Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye 

दोस्तों, आज में आपको Amazon Affiliate se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , आज के समय में Affiliate Marketing पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

बहुत सारे Affiliate Marketer इसके माध्यम से अच्छा पैसा कमा रहे है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ बातो पर ज्यादा Focus करना होगा।

जैसे आप किस Affiliate Program को Promote कर रहे है और आपके प्रमोट करने का तरीका कैसा है।

मतलब आप Organic Promotion करते है या Ads के माध्यम से प्रमोट करते है।

दोस्तों , अगर आप Right Affiliate Program को Promote करते है तो आपको Sale आसानी से मिल जाती है और आप money Earn करने लगते है।

दोस्तों , अगर हम Right Program की बात करे तो Amazon एक Best Affiliate Program है जिसको आप आसानी से प्रमोट कर सकते है।

Amazon Best इसलिए है क्योकि यह एक बड़ा Brand है और लोगो को इसके ऊपर Trust है।

इसलिए अगर आप इसके Product को प्रमोट करते है तो आपको Conversions आसानी से मिल जाते है।

अब आपको किस तरह से इसके product को Promote करना है ताकि आप आसानी से पैसा कमा पाए।

अब में आपको वह Process Detail में समझाने वाला हूँ।

Amazon Affiliate Program क्या है –

दोस्तों, Amazon Associate एक Amazon का Affiliate Program है। जिसके अंदर Amazon आपको उनके Product प्रमोट करने के लिए देता है।

जब आप वह Product Promote करते है और वह Product आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से Sale होता है तब Amazon आपको Product के अनुसार Commission देता है।

Simple words में कहे तो आपको Amazon के Product Sale करने है इसके बदले में Amazon आपको पैसे देता है।

यह पूरा Process Affiliate Link से Commission तक का Amazon Affiliate Program में आता है।

अगर आप घर बैठ के पैसा कामना चाहते है तो Amazon Affiliate Program आपके लिए Best Option है।

Also Read – 

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , अमेज़न से Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ steps को Follow करना है।

सबसे पहले आपको Amazon के ऊपर अपना Affiliate Account Create करना है।

जब आपका Affiliate Account बन जाए उसके बाद आपको यह Decide करना है की आपको Amazon के Product किस Platform पर Promote करने है।

जैसे में आपको कुछ Platform के बारे में जानकारी दे देता हूँ और आपको कैसे इसके ऊपर काम करना है वह भी बता देता हूँ।

1 ) Amazon Affiliate Website Create करके –

दोस्तों , यह सबसे Best और Effective तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने Amazon के product को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

इस तरिके में आपको सबसे पहले यह Decide करना है की आप किस Product को Promote करना चाहते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले Niche Research करना होगा और वह Niche Find करनी होगी जिसके ऊपर कम Competition है।

जब आप अपनी Niche और Product को Select कर ले उसके बाद आपको अपनी website Create करनी है।

Website Create करने के लिए आपको एक Domain और Hosting को Purchase करना है और उनको आपस में connect करना है।

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के ऊपर अपने Product से Related Keyword Research करके कम से कम 30 आर्टिकल लिखने है।

आर्टिकल लिखते समय में आपको यह ध्यान रखना है की आपका Keyword Low Competition का हो , Article Detailed  होना चाहिए और अपने Relevant Place पर Affiliate link दिए हो।

इसके बाद आपको Offpage seo करना है ताकि आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक हो।

जैसे ही आपका आर्टिकल गूगल पर Rank होगा तब आपके Blog पर ट्रैफिक आने लगेगा जिससे Product sale होने लगेंगे और आप पैसे कमा पायंगे।

2 ) Youtube के माध्यम से –

दोस्तों, Amazon से Affiliate Marketing करने के लिए दूसरा सबसे best तरीका है Youtube.

बहुत सारे बड़े बड़े Youtuber Amazon के Product को Promote करके पैसे कमा रहे है।

Youtube पर Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले एक चैनल Create करना है।

आप अपने चैनल पर Amazon के Product का reviews कर सकते है जैसे – मोबाइल फ़ोन , Laptop इत्यादि।

Review करने के बाद आप Product का लिंक Description में दे सकते है। जिस भी व्यक्ति को Product में Interest होगा।

वह आपके Description में दिए गए लिंक से Product को Purchase कर लेगा और आपकी Earning शुरू हो जायगी।

3 ) Pinterest के माध्यम से –

दोस्तों, आप Amazon के Product को Pinterest के ऊपर भी प्रमोट कर सकते है।

Pinterest के ऊपर Promote करने के लिए सबसे पहले आपको Pinterest के ऊपर Business Account Create करना होगा।

Business Account Create करने के बाद आपको Pinterest के ऊपर अपने Product से संबंधित Pin Create करनी है।

Pin में आपको Attractive Image और Seo Friendly Title और Description लिखना है और लिंक में आपको अपना Affiliate लिंक दे देना है।

जैसे ही आपकी Pin Pinterest में रैंक होगी उसके ऊपर ट्रैफिक आने लग जायगा और आपकी Earning शुरू होने लग जायगी।

4 ) Instagram के माध्यम से –

दोस्तों, Instagram आज के समय सबसे Best तरीका है Affiliate Marketing करने के लिए।

इंस्टाग्राम पर Amazon की Affiliate marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक Page Create होगा।

Page को आपको अपने Product के अनुसार Optimise करना है।

जब आपका Page अच्छे से optimist हो जाए तब आपको उसके Bio में अपना एफिलिएट लिंक देना है।

यह सब करने के बाद आपको रेगुलर अपने Product के around Post  करते रहना है।

इससे New Audience तक आपकी पोस्ट जायगी। जब वह आपकी प्रोफाइल को check करेंगे तो बहुत ज्यादा chances होँगे की वह एफिलिएट लिंक पर क्लिक करे।

जिससे आपकी Conversion के Chance बढ़ जाते है।

5 ) Facebook Page के माध्यम से –

दोस्तों, Amazon के Product को प्रमोट करने का पांचवें सबसे बेस्ट तरीका है Facebook Page.

आपको अपना एक Facebook Page Create करना है और उसके अंदर रेगुलर Post करना है।

आपको अपने Page को अच्छे से प्रमोट भी करना है ताकि आपके Page के ऊपर Targeted ऑडियंस जुड़ जाए।

जब आपके पास Enough Audience जुड़ जायगी तब आप अपने Products को अच्छे से प्रमोट करे।

आपके Conversions आने के बहुत ज्यादा Chances बढ़ जायँगे।

6) Whatsapp पर प्रमोट करे –

दोस्तों , Whatsapp कहने को तो एक Chat Messenger है परन्तु इसके माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते है।

जैसे अगर आपको अमेज़न के प्रोडक्ट को Whatsapp के ऊपर प्रमोट करना है तो आपको सबसे पहले एक ग्रुप create करना है।

अब आपको उस ग्रुप में Members को जोड़ना है।

जैसे ही किसी प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट आता है आपको उसको अपने ग्रुप members से शेयर करना है।

आपके जितने भी Members Interested होँगे वह आपके द्वारा दिए गए लिंक से प्रोडक्ट को खरीद लेंगे और आपको Sale Generate हो जायगी और आपका कमीशन बन जायगा।

7) टेलीग्राम चैनल के माध्यम से –

दोस्तों , टेलीग्राम अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट तरीका है। सबसे पहले आपको टेलीग्राम के ऊपर किसी प्रोडक्ट से संबंधित चैनल बनाना है।

अब आपको इस चैनल के ऊपर अच्छे अच्छे Content और Material डालना है और चैनल को ग्रो करना है।

जैसे ही आपका चैनल ग्रो हो जाए और आपके Members बढ़ जाए तब आपको यहाँ पर अपने Products को एफिलिएट लिंक के साथ प्रमोट करना है।

क्योकि आपके मेंबर Targeted है इसी वजह से आपको यहाँ सेल मिलने के चान्सेस बढ़ जायँगे।

जिससे आपकी Earning होने लग जायगी।

8) Social Media पर शेयर करे –

दोस्तों , आपको गूगल और प्लेस्टोर के ऊपर बहुत सारी Apps और वेबसाइट मिल जाती है। जिसके ऊपर आप अपने अमेज़न के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदता है आपको कमीशन मिल जाता है।

अमेज़न एफिलिएट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) क्या अमेज़न में अकाउंट Create करने के लिए अप्रूवल लेना पड़ता है ?

Ans – नहीं , परन्तु अकाउंट क्रिएट होने के बाद आपको 6 Month में 3 Sales Generate करनी होती है नहीं तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है।

Q2) Amazon Affiliate से आप कितना कमा सकते है ?

Ans – दोस्तों , जितना आप Sale करवा सकते है उतना आप अमेज़न से कमा सकते है।

Q3) अमेज़न कहाँ की कंपनी है ?

Ans – अमेज़न एक अमेरिकन बेस कंपनी है इसका मुख्यालय अमेरिका में इस्तिथ है।

Q4) मैं Amazon Affiliate से कितना कमा सकता हूं?

Ans – दोस्तों , यह प्रोडक्ट के कमीशन और प्रोडक्ट कितने बिक़े है इस पर निर्भर करता है।

Q5) एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं?

Ans – अगर आप नियमित एफिलिएट मार्केटिंग करते है और अच्छे से प्रोडक्ट प्रमोट करते है तो आप लाखो में धन कमा सकते है।

Amazon Affiliate se paise kaise kamaye से आपने क्या सीखा –

दोस्तों , आज मैंने आपको Amazon Affiliate Marketing कैसे करे उसकी Detail Strategy बता दी है।

आप अगर Affiliate Marketing की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपको सभी Possible तरिके बताती है जिसके माध्यम से आप एफिलिएट कर सकते है।

आज मैंने आपको अपना सारे experience और Knowledge के साथ सभी Strategy बताई है।

आपको यह Strategy आज से Apply करनी है , इससे आपको Best Result मिलेंगे।

आशा है आपको आज की पोस्ट Amazon Affiliate se paise kaise kamaye पसंद आयी होगी।

Leave a Reply