नमस्कार दोस्तों , आपका हिंदी के ब्लॉग के ऊपर हार्दिक स्वागत है आज में आपको Instagram se Paise kaise kamaye के बारे में Detail में बताऊंगा।
दोस्तों , अगर आप Teenager है या युवा है आपको सोशल मीडिया पर समय बिताने का शोक है तो आपको आज में 15 way बताऊंगा जिससे आप पैसे कमा पायंगे।
21st Century में यह कहावत बदल चुकी है की पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब। अब इसका विपरीत हो चूका है।
आजकल अगर आप जितना ज्यादा सोशल मीडिया पर Active पर एक्टिव रहते है आपके उतने ज्यादा नवाब बनाने के चांस बन जाते है।
so Guys , आज की post में Last तक बने रहना क्योकि ताकि आप भी इंस्टाग्राम से लाखो रुपए कमा पाए।
दोस्तों , आपके दिमाग में एक question आ रहा होगा की इंस्टाग्राम तो monetize भी नहीं होता है फिर हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है।
दोस्तों, Monetization एक तरीका नहीं है पैसा कमाने का बल्कि आप और भी तरीको से पैसा कमा सकते है।
जैसे आप प्रोडक्ट sell कर सकते है , Affiliate Marketing कर सकते है। Brand Promotion कर सकते है।
इसके आलावा भी बहुत सारे तरीके है जिससे आप पैसा कमा सकते है।
आजकी पोस्ट में हम उन तरीको को ही जानेंगे जिससे हम इंस्टाग्राम से पैसा कमा पायंगे।
Instagram से पैसा कमाने के लिए क्या करे –
दोस्तों , यह सबसे महत्वपूर्ण step है क्योकि यही decide करेगा की आप Instagram से कितना पैसा कमा सकते है।
अब में आपको step by Step Guide दूंगा। आपको जैसे में बताऊ वैसे ही करना है।
1 ) सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर Account बनाने से पहले Niche Research करनी है।
आपको वह niche select करनी है जिसमे competition कम हो और आप उसमे expert हो। इसे benefit यह होगा आप अपनी पोस्ट में ऑडियंस को value दे पायंगे।
2 ) एक profitable Niche Select करने के बाद आपको basic Account बना लेना है।
3 ) अब आता है सबसे crucial Part , Profile Design करने का।
Profile कैसे बनाए –
प्रोफाइल बनाते समय आपको प्रोफाइल पिक्चर पर बहुत ज्यादा ध्यान देना है। आपको वह pic select करनी है जो आपकी niche को define करे।
अब आपको बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से Biography लिखनी है जिसमे आपको अपनी Niche को ध्यान में रख कर Bio लिखनी है।
4 ) अब आपको continuous अपनी niche से संबंधित फोटो और वीडियो बनानी है और पोस्ट करनी है। इससे बेनिफिट यह होगा आपकी फोटो वायरल होंगी और आपको follower मिलेंगे।
5 ) फोटो की Reach बढ़ाने के लिए आप suitable और trending Hashtag का उपयोग करे।
6 ) आप अपनी niche से संबंधित pages को ढूंढे और उनसे request करे की वह आपके पेज को प्रमोट कर दे।
इससे बेनिफिट यह होगा आपका पेज ग्रो होगा और आपको follower मिल जायँगे।
Instagram se Paise kaise kamaye –
अब में आपको 15 तरीके बताएंगे जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है
1) Affiliate Marketing Karke –
दोस्तों, पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है Affiliate Marketing. लाखो लोग इंस्टाग्राम से एफिलिएट marketing करके लाखो पैसे कमा रहे है।
इंस्टग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक पेज क्रिएट करना होगा जो आपके प्रोडक्ट से related हो।
फिर आपको उस page को grow करना है जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है। इसके बाद आपको continuous अपने product से related engaging posts करनी है।
आपको पोस्ट में लिंक नहीं देना है। आपको पोस्ट में value देनी है। और लिखना है प्रोडक्ट चेक करने के लिए bio चेक करे।
आपके जितने ज्यादा targeted Follower होँगे आपके उतने sale के chance बन जायँगे।
जिससे आप लाखो रूपए कमा पायंगे।
2) Brand Promotion Karke-
दोस्तों , जब आपका पेज Grow करने लगता है और आपके Followers की तादात भी बहुत ज्यादा हो जाती है।
तब बहुत सारे बड़े brands आपसे Collab करने लगते है। collaboration करने से आपको और उनको दोनों को फायदा होता है।
Brand आपको Product प्रमोट करने के लिए अच्छे खासे पैसे देने लगते है।
3) Sell Your Own Product-
दोस्तों , आप Instagram पर अपना Product भी sell कर सकते है। इसको में एक example से समझाऊंगा।
जैसे में एक Blogger और Youtuber हूँ। मुझे Website design करना , SEO करना, logo बनाना , Speed Optimization की अच्छी खासी Knowledge है।
अगर में अपनी प्रोफाइल को as a Seller के रूप में Present करू और अपनी Post में अपने work को दिखाऊ तो मुझे job मिलने के chances बढ़ जायँगे।
जिससे में लोगो को अपनी skill बेच कर अच्छा खासा money earn कर सकता हूँ।
4) Sell Other Product –
दोस्तों, जैसे आप अपनी skill sell करके पैसे कमा सकते है उसी प्रकार आप दूसरी की skill को प्रमोट करे।
अगर इससे आपको कोई lead मिलती है तो आप उस बंदे से लीड के बदले में commission Charge कर सकते है।
5) Instagram Account Sell karke –
दोस्तों , अगर आपके Instagram Account पर followers की संख्या ज्यादा है और आपका अकाउंट कभी ज्यादा engaging रहता है तो आप इसको sell कर सकते है।
बड़ी बड़ी कम्पनी engaging अकाउंट के लाखो रूपए तक देने को ready रहती है।
6) Instagram Accounts Promote karke –
Guys , यह सबसे best और आसान तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का।
छोटे इंस्टाग्राम अकाउंट वाले अपने Account को प्रमोट करने के लिए हमेशा बड़े Accounts वालो को Approach करते है।
अपने अकाउंट के प्रमोशन के लिए वह पैसे भी देने को ready रहते है।
जिससे अगर आपका अकाउंट थोड़ा बड़ा है तो आप आप इस strategy से भी पैसा कमा सकते है।
7) Sponsorship se kamaye –
दोस्तों , बहुत सारी company , bloggers या Youtuber अपने Product , Post और वीडियो को promote करनी चाहती है।
वह हमेशा ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट को contact करते है जिसके Followers ज्यादा होते है।
Company , Blogger और Youtuber उनको sponsor Post करने को कहती है जिसके बदले में वह उनको अच्छा पैसा देते है।
8) Blog aur Youtube Videos ko Promote karke –
Guys , जब आपका अकाउंट Grow हो जायगा तो आपके पास आपकी niche से संबंधित बहुत सारे Blogger या youtuber के message आया करेंगे जो आपसे उनकी वीडियो या blog को प्रमोट करने के लिए कहेंगे।
आप उनकी वीडियो या ब्लॉग को प्रमोट करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते है।
9) Website Promote करके पैसा कमाए –
दोस्तों , अगर आपके पास एक सफल इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप अपनी niche के अनुसार एक ब्लॉग बनाए।
फिर उस ब्लॉग को monetize करवा ले। उसके बाद आप अपने ब्लॉग का लिंक अपनी bio में लगाए।
अब आप अपने ब्लॉग पर Content लिखना शुरू करे और उससे Related आपको पोस्ट और Real को Instagram पर Share करते रहना है।
guys , niche same होने की वजह से आपके ब्लॉग पर इंस्टाग्राम से traffic जाना शुरु हो जायगा।
जिससे आप इंस्टग्राम से माध्यम से ब्लॉग से Earning कर पायंगे।
10) Photos Sell Karke –
Guys , अगर आपको फोटोग्राफी करने का शोक है तो आप अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करे।
इंस्टाग्राम पर बहुत सारे ऐसे बन्दे मौजूद है जो फोटो को खरीदने के लिए अच्छे पैसे तक देने को ready रहते है।
सर्त यह है आप प्रोफेशनल photographer होने चाहिए।
आप उन लोगो को अपनी Photo Sell करके पैसा कमा सकते है। इससे आपका शोक भी पूरा होगा और आप पैसे भी कमा पायंगे।
11) Instagram Account Manager बनकर पैसे कमाए –
दोस्तों , अगर आपको Instagram में Account Manage करने की अच्छी जानकारी है तो आप Instagram Account Manager बन सकते है।
आप बड़े बड़े Youtuber , website Owner और Business के Account Manage कर सकते है।
क्योकि इन सभी लोगो को अपनी Marketing और Branding के लिए एक Account Manager की जरूरत होती है।
आप इनका Account Manager बन कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
12) अपनी E-Books को Sell करे –
दोस्तों , 2022 में पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। अपने Course की एक E book बनाओ और उसको सोशल मीडिया के माध्यम से Sell करे।
आप भी अपने niche के अनुसार एक E book बना ले और उसको Insta mojo के माध्यम से Instagram पर sell करे।
इ बुक Selling के माध्यम से भी आप बहुत सारा रूपए कमा सकते है।
13) Sponsored Post और Reels से पैसे कमाए –
दोस्तों , जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो हो जाता है तब आपके Niche की कंपनी या बड़े ब्रांड आपको approach करना शुरू कर देंगे।
वह आपसे अपने प्रोडक्ट से संबंधित Posts या Reels बनाने को कहेंगे जिसके लिए वह आपको अच्छे खासे पैसे भी देंगे।
14) CPA Marketing से पैसे कमाए –
CPA आज के समय का सबसे बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का। आपको सबसे पहले एक Niche Choose करके अपना इंस्टाग्राम पेज बना लेना है।
अब CPA Network में जाकर आपको एक Content locker बनाकर अपने Bio में लगा लेना है।
अब आपको अपने पेज को Grow करना है जैसे ही आपका पेज ग्रो होने लगेगा वैसे ही आपको ट्रैफिक मिलने लगेगा।
आपके CPA Offer पुरे होने लग जायँगे और आप पैसे कमाने लग जायँगे।
15) Refer and Earn से पैसे कमाए –
दोस्तों , आपको बहुत सारी Refer and Earn की App मिल जाती है जिसको प्रमोट करके आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
आपको केवल इन App को अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोट करना है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को App Refer करना है।
Final Words on Instagram se Paise kaise kamaye-
दोस्तों , मुझे आशा है आपको आजकी मेरी पोस्ट Instagram se Paise kaise kamaye पसंद आयी होगी।
आज मैंने आपको 15 Best way बताए है जिससे आप इंस्टाग्राम से घर बैठ कर लाखो रूपए तक कमा सकते है।
आपको केवल अपने इंस्टाग्राम को एक प्रोफेशनल अकाउंट की तरह manage करना है।
जितना अच्छा आपका अकाउंट होगा उतने ही आपके ग्रोथ के चान्सेस जिससे आप इंस्टाग्राम से अच्छा खासा रूपए कमा पायंगे।
Hope आपको मेरी पोस्ट Informative लगी होगी।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Instagram reel se Paise kaise kamaye
Ans – दोस्तों , आप स्पांसर पोस्ट करके , ब्रांड प्रमोशन करके , प्रोडक्ट sell करके इंस्टाग्राम रील से पैसा कमा सकते है।
Q2) Instagram me kitne followers par Paise milte hain
Ans – दोस्तों , इसका कोई specific उत्तर नहीं है। परन्तु जितना मैंने देखा है उसके अनुसार at least 10000 Follower के बाद आपको sponsorship मिलने के chances रहते है।
Q3) बिना Follower के इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
Ans – आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से बिना follower के भी पैसे कमा सकते है।
Q4) क्या इंस्टाग्राम आपको पैसा देता है ?
Ans – नहीं आपको Instagram पैसे नहीं देता है। आप यहाँ पर Branding और Promotion से पैसे कमा सकते है।
Q5) Instagram पर आपको पैसे कौन देता है ?
Ans – दोस्तों , जब आपके Followers बढ़ जाते है तो Brand अपने Product को Promote करवाने के लिए आपको पैसे देते है।
Q6) इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?
Ans – दोस्तों , इंस्टाग्राम पर इस समय किसी भी प्रकार का monetization Feature उपलब्ध नहीं है इसका अर्थ यह है इंस्टाग्राम आपको सीधे पैसे नहीं देते है।
Q7) इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?
Ans – ऐसा कुछ निश्चित नहीं है अगर आपके अकाउंट पर अच्छी Engagement आती है तो आप 1000 फोल्लोवेर्स पर भी धन कमा सकते है।
Q8) इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करना है।
Also, Read –