Hi Friends आशा है आप सभी अच्छे होँगे। आज में आपको jio phone se paise kaise kamaye online के बारे में बताने जा रहा हूँ।
दोस्तों , आज का समय Digital Time माना जाता है। आज जिस भी व्यक्ति के पास Smartphone है वह अपने Phone से किसी ना किसी तरिके से Online पैसे कमा रहा है।
आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके है। आपको केवल Right Direction में मेहनत करना है आप बहुत सारे रूपए कमा पायंगे।
कुछ लोगो के पास स्मार्टफोन नहीं होता है तो वह सोच लेते है की हमारे पास Smartphone नहीं है तो हम Internet से पैसे नहीं कमा सकते है।
परन्तु दोस्तों ,ऐसा नहीं है अगर आपके पास Jio का Keypad वाला 4G फ़ोन है तब भी आप बहुत सारे तरीकों से Online Money Make कर सकते है।
जिओ के 4G Phone में आपको बहुत सारी सुविधा मिलती है जिससे आप passive Income कमा सकते है।
जैसे आप जिओ फ़ोन में अपना Youtube Channel बनाकर , Blogger पर Account बनाकर , Instagram Account Create करके या आप Affiliate Marketing के माध्यम से रूपए कमा सकते है।
आपके दिल में इच्छाशक्ति और काम करने की लगन होनी चाहिए। आप कुछ दिनों में ही अपने jio फ़ोन से Money Make करने लग जायगे।
अब में आपको अपने Top तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप jio से पैसे कमा सकते है।
jio se paise kaise kamaye –
दोस्तों , जैसा की मैंने आपको Introduction में बताया है आपके पास इच्छा शक्ति होनी चाहिए आप आसानी से जिओ से पैसे कमा सकते है।
अब में आपके साथ कुछ तरिके शेयर करने वाला हूँ आप इन तरीकों को ध्यान से Read करे।
Also Read –
1) जियो फोन में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , Facebook से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook के ऊपर अपना Account बनाना होगा।
जिओ फ़ोन में आपको Facebook की Application मिलती है जिसके अंदर आप अपना Account बना सकते है।
Account बनाने के बाद आपको Facebook के ऊपर अपना एक Group या Page Create करना है।
आपको ध्यान रखना है आपको अपने Page या Group को एक Niche पर केंद्रित रखना है।
अब आपको अपने पेज में रेगुलर Content डालना है और उसको Grow करना है।
जब आपका पेज Facebook Monetization के Criteria को Fulfil कर देगा।
तब आप Facebook Monetization के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
नहीं तो आप अपने ग्रुप या Page को Sell करके भी पैसे कमा सकते हो।
2) Youtube से पैसे कमाए –
दोस्तों , आज के समय में Youtube ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
आपके जिओ फ़ोन में यूट्यूब पहले से ही इनस्टॉल मिलता है। आपको केवल यूट्यूब के ऊपर अपना चैनल Create करना है।
Channel बनाने के बाद आपको Regular Videos अपलोड करना है। जब आपका Youtube Monetization का Criteria पूरा हो जायगा।
तब आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करवा लेना है और फिर आप यूट्यूब से पैसे कमाना start कर दोगे।
जिओ फ़ोन में यूट्यूब से आप Affiliate Marketing और अपने Product sale करके भी रूपए कमा सकते है।
3) ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए –
Youtube के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा अच्छा तरीका है ब्लॉग्गिंग।
आप अपने जिओ फ़ोन से ब्लॉगर के ऊपर Account Create कर ले। Account बनाने के बाद आपको अपने Blog को setup कर लेना है।
जब आपका अकाउंट Fully Set up हो जायगा तब आपको Regular Content Publish करना है।
कुछ दिनों के बाद आपके ब्लॉग के ऊपर views आने लग जायँगे। जब आपके ब्लॉग पर Views आने लग जाए।
तब आप अपने ब्लॉग से Ads या Affiliate Marketing से Money Make करने लग जायँगे।
4 ) Instagram से पैसे कमाए –
दोस्तों , इंस्टाग्राम एक जाना माना सोशल मीडिया का Platform है। अगर आप Instagram के ऊपर पॉपुलर Influencer है तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
Instagram के ऊपर Popular Influencer बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम के ऊपर Account Create करना है।
आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छे से Optimise करना है और Regular Post करते रहना है।
आपका अकाउंट धीरे धीरे ग्रो होने लग जायगा। जब आपके अच्छे खासे Follower हो जायँगे।
तब आप Sponsorship और Paid पोस्ट के माध्यम से रूपए कमाने लग जायँगे।
5 ) Online Game खेलकर पैसे कमाए –
दोस्तों, Game खेलकर पैसा कमाना किसको पसंद नहीं आएगा। इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट या एप्प है।
जिसके ऊपर आप Game खेल सकते है। Game खेलने के साथ साथ यह Apps आपको पैसे भी देती है।
आप अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र से इन Games को खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।
6 ) Surveys Complete करके पैसे कमाए –
दोस्तों, आज के समय में पैसे कमाने का एक दूसरा तरीका Survey Filling job भी है।
Internet के ऊपर आपको बहुत सारी Legit website मिल जायगी जिसके ऊपर Survey Complete करने पर आपको पैसे दिए जाते है।
आप अपने जिओ फ़ोन से Surveys को Complete करके अच्छा खासा रूपए कमा सकते है।
survey में आपसे कुछ Common Question पूछे जाते है जिसका उत्तर आप आसानी से दे सकते है।
आप daily के कुछ Survey पुरे करके ठीक ठाक पैसे कमा सकते है।
दोस्तों , परन्तु याद रहे आपको केवल Legit website को ही Join करना है।
7 ) Paytm से पैसे कमाए –
Paytm एक एप्प है जिसके ऊपर आप अपने फ़ोन , Dish Tv , Fastags व् अन्य चीज़ो के रिचार्ज कर सकते हो।
Paytm के ऊपर आपको Recharge करने के लिए और wallet में पैसे जमा करने पर कुछ ना कुछ Offer दिए जाते है।
आप इन ऑफर से लाभ उठा सकते है और यह ऑफर पुरे करके पैसे कमा सकते है।
आपको यह ऑफर पुरे करने पर ज्यादा रूपए तो नहीं दिए जाते है परन्तु आप Pocket Money जितना रूपए तो निकाल ही सकते है।
8) Affiliate Marketing करके पैसे कमाए –
दोस्तों, Affiliate Marketing आज के समय का सबसे ज्यादा Popular पैसे कमाने का तरीका है।
एफिलिएट Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले एक Affiliate Network को ज्वाइन करना होता है।
जैसे – Amazon, Commission junction, etc.
आप अपने जिओ के फ़ोन से इन Network के ऊपर अपना अकाउंट बना लेना। अकाउंट बनाने के बाद आप एक Product को Choose कर लेना है।
उस प्रोडक्ट का Affiliate लिंक Create करने के बाद आप उस लिंक को Whatsapp और Facebook के ऊपर प्रमोट करना शुरू कर देना।
जैसे ही आपकी sale होनी शुरू हो जायगी आप पैसे कमाने लग जायँगे।
9 ) Quora से पैसे कमा सकते है –
Quora ने हाल ही में अपना Partner Program शुरू किया है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।
सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र से Quora में Account बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद आपको Quora में अपना एक Space Create करना है और उसमे Content Publish करना शुरू करना है।
Quora आपको कुछ दिनों में Quora + या Partner Program का Invitation भेज देगा।
जिसको ज्वाइन करके आप Quora से Money Earn करना शुरू कर देंगे।
10 ) Social मीडिया के माध्यम से पैसे कमा सकते है –
दोस्तों , सोशल मीडिया आज के समय का सबसे Powerful Tool है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आप अपने जिओ के फ़ोन से ज्यादतर सभी सोशल मीडिया को ज्वाइन कर ले।
अब आपको इन सोशल मीडिया को ग्रो करना है और अपनी Popularity को Increase करना है।
जैसे ही आप सोशल मीडिया के ऊपर पॉपुलर हो जायँगे तब आप एफिलिएट Marketing , Branding और Promotion के माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
11) Skills Sell करके पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आप एक Talented बंदे है तो आप आप अपनी Skills को Sell करके भी पैसे कमा सकते है।
Skills जैसे – मुझे ब्लॉग बनाना ,Website Design , WordPress Install करना और website speed Optimize करना आता है तो यह मेरी Skills कह लाएगी।
अपनी Skills Sell करने के लिए आपको अपने जिओ फ़ोन से कुछ Platform को ज्वाइन करना होगा।
आपको Freelancer , Fiver के ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा और यहाँ पर आपको आपकी skill के अनुसार jobs मिलेगी जिसको पूरा करके आप पैसे कमा सकते है।
12) URL Shortener से पैसे कमाए –
दोस्तों , आप अपने जिओ फ़ोन में यूआरएल शॉर्टनर की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारी website मिलती है जिसके ऊपर आपको यूआरएल शॉर्टनर की सुविधा मिलती है।
आप इन वेबसाइट से अपने यूआरएल को शार्ट कर सकते हो और उसके बाद आपको यह यूआरएल विभिन विभिन website पर Share करना है।
जैसे – Whatsapp , Facebook और Telegram और इन वेबसाइट की मदद से आप मोटी कमाई करना शुरू कर दोगे।
13) जिओ फ़ोन में whatsapp से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , आप जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प के माध्यम से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp पर ग्रुप बनाकर लोगो को ऐड करना है।
अब आप अपने ग्रुप के ऊपर एफिलिएट लिंक्स , सीपीए लिंक्स , Refer and Earn एप्प को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
14) जिओ चैट से पैसे कमाए –
दोस्तों , आप जिओ चैट से धन कमा सकते है। आपको केवल इस एप्प के ऊपर अपना खाता बनाना है और रेफेरल लिंक को क्रिएट कर लेना है।
अब आपको अपने रेफेरल लिंक को जितना हो सके उतने एप्प पर प्रमोट करना है।
जैसे आप इसको whatsapp के ऊपर , फेसबुक , टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते है।
जैसे ही कोई इस एप्प को आपके लिंक से इनस्टॉल करेगा। आपको रेफेरल कमीशन मिल जायगा।
क्या हम जिओ फ़ोन से Really में पैसे कमा सकते है। –
जी हाँ दोस्तों , अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों को follow करते है तो आप आसानी से jio से पैसे कमा पायंगे।
यह सभी तरिके आज के समय में प्रैक्टिस किए जा रहे है और लाखो लोग इनके माध्यम से रूपए कमा रहे है।
इसलिए आप भी आज से ही यह तरिके फॉलो करे और अपने जिओ फ़ोन से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू करे।
जिओ फ़ोन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या जिओ फ़ोन में यूट्यूब को इनस्टॉल करना पड़ता है ?
Ans – नहीं जिओ फ़ोन में Youtube Already Install होता है आपको Install करने की जरुरत नहीं है।
Q2) जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए ?
Ans – आप जिओ फ़ोन के व्हाट्सप्प में Affiliate Marketing और Refer & Earn website से पैसे कमा सकते है।
Q3 ) जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम Install कैसे करे ?
Ans – दोस्तों , जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प मौजूद नहीं है आप ब्राउज़र की मदद से इंस्टाग्राम चला सकते है।
Q4) गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?
Ans – दोस्तों , एफिलिएट मार्केटिंग , यूट्यूब या वेबसाइट के माध्यम से एक दिन 1000 रूपए तक कमा सकते है।
Q5) गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
Ans – आप यूट्यूब , ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर गूगल से पैसे कमा सकते है।
jio phone se paise kaise kamaye online से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे जितनी जानकारी थी मैंने उसके अनुसार आपको बहुत सारे तरीका बता दिए है।
आप इन तरीको के माध्यम से जिओ के कीपैड फ़ोन से Money Earn कर सकते है।
मैंने जितने भी आपको तरीके बताए है आपको इन तरीकों में अपनी Pocket से एक भी रूपए नहीं लगाना होता है।
आप ऊपर बताए गए सभी तरीको को अच्छे से Follow करे कुछ दिनों में आप money earn करने लग जायँगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट jio phone se paise kaise kamaye online आपको अच्छा लगा होगा।