यह fresh words होते है तो कोई भी tools इनके search volume को नहीं बता पाता।
4) Longtail Evergreen Keywords-
long tail Evergreen keywords वह है जिस पर रोजाना searches आते ही रहते है।
इनको evergreen इसलिए कहाँ जाता है क्यूकि इन कीवर्ड्स पर कभी भी सर्च खत्म नहीं होते है।
हमेशा ही इन पर कुछ ना कुछ searches आते ही है।
5) Lsi Keywords-
Latent Semantic Indexing वह कीवर्ड्स होते है जो main keywords के synonym होते है।
मतलब यह main keywords को गूगल पर दूसरे तरीके से कैसे पूछा गया है उसको दर्शाता है।
जैसे –
Main Keyword – योग
Lsi – Best Yoga Pose, Top 5 Yoga Exercises
Keyword Research SEO ke liye kyu jarori hai-
दोस्तों, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए keywords एक heart की तरह होता है।
जैसे एक मानव के शरीर में दिल जितना जरूरी होता है वैसे ही Onpage SEO के लिए कीवर्ड बहुत ज्यादा जरूरी है।
बिना कीवर्ड के हम seo की कल्पना ही नहीं कर सकते है।
गूगल में किसी आर्टिकल को लाने के लिए कीवर्ड बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
अगर हमारे आर्टिकल में कीवर्ड नहीं होगा तो हमारा आर्टिकल कभी searches में नहीं आएगा।
व गूगल को यह पहचानने में मुश्किल होगी की यह आर्टिकल किस चीज़ से संबंधित है।
Keyword Research आपको यह बताने में मदद करता है की आप जिस टॉपिक के ऊपर काम कर रहे है वह Google पर सर्च किया जा रहा है या नहीं।
कीवर्ड रिसर्च आपको Query के Volume और Difficulty की जानकारी देता है ताकि आपको पता चल जाए की आपको इस Keyword पर काम करना है या नहीं।
Also, Read-
Keywords Research karte samay hame Kya dhyan rakhna chahiye?
दोस्तों ,वैसे तो बहुत सारे factor है परन्तु में कुछ विशेष factors पर ज्यादा stress डालुँगा।
1 ) Search Results –
guys , मेरी नज़र में सर्च रिजल्ट सबसे important factor है क्योकि मेरे personal Experience में मैंने पाया है।
जितना ज्यादा सर्च नंबर होता है उतने ही हमारे results में आने के chances घट जाते है।
जैसे – अगर सर्च रिजल्ट 1 लाख है तो आपके chances कम होँगे परन्तु अगर सर्च रिजल्ट 2000 है तो आप आसानी से रिजल्ट्स में आ जायँगे।
2 ) Keyword Difficulty –
यह भी बहुत ही जायदा role अदा करता है आपकी ranking के लिए , new ब्लॉगर को Low Difficulty वाले कीवर्ड पर टारगेट करना चाहिए।
3 ) Backlinks –
दोस्तों , आपको यह भी पता होना चाहिए आपके competitor ने कितनी backlinks बनाई है।
क्योकि अगर गूगल में रैंक करने के लिए बैकलिंक भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।
4 ) सर्च Volume –
आपको यह भी पता होना चाहिए आप जिस कीवर्ड पर काम कर रहे है उस पर monthly कितने searches आते है।
5 ) SEO Difficulty –
आप जिस keywords पर काम कर रहे है उसकी Onpage seo करने में कितनी difficulty है उसकी भी आपको knowledge होनी चाहिए।
Keyword Research kaise kare?-
चलिए दोस्तों ,अब हम Hindi Blog ke liye Keywords Research kaise karte hai सीखते है।
1 ) दोस्तों , सबसे पहले आपको जिस टॉपिक पर काम करना है उसको Google पर type करे।
में यहाँ पर yoga का example से आपको समझाने की कोशिश करूँगा।
2 ) Yoga एक short tail keyword है इस वजह से इसका सर्च result बहुत ज्यादा होगा। याद रहे आपको वह कीवर्ड टारगेट करना है जिसका सर्च रिजल्ट कम हो।
आपको लेफ्ट साइड में top search bar के नीचे सर्च रिजल्ट्स दिख रहे होँगे।
3 ) next step में आपको , scroll करके सबसे नीचे जाना है यहाँ पर आपको Related Searches दिख रहे होँगे।
4 ) आपको एक एक करके सभी रिलेटेड searches को check करना है आपको यह जब तक करना है जब तक सर्च रिजल्ट का नंबर 1 लाख के नीचे नहीं आ जाये।
5 ) अब आपको एक ऐसा कीवर्ड मिल गया है जिसका सर्च रिजल्ट 1 लाख के नीचे है।
6 ) next step के लिए आपको moz bar की extension install करनी होगी।
7 ) moz को इनस्टॉल करने के बाद आपको यह check करना है की अपने जिस कीवर्ड को find किया है। उसके Top 10 में जो वेबसाइट आ रही है उनकी DA क्या है।
8 ) याद रहे Top 10 में कम से कम 2 website की DA 15 से कम रहनी चाहिए।
9 ) अब अगले स्टेप में आपको चेक करना है की टॉप 10 में Quora ,Pinterest और youtube कितनी बार आ रहे है।
10 ) अगर यह वेबसाइट top 10 में दिख जाये तो समझ ले आपका keyword low competition का है।
11 ) दोस्तों , मेरे बताये गए 3 steps सर्च रिजल्ट , Da और Quora व् अन्य वेबसाइट अगर यह स्टेप्स आप follow कर लेते है तो आपको low competition का keyword मिल जायगा।
Also, Read- Youtube Hashtags Not Showing
Search Volume aur keyword difficulty Kaise Pata kare-
दोस्तों ,मेरे बताए गए स्टेप्स से आपको एक low competition keyword मिल गया होगा।
अब हमारे दिमाग में कुछ question आयंगे। क्या यह really में low competition का keyword है।
इस कीवर्ड पर हमारे monthly कितने views आयंगे।
तो दोस्तों , आपकी यह query solve करने के लिए हम गूगल के टूल का ही उपयोग करेंगे।
जिसका नाम है keyword Planner
दोस्तों आप इस tool के माध्यम से अपने keyword की difficulty और search volume का पता लगा सकते है।
क्योकि यह google का खुद का tool है तो यहाँ पर सर्च volume का data बिलुकल accurate मिलेगा।
Long tail keyword ke Kya Fayde-
दोस्तों, Long Tail keyword के बहुत सारे लाभ है।
1 ) अगर आपकी बिलकुल ब्रैंड new website है तो आप long tail keyword की मदद से अपनी वेबसाइट या आर्टिकल को google पर रैंक करवा सकते है।
2 ) Long Tail Keyword की मदद से आपकी वेबसाइट पर organic Traffic आने लगता है। जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है।
3 ) कीवर्ड का सबसे बेस्ट फायदा है यह मार्किट में आपकी वेबसाइट की reputation बना देता है जिससे आपकी वेबसाइट के कुछ लॉयल visitors बन जाते है।
4 ) जब आपकी वेबसाइट गूगल पर rank करती है तो उससे आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ने लगती है।
5 ) Long Tail Keyword की मदद से ट्रैफिक आता है और आपकी वेबसाइट रैंक में आती है इससे आपकी वेबसाइट की DA और PA बढ़ाने में बहुत हेल्प होती है।
6) long Tail Keywords को Short Tail Keyword की तुलना में ऑप्टिमाइज़ करना बहुत ज्यादा आसान होता है।
7) यह आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग और Popularity बढ़ाने में मदद करता है।
8) कीवर्ड रिसर्च से आपके ब्लॉग की Ranking बढ़ती है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और आपकी एफिलिएट मार्केटिंग और Advertisement से Earning होती है।
Questions Answer website से कीवर्ड रीसर्च कैसे करे –
दोस्तों , आप Question Answer websites जैसे Quora और Question Hub की मदद से भी keyword Research कर सकते है।
आपको जिस भी Topic से Related आर्टिकल लिखना है उसको इन websites पर सर्च करे।
फिर आपको मेरे द्वारा बताए गए method से इनकी डिफीकल्टी और search volume पता करना है।
दोस्तों, Question-Answer website से वह question पता चल जायँगे जिसको लोग Google पर search करते है।
आपको इन questions के Answer देने है।
कीवर्ड रिसर्च के लिए पॉपुलर टूल्स –
दोस्तों , गूगल के ऊपर आपको बहुत सारे फ्री टूल्स मिल जायँगे जिसके माध्यम से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
1) Google Keyword Planner –
दोस्तों , गूगल कीवर्ड प्लैनर गूगल का प्रोडक्ट है जिसके अंदर आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
गूगल कीवर्ड की मदद से आपको Competition और सर्च Volume के बारे में जानकारी मिल जाती है।
2 ) Google Trends –
दोस्तों , गूगल ट्रेंड्स भी गूगल का ही प्रोडक्ट है परन्तु इस टूल से आप सर्च वॉल्यूम और difficulty का पता नहीं लगा सकते है।
परन्तु इस टूल की मदद से आप यह पता कर सकते है की आप जिस कीवर्ड के ऊपर काम करना चाहते है। उस कीवर्ड के ऊपर ट्रैफिक आ रहा है या नहीं।
3 ) Ubersuggest –
दोस्तों , Ubersuggest भी एक कीवर्ड Research Tool है यद्यपि यह Paid है परन्तु यह आपको एक दिन में 3 कीवर्ड फ्री में Find करने का ऑप्शन देता है।
इसलिए आप इसकी मदद से एक दिन में कम से कम 3 कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
4) Answer The Public –
दोस्तों , यह एक Popular Keyword Research Tool है। इस कीवर्ड Research Tool की सबसे अच्छी बात यह है की इसके अंदर जब आप अपने Keyword डालते हो।
तब यह लोगो द्वारा गूगल के ऊपर की गयी query के अनुसार आपको उत्तर देता है। जिससे आपको Query का Fix Idea लग जाता है।
5) keywordtool.io –
दोस्तों , यह हिंदी ब्लॉग के लिए कीवर्ड Research करने का सबसे अच्छा Tool है। यह Tool use करने के लिए आपको इसको गूगल पर Open करना है।
Homepage पर आपको सर्च का Tab दिखाई देगा। Tab के साथ में आपको Language और Country Select करने का option दिखाई देगा।
आपको यहाँ पर इंडिया और हिंदी select करना है।
इसके बाद आप जो भी कीवर्ड Research करेंगे वह हिंदी भाषा के अनुसार ही Optimize होगा।
6) The Hoth –
दोस्तों , The Hoth भी एक पॉपुलर कीवर्ड रिसर्च टूल है। आप भी इसके माध्यम से Long Tail Keyword और Short Tail Keyword को Find कर सकते है।
आप इस टूल के माध्यम से कीवर्ड को सर्च Volume को भी प्राप्त कर सकते है।
कितने सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड पर काम करना चाहिए ?
Ans – दोस्तों , अगर आपकी वेबसाइट नयी है तो आपको कम सर्च वॉल्यूम और Low Difficulty वाले Keyword पर काम करना चाहिए।
परन्तु जैसे ही आपकी website की Authority बढ़ने लग जाए आप ज्यादा Search Volume वाले Keywords को Target कर सकते है।
Hindi blog ke liye keywords Research kaise kare जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) रिसर्च टूल्स क्या है?
Ans- दोस्तों , रिसर्च Tools की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड Find करते है ताकि आपका ब्लॉग Rank करे और उसके ऊपर ट्रैफिक आने लगे।
Q2) गूगल कीवर्ड प्लानर क्या है?
Ans- गूगल कीवर्ड प्लानर एक कीवर्ड रिसर्च टूल है जिसकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
Q3) Keyword Research kaise kare ?
Ans- दोस्तों , आप Keyword रिसर्च टूल के माध्यम से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
Q4) मैं लोकप्रिय कीवर्ड कैसे ढूंढूं?
Ans – दोस्तो, आप Keyword Research Tools के माध्यम से लोकप्रिय Keyword Find कर सकते है
Q5) मैं गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले कीवर्ड कैसे ढूंढूं?
Ans – दोस्तों , आपको बहुत सारे कीवर्ड रिसर्च का टूल मिलता है जिसके माध्यम से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
Q6) कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?
Ans – आप ऊपर बताए गए मेथड का उपयोग करके कीवर्ड रिसर्च करना सिख सकते है।
Final word on Hindi Blog ke liye keywords Research kaise kare-
दोस्तों, अगर अपने अभी blogging शुरू की है तो आपको keyword research जरूर सीखनी चाहिए।
अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है और आपकी वेबसाइट पर ना traffic आता है और ना ही आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट्स में आती है।
तो मेरी आपको सलाह है आपको कीवर्ड रीसर्च सीखनी चाहिए।
दोस्तों , SEO की रीढ़ की हड्डी कीवर्ड्स रिसर्च ही कहलाती है।
आज के आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको Hindi blog ke liye keywords Research kaise kare सीखनी की कोशिश की है।
आशा है आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा।
Keyword Research Kaise Kare, me bahut khus hun jo aapne ahame yeh jaanakri di. Kyoki sabse difficult kar hindi blog ke liye keyword research karna…
thanx bro