नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ youtube mein password kaise dalen के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
दोस्तों , Youtube आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है।
यूट्यूब के ऊपर लोग Education से लेकर Entertainment तक की वीडियो देखने के लिए आते है।
यूट्यूब की ऑडियंस बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक है। आजकल बच्चे अपना अधिकतर समय यूट्यूब के ऊपर बिताते है।
अगर वह छुट्टी में या खाली समय में Youtube को चलाते है तो ठीक है परन्तु अगर वह Exam के समय में।
पढाई पर ज्यादा फोकस नहीं करके यूट्यूब को ही देखते रहते है तो यह चिंता का विषय बन जाता है।
उस Case में आपको क्या करना चाहिए। आपको उनको यूट्यूब से थोड़ा दूर रखना चाहिए ताकि वह पढाई पर ध्यान दे सके।
यूट्यूब से दूर रखने का एक अच्छा तरीका है यूट्यूब पर पासवर्ड लगा देना। इससे वह यूट्यूब को ओपन नहीं कर पायंगे।
तो आजकी पोस्ट में हम दो तरिके आपके साथ शेयर करने वाले है जिससे आप यूट्यूब के ऊपर कुछ ही सेकण्ड्स में पासवर्ड लगा पायंगे।
चलिए अब हम यूट्यूब के ऊपर पासवर्ड डालना सीखते है।
बिना एप्प के यूट्यूब पर पासवर्ड कैसे लगाए –
दोस्तों , अगर आपके पास Latest मोबाइल फ़ोन है तो आप बिना एप्प के भी यूट्यूब या किसी अन्य एप्प के ऊपर पासवर्ड लगा सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स की ओपन करना है।
2 ) Settings के अंदर आपको Apps के ऑप्शन को फाइंड करना है और ओपन कर लेना है।
3 ) यहाँ पर आपको Apps लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
4 ) अब आपके Turn On का ऑप्शन आएगा , आपको Turn पर क्लिक कर देना।
5 ) अब आपको Pattern Password बनाने के लिए कहाँ जायगा। आपको पासवर्ड बनाकर कन्फर्म पासवर्ड कर देना है।
6 ) अब आपके सामने नया पेज आएगा यहाँ पर आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
7 ) अब आपके सामने सभी एप्प आ जायगी। यहाँ पर आपको यूट्यूब के ऊपर टिक कर देना है।
आपके यूट्यूब के ऊपर पासवर्ड लग जायगा।
अब जब भी आप यूट्यूब को ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको पासवर्ड डालना होगा।
एप्प के माध्यम से यूट्यूब पर पासवर्ड कैसे लगाए –
दोस्तों , अगर आप एप्प के माध्यम से यूट्यूब को लॉक करना चाहते है तो उसका तरीका भी हम आपको बता देते है।
1 ) सबसे पहले आपको playstore से App Lock नाम की एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।
2 ) Install करने के बाद आपको App को ओपन करना है और Next Step पर क्लिक करना है।
3 ) Next स्टेप में आपको पासवर्ड बनाने के लिए कहाँ जायगा। आपको अपना pattern password बना लेना है।
4 ) Next Step में आपको दुबारा अपना पासवर्ड Draw करके कन्फर्म कर देना है।
5 ) अब आपको Lucky Number Enter करने के लिए कहाँ जायगा। यहाँ पर आपको कोई भी नंबर डाल देना है।
6 ) अब आप App lock की Home screen पर आ जाए।
7 ) यूट्यूब को लॉक करने के लिए आपको यूट्यूब को सेलेक्ट करना है और one tap lock को सेलेक्ट कर लेना है।
8 ) अब आप यूट्यूब की स्क्रीन पर आ जायँगे यहाँ पर app lock का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसके पर क्लिक करना है।
9 ) अब आपके सामने बहुत सारी एप्प आएगी। आपको यहाँ पर यूट्यूब को सेलेक्ट करके लॉक आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके यूट्यूब पर लॉक लग जायगा। यूट्यूब को ओपन करने के लिए पहले आपको पासवर्ड डालना होगा।
यूट्यूब से जुड़े रोचक सवाल और जवाब –
Q1) क्या यूट्यूब को लॉक किया जा सकता है?
Ans – जी हां , आप अपने यूट्यूब एप्प को लॉक कर सकते है। लॉक करने के लिए ऊपर बताए गए तरिके को फॉलो करे।
Q2) क्या मैं किसी ऐप पर पासवर्ड लगा सकता हूं?
Ans – जी हां , आप अपने मोबाइल फ़ोन में लॉक एप्प की सेटिंग्स के माध्यम से किसी भी एप्प पर पासवर्ड लगा सकते है।
Q3) मैं अपने Android ऐप्स पर पासवर्ड कैसे डालूं?
Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर app लॉक को on करके किसी भी app पर पासवर्ड लगा सकते है।
Q4) ऐप लॉक कैसे किया जाता है?
Ans – आप फ़ोन की सेटिंग के माध्यम से एप्प लॉक लगा सकते है।
Final Words on Youtube Mein Password Kaise Dalen –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Youtube Mein Password Kaise Dalen बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज हमने आपको दो बेस्ट तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप यूट्यूब के ऊपर पासवर्ड लगा सकते है।
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे तरिके मिलते है जिससे आप अपने यूट्यूब एप्प पर पासवर्ड लगा सकते है।
हम निकट भविष्य में आपको उन Methods के बारे में भी अच्छे से समझायेंगे ताकि आप अच्छे से अपडेटेड है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
Also Read –