Website ko Google Search Console Me Add kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आपका indo Blogging में हार्दिक स्वागत है। आज का हमारा Topic है, Website ko google search console me add kaise kare .

दोस्तों , अगर आप Blogging करते है तो आपको अपनी website की Performance Google के ऊपर कैसी है यह जानने की इच्छा होती होगी।

आप रोजाना बहुत मेहनत कर के पोस्ट लिखते है, परन्तु आपको यह नहीं पता चलता है की आपकी पोस्ट Google पर index हो रही है या नहीं हो रही है।

आपकी website सही से perform कर रही है या नहीं कर रही है , क्या उसमे किसी प्रकार का कोई Error तो नहीं आ रहा है।

आपकी इन सभी समस्या का हल है Google search Console , जिसको हम पहले google webmaster के नाम से भी जानते थे।

दोस्तों , आप Google Search console में अपनी website को submit कर के , अपनी website की Performance से ले कर उसकी coverage report तक check कर सकते है।

चलिए अब हम detail में, अपने blog ko Webmaster में कैसे submit कर सकते है , वह सीखेंगे।

Blog को गूगल सर्च कंसोल में submit करने के क्या फायदे है। –

1 ) सबसे पहला फायदा है, आप अपनी website की performance check कर सकते है।

जैसे – Google पर आपकी website post की average position क्या है ,आपके posts को Total clicks और Total impression कितने मिले है और आपकी website का CTR कितना है।

2 ) GSC के माध्यम से आप पता कर सकते है, आपकी website किस keyword पर और कौन सी position पर Rank कर रही है।

3 ) Webmaster Tool के माध्यम से आप अपने Url को inspect भी कर सकते है।

आप पता कर सकते है आपका Url Google पर show हो रहा है या नहीं हो रहा है।

4 ) Gsc के माध्यम से आप अपनी website की coverage Report को भी check कर सकते है।

जैसे – आपकी website में कितने Error और warning आयी हुई है।

आपकी website की कितनी post Google पर index हुई है और कितनी नहीं हुई है।

5 ) आप अपनी website का sitemap submit कर के उसकी indexing frequency बढ़ा सकते है।

6 ) GSC के माध्यम से आप अपनी website के ऐसे post जो आप index नहीं करवाने चाहते है उसको remove करवा सकते है।

7 ) आप disavow Tool के माध्यम से अपनी website की bad backlinks को भी remove कर सकते है।

8) गूगल सर्च कंसोल के माध्यम से आप अपने Url के Error का पता करके उसको Fix कर सकते है।

9) गूगल सर्च कंसोल आपके Good और Bad Url के बारे में जानकारी देने में हेल्प करता है।

10) आप इस Tool के माध्यम से यह पता कर सकते है की आपके कितने Post index है और कितने नहीं है।

Also, Read-

Google Search Console क्या है –

Google Search Console जिसको हम Webmaster Tool के नाम से भी जानते है।

यह एक Tool है जिसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग के डाटा , Error , Keywords और Technical चीज़ो का रख रखाव कर सकते है।

यह टूल Google द्वारा संचालित किया जाता है और आपको इसको उपयोग करने के लिए यहाँ पर अपनी website को Registered करना होता है।

इस Tool के माध्यम से आप अपनी website के अंदर आने वाले सभी Errors , Warning के बारे में समझ सकते है और उनको Fix कर सकते है।

इसके आलावा आपको यहाँ पर अपनी वेबसाइट से संबंधित सभी Technical और non Technical चीज़ो का पता चल जाता है।

आप यहाँ से अपनी website के keywords के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है की आपकी वेबसाइट किस keyword पर रैंक कर रही है।

Blog ko Google Search Console par submit kaise kare-

चलिए दोस्तों, अब में आपको step by step समझाऊंगा की आप किस प्रकार अपनी वेबसाइट को वेबमास्टर tool में submit कर सकते है।

1 ) First Step में आपको Google पर Type करना है Google Search Console, आपके सामने Main website आ जायगी , उस पर क्लिक करे।

2 ) अब आपको जिस भी email से GSC में Account बनाना उससे login करे।

3 ) आपके सामने वेबमास्टर का Main Page open हो जायगा।

यहाँ पर आपको left hand side के top पर एक button दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

4 ) यह button expand हो जायगा, यहाँ पर आपको लिखा मिलेगा Add Property , इस पर click कर दे।

5 ) अब आपके सामने एक new page open होगा , यहाँ पर आप 2 तरीके से अपनी website Google search Console में verify कर सकते है।

में आपको दोनों method से website submit करना सिखाऊंगा।

Also, Read- Connection speed ko status bar me show kaise kare

First Method –

पहले method में हम Domain के माध्यम से website कैसे verify कर सकते है वह जानेंगे।

domain method का मतलब है , आपकी वेबसाइट सभी तरीके से गूगल पर verify हो जायगी।

जैसे – Https://indoblogging.com

Https://www.indoblogging.com

Http://indoblogging.com

Http://www.indoblogging.com

अब आपको अपनी website का url , Domain में दिए गए slot में put करना है।

याद रहे आपको without https के url insert करना है।

आपको continue पर click करना है। अब आपके सामने एक अन्य page open हो जायगा।

यहाँ पर आपको अपनी website की ownership को verify करने के लिए एक TXT code दिया होगा।

आपको यह code अपने domain name Provider के DNS में put करना है।

अब आप इस code को copy करे और अपने Domain name Provider के Dns में Txt file में paste कर के save कर दे।

आपको Gsc page पर again आना है और Verify पर click करना है , आपको कुछ समय लगेगा ( 1 to 24 hour ) और आपकी website verify हो जायगी।

Second Method –

दूसरे method में, आप अपनी website को Url Prefix method के माध्यम से verify कर सकते है।

Url Prefix का मतलब है आप अपनी website को केवल Https://www.xyz .com से ही Google के ऊपर verify करवा सकते है।

इसके लिए आपको अपनी website का Address ( Given Above Format ) ही Url Prefix में submit करना है।

इसके बाद आपको Continue पर click कर देना है।
आप अपनी website की Ownership को DNS , Html code और Html Tag के माध्यम से verify कर सकते है।

में आपको Html Tag के माध्यम से Site verify करना सिखाऊंगा।

आपको Html Tag पर click करना है , आपके सामने एक Code आ जायगा , इसको copy कर लीजिए।

अब आपको अपने ब्लॉगर या wordpress पर theme के section में जाना है।

यहाँ पर आपको theme को open करना है और Head को find करना है।

जैसे ही आपको Head मिल जाये उसके नीचे आपको यह code paste कर देना है और save पर click करना है।

आपको दुबारा webmaster पर आ कर verify पर क्लिक कर देना है , आपकी website कुछ समय में verify हो जायगी।

Also,Read- Blog ki loading speed kaise check kare

website को Google Search Console से कैसे Remove करे –

दोस्तों, अगर आप अपनी property को GSC remove करना चाहते है तो आपको कुछ steps Follow करने होँगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने सर्च कंसोल के Account में login करना होगा।

2 ) अब आप जिस property को Remove करना चाहते है उसको select कर ले।

3 ) आपको homepage पर नीचे की तरफ Settings का option नज़र आ रहा होगा , उस पर क्लिक करे।

4 ) आप property settings पेज पर Redirect हो जायँगे , यहाँ पर आपको बिलकुल नीचे Remove Property का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।

5 ) आपकी property GSC से remove हो जायगी।

क्या Google Search Console में website को Add करना जरुरी है –

दोस्तों , Google Search Console एक Tool है जिससे आप अपनी website के pages के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जैसे आपके Pages Index है या नहीं। आपके pages में Error तो नहीं आ रहा है।

अगर आप अपनी website को Google Search Console में Add नहीं करती है तो आपको अपनी website के बारे में ज्यादा Information प्राप्त नहीं होगी।

जो आपके लिए और आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा नहीं है।

Search Console में Sitemap कैसे Submit करे –

दोस्तों , ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ने के बाद Next स्टेप आता है Sitemap को Webmaster में सबमिट करना।

Sitemap सबमिट करने के लिए आपको GSC को Open करना है और Sitemap के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ पर आपका यूआरएल लिखा दिखाई देगा। आपको अपने यूआरएल के आगे sitemap.xml टाइप करना है और Submit पर क्लिक कर देना है।

आपका Sitemap webmaster में submit हो जायगा।

क्या गूगल सर्च कंसोल में हमे अपनी वेबसाइट से जुड़े Error के बारे में जानकारी प्राप्त होती है –

जी हाँ , गूगल सर्च कंसोल एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के Error , Warning , Views , Impression और अन्य चीज़ो के बारे में Detail में पता कर सकते है।

आप अपनी वेबसाइट के Error को समझकर उसको फिक्स भी कर सकते है और अपनी वेबसाइट को गूगल में टॉप पर रैंक करवा सकते है।

गूगल सर्च कंसोल से जुडी रोचक जानकारी –

1 ) गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग कुछ ही सेकण्ड्स में वेरीफाई हो जाता है परन्तु किसी विशेष इस्तिथि में यह 5 से 10 मिनट तक का समय ले लेता है।

2 ) अगर आप अपने ब्लॉग में नई पोस्ट को जोड़े तब उसको आपको Sitemap के माध्यम से सर्च कंसोल में जोड़ना चाहिए ताकि वह जल्द इंडेक्स हो सके।

3 ) आपको ब्लॉग का sitemap गूगल सर्च कंसोल में जरूर add करना चाहिए।

Website ko google search console me add kaise kare से आपने क्या सीखा है।–

दोस्तों, आज के Article के माध्यम से हमने detail में समझा है Website ko google search console me add kaise kare .

मैंने आपको website को गूगल में add करवाने के फायदे भी समझाए है।

दोस्तों , अपनी वेबसाइट को वेबमास्टर में submit करने का सबसे बड़ा benefit है आप अपनी Blog पोस्ट को चेक कर सकते है की वह गूगल पर index हुआ है या नहीं।

In Simple words GSC के माध्यम से आप अपनी website को maintain कर सकते है।

क्योकि यह आपको performance से लेकर error तक सभी चीज़ की detail brief में देता है।

आशा है आपको post पसंद आयी होगी।

Google Search Console से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –

Q1) How I can index blogger web pages quickly in the search console?

Ans – Google Search Console में Request Indexing का एक Tool होता है अगर आप उसका उपयोग करते है तो आपकी वेबसाइट गूगल पर fast Index होगी।

Q2) How do I add my website to Webmaster Tools?

Ans- जब आप Google Search Console को Open करते है तो आपको Add website का option दिखाई देगा।

आपको यहाँ पर अपनी website का Url Paste कर देना है Google अपने आप आपकी website को fetch कर लेगा और कुछ समय बाद सभी data को show कर देगा।

Q3) How do I know if my website has Google console?

Ans – सभी website के लिए Google Search console होता है , आपको केवल उसमे जा कर वेबसाइट verify करनी होती है।

Q4) Blog Post Google में Index नहीं हो रहे है ?

Ans- दोस्तों , अगर आपकी website New है तो Google को आपकी website क्रॉल करने में कुछ समय लग सकता है।

आपको थोड़ा Patience रखना चाहिए , जब Google को आपकी Complete website के बारे में Information मिल जायगी तो वह आपके pages को index कर देगा।

Q5) ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च कैसे लाए ?

Ans – दोस्तों , आप Low Competition Keywords को पोस्ट में ऑप्टिमाइज़ करके और बैकलिंक बनाकर अपनी पोस्ट को गूगल सर्च में ला भी सकते है साथ में अपनी पोस्ट को गूगल पर रैंक करवा भी कर सकते है।

Q6) गूगल पर अपने बारे में कैसे डालें?

Ans – आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस के माध्यम से गूगल में अपने बारे में कुछ भी डाल सकते है।

Also,Read –

Leave a Reply