नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप है और आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Facebook से Blog का Traffic कैसे बढ़ाए के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , एक new ब्लॉग Create करने के बाद हमारे सामने सबसे बड़ा challenge आता है की हम उस ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे increase करे।
New ब्लॉग की गूगल के ऊपर Authority होती नहीं है जिसकी वजह से आपकी पोस्ट गूगल के ऊपर Rank नहीं करती है।
अगर आपकी पोस्ट गूगल के ऊपर दिखाई नहीं देगी तो आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक कैसे आएगा।
इसलिए दोस्तों , हमे शुरुवात के दिनों में अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म की मदद लेनी चाहिए।
क्योकि अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हमारे ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आएगा तो इससे हमे initial views मिलेंगे और हमारे ब्लॉग का seo भी इम्प्रूव होगा।
दोस्तों , सोशल मीडिया में सबसे पावरफुल प्लेटफार्म है फेसबुक।
Facebook के ऊपर monthly 21 Billion से भी ज्यादा views आते है। यह डाटा Similar web एप्प बताता है।
अगर आप Right Strategy बना कर प्रमोशन करते है तो आपको Facebook से बहुत सारे views मिल सकते है।
यही Strategy आज में आपको इस पोस्ट में शेयर करने वाला हूँ जिससे आपके ब्लॉग के ऊपर शुरुवात में अच्छे views आ सकते है।
चलिए अब हम आज का आर्टिकल शुरू करते है।
How to Increase Blog Traffic of Blog Using Facebook in Hindi –
दोस्तों, अब में आपके साथ अपनी कुछ Strategy Share करने वाला हूँ जिससे आपका ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ सकता है।
1) Facebook के ऊपर Page बनाए –
दोस्तों , जब आप अपना ब्लॉग Create करे उसी समय आपको अपने ब्लॉग के लिए Facebook Page Create करना है।
याद रखने वाला पॉइंट है आपके फेसबुक पेज का नाम आपके ब्लॉग का नाम ही हो।
आपको उसको properly कस्टमाइज करना है।
Customization से मेरा मतलब है। कम्पलीट प्रोफाइल, Logo और Banner सब कुछ होना चाहिए।
अब जब भी आप अपने ब्लॉग के ऊपर पोस्ट करे तब आपको अपने ब्लॉग का लिंक अपने पेज पर भी शेयर करना है।
इससे आपको 2 फायदे होँगे। पहला आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगेगा और दूसरा लोगो के बीच आपका ब्लॉग पॉपुलर होने लगेगा।
जिससे आपकी ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ने लगती है।
2) Facebook के ऊपर Group बनाए –
दोस्तों , फेसबुक पेज बनाने के साथ आपको अपने ब्लॉग के लिए ग्रुप भी बनाना है और अपने ग्रुप में अपने अन्य सोशल मीडिया से ऑडियंस को जोड़ना है।
आपको ग्रुप की Bio में ब्लॉग का लिंक देना है और रेगुलर new new और informative पोस्ट करते रहना है।
इससे लोगो के बीच में आपके ब्लॉग की पहचान बढ़ेगी और लोग पोस्ट के बारे में अधिक जानने के लिए आपके ब्लॉग के ऊपर visit करेंगे जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा।
3) Facebook Account से पोस्ट Share करे –
दोस्तों। यह सबसे सरल तरीका है। इस तरीके में नहीं तो आपको ग्रुप बनाना है और ना ही आपको पेज बनाना है।
आप simply अपने Create Post के ऊपर जाकर पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते है।
आपकी पोस्ट आपके Friends तक जायगी।
उनको अगर आपकी पोस्ट में interest होगा तो वह आपके लिंक पर क्लिक करके आपकी ब्लॉग पोस्ट Read कर लेंगे।
यह भी एक पावरफुल तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
4) अपनी Niche के अनुसार Group join करे –
दोस्तों , ज्यादातर ब्लॉगर यही Strategy use करते है अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए।
आपको सर्च ग्रुप में जाकर अपनी niche के अनुसार 10 से 12 ग्रुप ज्वाइन करने है।
अब जब भी आप अपना कोई ब्लॉग पोस्ट करे उसके बाद आपको वह पोस्ट इन ग्रुप के अंदर शेयर कर देना है।
दोस्तों , ग्रुप्स में ऑडियंस की संख्या अधिक होती है जिसकी वजह से आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने के ज्यादा चान्सेस होते है।
दूसरा ग्रुप के अंदर member आपकी niche के है तो उनके पोस्ट Read करने के chances ज्यादा होते है।
5) अपनी पोस्ट में Facebook Sharing का बटन लगाए –
दोस्तों , आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट के नीचे या ऊपर सोशल शेयरिंग बटन जरूर लगाने है।
इसे आपको benefit यह होगा। जब भी कोई visitor आपके ब्लॉग के ऊपर पोस्ट Read करेगा और उसको आपकी पोस्ट पसंद आ गयी तो वह सोशल मीडिया sharing बटन से उसको अपने फेसबुक या अन्य किसी प्लेटफार्म पर शेयर कर देगा।
जिससे आपकी पोस्ट और भी लोगो तक पोहचगी और आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने लगेगा।
6) Post Link share करने के साथ Text जरूर लिखें –
दोस्तों , यह एक Pro Tip है जब भी आप फेसबुक के ऊपर पोस्ट शेयर करे उससे पहले आपको पोस्ट से Related कुछ words जरूर लिखने चाहिए।
Text लिखने से आपकी पोस्ट Spam नहीं लगेगी और लोगो को आपकी पोस्ट किस बारे में है idea लग जायगा।
जिससे आपकी पोस्ट के ऊपर ट्रैफिक आने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
7) पोस्ट शेयर करते समय Hashtags का उपयोग करे –
दोस्तों , जब भी आप अपने ब्लॉग की पोस्ट को फेसबुक के ऊपर शेयर करे उसमे आपको हैशटैग्स जरूर लगाना है।
हैशटैग्स लगाने से आपके आपके पोस्ट की Reach बढ़ेगी और आपके ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक आने के चान्सेस बढ़ेंगे।
8) Facebook पर Ads Campaign चलाए-
दोस्तों, Facebook Ads Campaign एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने का।
आपको Facebook Ads में जाकर अपनी पोस्ट के लिए campaign set करना है और कुछ पैसे invest करके ads run कर सकते है।
आप जितना Targeted अपना campaign रखेंगे उतना अच्छा ट्रैफिक आपके ब्लॉग के ऊपर आएगा।
9) Facebook Reels बनाए –
दोस्तों , आप फेसबुक के New Feature Facebook Reel का उपयोग करके अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है।
आपको अपने ब्लॉग की पोस्ट से संबंधित reels बनानी है और उनको अपलोड कर देना है।
आपको अपनी वीडियो के अंदर व् डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग को मेंशन जरूर करना है।
इससे बेनिफिट यह होगा ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में पता लगेगा और वह Organic तरिके से आपके ब्लॉग के ऊपर आयंगे।
इससे आपके ब्लॉग पर फेसबुक रील की मदद से आर्गेनिक ट्रैफिक आने लग जायगा।
10) फेसबुक स्टोरी का उपयोग करे –
दोस्तों , आप अपने ब्लॉग और पोस्ट को फेसबुक स्टोरी के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते है।
आपको अपने पोस्ट की Images बनानी है और उसको स्टोरी के ऊपर शेयर करना है। याद रहे आपको इमेजेज पर ब्लॉग का address जरूर मेंशन करना है।
इससे फायदा यह होगा आपकी ऑडियंस आपके ब्लॉग को गूगल पर सर्च करते हुए आएगी इससे आपका आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ जाता है।
Final words on Facebook से Blog का Traffic कैसे बढ़ाए –
दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Facebook से Blog का Traffic कैसे बढ़ाए बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज मैंने आपको फेसबुक से ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक कैसे लाते है के लिए 10 pro tips दी है।
Guys, आप इन सभी tips के ऊपर अच्छे से work करते है तो में sure हूँ आपके ब्लॉग के ऊपर starting में अच्छा खासा ट्रैफिक आने लग जायगा।
आपको धीरे धीरे सारि टिप्स को फेसबुक के ऊपर अप्लाई करना है। आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिले होगा।
फेसबुक से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) 2024 में ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें?
Ans – दोस्तों , आप 2024 में गूगल और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।
Q2) क्या फ्री ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है?
Ans – हाँ, अगर आप अपने ब्लॉग का प्रॉपर seo और शेयरिंग करते है तो आपके ब्लॉग के ट्रैफिक आता है।
Q3) न्यू ब्लॉगर वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
Ans – दोस्तों , नई ब्लॉगर के ऊपर ट्रैफिक लाने का सबसे बेस्ट तरीका है सोशल मीडिया शेयरिंग।
Q4) क्या हम फेसबुक से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते है ?
Ans – जी हां , अगर आप फेसबुक के ऊपर रेगुलर Content पोस्ट करते है तो आप यहाँ से बहुत सारा ट्रैफिक निकाल सकते है।
Q5) ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
Ans – अगर आप प्रतिदिन के 1 से 2 डॉलर को कमाना चाहते है तो आपके ब्लॉग के ऊपर कम से कम 1000 से 2000 व्यूज आने चाहिए।
Q6) ब्लॉग पर पैसे कमाने के लिए कितना ट्रैफिक आना चाहिए?
Ans – महीने का 8 से 10 हज़ार रूपए कमाने के लिए ब्लॉग पर कम से कम 3000 से 4000 का ट्रैफिक आना चाहिए।
Q7) फेसबुक पर ब्लॉग कैसे डालते हैं?
Ans – आप फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से ब्लॉग लिंक या पूरा आर्टिकल शेयर कर सकते है।
Also, Read –
Very nice information thanks
Very nice content sir