नमस्कार दोस्तों, आपका Indo Blogging पर स्वागत है, आज हम सीखेंगे Website me ssl certificate kaise Enable kare.
दोस्तों, Google website की security के लिए दिन प्रति दिन जागरूक होता जा रहा है। इसी वजह से गूगल ने security को भी website की Ranking का एक parameter बनाया है।
अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है परन्तु आपने अभी तक अपनी website में ssl को enable नहीं किया है तो आपको आने वाले समय में काफी दिक्कत का सामना करना पड सकता है।
क्योकि अगर आपकी website पर Https on नहीं है तो आप Google पर Top position पर Rank नहीं कर पायंगे।
Https website के secure होने का प्रमाण है, insecure website के अंदर बहुत सारे नुकसान है , जिसका सामना website owner और user दोनों को उठाना पड़ता है।
website में security certificate नहीं होने की वजह से आपकी personal information का misuse होने का खतरा रहता है , क्योकि insecure website के अंदर information encrypted नहीं होती है।
जिसका third person use कर सकता है। इसलिए आपको अपनी वेबसाइट पर SSL को Enable करना चाहिए।
चलिए अब हम SSL Certificate को कैसे enable करे डिटेल में पढ़ते है।
SSL Certificate kya hai-
SSL Certificate जिसको हम Secure Sockets Layer भी कहते है एक प्रकार का Protocol होता है जो server और user के बीच में exchange होने वाली information को encrypted करता है।
In Simple Words यह information को सुरक्षित करने में मदद करता है।
जिस प्रकार whatsapp में data encrypted होता है , same इसी प्रकार Https भी information को encrypt करता है।
इसको हम HTTPS भी कहते है, जिसकी full Form है Hypertext Transfer Protocol Secure.
HTTPS क्या है –
दोस्तों, HTTPS एक Certificate होता है जिसको हमे अपनी website से जोड़ना होता है।
इसको जोड़ने से हमारी वेबसाइट की Security बढ़ जाती है। यह आपकी वेबसाइट और user दोनों की Information को Secure रखता है।
Google में इसका बहुत बड़ा महत्व है। यह website के seo का एक प्रमुख भाग होता है इसके बिना आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं कर सकती है।
HTTP aur Https me Difference kya hai?
1 ) HTTP website में पहले से ही enable होता है आपको इसको on करने के लिए कुछ भी नहीं करना पड़ता है।
Https website में enable नहीं होता है , आपको blogger और WordPress में कुछ settings करने होते है उसके बाद ही यह enable होता है।
2 ) अगर आपकी website पर http on है तो इसका मतलब है आपकी website secure नहीं है।
अगर आपके ब्लॉग में https on है तो इसका सीधा सा मतलब है आपका ब्लॉग secure है।
3 ) http वाली वेबसाइट में green lock show नहीं होता है, परन्तु https में green lock show होता है।
4 ) जब आप http को open करते है तो आपको सर्च tab में लिखा मिलता है not secure, परन्तु https में दिखाई देता है connection is secure.
5 ) http में आपकी payment, email , password और personal information सुरक्षित नहीं होती है।
https में आपकी सभी information secure होती है।
6 ) http में server और user के बीच में transfer होने वाली information encrypted नहीं होती है।
https में data encrypted होता है।
Also, Read-
- Google meet App kya hai
- Duniya ka sabse bada Youtube Channel konsa hai
- Truecaller me apna name kaise badle
- Bharat me youtube par sabse jyada Followers kiske hai
- Telegram Me Kisi ko Block Kaise Kare
- whatsapp par block list kaise dekhe
SSL cetificate ke kya Fayde hai-
1 ) जिस वेबसाइट में https दिखाई देता है user उस पर trust करते है , क्योकि user को भरोसा होता है उनकी information यहाँ पर सुरक्षित है।
2 ) website पर ssl certificate होने से आपकी Google पर Ranking improve होती है, क्योकि यह एक Ranking factor बन चुका है।
3 ) अगर आपकी वेबसाइट पर Https on होता है तो आपकी website प्रोफेशनल दिखाई देती है।
4 ) ssl आपकी website के SEO को भी improve करता है।
5 ) यह आपकी website को security provide करता है ताकि आपका और आपके user का data safe रहे।
6 ) यह user का डाटा जैसे payment info, email और password को encrypt कर देता है ताकि user की information safe रहे।
7 ) https पर आप बेफिक्र हो के payment कर सकते हो , क्योकि जैसा की मैंने आपको पहले बताया आपकी information encrypt रहती है।
8) अगर आपकी वेबसाइट पर HTTPS Enable होता है तो गूगल आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रस्ट करता है।
Blogger me SSL Certificate kaise Enable kare-
चलिए दोस्तों अब हम ब्लॉगर के अंदर किस प्रकार Https on कर सकते है सीखते है।
1) Blogspot.com के लिए कैसे enable करे –
दोस्तों, ब्लागस्पाट ब्लॉगर का खुद का product है तो इसमें आपको free में ssl मिलता है।
इसको on करने के लिए आपको सबसे पहले laptop या computer में blogger में login कर लेना है।
अब आप blogger के dashboard पर आ जायँगे , यहाँ पर आपको left side में settings का option नज़र आ रहा होगा।
आपको इस पर click करना है। अब आपके सामने settings open हो जायगी।
अब आपको थोड़ा सा नीचे scroll करना है यहाँ पर आपको Https का option नज़र आ रहा होगा।
यहाँ पर आपको Https Redirect का option नज़र आ रहा होगा। इसके सामने आपको एक बटन दिखाई दे रहा होगा।
यह button off होगा , आपको इसको enable करना है।
यह setting करते ही आपकी वेबसाइट में https on हो जायगा।
Also, Read – Youtube like kaise karte hai
2) How to enable https on blogger with custom domain-
चलिए अब हम custom domain के लिए ssl enable करना सीख लेते है।
first step में आपको अपने pc में blogger open करना है और email के माध्यम से login करना है।
अब आप homepage पर आ जायँगे यहाँ पर आपको settings के option पर क्लिक करना है।
आपके सामने settings का page open हो चुका होगा , यहाँ पर आपको थोड़ा सा नीचे जाना है आपके सामने https का option आ जायगा।
यहाँ पर आपको Https Availability का option दिख रहा होगा , आपको सबसे पहले इसको on करना है।
इसके बाद आपको Https redirect का option दिखाई दे रहा होगा, आपको फिर इसको enable करना है।
आपकी website पर https on हो चुका है।
Mobile se Https Kaise Enable kare-
दोस्तों, अगर आपके पास pc नहीं तो चिंता नहीं करे में आपको smartphone से कैसे ssl on करते है वह भी बता दूंगा।
https on करने के लिए आपके फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र होना चाहिए।
सबसे पहले आपको क्रोम में ब्लॉगर सर्च कर के उसमे login कर लेना है।
अब आपको ब्लॉगर की settings में जाना है और https को find करना है।
अगर आप ब्लागस्पाट use कर रहे है तो आपको https redirect enable करना है , परन्तु अगर आप कस्टम डोमेन use कर रहे है तो आपको https availability के साथ https redirect को भी on करना है।
WordPress में SSL को कैसे Enable करे –
दोस्तों , जब आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदते हो तब आपको Free में SSL सर्टिफिकेट दिया जाता है।
आपको केवल यह Certificate को enable करना है आपकी वेबसाइट पर automatically Https on हो जायगा।
SSL Certificate On karne ke baad kya kare-
दोस्तों, अगर आपने बिलकुल fresh blog बनाया है तो आपको https on करने के बाद अपनी website को webmaster में submit कर देनी है।
परन्तु अगर आप ऐसा ब्लॉग पर काम करते है जिस पर आपने already post डाले हुए है तो आपको दुबारा अपनी website google पर submit करनी है।
व आपको अपनी website का new sitemap बनाना है और google search console में submit करना है।
ऐसा इसलिए करना है ताकि आपके google new url को crawl करे और आपकी वेबसाइट की पोस्ट को https पर index कर दे।
Final word on Website me ssl certificate kaise Enable kare-
दोस्तों आपको आज की पोस्ट Website me ssl certificate kaise Enable kare से काफी अच्छी जानकारी मिली होगी।
हमने आज के आर्टिकल के माध्यम से बहुत कुछ explore किया है।
दोस्तों मेरी आपको यह सलाह रहेगी अगर आप WordPress use करते है तो भी आपको ssl सर्टिफिकेट on करना चाहिए।
आप future में अपनी website को google पर top में देखना चाहते है तो आपको https का महत्व समझाना होगा।
मैंने आपको http और https में क्या difference है और ssl के क्या फायदे है वह भी detail में समझा दिया है।
आशा है अब आपको आज के आर्टिकल से सम्बंधित कोई issue नहीं होगा।
SSL से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1)- How do I activate my free SSL certificate?
Ans- दोस्तों, ब्लॉगर में आपको Free SSL Certificate मिलता है उसको enable करने के लिए आपको settings में जाकर Enable के option को on कर देना है।
Q2)- Can you get free SSL?
Ans- हाँ , ब्लॉगर में आपको By Default Free SSL Certificate मिलता है और WordPress के लिए आप Cloudflare CDN की मदद से Free Ssl Certificate मिल जायगा।
Q3)- Are Free SSL Certificates Safe?
Ans- दोस्तों , Paid हो या Free सभी SSL Certificate आपकी website के Seo के लिए Best होता है।
Q4) WordPress में फ्री SSL Certificate कैसे जोड़े –
Ans – दोस्तों , आजकल जब आप किसी भी Hosting को Purchase करते है तो आपको Ssl Certificate फ्री में मिल जाता है। अगर आपको नहीं मिले तो आप Cloudflare की मदद से फ्री में SSL प्राप्त करके उसको अपनी वेबसाइट से जोड़ सकते है।
Q5) SSL Certificate क्या Page Experience का भाग है ?
Ans- हाँ , HTTPS ( SSL Certificate ) Page Experience का एक महत्वपूर्ण भाग है।
Q6) SSL Certificate को वेबसाइट में जोड़ने से क्या लाभ है ?
Ans – SSL Certificate को वेबसाइट में जोड़ने से वेबसाइट की सिक्योरिटी बढ़ती है और ऑडियंस का आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट बढ़ता है।