Jio Sphere Browser Kya hai isko kaise use kare

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत है। आज हम jio Sphere browser Kya hai isko kaise use kare के बारे में detail में समझेंगे।

दोस्तों, Internet हो या Telecom, Reliance ने अपना अलग मुकाम हासिल किया है।

रिलाइंस ने सबसे पहले jio sim को launch कर के सबसे सस्ते internet और calling plans का चलन इंडिया में शुरू किया।

इसके बाद इन्होने ने इंडिया का सबसे सस्ता 4G Phone भी launch कर दिया।

हालही में रिलाइंस ने internet की दुनिया में भी कदम रखा है। Reliance Jio ने अपना खुद का fast internet Browser market में launch किया है।

जिओ का मानना है यह सबसे fast और reliable Browser है। user इसके ऊपर अपनी personal information को share करता है तो वह बिलकुल safe है।

Jio Sphere क्रोमियम ब्लिंक इंजन के ऊपर बना है इसी वजह से यह fast काम करता है।

इसका interface भी बिलकुल simple है इसी वजह से इसको handle करना काफी आसान है।

आप Jio Sphere के ऊपर अपनी थीम और Icon को change कर सकते है , जिस वजह से यह थोड़ा classic लगता है।

चलिए अब हम jio Sphere Browser के बारे में विस्तार से समझ लेते है।

Jio Sphere Web Browser kya hai?-

दोस्तों, Jio Sphere Browser , जिओ कंपनी द्वारा बनाया गया Indian web Portal है।

यह अन्य famous Browser जैसे – chrome , Firefox और Hands की तरह ही काम करता है।

blink Engine के ऊपर बने होने की वजह से यह काफी Fast है। इसके ऊपर आप chrome की तरह query कर सकते है , जिसका Answer आपको काफी फ़ास्ट मिलेगा।

यह 8 भाषाओ को support करता है जिसकी वजह आपको इसको अपनी Regional Language में चलाने में दिक्कत नहीं होगी।

आपको इसके अंदर थीम और आइकॉन को बदलने की सुविधा भी मिलती है , जिससे आप इसको अपनी पसंद के अनुसार customise कर सकते है।

Jio Sphere Web Browser Kiss Desh ka hai-

Jio Sphere Web Browser भारत में बनी स्वदेशी App है। इसका निर्माण Reliance Jio company ने किया है।

यह Make In India की पहल में भारत में बना हुआ browser है।

Also, Read- 

Jio Sphere Web Browser Install kaise kare-

Jio Pages को इनस्टॉल करने के लिए आपको कुछ simple Steps Follow करने होँगे।

सबसे पहले आपको Playstore के ऊपर सर्च करना है Jio Sphere , आपके सामने जिओ pages की Main App आ जायगी।

आपको यहाँ पर इनस्टॉल का Button नज़र आ रहा होगा , आपको केवल इस बटन पर क्लिक करना है।

आपका Jio Sphere कुछ समय में install हो जायगा।

Playstore के ऊपर करीब 56k के लोगो ने इसको Reviews किया है। इसको प्लेस्टोर के ऊपर Ratings 4.2 मिली हुई है।

इसको 10M+ से ज्यादा लोग use कर रहे है।

Language Support by Jio Sphere Web Browser-

Jio Pages मुख्य रूप से 8 Indian language को support करता है। यह भाषा कुछ इस प्रकार है।

1 ) Hindi

2 ) Marathi

3 ) Gujarati

4 ) Telugu

5 ) Malayalam

6 ) Kannada

7 ) Bengali

8 ) English

ऊपर दी गयी language में आप जिओ पेजेज का उपयोग कर सकते है। अगर आपकी लोकल langauge ऊपर दी गयी भाषा मेसे एक है तो आप jio Sphere का आनद अपनी local भाषा में ले सकते है।

जिओ Sphere को Use कैसे करे –

आप जैसे ही browser को Install कर लेते है तो आपको सबसे पहले start के option पर click करना है।

इसके बाद यह आपसे Language Select करने के लिए कहेगा , आपको अपनी choice के According language select कर लेनी है।

इसके बाद आपको Topics select करने है जैसे – Tech , Business , क्रिकेट etc. और Continue के ऊपर क्लिक कर देना है।

आपका Jio Sphere Use के लिए Ready हो चुका है।

Also, Read- Google Opinion Reward se paise kaise kamaye

Jio Sphere Web Browser Features-

1) Google-

Pages में आपको सबसे पहला ऑप्शन Google का मिलता है , जिसके माध्यम से आप अपनी query का answer Find कर सकते है।

pages के अंदर Google आपके default Search Engine के रूप में select होगा , जहाँ से आप अपनी query को solve कर सकते हो।

2) Auto Ads Block –

इसके अंदर आपको Auto Ads Block का option मिलता है , अगर आप इसको enable कर देते हो तो यह Automatically आपके browser में Ads को block कर देगा।

इसको enable और disable करने के लिए आपको इस पर क्लिक करना होगा।

3) Desktop Mode-

जिस प्रकार हमको Chrome के अंदर desktop Mode को enable करने का option मिलता है।

same उसी प्रकार हमे जिओ पेजेज में भी desktop Mode को enable और disable करने का ऑप्शन भी मिलता है।

आपको केवल आइकॉन को क्लिक करना है , आपका mode अपने आप select हो जायेगा।

4) Dark Mode-

अन्य ब्राउज़र की तरह इसमें भी dark mode को select करने का ऑप्शन मिलता है।

आपको केवल इस पर क्लिक करना है , आपका ब्राउज़र अपने आप डार्क मोड पर shift हो जायगा।

5) Recent Tabs-

आपको यहाँ पर Recent Tab का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने Recent में Open किए Tab को खोल सकते है।

आपको Recent Tab के ऑप्शन पर क्लिक करना है, आप अपने आप अपने Recent Tab पर move हो जायगे।

6) Bookmark and History-

Bookmark के माध्यम से आप किसी भी important website को save कर सकते है ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसे आसानी से खोज पाए।

History के माध्यम से आप अपनी पिछले कुछ दिन , weeks और month की browsing history को निकाल सकते है।

7) Incognito Mode-

आपको यहाँ Incognito window का भी Feature मिलता है , incognito window का मतलब होता है , आपका browser का सारा cache clean हो चुका है।

means इस मोड में आपका browser बिलकुल fresh browser की तरह काम करता है , इसकी कोई हिस्ट्री नहीं होती है।

Also, Read- How to Export Whatsapp Chat in Hindi

8) Tabs and History-

Tabs के option पर क्लिक करके आप एक साथ multiple Tabs को open कर सकते है।

settings के माध्यम से आप अपने ब्राउज़र की सेटिंग अपने According कर सकते है।

जैसे – सर्च इंजन सेलेक्ट करना ,Appearance , Personalization, Privacy , security और many More

9) अन्य Feature-

इन सबके आलावा आपको यहाँ पर live match score , News, Shorts Videos के option मिलते है।

आप अपनी पसंद की 3 city की Top sites को भी choose कर सकते है , आपको केवल 3 cities choose करनी है।

इन city की Top website आपके सामने automatically आ जायगी।

10) Personalised Home Screen –

दोस्तों , यह एक बहुत ही Amazing Feature है इसके माध्यम से आप अपने मनपसंद website या App को होम स्क्रीन पर जोड़ सकते है।

जिससे आपको बार बार वेबसाइट को सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

11) QR Code Scanner and Voice Search –

यहाँ पर आपको QR Code Scanner का option मिलता है जिससे आप किस भी कोड को स्कैन कर सकते है।

इसके साथ आपको Voice Search का ऑप्शन भी मिलता है जिसके माध्यम से आप बिना टाइप करे केवल बोल कर सर्च कर सकते हो।

12) Settings –

दोस्तों, Settings में आपको २ Important Option मिलते है एक है Quick Settings और दूसरा है Advance Settings .

आप इन ऑप्शन के माध्यम से अपने Jio Browser की Theme , Language , Privacy और Security को Manage कर सकते है।

Jio Sphere Browser में गूगल को कैसे use करे –

दोस्तों , अब में आपको बताऊंगा की आप किस तरीके से Jiopages के अंदर गूगल में Query सर्च कर सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Jiopages को open करना है। आपको Homepage पर Default Google Search मिल जायगा।

अब आपको इसके अंदर अपनी query को टाइप करना है और सर्च पर क्लिक कर देना है आपके सामने Results आ जायँगे।

अब आपको अपनी query के अनुसार वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

Final Words on jio Sphere browser kya hai isko kaise use kare –

दोस्तों आशा है आपको आज का आर्टिकल jio Sphere browser kya hai isko kaise use kare पसंद आया होगा।

जिओ पेजेज एक लाइट स्पीड फ़ास्ट ब्राउज़र जिसके ऊपर आपको fast internet की सुविधा मिलेगी।

यह इंडिया की बनी हुई app है तो इसकी बात कुछ अलग ही है।

security और Privacy के मामले में भी यह browser काफी ज्यादा Reliable है।

Hope आपको आज की Post काफी ज्यादा Informative लगी होगी।

Also Read – Youtube shorts video me tag kaise lagaye

जिओ पेज ब्राउज़र से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) Is Jio Sphere good?

Ans –  हां , जिओ Sphere एक अच्छा Browser है यह security और Privacy के मामले में best Browser है।

Q2) What are Jio Sphere?

Ans – Jio Pages एक इंडियन वेब पोर्टल है जहाँ पर आप गूगल की मदद से query base सर्च कर सकते है।

Q3) Who owns Google now?

Ans – Alphabet Inc. ने इस समय गूगल को own कर रखा है।

Q4) Jio Sphere किस देश का एप्प है ?

Ans – जिओ स्फेयर एक स्वेदशी एप्प है इसको भारत में बनाया गया है।

Q5) जिओ Sphere ब्राउज़र को अपडेट कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से जिओ पेज को अपडेट कर सकते है।

Leave a Reply