Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 

नमस्कार दोस्तों , आज में आपको Facebook reels se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , Facebook Group ने इंस्टाग्राम के बाद अब फेसबुक के ऊपर अपना Reels Feature Launch किया है।

Reels एक Short Video होती है जिसको सभी देखना पसंद करते है। यह प्लेटफार्म मुख्यरूप से Entertainment को ध्यान में रखकर बनाई गया है।

Reels अभी अभी Facebook के ऊपर लांच की गयी है तो इसकी Reach ज्यादा है।

Reach ज्यादा होने की वजह से इसके ऊपर Views ज्यादा आते है और आपके Followers बढ़ने के चांस बढ़ जाते है।

जैसे ही आपके Follower बढ़ने लगते है तब आपके पास Money Make करने की Opportunity बढ़ने लगती है।

में आपको सारी Possibility बताने की कोशिश करूँगा जिसके माध्यम से आप फेसबुक रील्स से Earning कर सकते है।

आज का आर्टिकल Pure प्रैक्टिकल Guide होने वाली है। इसलिए आपको इसको बिलकुल ध्यान से Read करना है।

क्योकि सारे Points और स्टेप आपके लिए Important होने वाले है और आप एक भी स्टेप को miss नहीं कर सकते हो।

इसलिए हम ज्यादा यहाँ वहाँ की बात नहीं करेंगे और आज का आर्टिकल फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए शुरू कर देते है।

फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , मे आपको कुछ तरिके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप फेसबुक रील्स से पैसे कमाने शुरू कर दोगे।

1) Affiliate Marketing से पैसे कमाए –

दोस्तों, एफिलिएट मार्केटिंग 2022 का सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका है। बहुत सारे लोग इस तरिके से पैसे कमा रहे है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको केवल 2 चीज़ो की जरुरत होती है। पहला प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक और दूसरा Right Audience .

अगर आपके पास यह दोनों है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से लाखो रूपए कमा सकते है।

Facebook Reels आपकी Right Audience की Need को पूरा करता है।

आपको अपने Product की Niche के अनुसार videos बनानी है और डिस्क्रिप्शन में अपना एफिलिएट लिंक paste कर देना है।

जैसे ही आपकी वीडियो पर views आने लगेंगे तब आपके प्रोडक्ट सेल होने चांस बढ़ जायँगे और आपको earning होने लग जायगी।

2) ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में पैसे कमाने का दूसरा Best तरीका है ब्लॉग्गिंग

ब्लॉग्गिंग से Earning के 2 तरिके है पहला है गूगल Adsense और दूसरा है एफिलिएट मार्केटिंग।

दोनों ही तरीको में आपको ट्रैफिक की जरुरत होगी। आप अपनी यह Need Facebook Reels से पूरा कर सकते हो।

आपको करना क्या है आपको अपने टॉपिक के ऊपर एक Short वीडियो बनानी है और उसको फेसबुक रील पर अपलोड कर देना है।

डिस्क्रिप्शन में आपको अपने टॉपिक से संबंधित आर्टिकल का लिंक देना है।

जैसे ही आपको वीडियो पर ऑडियंस मिलनी शुरू होगी वैसी ही आपके ब्लॉग के ऊपर views बढ़ंगे।

जिससे आप Ads या एफिलिएट सेल से पैसे कमा पायंगे।

3) Services Sale करके पैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में जिसके पास स्किल है वह कहि से भी पैसे कमा सकता है।

यह बात पूर्ण रूप से सत्य है। आप किसी भी स्किल में निपूर्ण हो आपको उसको केवल Advertise करना है।

आप फेसबुक रील के माध्यम से अपनी स्किल को Advertise कर सकते हो। जब आपके पास order आने लग जाए तब आप अपने आर्डर को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो।

Also Read –

4) Sell Products –

दोस्तों , आपके पास स्किल नहीं है आपको चिंता नहीं करनी है। आप क्या कर सकते हो आप खुद से या किसी अन्य के प्रोडक्ट को sale कर सकते हो।

अगर आपका खुद का Product होगा तो सारा Profit आपका होगा।

खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो sale करने पर आपको एक Fix कमीशन मिल जायगा।

इसलिए आपको Demotivate नहीं होना है और लगातार fakebook reel पर काम करते रहना है।

एक ना एक दिन आपको यहाँ से सफलता जरूर मिल जायगी।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 
      Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye

5) स्पॉन्सरशिप से मोटे पैसे कमाए –

दोस्तों , यूट्यूब , इंस्टाग्राम या फेसबुक इनके ऊपर क्रिएटर ज्यादातर स्पॉन्सरशिप से मोटे रूपए कमाते है।

स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए आपको 2 कंडीशन को Fulfil करना होगा।

पहला आपके अकाउंट पर ज्यादा फोल्लोवेर्स होने चाहिए और दूसरा आपकी वीडियो पर Views और Engagements अच्छी होनी चाहिए।

अगर आप यह दोनों Condition पूरा करते हो तो आपको आसानी से स्पॉन्सरशिप मिल जायगी।

जिससे आप आसानी से पैसे कमा पाओगे।

6) Facebook Monetization से पैसे कमाए –

दोस्तों , फेसबुक के ऊपर वीडियो को Monetize करने के लिए आपको कुछ Criteria को फुलफिल करना होगा।

पहला Criteria है आपके पास फेसबुक पेज होना चाहिए और दूसरा आपकी वीडियो पर watch time पूरा होना चाहिए और 5000 followers होने चाहिए।

जब आप यह Criteria पूरा कर देते हो तब आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है और आप अपनी वीडियो से earning करने लगते हो।

आप यह Criteria फेसबुक रील से आसानी से पूरा कर सकते हो।

7) Small Creators को प्रमोट करके पैसे कमाए –

दोस्तों , जब आप एक बड़े क्रिएटर बन जाओगे तब आपके small Creator के mail और message आया करेंगे।

जिसके अंदर वह अपनी Video या Page को प्रमोट करने को कह सकते है।  आप उनकी वीडियो या पेज को प्रमोट कर सकते हो।

प्रमोट करने के बदले आप उनसे कुछ Money चार्ज भी कर सकते हो।

8) Paid Promotion करके पैसे कमाए –

दोस्तों , जब आपके फेसबुक पर Followers बढ़ जायँगे।  तब आपसे बहुत सारी कंपनी , यूटूबेर या ब्लॉगर contact करेंगे।

वह आपसे उनके products , Videos या Post को Promote करने के लिए कहेंगे।

Promotion के बदले वह आपको कुछ Money भी ऑफर करेंगे। आप उनके ऑफर को accept कर सकते हो।

इससे आपको Monthly Basis पर बहुत सारी Earning होने लग जायगी।

9) Facebook Reels से यूट्यूब वीडियो प्रमोट करे –

दोस्तों , अगर आपका यूट्यूब चैनल Monetize है और उसके ऊपर कम Views आते है तो आप फेसबुक रील्स के माध्यम से अपनी वीडियोस को प्रमोट कर सकते है।

इससे आपकी यूट्यूब वीडियो पर Views बढ़ेंगे और आपकी Earning Increase होगी।

10) Followers Increase करके पैसे कमाए –

दोस्तों , क्या आपको पता है अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है।

इसलिए आपको Facebook Reels के माध्यम से अपनी ऑडियंस Built करनी है।

इसके बाद आप Monetization , स्पॉन्सरशिप , प्रमोशन और ब्रांडिंग के माध्यम लाखो रूपए कमा सकते है।

11) Referring Apps को Promote करके –

दोस्तों , अगर आप फेसबुक रील्स से पहले दिन से money कमाना चाहते है तो आपको Apps को Refer करना चाहिए।

आपको बहुत सारी Apps मिल जायगी जिसको Promote करने पर आपको Commission मिलता है।

आप इन Apps को ज्वाइन करके अपना रेफेर लिंक ले सकते है और इससे संबंधित फेसबुक रील बना कर अपलोड कर दे।

description में आपको अपना refer लिंक देना है। जैसे ही आपकी रील्स पर व्यूज आयंगे वैसे ही कमीशन मिलने लग जायगा और आपकी earning शुरू हो जायगी।

12) Ebooks बेचकर पैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में Digital Marketers , Blogger और Youtuber अपने Professional काम से इतना पैसा नहीं Earn कर पाते है।

जितना वह अपने कोर्स की eBook बनाकर और उसको Sale करके पैसे कमा लेते है।

आप भी अपना एक छोटा से कोर्स की eBook बना सकते हो और उसको Facebook Reels पर प्रमोट करके बेच सकते हो।

13) सीपीए मार्केटिंग से पैसे कमाए –

दोस्तों , आप फेसबुक रील्स के ऊपर सीपीए से जुडी Videos को अपलोड कर सकते हो और description में सीपीए ऑफर का लिंक लगा सकते हो।

जैसे ही कोई बंदा सीपीए लिंक पर क्लिक करके ऑफर पूरा करेगा आपको आपका कमिशन मिल जायगा।

14) Ads On Reel के माध्यम से –

दोस्तों, Ads On Reel फेसबुक monetization का एक फीचर है जिसके अंदर आपकी रील के ऊपर ad प्ले होती है।

इसके माध्यम से भी आप धन कमा सकते है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको रेगुलर अपने चैनल पर रील्स शेयर करने ही और रील्स की रीच बढ़ानी है।

तभी यह फीचर आपके फेसबुक पेज पर ऑन होगा और आप धन कमा सकते है।

क्या हम सही में फेसबुक से कमा सकते है –

जी हां , आप फेसबुक रील के माध्यम से पैसे कमा सकते है। फेसबुक खुद आपको धन कमाने की opportunity देता है।

अगर आप फेसबुक के क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पा रहे है तो आप एफिलिएट , प्रोडक्ट प्रमोशन और अन्य तरिके के माध्यम से धन कमा सकते है।

Facebook Reels से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Facebook Reels Viral कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आपको Quality Video बनानी है और Right Hashtags का उपयोग करना है। आपकी रील्स अपने आप वायरल हो जायगी।

Q2) Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

Ans – दोस्तों , आप फेसबुक मोनतीज़ेशन , एफिलिएट मार्केटिंग व अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते है।

Q3) क्या हम फेसबुक रील पर म्यूजिक लगा सकते है ?

Ans – हाँ , फेसबुक आपको रील के अंदर म्यूजिक लगाने का ऑप्शन देता है।

Q4) क्या आप फेसबुक रीलों से पैसे कमा सकते हैं?

Ans – जी हां , फेसबुक पर आपको Reel बोनस मिलता है जिसके माध्यम से आप व्यूज के आधार पर पैसे कमा सकते है।

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज के आर्टिकल के अंदर मैंने डिटेल गाइड देने की कोशिश की है ताकि आप फेसबुक रील से आसानी से पैसे कमा पाए।

पुरे इंटरनेट के ऊपर आपको ऐसी गाइड कहि पर भी नहीं मिलेगी। यह पोस्ट मैंने काफी रिसर्च और एक्सपीरियंस के बाद Create किया है।

ताकि आप लोगो के सामने बिलकुल Right Information Pass हो। फेसबुक रील आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर है।

आपको इसके ऊपर काम करके पैसे कमाने की opportunity को नहीं miss करना चाहिए।

आशा है आपको आज का आर्टिकल Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा।

Leave a Reply