Youtube Shorts Video Me Tag kaise Lagaye 

नमस्कार दोस्तों, आपका मेरे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको सिखाऊंगा Youtube shorts video me Tag kaise Lagaye.

दोस्तों, आज के समय में सबसे बड़ा पॉपुलर वीडियो का Format है Shorts.

बड़ी हो या छोटी कंपनी सभी समझ गए है की Videos का Future है 10 से 15 seconds की छोटी छोटी वीडियो।

यही Reason है जिसकी वजह से Instagram, Youtube, MX taka tak और जोश जैसे प्लेटफार्म अपने shorts वीडियो के platform market में ले आए है।

यूट्यूब भी अपने Youtube Shorts के साथ market में आ चुका है। वैसे अभी इसको Beta Version में Released किया गया है।

यह अभी Testing में चल रहा है।  इसका मतलब है यह अपने प्लेटफार्म को promote करने के लिए video की reach Increase कर देता है।

जिससे आपकी वीडियो के ऊपर Views आने लगते है।

दोस्तों , क्या आपको पता है आप इसके आलावा भी अन्य तरीको से अपनी वीडियो पर views ला सकते है।

उन अन्य तरीको में एक तरीका आता है Tags की placement करना।

आप अपनी शॉर्ट्स वीडियो में टैग्स का उपयोग करते है तो वह search Results में आने लगती है।

जिसके परिणाम सवरूप आपकी वीडियो पर organic views आने लगते है और organic views long term तक आपकी वीडियो पर आते है।

चलिए अब में आपको वीडियो में टैग्स कैसे लगाते है , वह डिटेल में बताता हूँ।

Youtube Shorts Video kaise upload kare –

दोस्तों , यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको 2 चीज़ो का ध्यान रखना होगा।

सबसे पहले आपकी वीडियो Vertical Format में होनी चाहिए और दूसरा आपको टाइटल में शॉर्ट्स लिखना है तभी यह वीडियो शॉर्ट्स में आएगी।

Otherwise यह शॉर्ट्स की category से बहार चली जायगी।

इसके आलावा आपकी वीडियो की length 15 से 60 seconds के बीच में होनी चाहिए।

इससे बड़ी वीडियो भी यूट्यूब शॉर्ट्स में नहीं आती है।

अब आपके पास एक वीडियो है जो vertical Format में है और 60 seconds के under आती है।

आपको अब Youtube App Open करना है और Bottom में आपको  + का button दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे।

अब आपको यहाँ पर लिखा मिलेगा Create Youtube shorts , इस पर क्लिक करे।

आपके सामने new पेज आएगा , यहाँ पर आपको अपनी video upload करनी है और जरूरत हो तो music Add कर देना है।

अब आपको next पर क्लिक करना है। next में आपको Title लिखने का ऑप्शन मिलेगा।

आप title लिखे और audience select करे और पब्लिश पर क्लिक कर दे।

आपकी वीडियो कुछ seconds में upload हो जायगी।

Youtube App se Tags kaise Lagaye-

So Guys , यूट्यूब शॉर्ट्स की वीडियो अपलोड हो चुकी है। अब बात आती है की हम इसमें Tags कैसे लगाए।

तो Tags लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Youtube App को Open कर ले।

अब आप अपनी videos में जाए और अपनी वह शॉर्ट्स वीडियो सेलेक्ट करे जिस पर आप टैग लगाना चाहते है।

वीडियो के साइड में आपको 3 dot का option मिलेगा, उस पर क्लिक करे। आपको यहाँ Edit video का ऑप्शन दिखाई देगा।

वीडियो को edit कर ले और scroll करके बॉटम में चले जाये।

यहाँ पर आपको Tags का option नज़र आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

अब आपको RapidTag.io की मदद से Tag generate करने है और Tags के section में एक एक कर के paste कर देने है।

Finally आपको save पर क्लिक कर देना है। आपकी वीडियो में Tags लग चुके है।

Laptop se Tags kaise Lagaye –

दोस्तों , अब हम समझ लेते है की हम लैपटॉप से शॉर्ट्स वीडियो में टैग कैसे लगा पायंगे।

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में Chrome को open कर लेना है। क्रोम को ओपन करने के बाद आपको यूट्यूब ओपन करना है।

यूट्यूब के अंदर आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करके your videos को open करना है।

अब आपको अपनी वीडियो को edit कर लेना है और थोड़ा सा निचे स्क्रॉल करना है।

आपको यहाँ Tags लिखा हुआ मिलेगा।

अब आपको अपनी videos के Best  Tag Find करने है। आप Tags ढूढ़ने के लिए Apps या youtube सर्च का उपयोग कर सकते है।

जब आपको अच्छे Tags मिल जाए तो उसको paste कर दे और आखिर में save पर क्लिक कर दे।

आपकी शॉर्ट्स वीडियो के ऊपर Tags लग गए है।

Video me Tags lagane Ke Fayde –

Guys, वीडियो में Tags लगाने के बहुत सारे फायदे है। यह फायदे आपको long time मिलेंगे।

1 ) टैग्स लगाने से आपकी वीडियो के यूट्यूब Search में आने के chances बढ़ जाते है।

2 ) आपकी वीडियो पर consistent views आते है क्योकि आपके maximum views youtube सर्च से आयंगे।

3 ) टैग्स लगाने से आप अपनी niche की audience को target कर पाओगे क्योकि आपकी वीडियो targeted keyword पर ही Rank करेगी।

4 ) आपके पास Targeted Audience Base बनेगा।

5 ) आपको  niche Oriented Subscriber मिलेंगे जो आपके चैनल की growth में मदद करेंगे।

6) Tags लगाने से आपकी वीडियो में Organic Search से Views आने लगते है।

7) Tags आपकी वीडियो की Reach बढ़ाने में मदद करते है।

Shorts ke liye Tag kaise Find kare –

दोस्तों , यूट्यूब के लिए टैग्स Find करना आसान है परन्तु Tags कितना effective रहेगा यह कहना मुश्किल है।

में आपको 3 तरिके से टैग Find करना बताऊंगा।

Youtube Search के माध्यम से –

दोस्तों , यह बहुत Effective और Best तरीका है जिसके माध्यम से आप अपनी वीडियो के लिए Tag Find कर सकते है।

इस तरिके का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब को Open कर ले। अब आपको सर्च में अपने Keyword को Put करना है।

Youtube आपको आपके Keyword के अनुसार बहुत सारे suggestion देगा। आपको इसमें से Best Suggestion copy करना है और Notepad पर save कर लेना है।

अब आपको यह suggestion अपनी Youtube Shorts की Video में लगा देने है।

Rapid tag Tool की मदद से –

दोस्तों , मेरे हिसाब से Tags Find करने का सबसे Best Tool यह है। इस Tool का उपयोग करने के लिए आपको गूगल पर Rapid tag टाइप करना है।

आपके सामने Official वेबसाइट आ जायगी। आपको यह open कर लेनी है।

अब आपको यहाँ पर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको यहाँ पर अपना main keyword डालना है और सर्च पर क्लिक करना है।

कुछ seconds के बाद आपके सामने Tags की list आ जायगी। आपको यह Copy करनी है और अपनी वीडियो में लगा देना है।

Tube buddy के माध्यम से –

दोस्तों , Trending Keyword प्राप्त करने के लिए सबसे Best Tool है Tube buddy.

आपको अपने Laptop में इसकी Extension को install कर लेना है। Install करने के बाद आपको यहाँ Keyword Research का ऑप्शन मिलेगा।

आप इस ऑप्शन के माध्यम से Low Competition के Keyword को Find कर ले और अपनी वीडियो के description में उपयोग करे।

VidIQ के माध्यम से Tags निकाले –

दोस्तों , Vidiq भी एक बहुत ही अच्छा Tool है जिसके माध्यम से आप अपने Tags निकाल सकते हो।

आपको केवल इसकी Extension को अपने Browser में Install करना है। इसके बाद यह Tool आपको आपके Competitor के Tags दिखाता है।

या आप जिस भी Tag को Find करते है उस Tags का सर्च वॉल्यूम और Competition को भी दिखाता है।

Research Tab से Tags निकाले –

दोस्तों , यूट्यूब ने हालही में अपने Analytics के अंदर एक नए फीचर को जोड़ा है जिसका नाम है रिसर्च।

इसके माध्यम से आप यूट्यूब के अंदर सर्च किए जाने वाले Tags को Find कर सकते है।

आप इन Tags को अपनी वीडियो में लगाकर अपनी वीडियो को यूट्यूब पर रैंक करवा सकते है।

Final words on Youtube shorts video me Tag kaise Lagaye –

so, Friends, I hope आपको आज की पोस्ट Youtube shorts video me Tag kaise Lagaye बहुत पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको फ़ोन और लैपटॉप दोनों से टैग्स लगाने सिखाये है। आपके पास जो भी gear available हो आप उससे टैग्स लगा सकते है।

टैग्स लगाने से आपकी वीडियो को क्या फायदा होगा वह भी मैंने आपको डिटेल में बताने की कोशिश की है।

hope आप मेरे द्वारा बताई गयी strategy को follow करेंगे और जल्द से यूट्यूब पर ग्रो करेंगे।

आशा है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी।

यूट्यूब शॉर्ट्स टैग से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do I find the best tags for a YouTube video?

Ans – यूट्यूब वीडियो के  लिए बेस्ट टैग्स आप यूट्यूब सर्च या रैपिड टैग से निकाल सकते है।

Q2) Can short videos be monetized on YouTube?

Ans – नहीं , यूट्यूब ने अभी साफ़ कहाँ है वह यूट्यूब शॉर्ट्स को monetize नहीं करेंगे।

Future में उनको लगा की शॉर्ट्स को monetize करना चाहिए तो वह उसको कर सकते है।

Q3) Do hashtags work on YouTube?

Ans – हां , हैशटैग्स यूट्यूब के ऊपर काम करते है , यह आपकी वीडियो की reach increase करने में मदद करते है।

Q4) TIPS Shorts videos को Viral कैसे करे?

Ans – आप Consistency और Quality के साथ अपनी यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते है।

Q5) क्या मुझे यूट्यूब शॉर्ट्स हैशटैग करना चाहिए?

Ans – जी हाँ, Hashtag आपको सही Audience तक पोहचने मे मदद करता है।

      Also, Read –

Leave a Reply