Google Meet App Kya hai isko kaise use kare

नमस्कार दोस्तों , आज का हमारा विषय है Google Meet App kya hai isko kaise use kare

जब से lockdown हुआ है तब से ही सभी Corporate Employees को work From Home करना पड़ रहा है।

दोस्तों , corporate Life में Business Meeting एक मुख्य भूमिका निभाती है। Lockdown की इस इस्तिथि में business meeting केवल Video call के द्वारा ही possible है।

हमारे पास मीटिंग के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है जैसे -whatsapp परन्तु corporate मीटिंग्स प्रोफेशनल होती है।

इसलिए whatsapp से मीटिंग करना थोड़ा सा unprofessional लगता है।

दोस्तों ,इसी को ध्यान में रखते हुए google ने अपना एक video Conferencing App launch किया है जिसका नाम है Google Meet

गूगल मीट एक प्रोफेशनल अप्प है जिसके द्वारा आप video Conferencing या वीडियो कॉल कर सकते है।

Google ने यह App mainly Corporate People को ध्यान में रख कर design की है।

दोस्तों ,अगर आप भी अगर Corporate में है तो आपको पता होगा आपके maximum Contacts Gmail में ही होते है।

गूगल को इस बात का पता है इसलिए Google ने google meet को gmail में Add कर दिया है ताकि आप अपने business connection को अच्छे से establish कर सको।

चलिए दोस्तों अब हम Google Meet App क्या है और इसके इस्तेमाल को समझते है।

Google Meet Kya hai-

गूगल मीट एक प्रोफेशनल Video Conferencing or Video Calling सुविधा है।

दोस्तों मैंने यहां पर प्रोफेशनल word use किया है इसका मतलब यह नहीं है की इसको एक आम आदमी use नहीं कर सकता।

इसको कोई भी use कर सकता है। परन्तु इसके अंदर के feature एक प्रोफेशनल use के लिए ज्यादा compatible है।

इसका उपयोग हम Online classes में भी कर सकते है। दोस्तों google meet को competition देने के लिए Jio ने भी jio meet App को launch किया है।

दोनों के feature बहुत हद तक same ही है। जैसे दोनों एक साथ 100 participants को जोड़ सकते है।

google meet में एक meeting कम से कम 1 hour तक चल सकती है।

video Call के लिए Google पहले hangout का इस्तेमाल करता था परन्तु अब गूगल ने hangout को Google meet से बदल दिया है।

Google ने मीट को gmail के साथ जोड़ दिया है ताकि आपको इसका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं हो।

Mobile me Google Meet ko Install Kaise kare-

गूगल मीट को स्मार्टफोन में Install करने के लिए सबसे पहले आप Playstore को ओपन कर ले।

Search में Type करे Google Meet, आपके सामने ऑफिसियल App आ जायगी।यहाँ पर आपको इनस्टॉल का button दिख रहा होगा।

इस पर क्लिक करे कुछ समय बाद आपकी अप्प इंस्टाल हो जायगी।

Pc par Google meet kaise Install kare-

दोस्तों, Pc पर आपको Google मीट install करने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी Browser पर sign In कर के google Meet का इस्तेमाल कर सकते है।

आपको केवल google पर टाइप करना गूगल मीट इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट मीट की आएगी।

आपको यहाँ पर क्लिक करके केवल sign In करना है। इसके बाद आप इसको use कर सकते है।

Also, Read-

Google meet par Account kaise banaye-

Meet को इनस्टॉल करने के बाद आप जैसे ही Open पर click करेंगे। आपके सामने Email id का option आएगा।

आपको वह email id select करनी है जिससे आपको Account बनाना है। आपके सामने अब Continue का option आएगा। इसपर click करे।

आपका Account Create हो गया है।

Google Meet Features-

1) New Meeting –

इस option के द्वारा आप एक new meeting Create कर सकते है। new meeting का मतलब है आप किसी भी video Conference को host कर सकते है।

2) Join with a Code –

इस option के माध्यम से आप किसी भी meeting को join कर सकते है। meeting join करने के लिए आपके पास केवल meeting कोड होना चाहिए।

meeting कोड आपको मीटिंग होस्ट करने वाला प्रोवाइड करेगा।

3 ) आप गूगल मीट में एक दिन में कई बार मीटिंग कर सकते है।

4 ) आप इसका उपयोग Android , Iphone या किसी भी अन्य डिवाइस में कर सकते है।

5 ) आप इसके अंदर Layout और Screen की setting को अपने अनुसार बदल सकते है।

6 ) अगर आप मीटिंग में भाग ले रहे है तो आपको भी स्क्रीन में छोटा सा हिस्सा मिल सकता है।

गूगल मीट में Recently में Caption की सुविधा को भी जोड़ा गया है। जिसके माध्यम से आप सामने वाला व्यक्ति क्या बोल रहा है उसके Subtitles को पढ़ सकते है। परन्तु यह सुविधा अभी केवल इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध है।

Google Meet Use kaise karte hai-

दोस्तों, गूगल मीट का उपयोग करने के लिए आपके पास केवल एक valid email id होनी चाहिए।

सबसे पहले आप Google मीट open करे। मीट आपसे एक valid email id माँगा। आपको अपनी email id select कर लेनी है।

email id select करने के बाद आप main page पर पोहच जायँगे।

यहाँ पर आपको 2 option नज़र आयंगे। पहला new meeting और Join with code

आप इन ऑप्शन के माध्यम से किसी भी वीडियो कॉल को शुरू व join कर सकते है।

Also, Read- Youtube par playlist kaise banaye

New meeting kaise suru kare-

गूगल मीट पर वीडियो कॉल करने के लिए आप new meeting के option पर क्लिक करे।

आपको यहां पर 4 ऑप्शन नज़र आयंगे। में एक एक कर के इन option को समझता हूँ।

सबसे पहले ऑप्शन पर आपको get a meeting link to share नज़र आ रहा होगा। इसका मतलब है आप जिस जिस व्यक्ति को कॉल में शामिल करना चाहते है उन्हें लिंक शेयर कर दे।

क्योकि third person आपके meeting link के माध्यम से ही कॉल ज्वाइन कर सकता है।

second option है Get an Instant meeting. इस ऑप्शन पर क्लिक करने से आपकी कॉल instantly शुरू हो जायगी।

Third ऑप्शन है schedule in Google Calendar . यहाँ पर आप अपनी future की meeting को schedule कर के save कर सकते हो।

फोर्थ ऑप्शन के माध्यम से आप Close कर सकते हो।

आपको मीटिंग शुरू करने के लिए दूसरे option पर click करना है। जैसे ही क्लिक करेंगे आपकी वीडियो कॉल शुरू हो जायगी।

चलिए अब कॉल के अंदर हमे क्या क्या ऑप्शन मिलते है discuss करते है।

आपको Screen के बीच में शेयर का ऑप्शन दिख रहा होगा। यहां से आप लिंक शेयर करके किसी भी व्यक्ति को मीटिंग के लिए आमंत्रित कर सकते है।

आपको नीचे के bar में Call Cancel, Turn of video, Mute Audio, Screen Share और message send करने का ऑप्शन मिलता है।

Top पर आपको Front Camera और back Camera का option मिलता है।

Meeting Join kaise karte hain-

meeting Join करने के लिए आपको केवल Joining code की जरूरत होगी।

यह कोड आपको मीटिंग होस्ट provide करेगा। आपको यह कोड join with code में put करना है।

आप मीटिंग में शामिल हो जायँगे।

Computer par Google Meet kaise Chalaye-

Computer पर मीट चलाने के लिए आप chrome पर google meet search करे।

आपको पहली website meet की मिल जायगी आपको इसपर click करना है। आप automatically अपनी ईमेल id से sign in हो जायँगे।

आपके सामने अब New meeting और join meeting का option आ जायगा।

आप simply new मीटिंग meeting पर click कर के video conference शुरू कर सकते है।

meeting join करने के लिए simply join code को paste करे।

Gmail me Google Meet kaise Chalaye-

आप सबसे पहले अपनी Gmail id को sign in कर ले। आपको लेफ्ट हैंड साइड में मीट का ऑप्शन दिख रहा होगा।

यहाँ पर आपको join a meeting और new meeting दोनों के option दिख जायँगे।

यहां से आप अपनी वीडियो कॉल को शुरू और ज्वाइन कर सकते है।

Google Meet me Meeting Record kaise kar skte hai –

दोस्तों , अगर आप meeting के Host है तो आप Meeting को Record भी कर सकते है।

Meeting Record करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Google Meet को Desktop में Open करना है।

इसके बाद आपको Meeting शुरू करनी है, आपको Recording का option दिखाई देने लगेगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है , आपकी Recording शुरू हो जायगी। Meeting Over होने पर Recording Off पर click करे।

आपकी Meeting की File Automatically Drive में save हो जायगी।

Google Meet के फायदे –

1 ) यह App उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की साहयक एप्प की जरूरत नहीं पड़ती है।

2) इस एप्प में आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से जोड़ सकते हो और जिसको चाहे दूर रख सकते हो।

3 ) इस App का User Interface आम आदमी के लिए User Friendly है।

4 ) गूगल मीट में आपको Stable और सुरक्षित Services दी जाती है।

5 ) आप इस एप्प में आसानी से Meeting शुरू और बंद कर सकते है।

6) इस एप्प के माध्यम से आप अपनी ऑफिस की Virtual Meeting कभी भी शुरू कर सकते है।

गूगल मीट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) गूगल मीट किस देश का है?

Ans – दोस्तों, गूगल मीट Google Company का Product है और Google United States of America की कंपनी है।

Q2) गूगल मीट पर कितने लोग जुड़ सकते हैं?

Ans- दोस्तों, गूगल मीट के ऊपर आप एक साथ 250 लोगो को जोड़ सकते है।

Q3) गूगल मीट को अपडेट कैसे करें?

Ans- दोस्तों, आप गूगल मीट को Playstore से Update कर सकते है।

Q4) Google Meet कितना Secure है?

Ans- दोस्तों , गूगल मीट Google का Product है इसी वजह से यह एक Secure App है।

Q5) क्या हम ऑनलाइन मीटिंग और classes के लिए गूगल मीट का उपयोग कर सकते है ?

Ans – जी हां , आप ऑनलाइन मीटिंग और ऑनलाइन क्लास के लिए इस एप्प का उपयोग कर सकते है।

Q6) मैं अपने फोन पर गूगल मीट में कैसे शामिल होऊं?

Ans – आप गूगल मीट एप्प के द्वारा और मीटिंग इनविटेशन लिंक के द्वारा किसी भी मीटिंग में जुड़ सकते है।

Q7) गूगल मीट ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Ans – गूगल मीट का उपयोग वीडियो कॉल और वीडियो कॉल मीटिंग के लिए किया जाता है।

Conclusion on Google Meet App kya hai isko kaise use kare-

दोस्तों, आज हमने विस्तार में Google Meet App kya hai isko kaise use kare को सीखा है।

meet अप्प गूगल का product है इसलिए इसकी quality और security पर कोई doubt नहीं हो सकता है।

दोस्तों , आज हमने गूगल मीट अप्प के सभी फीचर डिटेल में सीखा है आशा है आपको यह पसंद आया होगा।

Also,Read –

Leave a Reply