नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज में आपको Facebook Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai के बारे में जानकारी प्रदान करूँगा।
दोस्तों , आप यूट्यूब , इंस्टाग्राम और X इनके ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है इसके बारे में तो जानते होँगे।
क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की Facebook Page के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है।
क्या वह व्यक्ति भारतीय है या विदेशी। क्या वह एक कंपनी है या Celebrity. आपके मन में यह जिज्ञाशा तो जरूर से आती होगी।
अगर ऐसा है तो आपकी यह जिज्ञाशा आज की पोस्ट के बाद पूरी से तरह से तृप्त हो जायगी।
क्योकि आज में आपके साथ टॉप 12 फेसबुक पेज के बारे में शेयर करना वाला हूँ जो फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
में आपको इन फेसबुक पेज के फोल्लोवेर्स के साथ साथ सभी छोटी बड़ी जानकारी भी दूंगा।
ताकि आपको इन pages के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाए और आपको अन्य पोस्ट को नहीं पढ़ना पड़े।
चलिए अब हम आज के Interesting पोस्ट फेसबुक पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है के बारे में जानते है।
Let’s Begin Today Interesting Post.
Facebook पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स किसके है –
दोस्तों , में आपके साथ टॉप 12 Facebook Pages की लिस्ट शेयर करूँगा जो फेसबुक पर सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
1) Facebook App –
फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Facebook App पहले नंबर के ऊपर आती है।
Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो मुख्यतः अमेरिका देश संबंध रखता है।
फेसबुक एप्प के Facebook के ऊपर 190 Million फोल्लोवेर्स है और 185M लोग फेसबुक एप्प को लाइक करते है।
Facebook App पेज को 25 मार्च 2010 को बनाया गया था।
Also Read –
- youtube update na ho to kya karen
- Instagram Par Followers kaise badhaye
- Josh App Par Followers kaise badhaye
- Amazon Affiliate se Paise kaise kamaye
- Diwali Kab Hai
- whatsapp channel kaise banaye
- मेरी इंस्टाग्राम आईडी क्या है
2) Cristiano Ronaldo –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 2 पर Cristiano Ronaldo आते है।
Cristiano पेशे से एक फुटबॉलर है और वह पुर्तगाल देश से संबंध रखते है।
Cristiano Ronaldo के फेसबुक के ऊपर 170 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 47 लोगो को Following करते है।
उन्होंने अपना फेसबुक पेज May 7, 2009 को Create किया था।
3) Samsung –
फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Samsung 3 नंबर पर आती है।
Samsung एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो Product और Service Provide करती है यह कंपनी मुख्यतः साउथ कोरिया देश संबंध रखती है।
Samsung के Facebook के ऊपर 162,748,137 फोल्लोवेर्स है और 162,518,391 लोग Samsung को लाइक करते है।
Samsung के पेज को 16 September 2009 को बनाया गया था। इनकी User id है @SamsungIndia
4) Mr. Bean –
सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 4 पर Mr. Bean आते है।
Mr. Bean एक टेलीविज़न और सिनेमा का Fictional Character है यह Character United Kingdom से संबंध रखता है।
Bean के फेसबुक के ऊपर 140 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 3 लोगो को Following करते है।
Mr. Bean का फेसबुक पेज April 13, 2008 को Create किया गया था।
5) 5-Minute Crafts –
Facebook पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में 5-Minute Crafts नंबर 5 पर आता है।
5-Minute Crafts एक इंटरनेट मीडिया बेस चैनल है और यह सायप्रस देश से संबंध रखता है।
Crafts के फेसबुक के ऊपर अभी तक 126 मिलियन फोल्लोवेर्स है और 65 Million लोगो ने इस पेज को लाइक किया है।
5-Minute Crafts के ऑफिसियल पेज को April 5, 2016 को बनाया गया था।
6) Real Madrid C.F.-
Facebook के Top फोल्लोवेर्स की सूची में Real Madrid C.F. क्लब नंबर 6 पर आता है। Real Madrid C.F. एक फुटबॉल क्लब है और क्लब स्पेन से सबंध रखता है।
मेड्रिड के फेसबुक के ऊपर 125 मिलियन फोल्लोवेर्स है और 114 लोग इसके पेज को लाइक करते है।
Real Madrid C.F. क्लब ने अपने फेसबुक पेज को November 12, 2007 को Create किया था।
7) CGTN –
Facebook पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में CGTN नंबर 7 पर आता है।
CGTN एक Chinese State Media चैनल है और यह चीन देश से संबंध रखता है।
इसके फेसबुक के ऊपर अभी तक 124 मिलियन फोल्लोवेर्स है और यह 13 लोगो को फोल्लोविंग करता है।
CGTN के ऑफिसियल पेज को May 2, 2013 को बनाया गया था।
8) Shakira –
Facebook के Top फोल्लोवेर्स की सूची में Shakira नंबर 8 पर आती है। Shakira पेशे से एक Musician है और वह कोलंबिया से सबंध रखती है।
शकीरा के फेसबुक के ऊपर 123 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 72 लोगो को फोल्लोविंग करती है।
Shakira ने अपने फेसबुक पेज को October 2, 2007 को Create किया था।
9) Leo Messi –
सबसे ज्यादा फेसबुक फोल्लोवेर्स की लिस्ट में लिओनेल मेस्सी नंबर 9 पर आते है।
Leo मेस्सी एक प्रोफेशनल फुटबॉलर है और वह अर्जैंटीना देश से संबंध रखती है।
मेस्सी के फेसबुक के ऊपर 117 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 15 लोगो को फोल्लोविंग करते है।
लियो ने अपना फेसबुक पेज 2010 के बाद क्रिएट किया था।
10) Will Smith –
सबसे ज्यादा फेसबुक फोल्लोवेर्स की लिस्ट में अमेरिकन एक्टर Will Smith नंबर 10 पर आते है।
स्मिथ पेशे से एक प्रोफेशनल एक्टर है और वह अमेरिका देश से संबंध रखते है।
विल के फेसबुक के ऊपर 115 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 68 लोगो को फोल्लोविंग करते है।
उन्होंने अपना फेसबुक पेज September 9, 2008 को क्रिएट किया था।
11) Coca-Cola –
सबसे ज्यादा फेसबुक फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Coca-Cola कंपनी नंबर 11 पर आते है।
Coca-Cola एक Food & beverage की कंपनी है और यह कंपनी अमेरिका देश से संबंध रखती है।
कोका – कोला के फेसबुक के ऊपर 109,968,787 मिलियन फोल्लोवेर्स है और
109,966,841 People इसके पेज को लाइक करते है।
कोका कोला ने अपना फेसबुक पेज December 29, 2014 को क्रिएट किया था।
12) Vin Diesel –
सबसे ज्यादा फेसबुक फोल्लोवेर्स की लिस्ट में अमेरिकन एक्टर Vin Diesel नंबर 12 पर आते है।
Vin Diesel एक प्रोफेशनल अमेरिकन एक्टर है और वह अमेरिका देश से संबंध रखती है।
Diesel के फेसबुक के ऊपर 105 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह जीरो लोगो को फोल्लोविंग करते है।
Vin ने अपना फेसबुक पेज March 31, 2009 को क्रिएट किया था।
फेसबुक पेज फोल्लोवेर्स से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) फेसबुक पर सबसे फेमस कौन है?
Ans – फेसबुक पर सबसे ज्यादा फेमस Facebook App ही है क्योकि इसके फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
Q2) भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ?
Ans – इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स विराट कोहली के है।
Q3) भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं ?
Ans – भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के है।
Q4) भारत में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग किसकी है?
Ans – भारत में सबसे ज्यादा फैन फोल्लोविंग विराट कोहली के है।
Facebook Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Facebook Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai बहुत ज्यादा पसंद आया होगा।
आज मैंने आपको फेसबुक के टॉप 12 पेज के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है जिनके फेसबुक के ऊपर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स है।
भविस्य में इन Pages से जुडी अगर हमे कोई और भी ज्यादा रोचक information मिलती है तो वह भी हम आपके साथ जरूर शेयर करेंगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।