Blog Post को Google में Fast Index कैसे करवाए

नमस्कार दोस्तों, आपका Indoblogging पर हार्दिक स्वागत है आज हम सीखेंगे Blog Post को Google में Fast Index कैसे करवाए

Friends, एक new website शुरू के 5 से 6 month Indexing problem से जूझती है।

गूगल को New Website के बारे में खास पता चलता नहीं है जिससे वह आपके Recent में publish Post को Identify नहीं कर पाता है।

परिणामस्वरूप आपके ब्लॉग की पोस्ट Indexing Problem से झूझती है।

अब question आता है की हम किस प्रकार यह problem को solve करे और Mainly हमे indexing में किस प्रकार का error आता है।

दोस्तों ज्यादतर वेबसाइट एक Common Error Discover Currently Not Index के Error को Face करती है।

जब website इस प्रकार की समस्या से झूझती है तो वह google पर show नहीं होती है।

अब question आता है की हमे कैसे पता चले की हमारी वेबसाइट index हुई है या नहीं।

इसके लिए आपको अपने webmaster Tool के अंदर जाना है और Url inspect करके देखना है।

अगर आपकी website Indexing हुई होगी तो आपको Green colour का check box दिखाई दे जायगा।

अगर आपकी website index नहीं होगी तो वहाँ पर Url is not on Google का Error Show होगा।

चलिए अब हम इंडेक्सिंग की Problem को solve करना सीखते है।

Also Read –

Blog Post Index कैसे करवाएं –

दोस्तों, अब में आपको कुछ Tips बताऊंगा जिसके माध्यम से अपने पोस्ट को Google पर Fast Index करवा सकते है।

1 ) Request Indexing करवाए –

दोस्तों, सबसे पहली Tips Google द्वारा suggest की गयी है।

Google ने अपने Webmaster Tool के अंदर एक URL Indexing का option दिया हुआ है।

अगर आप इस ऑप्शन का उपयोग करते है तो आपकी website within 24 Hour Index हो जायगी।

इस Tool का use करने के लिए सबसे पहले आपको Google search Console को Open करना है।

इसके बाद आपको URL को Inspect करवाना है।

Url Inspection के बाद आपको Request Indexing का option दिखाई देगा।

आपको उस पर क्लिक करना है , आपकी Request Google पर Submit हो जायगी और 24 घंटे में आपकी पोस्ट Index हो जायगी।

2 ) Sitemap Submit करे –

आपको अपनी वेबसाइट का sitemap Webmaster के ऊपर submit करवाना जरूरी है।

क्योकि Sitemap गूगल को यह Identify करवाता है की आपकी website में क्या क्या changes हुए है।

आप जब भी अपनी website में किसी भी post को submit करे तो उसके बाद आपको manually google search console में sitemap Submit करवाना है।

इससे बेनिफिट यह होगा की Google को आपकी website की new post का पता जल्दी चल जायगा।

Also,Read –

3 ) Post की Internal linking करे –

Website में Post की Internal Linkings पोस्ट की Ranking और indexing को Fast करती है।

आपको एक strategy के साथ Post के अंदर Internal Linking करनी है।

में personally कैसे internal linking करता हूँ वह आपको बताता हूँ।

में at least 2 अन्य post के link अपनी main पोस्ट में बनाता हूँ और अपनी main post का इंटरनल लिंक अन्य पोस्ट में बनाता हूँ।

simple words में 2 links index करवाने वाली पोस्ट में और 1 लिंक इंडेक्स हुई पोस्ट में बनाता हूँ।

इसका benefit यह है Google already index हुई पोस्ट से new पोस्ट का पता कर लेता है और new पोस्ट को इंडेक्स करवा देता है।

4) Pings website ka use kare-

आपको पोस्ट लिखने के बाद कम से कम 2 Pings वेबसाइट के अंदर अपना Url submit करवाना है।

Pings website आपकी पोस्ट का link सभी search engine में सबमिट करवा देती है जिससे आपके वेबसाइट के इंडेक्स होने के chances बढ़ जाते है।

5) Social Media पर Sharing करे –

यह बहुत ही ज्यादा Important Point है, social media Sharing Offpage SEO का एक महत्वपूर्ण पार्ट भी है।

Social Media Sharing का सबसे बड़ा benefit यह है की यह Google को Indexing का सिगनल भेजता है।

जिससे आपकी पोस्ट की रैंकिंग भी improve होती है।

जब कोई visitor social मीडिया से आपकी पोस्ट के ऊपर आता है तो गूगल भी उसका पीछा करते हुआ पोस्ट में आ जाता है।

जिससे वह आपकी पोस्ट को गूगल पर इंडेक्स करवा देता है।

6) URL Inspection करे –

Post लिखने के बाद आपको Google Search Console पर आना है और Url को inspect करना है।

Url inspect करने के बाद आपको Test Live URL करना है और उसके Result को monitor करना है।

अगर Test Live Url का Result Positive आया तो आपकी पोस्ट Index हो जायगी।

Otherwise आपको जो एरर show हो रहा है उसको समझे और Solve करने की कोशिश करे।

7) Host से संबंधित Error को Monitor करे –

दोस्तों, अगर आपकी वेबसाइट की hosting में कुछ issue होगा तो वह भी indexing में दिक्कत पैदा कर देता है।

अगर आपकी hosting down होगी या server में दिक्कत होगी तो आपको google जब भी आपकी website में आने की कोशिश करेगा तो उसकी request Failed हो जायगी।

जिससे भी आपकी website की Ranking में दिक्कत आएगी।

इस error को find करने के लिए आपको वेबमास्टर tool की settings के option में जाकर Host को check करते रहना है।

अगर hosting से related कोई दिक्कत हो तो अपने hosting provider से उसको solve करवाए।

8) Blog Post की Quality Improve करे –

दोस्तों , अगर आप गूगल सर्च कंसोल में Discover Currentlly Not Index की समस्या से जूझ रहे है तो इसका सीधा सा अर्थ है आपकी पोस्ट की quality गूगल की नज़रो में सही नहीं है।

अगर आप इस Problem को Fix करना चाहते है तो आपको अपने Content की quality को Improve करना है।

पोस्ट की Quality Improve करने के लिए आपको अपने Post में word Count बढ़ाने होँगे।

Top Results में आने वाली Website से ज्यादा Images लगानी होगी।

आपको अपने पोस्ट को Unique बनाना होगा Means आपको वह points Cover करने होँगे जो Google में Top 10 website ने नहीं Cover किए गए है।

अगर आप ऊपर बताए गए Changes को करते है तो उसके बाद आपको Search Console में Post को Request Indexing करना है।

आपकी पोस्ट बहुत जल्दी गूगल सर्च Result में दिखने लग जायगी।

9) Permalink Change kar de –

दोस्तों, अगर आपकी problem ऊपर दिए गए steps से solve नहीं हो पा रही है तो सबसे last में आपको यह Step Follow करना है।

आपको अपनी post का permalink Change करना है और उसको again Publish करना है।

Publish करने के बाद आपको webmaster Tool में जाकर new Url को request indexing कर देना है।

आपकी post 24 hour में index हो जायगी।

10) Post को Update करे –

दोस्तों , अगर आपकी पोस्ट काफी दिनों और महीनो से गूगल पर Index नहीं हो रही है तो आपको अपनी उस पोस्ट को New Content के साथ Update करना है।

अपडेट करने के बाद आपको उसको New Date पर Publish कर देना है।

अब आपको अपने गूगल सर्च कंसोल में जाना है और पोस्ट को Request Index कर देना है।

बहुत ज्यादा चान्सेस होँगे की आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो जाए।

Post Indexing कैसे Check करे –

Guys आपने एक पोस्ट लिख कर Publish कर दिया है। आपको पोस्ट पब्लिश किये हुए 4 से 5 दिन हो गए है।

आपको पता नहीं चल पा रहा है की आपकी post Google पर Index हुई है या नहीं हुई है।

इसको पता करने के लिए आपको में 2 method बताऊंगा।

1 ) सबसे पहले method में आपको Google के ऊपर Site: लिख कर अपनी website का Address डालना है।

आपकी जितनी भी Post गूगल पर index होगी उनकी list आपके सामने आ जायगी।

2 ) दूसरे method में आपको Google search console में URL Inspection के Tool का उपयोग करना है।

आपको Url Inspection में अपना Url Address डालना है और उसको Inspect करना है।

Url Inspection के Result से आपको website की indexing का पता चल जायगा।

पोस्ट इंडेक्सिंग issue आने पर कितने दिन में Resolve हो जाती है –

दोस्तों , यह आपके क्रॉल बजट और गूगल बोट कितनी बार आपकी वेबसाइट के ऊपर विजिट करते है इस बात पर निर्भर करता है।

अगर आप अपनी वेबसाइट पर Regular पोस्ट करते है तो यह प्रॉब्लम 15 से 20 दिनों में और कभी कभी 2 से 3 Month में भी resolve हो जाती है।

ब्लॉग इंडेक्सिंग के मुख्य प्रकार –

दोस्तों , आप ज्यादातर दो प्रकार के इंडेक्सिंग issue गूगल सर्च कंसोल में फेस करते है। पहला issue होता है discover currently not indexing का।

यह issue आपको तब आता है जब क्रॉलर ने आपकी पोस्ट को डिस्कवर नहीं किया है। आप request indexing के माध्यम से पोस्ट को index करवा सकते है।

दूसरा इशू आता है crawl currently not indexing का। यह issue तब आता है जब आपका क्रॉल बजट समाप्त हो गया होता है।

इस इशू को भी आप request इंडेक्सिंग से फिक्स कर सकते है।

Final words on Blog Post को Google में Fast Index कैसे करवाए-

दोस्तों, आशा है आपको आज की पोस्ट Blog Post को Google में Fast Index कैसे करवाए बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

दोस्तों, आज मैंने आपको बहुत सारी Pro Tips provide करवाई है अगर आप मेरी द्वारा बताई गयी pro Tips को Follow करते है तो आपको कुछ दिनों में ही पॉजिटिव result मिलने लग जायँगे।

new वेबसाइट पर शुरू में कुछ months तक indexing issue आते है इसलिए आपको चिंता नहीं करनी है और ऊपर बताए गए steps को mandatory follow करना है।

आशा है आज आपको कुछ new सिखने को मिला होगा।

इंडेक्सिंग से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How to see blog post ?

Ans- अगर आप गूगल पर अपनी Post को देखना चाहते है तो आप SITE :your website Address का attribute का use कर सकते है।

Q2) How to index my blog on Google?

Ans – Blog Post को Index करवाने के लिए आपको अपनी website का sitemap Google webmaster में submit करवाना जरूरी है।

Q3) How can I index my blog faster?

Ans – अपने ब्लॉग को फ़ास्ट इंडेक्स करवाने के लिए आप गूगल सर्च कंसोल में Inspect Url Tool का उपयोग कर सकते है।

Q4) What does indexed by Google mean?

Ans- इंडेक्सिंग का अर्थ है गूगल ने आपकी वेबसाइट को क्रॉल कर लिया है और आपके पेज के डाटा को अपने Server में Save कर लिया है।

Q5) Indexing का क्या अर्थ है ?

Ans – दोस्तों , Indexing का अर्थ है Google Bots ने आपकी Website को Crawl कर लिया है और आपकी Website के डाटा को अपने Server पर अपलोड कर दिया है।

जब भी कोई व्यक्ति आपके पोस्ट के अनुसार query करेगा तो उसको वह पोस्ट सर्च Result में दिखने की संभावना हो जाती है।

Q6) क्या गूगल ब्लॉग पोस्ट को क्रॉल करता है?

Ans – जी हां , गूगल ब्लॉग पोस्ट्स को क्रॉल करता है तभी आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स होती है।

Also, Read –

Leave a Reply