Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको facebook group se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों, फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है जिसके ऊपर प्रतिदिन लाखो , करोड़ लोग एक्टिव रहते है।

यह लोग फेसबुक के विभिन फीचर जैसे वीडियोस , पोस्ट , टेक्स्ट इत्यादि अन्य फीचर को Explore करते है।

वह इन फीचर को दिल खोलकर उपयोग भी करते है। दोस्तों , इतनी सारी ऑडियंस होने की वजह से आपको पैसे कमाने की बहुत सारी Opportunity मिलती है।

फेसबुक के ऊपर आप बहुत सारी ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से धन कमा सकते है।

परन्तु आजकी पोस्ट में हम फेसबुक नहीं बल्कि फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आप कैसे पैसे कमा सकते है उसको एक्स्प्लोर करने वाले है।

चाहे ग्रुप आपका हो या आप किसी अन्य व्यक्ति के ग्रुप में एक्टिव रहते है।

हम आपके साथ सभी Strategy और मेथड शेयर करने वाले है जिसको फॉलो करके आप फेसबुक ग्रुप के माध्यम से पैसे कमा पायंगे।

यह तरिके बिलकुल Legit है और बहुत सारे लोग इन तरीको को फॉलो करके प्रतिदिन ग्रुप से धन कमा रहे है।

अगर आप भी फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने में इच्छुक है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

Facebook Group kya hai –

फेसबुक ग्रुप Basically फेसबुक का एक फीचर है जिसके माध्यम से आप फेसबुक के ऊपर अपना पर्सनल ग्रुप बना सकते है।

आप अपने ग्रुप में अपने दोस्तों को जोड़ सकते है व आपके ग्रुप में अन्य लोग भी जुड़ सकते है।

ग्रुप का अर्थ होता है Two Way Communication . आप ग्रुप के अंदर किसी भी टॉपिक के ऊपर अपने मेंबर्स के साथ डिस्कशन कर सकते है।

आप ग्रुप में Poll , Images , Video , Opinion व अन्य प्रकार की एक्टिविटी भी कर सकते है।

Also Read – 

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए –

1) एफिलिएट मार्केटिंग –

दोस्तों , एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसके अंदर आपको ज्यादा Investment नहीं करनी पड़ती है।

मतलब आप फ्री में या कुछ रूपए लगाकर इसको शुरू कर सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक एफिलिएट नेटवर्क ज्वाइन कर लेना है।

आप किसी भी एफिलिएट नेटवर्क के ऊपर खाता खोल सकते है जैसे digistore24 , Clickbank इत्यादि।

इसके बाद आपको फेसबुक के ऊपर या तो एक Niche Base ग्रुप ज्वाइन करना है नहीं तो आप अपना ग्रुप भी बना सकते है।

उसके बाद आपको अपने ग्रुप में प्रोडक्ट्स को अच्छे Content के साथ शेयर करना है।

अगर आपका कंटेंट अच्छा होगा तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने लग जायँगे।

2) CPA Marketing –

दोस्तों , सीपीए मार्केटिंग भी आज के समय में सबसे ज्यादा ट्रेंड के ऊपर चल रहा है।

आप सीपीए मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। सीपीए मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट सेल नहीं करवाने होते है।

सीपीए मार्केटिंग में आपको छोटी छोटी टास्क पूरी करनी होती है और उसके बाद आप पैसे कमा सकते है।

आप सीपीए की छोटी छोटी टास्क को अपने ग्रुप या किसी अन्य ग्रुप के ऊपर शेयर करके पूरा करवा सकते है।

3) ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर –

दोस्तों , ब्लॉग्गिंग सबसे बहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का। आप ब्लॉग के ऊपर ads या फिर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।

परन्तु ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक की need होती है और फेसबुक ग्रुप सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक लाने के लिए।

आपको केवल फेसबुक ग्रुप के ऊपर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना है।

आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जायगा और आप पैसे कमाने लग जायँगे।

4) यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए –

दोस्तों , अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है तब आप यूट्यूब मोनतीज़ेशन से धन कमा सकते है।

परन्तु यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको Views की जरूरत होगी।

अगर आपके चैनल पर कम व्यूज आते है तब आप फेसबुक ग्रुप पर अपनी वीडियो को शेयर करके व्यूज बढ़ा सकते है।

जैसे ही आपकी वीडियो पर व्यूज बढ़ेंगे वैसे ही आप पैसे कमाने लग जायँगे।

5) Paid Post से –

दोस्तों , इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक ग्रुप पर फोल्लोवेर्स काउंट अधिक होने चाहिए।

अगर आपके फेसबुक ग्रुप पर अधिक फोल्लोवेर्स होँगे तो बहुत सारे लोग आपको कांटेक्ट करेंगे।

वह आपको फेसबुक के ऊपर Paid Post के लिए Approach करेंगे।

कहने का अर्थ यह है की वह आपके ग्रुप पर पोस्ट करने के लिए पैसे भी देंगे।

6) Services Sell करके –

दोस्तों , आज का समय ऐसा समय है जिसके अंदर ज्यादातर लोग अपनी स्किल्स को इम्प्रूव कर रहे है।

अगर आपके पास भी किसी भी प्रकार की स्किल है जैसे – Writing , Editing , Designing इत्यादि।

आप अपनी स्किल को फेसबुक ग्रुप के ऊपर सेल कर सकते हो।

जैसे ही कोई बंदा आपको स्किल के अनुसार आर्डर दे तो आप उससे सर्विस के बदले में कुछ Amount चार्ज कर सकते है।

7) Advertisement स्थान बेचे –

दोस्तों , एक Well Established Group जिसके ऊपर बहुत सारे फोल्लोवेर्स है और उसके ऊपर बहुत सारे Views और Engagement आती है।

इस प्रकार के ग्रुप के ऊपर लोग भर भर के Ad करने के लिए स्थान Buy करना चाहते है।

आप अपने ग्रुप में Ad Place बेच सकते हो और उसके माध्यम से पैसे कमा सकते हो।

जितने भी ब्रांड होँगे और बड़ी बड़ी कंपनी होगी वह आपको खुद से Approach करेगी।

8) कोर्स सेल करके –

दोस्तों , अगर आपका Make Money online , Health या किसी भी Niche Specific ग्रुप है तो आप अपने ग्रुप में कोर्स भी बेच सकते है।

आप या तो अपना खुदका कोर्स बना कर बेच सकते हो नहीं तो आप किसी अन्य व्यक्ति के कोर्स को उसके एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से बेच सकते हो।

कोर्स बेचने पर भी आपको बहुत ही ज्यादा और अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है।

9) Product Sell करे –

दोस्तों , अगर आपके पास खुदका प्रोडक्ट है तो उसको भी आप अपने ग्रुप में बेच सकते है।

नहीं तो आप किसी कंपनी या किसी अन्य व्यक्ति के प्रोडक्ट को भी ग्रुप के अंदर बेचकर पैसे कमा सकते है।

प्रोडक्ट बेचने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है की आपको सेल का अच्छा दाम मिल जाता है।

10) Sponsorship –

दोस्तों , एक बड़े और Engaging ग्रुप के ऊपर आपको स्पॉन्सरशिप बहुत ही जल्दी मिलती है।

अगर हम ऑनलाइन Earning की बात करे तो स्पॉन्सरशिप पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है।

बहुत सारे बड़े ऑनलाइन क्रिएटर स्पॉन्सरशिप से महीनो के लाखो रूपए तक कमा लेते है।

11) शार्ट यूआरएल से –

दोस्तों , आप वीडियोस या आर्टिकल के लिंक्स को शार्ट यूआरएल की वेबसाइट से शार्ट कर सकते है और उनको फेसबुक ग्रुप के ऊपर शेयर करके ट्रैफिक लेकर धन कमा सकते है।

आपको इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट मिल जायगी जो आपको लिंक शॉर्टन करने पर कमीशन प्रदान करती है।

Question And Answer Related to Facebook Group –

Q1) में रोजाना कितने फेसबुक पोस्ट कर सकता हूँ ?

Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर उपलब्ध डाटा के अनुसार आप प्रति घंटा 24 फेसबुक पोस्ट कर सकते है।

Q2) क्या फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाया जा सकता है?

Ans – जी हां , अगर आप ऊपर बताए गए सभी मेथड्स को फॉलो करते है तो आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

Q3) फेसबुक में ग्रुप बनाने से क्या फायदा?

Ans – फेसबुक ग्रुप के माध्यम से आप अपनी खुद की कम्युनिटी को बिल्ड कर सकते हो जिनके साथ आप किसी भी टॉपिक पर डिस्कशन , ओपिनियन इत्यादि कर सकते हो।

Q4) अनपढ़ पैसे कैसे कमा सकते है ?

Ans – अगर आपके पास किसी भी प्रकार की विशेष स्किल है तो आप बिना पढ़े लिखे भी धन कमा सकते है।

Q5) क्या लोग फेसबुक ग्रुप्स से पैसे कमाते हैं?

Ans – जी हां , अगर आप सही ट्रिक्स से कार्य करेंगे तो फेसबुक से पैसे कमा पायंगे।

Final Words on Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारे नायब तरिके शेयर किए है जिसको फॉलो करके आप फेसबुक से धन कमा सकते है।

यह तरिके अगर आप फॉलो करते है तो आप पहले महीने से ही फेसबुक से कमाने लग जायँगे।

निकट भविष्य में हम बहुत सारे और भी तरिके शेयर करेंगे जिसको फॉलो करके आप फेसबुक ग्रुप से धन कमा पायंगे।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply