नमस्कार दोस्तों , आज में आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दूंगा।
दोस्तों , आपने यूट्यूब , ब्लॉग्गिंग और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है के बारे में सुना होगा।
यह इस सभी Source आज के समय के सबसे लोकप्रिय तरिके है Money Earn करने के।
क्या आपको जानकारी है की आप Instagram Reels के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।
में जनता हूँ आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की Youtube और Blog में हम Ads Revenue के माध्यम से रूपए कमाते है।
Instagram के अंदर हम कैसे पैसे Earn करेंगे क्योकि इंस्टाग्राम के अंदर किसी भी प्रकार का Monetization Feature नहीं है।
दोस्तों , यह सच है की इंस्टाग्राम के ऊपर Monetization का Feature नहीं है परन्तु अगर आपके पास एक well Grow Account है।
अर्थार्त आपके Account के पर बहुत सारे Followers है तो आप बहुत सारे तरीको से Money Make कर सकते हो।
इसलिए आपको Instagram Reel से पैसे कमाने के लिए अपना Account पहले Grow करना होगा।
जब आपका Account पूरी तरह से Grow हो जाए तब आप नीचे बताए गए तरीको से Money कमा सकते हो।
अब में आपको सारे तरिके बताने वाला हूँ जिससे आप Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सीख पायंगे।
Instagram Reels क्या है –
दोस्तों , इंस्टाग्राम रील एक Shorts Video का Platform है जिसके ऊपर आप Shorts वीडियो बना सकते है।
आज के समय में Shorts वीडियो बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसलिए अगर आप short Video बनाते है तो आपका अकाउंट काफी तेजी से पॉपुलर होता है।
Instagram में Reels बनाने के लिए आपको बहुत सारे Tools और Feature दिए जाते है।
जैसे आप अपनी वीडियो में Sticker और Music लगा सकते है। इसके अलावा भी आपको बहुत सारे Feature दिए जाते है जिससे आप अपनी वीडियो को Attractive बना सकते है।
Instagram Reels पर पैसे कमाने का तरीका –
दोस्तों , जैसा की मैंने आपको Introduction में बताया है की Instagram Reels से Money Earn करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Account Grow करना होगा।
जब आपके Account पर अच्छे खासे Follower हो जायँगे उसके बाद आप Instagram Reel से पैसे कमा सकते है।
में आपको Step by Step Guide दूँगा की आपको कैसे अपना Account ग्रो करना है ताकि आप रूपए कमा पाए।
Also Read –
Niche का चुनाव करे –
इंस्टाग्राम के ऊपर Money Making Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक Niche का चुनाव करना होगा।
Niche का अर्थ है एक Category जिसके अनुरूप आप अपने Account के ऊपर Post या Reels बनाओगे।
Niche का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरुरी है क्योकि अगर आप कुछ भी पोस्ट करने लग जाओगे तो आपके अकाउंट के ऊपर Targeted Audience नहीं आएगी।
जिससे आपका अकाउंट ग्रो नहीं होगा और ना ही आपकी पोस्ट को Reach मिलेगी।
इसलिए जब भी आप इंस्टाग्राम के ऊपर नया अकाउंट बनाने की सोचे तब एक Niche का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरुरी है।
आप अपने Interest के अनुसार Niche चुन सकते है। में आपको कुछ Popular Niche के Example दे देता हूँ।
जैसे – Comedy, Health, Weight loss, Spirituality, Tech या Digital Marketing.
आप इन में से किसी भी choose कर सकते हो या अपने हिसाब से किसी भी niche का चुनाव कर लेना।
Instagram Profile Optimize करे –
एक Popular Niche का चुनाव करने के बाद आपको अपने अकाउंट को उसके अनुसार Optimise करना है।
Optimisation के लिए आपको कुछ steps को Follow करना है। सबसे पहले आपको अपनी Niche के लिए एक low competition का Keyword find करना है।
Keyword Find करने के लिए आप Internet के ऊपर मौजूद बहुत सारे Free Tools का use कर सकता हो।
जब आपके पास Low Competition का Keyword आ जाए उसको आपको User name , Profile Name और Bio में Smartly Optimise करना है।
Bio को आपको बहुत अच्छे से Optimise करना है। आपको कम words में अपने Account के Key Points बताने है और हो सके तो Emoji और Special Fonts से अपनी प्रोफाइल को Attractive बनाना है।
First 100 Reels का चुनाव करे –
दोस्तों , जब आपका अकाउंट बनकर Ready हो जाए उसके बाद आपको अपने अकाउंट के ऊपर किस प्रकार की Reels अपलोड करनी है इसको Decide करना है।
मेरी आपको सलाह है आपके पास कम से कम 100 Ideas तो होने ही चाहिए।
Ideas प्राप्त करने के लिए आप अपनी Niche के Competitor के Account को Analyse कर सकते हो।
उनके पोस्ट और रील से अपनी Reels Ideas निकाल लो। जब आपके Ideas आ जाए उसके बाद आपको रील के लिए स्क्रिप्ट बना लेनी है।
Regular Interval के ऊपर Reels को अपलोड करते रहना है।
Daily एक Reels Upload करे –
दोस्तों , अब आपके पास 100 Reels के Ideas भी आ गए है और आपने Reels बनानी start भी कर दी होगी।
अब आपको Reels कब कब अपलोड करनी है वह में आपको detail में समझाता हूँ।
दोस्तों , आपको Per Day Reel Upload करनी है। इससे आपके Account की Reach बढ़नी शुरू हो जायगी।
जिससे Maximum लोगो तक आपकी Reel Reach करेगी। जब लोगो को आपकी Reels पसंद आएगी तब वह इनको like और शेयर करेंगे।
Maximum लोगो तक Reach होने की वजह से आपके Follower बढ़ने लग जायँगे।
Right Hashtags का उपयोग करे –
दोस्तों , अपनी reels और पोस्ट की Reach को बढ़ाने के लिए आपको Proper Hashtags का उपयोग करना है।
आपका हैशटैग low Competition का होना चाहिए इसका मतलब है उसके ऊपर कम पोस्ट बने हो।
दूसरा आपका Hashtags आपके Content के अनुसार होना चाहिए। जैसे weight loss के product के लिए हैशटैग्स #weightloss #weightlossdaily कुछ इस प्रकार होने चाहिए।
आपको ज्यादा Hashtags नहीं लगाने है means आपको 7 से 10 के बीच में ही इनका उपयोग करना है।
Quality Content पर Focus करे –
दोस्तों , एक Last Point आपको हमेशा Quality Content के ऊपर Focus करना है।
Quality Content का अर्थ है आपकी वीडियो अच्छी Quality की होनी चाहिए , Voice में किसी भी प्रकार की Disturbance नहीं हो।
आपकी वीडियो का Content प्रॉपर Research से बना होना चाहिए और आप अपनी Audience को Right Information pass करे।
अगर आप ऊपर दिए सभी Instruction को Follow करते है तो आपका इंस्टाग्राम Account कुछ ही दिनों में Grow हो जायगा।
जब आपके Account के ऊपर enough Follower आ जाए तब आप इससे कैसे पैसे कमायेंगे वह में आपको बताता हूँ।
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए –
दोस्तों , अब में आपको कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम रील्स से Money Earn कर पायंगे।
1) Sponsorship के माध्यम से –
दोस्तों, ऊपर बताए गए Steps को Follow करने के बाद आपके इंस्टाग्राम के ऊपर बहुत सारे Followers आ जायँगे।
जब आपके अकाउंट में Enough Followers होते है और आपकी सभी Post और Reels पर Engagement आने लग जाती है।
तब आपको Sponsorship Offer होने लग जाती है और प्रत्येक Sponsorship के आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है।
2 ) Affiliate Marketing के माध्यम से –
आज के समय का सबसे ज्यादा Reliable और पैसे कमाने के लिए use किए जाने वाला तरीका है Affiliate Marketing.
जब आपके Targeted Followers होते है तब आप Messaging Strategy से Story, Post या Reels के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।
जब आपके Affiliate Product Sale होने लग जाते है तब आपको उसका Commission मिलता है।
जिससे आपकी Earning होने लग जाती है।
3 ) Collaboration के माध्यम से –
Youtube Creators के अनुसार Long Term में Success चाहिए तो आपको Collaboration का use करना चाहिए।
इसी बात को Base मानकर आजकल छोटे Creators बड़े Creators से Collaborate करना चाहते है ताकि वह जल्दी से अपना अकाउंट को ग्रो कर ले।
Collaboration की सबसे अच्छी बात यह है की Small Creator इसके लिए पैसे देने को भी Ready रहते है।
जिससे आप अच्छा खासा Money कर सकते है।
4 ) Paid Reels से पैसे कमाए –
दोस्तों , जब आपका Account Well Grow हो जाता है तब बड़े बड़े Brand आपके Account पर अपने Product को Promote करना चाहते है।
इसके लिए वह अपनी खुद की Post या Reels को आपके Account के ऊपर Post करना चाहते है।
या कभी कभी वह आपसे अपने Product की Reels बनाने की भी Approach करते है।
जिसके लिए वह आपको per Reels या Post के लिए पैसे भी चुकाते है।
5 ) Paid Promotion –
Paid Promotion आज के समय का सबसे Best तरीका है Instagram से पैसे कमाने का।
बहुत सारे बड़े बड़े Creator इसके माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। Paid Promotion में आपसे Company या Brands Contact करते है।
वह आपके इंस्टाग्राम के ऊपर उनके Product प्रमोट करने को कहते है जैसे ही आप उनके प्रोडक्ट के ऊपर Videos बनाते हो आपको उस Promotion के लिए भुगतान किया जाता है।
6 ) Sell Own Product & Service –
दोस्तों , इंस्टाग्राम Reels से पैसे कमाने का एक अन्य बेस्ट तरीका है की आप अपने Product या Services को अपनी Audience को Sell कर सकते हो।
जैसे की मैंने आपको बताया आपका Account Niche Oriented होना चाहिए इससे आपके Targeted Audience आ जायगी।
अब आपको अपनी Niche के अनुसार Product और Service Pitch करनी है। आपके प्रोडक्ट अपने आप sell होने शुरू हो जायँगे।
7 ) Sell Online Course –
दोस्तों , आप अपने Product और Service के साथ साथ अपने Online Course को भी sell कर सकते हो।
आप जिस भी Concept में Master हो उसके अनुसार अपना एक वीडियो course बना ले।
जैसे – Blogging का Course, Website Designing, Theme Customisation या Speed Optimisation
यह Course बनाने के बाद अपने इंस्टाग्राम के ऊपर Reels और Post के माध्यम से प्रमोट करके Sell करना शुरू कर दे।
इससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
8) Blog या Youtube पर Traffic Send करके –
दोस्तों , एक बार जब आपका इंस्टाग्राम का Account Grow हो जायगा तब आप उससे अपने Blog और Youtube को भी Grow कर सकते हो।
इंस्टाग्राम के ऊपर अपने ब्लॉग और यूट्यूब को प्रमोट करो। जब आपकी Audience यूट्यूब और ब्लॉग पर Visit करने लग जायगी तब आप Youtube और Blog Monetization से पैसे Earn कर पायंगे।
9) Refer and Earn के माध्यम से –
दोस्तों , Refer and Earn आज के समय में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
आप कुछ विशेष एप्प जैसे Groww , Coinswitch , Sharechat को ज्वाइन कर सकते है और इनको इंस्टाग्राम रील के माध्यम से Promote कर सकते है।
जैसे ही कोई बंदा आपके रेफेरल से इन Apps को ज्वाइन करेगा। आपको यहाँ से पैसे मिल जायगा।
10) E-Books बेचकर पैसे कमाए –
दोस्तों , आज के समय में ज्यादातर Digital Marketing और Business के Expert अपने Course को eBooks के रूप में बना रहे है।
आप भी अपनी Skills के अनुसार eBook बना सकते है और उसको इंस्टाग्राम पोस्ट या रील्स के माध्यम से प्रमोट करके और Sale करके पैसे कमा सकते है।
Instagram Reels से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है ?
Ans – हाँ , एक बार जब आपका Account Grow हो जायगा उसके बाद आप बहुत सारे तरीको से इंस्टाग्राम पैसे कमा सकते है।
Q2 ) Instagram में अपने Product का Affiliate link कहाँ पर लगाए ?
Ans – दोस्तों , आप अपने Instagram के Bio में वेबसाइट के ऑप्शन में अपना Affiliate लिंक दे सकते है।
Q3 ) क्या Instagram Story में Affiliate Link लगा सकते है ?
Ans – हाँ , Instagram ने हाल ही में Sticker में link का option दिया है। इसके माध्यम से आप अपनी Instagram स्टोरी में लिंक लगा सकते है।
Q4) इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे वायरल करे ?
Ans – दोस्तों , आप ट्रेंडिंग हैशटैग्स , Quality Content और Consistency को फॉलो करके रील्स को वायरल कर सकते है।
Q5) क्या इंस्टाग्राम रीलों के लिए पैसे देता है?
Ans – Reels Play एक Bonus Program है जो आपको Reels play की संख्या के अनुसार आपको धन देता है।
Q6) क्या हमें इंस्टाग्राम रील्स से पैसे मिलते हैं?
Ans – अगर आप रील पर अच्छे व्यूज आते है तो इंस्टाग्राम आपको गिफ्ट का ऑप्शन प्रदान करता है। जिसमे लोग आपको गिफ्ट कर सकती है और आप धन कमा सकते है।
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , आज मैंने आपको Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye के बारे में डिटेल Information देने की कोशिश की है।
मैंने आपको अपने सबसे Best तरिके बताए है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से बहुत सारे रूपए कमा सकते हो।
बहुत सारे लोग Already इस Method को Follow करके 20 से 25 हज़ार रूपए महीने के कमा रहे है।
आप भी कमा सकते है आपको केवल सभी चीज़े Step by Step Follow करना है।
आशा है आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।