Pinterest पर Business Account कैसे बनाएं in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा विषय है Pinterest पर Business account कैसे बनाएं

दोस्तों, अगर आप blogging करते है तो आप गूगल और youtube पर यह जरूर search करते होँगे की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये।

तो दोस्तों, आपकी इस query का answer है पिनटेरेस्ट।

Pinterest एक American base Social media platform है। इसके ऊपर 80 % से भी ज्यादा Female users है।

अगर आप पिनटेरेस्ट पर female से related products को promote करेंगे आपकी website पर बहुत ज्यादा Traffic आने की सम्भावना रहती है।

दोस्तों , अगर आप अपना content English में बनाते है तो आपके Pinterest पर सफल होने के ज्यादा chances है। क्योकि पिनटेरेस्ट पर अधिकतर audience us ,Uk और Canada की है।

इसका मतलब यह नहीं है, Hindi content पिनटेरेस्ट पर सफल नहीं होते है, परन्तु English की तुलना में traffic कम आता है।

पिनटेरेस्ट की सबसे अच्छी चीज़ मुझे यह लगती है की इस पर Pins को Rank करवाना बहुत ज्यादा आसान है।

जी हाँ , दोस्तों पिनटेरेस्ट अपने आप में ही एक सर्च इंजन है।

चलिए दोस्तों , अब हम पिनटेरेस्ट के बारे में जानने की कोशिश करते है।

Pinterest क्या है ?-

दोस्तों, यह Really में एक बहुत ही अच्छा question है।

दोस्तों अगर में अपने analysis की बात करू तो मुझे पिनटेरेस्ट दो चीज़ो का combination नज़र आता है।

Social media + Search Engine

अब में आपको detail में समझाने की कोशिश करता हूँ कैसे।

Social Media –

दोस्तों अगर हम सोशल मीडिया की बात करते है तो हमारे दिमाग में एक चीज़ आती है , एक ऐसा platform जहाँ पर हम अपनी post,videos और Photos को promote करते है ।

सोशल मीडिया की बहुत सारी definition है परन्तु एक digital marketer के रूप में मुझे यह ज्यादा suitable लगती है।

तो दोस्तों, अगर में ऊपर वाली definition को analyse करता हु तो Pinterest भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जहाँ पर हम अपनी blog post और youtube videos या other चीज़ो को प्रमोट करते है।

Search Engine –

दोस्तों, अगर आप में से जो लोग पिनटेरेस्ट का use करते है ,उन्हें पता होगा की पिनटेरेस्ट में भी pins rank करती है।

Pinterest का खुद का search Engine है।

इसलिए guys, मैंने पिनटेरेस्ट को Social media और सर्च इंजन का जोड़ बताया है।

Also, Read- 

Pinterest Personal Account क्या है?

दोस्तों ,अगर आप पिनटेरेस्ट को एक social media के तरह use करना चाहते है तो आपके लिए personal account सबसे बेस्ट है।

Personal Account और Business Account में कुछ Feature same है।

जैसे – Pins बनाना , Board बनाना

परन्तु अगर आप एक बिज़नेस चलाते है ,या आप एक ब्लॉगर है तो मेरी सलाह आपको यह रहेगी आप एक Business account ही create करे।

Pinterest Business Account क्या है ?

दोस्तों, अगर आप Serious ब्लॉग्गिंग करते है और आप गूगल आर्गेनिक ट्रैफिक के आलावा भी ,अन्य जगह से ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर लाना चाहते है।

मेरी आपको simple Advice यही है की आप Pinterest Business पर अपना account create करे।

क्योकि पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट बनाया ही business को प्रमोट करने के लिए है।

पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट में आपको एक Analytics का feature provide करवाता है।

जिससे आपको, आपकी audience की complete Information मिल जाती है।

जैसे – Age, Gender, Location , devices etc.

आपको business Account में आपके Monthly Viewers कितने है और आपको कितने Impressions मिलते है ,आपकी pins कितनी बार save की गई और pins पर clicks कितने है यह जानकारी भी मिल जाती है।

Also read-

Pinterest पर Business account कैसे बनाएं-

1) सबसे पहले आप Google पर सर्च करे पिनटेरेस्ट और Search result में , Pinterest के ऊपर click करे।

2 ) आपके सामने Pinterest का home page खुल जायगा।

3 ) आपको अब right-hand side के top में Signup का बटन दिख रहा होगा।

4 ) Signup बटन पर click करे। अब आपके सामने एक new page खुल जायगा।

5 ) page के आखिर में आपको Create a business account का option दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करे।

6 ) आपके सामने एक दूसरा page open होगा ,यहाँ पर आपको कुछ option नज़र आयंगे।

जैसे – Email, Create a password और age

आप इन Details को fill कर दे और Create Account पर click कर दे।

Congratulation आपका Business account बन चुका है।

How to Create a Business Profile In Pinterest –

दोस्तों, जैसे ही आपका अकाउंट बन जायगा उसके बाद automatically आपके सामने एक पेज pop up हो जायगा।

इस Page पर आपसे Business Profile setup करने को कहाँ जायगा।

इस page पर आपको 4 Details fill करनी होगी।

1 ) Business name –

आपका business या Blog किस Niche का है उसके according आप अपना business नाम Choose करे।

जैसे – आप योगा के बारे में लिखते है, तो आप business name रख सकते है Yoga For Beginners

2 ) दूसरे option में आपसे पूछेगा? Do you have a website.

अगर आपके पास है तो आप yes पर click करे और अपनी website address fill कर दे।

3 ) Third option में आपको Country Name Fill करनी है।

जैसे – में इंडिया से हु तो में India select करूंगा।

4 ) Fourth Option में आपको, आपके account की language select करनी है।

जैसे – मेरा ब्लॉग हिंदी में है तो , में हिंदी language सेलेक्ट करूँगा।

अब आप Next पर click करे।

इसके बाद आपसे पूछा जायगा आपके business का फोकस क्या है।

आप अपनी website की Niche के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है और उसके बाद next पर click करे।

Next Option में आपको ब्रांड डिटेल देनी है।

जैसे – में ब्लॉगर हूँ तो Blogger select करूँगा। अब आपका Formal account बन चुका है।

Pinterest Business Account में Description कैसे ADD करे –

आपके पिनटेरेस्ट account के left Side में नीचे Pencil का Button नज़र आ रहा होगा।

उस पर click करे ,अब आपके सामने Edit Profile का पेज open हो गया होगा।

इस पेज पर आप अपनी Profile Picture Insert कर सकते है।

आप अपना display name change कर सकते है और तीसरे नंबर के option में आप अपनी प्रोफाइल का Description भी add कर सकते है।

Also, Read – You tube shorts par video kaise upload kare

पिनटेरेस्ट पर अपनी website को कैसे claim करे –

जैसे ही आप होम पेज पर edit profile के button पर क्लिक करते है।

आप edit profile के page पर move हो जायँगे।

यहाँ पर आपको तीसरे नंबर पर Claim का option दिख रहा होगा।

इस पर क्लिक कर दे।

आपको अब Website का ऑप्शन दिख रहा होगा। उसके आगे आपको claim का option नज़र आ रहा होगा।

click करे।

अब Pinterest आपको 3 ऑप्शन देगा , जिसके माध्यम से आप अपनी website claim कर सकते है।

1 ) Add Html Tag – आप अपनी वेबसाइट के Html में जा कर head सेक्शन के नीचे दिए गए कोड को paste करके अपनी website को verify कर सकते है।

2 ) Upload Html File – आप अपनी website की root dictionary में जा कर, यह Html file को upload कर सकते है।

3 ) Add Txt code – आप दिए गए verification code को अपने domain host में add कर के अपनी website को verify कर सकते है।

आप ऊपर दिए गए options में से किसी भी तरीके से अपने blog को Pinterest पर verify कर सकते है।

में आपको HTML Tag के माध्यम से, वेबसाइट verify करना सिखाऊंगा।

आपको html tag पर click करना है और code को copy करना है। उसके बाद आपको यह code अपने blogger या wordpress की website की theme के अंदर head के नीचे paste करना है।

इसके बाद आपको Pinterest पर दुबारा आना है और verify पर click करना है।

within 24 hours आपकी website Pinterest पर verify हो जायगी।

पिनटेरेस्ट पर Pin और board कैसे बनाए –

दोस्तों, आपको पिनटेरेस्ट के होम पेज पर left साइड में top पर Create का option दिख रहा होगा।

उस पर क्लिक करे।

जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपके सामने एक page open हो जायगा।

यहाँ पर आप अपनी pin create कर सकते है।

Pin create करने के लिए आपको एक image की जरूरत होगी। आप खुद से या किसी Application की मदद से एक image create कर सकते है।

Left side में आपको drag और upload का option दिख रहा होगा , यहाँ से अपनी image को insert कर ले।

Right-hand side में आप title, description और website का URL डाल सकते है।

जब आप यह सब कर दे उसके बाद आप अपनी pin को किसी भी Relevant board में publish कर दे।

Board कैसे बनाए –

सबसे पहले create बोर्ड पर click करे।

आपके सामने पेज open होगा। इस पेज में आप अपने बोर्ड का Title और Description लिख दे और publish पर click कर दे। आपका बोर्ड तैयार हो जायगा।

Pinterest par idea pin kaise banaye –

दोस्तों , Pinterest ने एक New Feature अपनी वेबसाइट और App में जोड़ा है जिसका नाम है Idea Pin.

में आपको बताऊंगा की आप किस तरिके से Idea Pin की मदद से पिन बना सकते है।

आईडिया पिन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने Pinterest Account को ब्राउज़र के ऊपर Open करना है।

Homepage पर आपको टॉप में Create का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे और Create Idea pin को open कर ले।

आपके सामने एक New Page आएगा यहाँ पर आपको Create New का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपके सामने Upload का पेज आ जायगा यहाँ पर आप 20 Images और Videos एक साथ अपलोड कर सकते है।

आप इसके ऊपर क्लिक करके Image या video को Upload कर लेना है और Next पर क्लिक करना है।

Next Page में आपको Pin Title और Tags लिखना है आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके अपना टाइटल निकाले और इसको Suitable Board Choose करके Publish पर क्लिक कर देना है।

आपकी आईडिया पिन पब्लिश हो जायगी।

Pinterest पर Business account कैसे बनाएं से आपने क्या सीखा –

दोस्तों आज की post में मैंने आपको बिलकुल detail में पिनटेरेस्ट के बारे में समझाया है।

मैंने आपको practically business account कैसे बनाते है, यह भी Detail में सिखाया है।

आशा है आपको आज बहुत सारी जानकारी मिली होगी।

आज हमने सीखा Pinterest पर Business account कैसे बनाएं

पिनटेरेस्ट से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) –  Is a Pinterest business account free?

Ans – हाँ, दोस्तों पिनटेरेस्ट बिज़नेस अकाउंट बिलकुल मुफ्त है। बिज़नेस अकाउंट में आपको Customisation और Analytics के ऑप्शन एक्स्ट्रा मिल जाते है।

Q2) – How do I create a Pinterest business account?

Ans – जब आप पिनटेरेस्ट पर अपना Personal Account बनाते है तो आपको settings के ऊपर एक ऑप्शन दिखाई देता है Business Account का।

आप वहाँ पर जाकर अपने पर्सनल अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदल सकते है।

Q3) – What is the best way to use Pinterest for business?

Ans – Pinterest Business Account को use करने का सबसे अच्छा तरीका है Images और Content को SEO के According ऑप्टिमाइज़ करना।

Q4) क्या आप पिनटेरेस्ट पर यूट्यूब वीडियो प्रमोट कर सकते है ?

Ans – हाँ , आप पिनटेरेस्ट के ऊपर पिंस बनाकर उसमे अपनी यूट्यूब वीडियो का लिंक दे सकते है। इससे आप अपनी वीडियो को पिनटेरेस्ट के ऊपर प्रमोट कर सकते है।

Q5) Pinterest पर Idea Pin क्या है ?

Ans – Idea Pin Basically एक Story Pin है जिसके माध्यम से आप अपनी Image या Video Story को Pinterest पर पोस्ट कर सकते है।

Q6) क्या pinterest से ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है ?

Ans – जी हां , अगर आप पिनटेरेस्ट पर पिंस बनाते है और पिंस में ब्लॉग के लिंक्स लगाते है तो ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है।

Q7) क्या मैं Pinterest पर बिजनेस कर सकता हूं?

Ans – जी हां , आप पिनटेरेस्ट बिज़नेस खाता के माध्यम से अपने बिज़नेस को ऑनलाइन चला सकते है।

Leave a Reply