Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे | यूट्यूब को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े?

नमस्कार दोस्तों , आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आपके पास एक Youtube चैनल है और आप उसके ऊपर रेगुलर वीडियो अपलोड करते है।

एक समय ऐसा आता है जब आप youtube के द्वारा बताए गए monetization के Criteria को full fill कर देते है।

अब आपके दिमाग में आता है आप कैसे Monetization के लिए Apply करे। Monetization में आवेदन करने के लिए आपको किस किस documents की जरूरत होगी और क्या इसका Process है।

आपके इन सभी doubts को solve करने के लिए आज में यह पोस्ट लिख रहा हूँ।  में आपको यह जानकारी भी दूंगा की आप यूट्यूब को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़ सकते है।

दोस्तों , पहले हम यह जान लेते है आखिर हमे यूट्यूब के ऊपर गूगल एडसेंस अकाउंट की जरूरत क्यों होती है।

दोस्तों , गूगल AdSense असल में यूट्यूब का monetization का पार्टनर है। सीधे शब्दो में कहाँ जाए तो यूट्यूब के ऊपर आप एडसेंसे के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Google AdSense की Advertisement जब आपके वीडियो के ऊपर आती है तब आपको उस विज्ञापन की Revenue का कुछ हिस्सा मिलता है।

अब में आपको Step by step Process बताऊंगा की आप किस तरफ Monetization के लिए Apply कर सकते है।

Youtube Monetization क्या है ? –

दोस्तों , यूट्यूब मोनतीज़ेशन एक partner Program है।  जिसके अंदर आप यूट्यूब के साथ Partnership करते है।

इस पार्टनरशिप के अनुसार आप वीडियो बनाकर यूट्यूब के ऊपर अपलोड करेंगे और youtube आपकी वीडियो के ऊपर advertisement दिखाएगा।

Advertisement Run करने से जो income होगी। उसका कुछ हिस्सा यूट्यूब अपने पास रखेगा और बाकि का हिस्सा आपको दे देगा।

यूट्यूब आपके चैनल के ऊपर Advertisement Run करने के लिए गूगल AdSense का उपयोग करता है।

इसलिए आपको सबसे पहले अपने चैनल को गूगल एडसेंस से जोड़ना होगा , उसके बाद ही आप अपने चैनल के ऊपर विज्ञापन चला सकते है।

Youtube Monetization के नियम –

दोस्तों, आपको Youtube के ऊपर Monetization के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ Criteria को Full fill करना होगा।

जब आप यह नियम पूरा कर लेंगे तभी आप Monetization के लिए अप्लाई कर सकते है।

यूट्यूब के नियम के अनुसार आपको 1 year में 4000 watch time और 1000 सब्सक्राइबर पुरे करने होँगे तभी आप अप्लाई कर सकते है।

इसके आलावा अगर आप 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का watchtime पूरा करते है तब आप Super Thanks और ज्वाइन के ऑप्शन को खोल पाते है।

दूसरे तरिके में आप 1000 सब्सक्राइबर और 10 Million Shorts Views कम्पलीट करते है तब भी आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते है।

इसमें में भी अगर आप 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज निकाल लेते है सुपर थैंक्स और ज्वाइन को खोल सकते है।

आपका यह criteria पूरा हो गया इसका मतलब यह नहीं आपका monetization enable हो जायगा।

जब आप अप्लाई करेंगे उसके बाद यूट्यूब की Team आपके चैनल को Review करेगी उसके बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा।

Also, Read –

Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे –

दोस्तों , अब में आपको step by Step Process बताऊंगा की आप किस तरह Youtube चैनल को मोनेटाइज कर सकते है।

1) सबसे पहले आपको अपने Chrome ब्राउज़र के अंदर Youtube को open करना है।

2 ) अब आपको Right Hand Side में आपके चैनल का logo दिखाई दे रहा होगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और creator Studio को open करना है।

3 ) Creator Studio के अंदर आपको left-hand side में Monetisation का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपके सामने Monetisation का Page Open हो जायगा। यहाँ पर आपको अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) आपको Apply Now पर क्लिक करना है। अब आपके सामने channel Monetisation का पेज open हो जायगा।

5 ) यहाँ पर आपको 3 Steps complete करना है उसके बाद ही आपका चैनल  Review के लिए जायगा।

Step 1 –

आपको यहाँ पर Review Partner Program Terms का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और सारे Terms & Conditions को अच्छे से पढ़ना है।

इसके बाद आपको Accept Term & Condition के ऊपर क्लिक करना है और Accept Terms पर क्लिक कर देना है।

कुछ समय बाद आपका  step 1 पर Done दिखाई देगा।

Step 2 –

दोस्तों , दूसरे स्टेप में हमे यूट्यूब को गूगल एडसेंस से जोड़ना है। आपको यहाँ पर स्टार्ट का ऑप्शन दिखाई देता है।

आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है अब आपके सामने Proceed का ऑप्शन आएगा आपको इसके ऊपर भी क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Redirecting to AdSense to Complete this Step का ऑप्शन आएगा।

यहाँ पर आपसे 2 question पूछे जायँगे। पहला क्या आपके पास एडसेंस अकाउंट है।

आपके पास है तो आप यह स्टेप choose करे , नहीं तो Don’t have Adsense Account पर क्लिक करे।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपकी email id आ जायगी आपको वह email select करनी है जिससे आप Account बनाना चाहते है।

अब आपके सामने Adsense का signup Form आ जायगा। यहाँ पर website के अंदर आपका youtube का url default select होगा।

अब आपको यहाँ पर अपनी country select करनी है और Accept Term & Condition के ऊपर क्लिक कर देना है।

फाइनली आपको Create Account पर क्लिक कर देना है।

अब आप next Page पर आ जायँगे यहाँ पर आपको अपनी Payment Detail Fill करनी है।

Payment Detail के अंदर आपको Account Type Individual रखना है और अपना नाम और Address Fill कर देना है।

फाइनली आपको Submit के ऊपर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Redirect का ऑप्शन आएगा , आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

आप दुबारा यूट्यूब monetization के पेज पर आ जायँगे।

अब आपको यहाँ पर in-progress का option दिखाई देगा। कुछ दिनों बाद आपका inprogess अपने आप चला जायगा।

Step 3 –

In Progress के हटने के बाद आपका चैनल automatic Review में चला जायगा और आपको जब Approval मिलेगा तब आपको congratulation का Mail आ जायगा।

Youtube वीडियो Monetize कैसे करे –

दोस्तों , जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है। उसके बाद आपको अपने चैनल के ऊपर जाना है।

यहाँ पर आपको Manage वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

आपके सामने चैनल कंटेंट का पेज Open हो जायगा।

यहाँ पर आपको Monetisation का ऑप्शन दिखाई देने लग जायगा। यह ऑप्शन अभी off होगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और इसको on कर देना है।

जैसे ही Monetisation on होगा आपको Green Dollar का निशान दिखाई देने लग जायगा।

Youtube Monetization से आप कैसे पैसे कमा सकते है –

दोस्तों , जब आपका चैनल Monetize हो जाता है तब आपके पास बहुत सारे Sources आ जाते है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

Youtube Monetization में पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Youtube Ads.

जब आपका चैनल Monetize हो जायगा तब आपको अपनी वीडियो के ऊपर ads को on कर देना है।

जब आपकी वीडियो के ऊपर Ads आने लग जायगी तब आपको Advertisement Revenue का कुछ हिस्सा मिलना शुरू हो जायगा।

यह Revenue कमाने का सबसे Major Source है।

यूट्यूब monetization से पैसे कमाने का दूसरा Best तरीका है join Button .

आप इस Feature के माध्यम से अपनी Audience को Premium Content Offer कर सकते हो।

यह Premium Content Access करने के लिए उनको Membership को Join करना होगा।

ज्वाइन करने के लिए उनको कुछ Amount देना होगा जिससे भी आप पैसे कमा सकते हो।

Youtube Monetization से पैसे कमाने का तीसरा Best तरीका है Super Sticker , Super Chat और Thanks Button.

आपकी Audience जब Live Stream के दौरान सुपर चैट और Sticker Purchase करती है तब भी आपकी Revenue Generate होती है।

जब आपकी ऑडियंस आपके Content से खुश होती है तब वह आपको Thanks Button के माध्यम से पैसे Donate करती है।

यूट्यूब पैसे कब देता है?

दोस्तों , जैसे ही आपका चैनल Monetize हो जाता है उसके बाद आपकी वीडियो के ऊपर Ads Play होती है।

उस Ads का कुछ Revenue आपके साथ शेयर किया जाता है। जैसे ही आपकी Earning होने लगती है।

उसके बाद हर महीने की 7 से 11 तरिके के बीच में आपकी Earning को Google Adsense के खाते में जोड़ दिया जाता है।

अगर आपकी Earning $100 डॉलर या उससे अधिक होती है तो वह आपके बैंक खाते में wire transfer के माध्यम से 21 से 26 तारिक के बीच में भेज दी जाती है।

क्या यूट्यूब गूगल एडसेंस के माध्यम से पैसे भेजता है –

जी हां , जब आपकी Month End में यूट्यूब से जितनी भी Earning होती है उसको यूट्यूब 7 से 11 तारिक के बीच में Adsense में Add कर देता है।

परन्तु Adsense से पैसे Receive करने के लिए आपको सबसे पहले Identity और Address Verification पूरा करना होता है।

जब आप अपना पिन वेरिफिकेशन पूरा कर लेते है उसके बाद आप बैंक खाता जोड़कर पैसे Receive कर सकते है।

Final words on Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे बहुत पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको यूट्यूब Monetization से संबंधित सभी doubts clear कर दिए है।

आज मैंने आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम क्या है और आप इसको कैसे ज्वाइन कर सकते है।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आप यूट्यूब को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े के बारे में भी बताया है।

आशा है आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Youtube Monetization से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) यूट्यूब की पॉलिसी क्या है?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपको 1000 Subscriber और 4000 घंटे का watch time 1 year में पूरा करना होगा।

Q2) गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

Ans – दोस्तों , आप अपना यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को मोनेटाइज करके एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

Q3) यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पर पैसे मिलते है?

Ans – दोस्तों , यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कम्पलीट होना जरूरी है उसके बाद ही आप पैसा कमा सकते है।

Q4) यूट्यूब पर ज्वाइन बटन कब मिलता है ?

Ans – दोस्तों , जब आपका Monetization on हो जाता है तब उसके बाद आपको कभी भी Join बटन मिल सकता है। ज्वाइन बटन मिलने के लिए आपके maximum Views सब्सक्राइबर से आने चाहिए।

Q5) Super Sticker और Super Chat कैसे on करे?

Ans- जब आपका Monetization on हो जाता है तब आपको Monetization Page पर यह open करने का ऑप्शन मिलता है। आप वहाँ पर Email डाल कर और Term & Condition Accept करके इसको on कर ले।

Q6) क्या हम अपनी शार्ट वीडियो को मोनेटाइज कर सकते है ?

Ans – जी हां , यूट्यूब 2024 में Shorts वीडियो को monetize करने की पालिसी ला रहा है जिससे आप अपनी वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे कमा पायंगे।

        Also, Read –

5 thoughts on “Youtube Monetization के लिए Apply कैसे करे | यूट्यूब को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े?”

Leave a Reply