Connection Speed ko Status Bar Me kaise Show Kare 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है। आज में आपको Smartphone me connection speed ko status bar me kaise show kare के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों, आजकल हर तीसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है। जिस मेसे बहुत सारे लोगो को फ़ोन की basic settings करने में दिक्कत होती है।

youngster कैसे ना कैसे कर के फ़ोन को चलाना सीख लेते है परन्तु अधेड़ और 50 +  Age के व्यक्ति को स्मार्टफोन चलाने में बहुत दिक्कत होती है।

इसी वजह से उनको एक Guidance की जरूरत होती है ताकि वह भी mobile के अंदर छोटी मोटी basic settings के बारे में सिख सके।

आज के आर्टिकल में , में आपको MI फ़ोन से संबंधित इंटरनेट settings और Internet Speed किस प्रकार show होती है बताने की कोशिश करूँगा।

दोस्तों , यह आर्टिकल उन लोगो के लिए ज्यादा लाभकारी होगा।  जो first Time MI के phone चला रहे है।

वह व्यक्ति जिनको इंटरनेट settings नहीं करनी आती है उनके लिए भी यह Post काफी ज्यादा लाभकारी होने वाला है।

चलिए हम status bar में किस प्रकार connection speed show कर सकते है , वह सीखते है।

Smartphone में basic Internet Settings कैसे करे –

दोस्तों, सबसे पहले आपको  अपने phone में basic internet settings करनी होगी।

ज्यादातर फ़ोन में internet settings automatically हो जाती है परन्तु अगर आपके फ़ोन में नहीं हो रही है तो आपको नीचे दिए गए steps mandatory Follow करने चाहिए।

1 ) सबसे पहले आपको अपने Phone में settings को open करना है।

2 ) अब आपको अपने फ़ोन में Sim Cards & Mobile Network को खोजना है और इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) सबसे पहला option आपको सिमकार्ड Settings का दिखाई देगा।

4 ) यहाँ पर आपको 2 Sim के ऑप्शन दिखाई देगा , आप जिसकी भी setting करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करे।

5 ) अब आपको 2 option नज़र आयंगे पहला Edit Sim Info और दूसरा मोबाइल Network .

6 ) Edit Sim Info के अंदर आप अपनी Sim Name और Number डाल दे।

7 ) Mobile Network के अंदर आपका  Access Point Name Default select होगा।  Preferred Network Type में आपको LTE सेलेक्ट करना है और Mobile Network आपको Automatic पर select करना है।

Also, Read –

Additional Mobile-Phone Settings –

दोस्तों, अब में आपको Additional Mobile Settings कैसे कर सकते है वह सीखता हूँ।

1 ) Data is On –

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने Phone का Data इस option से भी On कर सकते है। आपको केवल इस ऑप्शन पर क्लिक करना है , आपका डाटा on हो जायगा।

2 ) Volte Enabled –

यह smartphone के अंदर एक Additional Option होता है। आप इसको enable करते है तो यह ऑप्शन आपके Phone की voice और Video quality को improve करता है।

3 ) Set Data Plan –

इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने daily Internet Usage को control कर सकते है।

आपको इस option को open करना है और अपनी data limit को fill करके enable कर देना है।

जैसे ही आपका internet usage limit exceed करेगा , आपका net automatically Off हो जायगा।

Also, Read – Youtube se Paise kaise kamaye in hindi

4 ) Data Roaming –

अगर आप roaming में जाते है तो आपको डाटा रोमिंग को enable करना चाहिए ताकि आप रोमिंग के अंदर डाटा का use कर सके।

5 ) Always Receive MMS-

इस ऑप्शन के माध्यम से आप net off होने के बाद भी MMS को receive कर सकते है।

Default Settings –

1) Dial –

Dial Option के माध्यम से आप sim 1 और sim 2 में से किसी को भी अपना default Dial बना सकते है।

इसका मतलब है आप जब भी कॉल करेंगे तब सेलेक्ट की गयी sim से ही call होगी।

आपको option के ऊपर क्लिक करना है और default sim पर क्लिक करना है।

2) Internet –

इस ऑप्शन के माद्यम से आप अपनी वह सिम सेलेक्ट कर सकते है , जिस पर इंटरनेट चलाना चाहते है।

आपको केवल इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद जिस भी सिम से net चलाना है उसको सेलेक्ट करना है।

Status Bar me Connection Speed On kaise kare-

दोस्तों, अब में आपको आज main Topic Connection Speed on कैसे करते है , वह बताता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में सेटिंग्स का ऑप्शन open करना है।

2 ) अब आपको यहाँ पर display का option Find करना है और इस पर क्लिक करना है।

3 ) यहाँ पर आपको कुछ फ़ोन में Status Bar और कुछ फ़ोन में Control Centre और Notification Shade का option दिखाई देगा।

4 ) आपको यह option खोजना है और इसको open करना है।

5 ) इसको open करने के बाद आपको show connection Speed का option खोजना है।

6 ) इस option को आपको enable करना है।

7 ) आप जैसे ही इस option को enable करेंगे तो आपके status bar में internet Speed दिखाई देने लगेगी।

8 ) अगर आप speed को हटाना चाहते है तो आपको Connection speed वाले option को disable कर देना है।

Also, Read – Is motivation Topic Good for Blogging

Sim card Turn off Kaise kare –

दोस्तों , अगर आपके फ़ोन में 2 सिम कार्ड है और आप एक सिम को ऑफ करना चाहते है।

इसके लिए आपको केवल सेटिंग्स के अंदर जाना है और और sim card और mobile सेटिंग्स के option पर क्लिक करना है।

आपके सामने आपकी दोनों सिम की info आ जायगी।

आपको जिस भी सिम को बंद करना है उस पर क्लिक करे , आपके सामने turn off का option आ जायगा।

आपको इस option को enable करना है।

कुछ seconds के अंदर आपकी सिम मोबाइल के अंदर ऑफ हो जायगी।

Final words on Smartphone Me Connection Speed ko Status Bar Me kaise Show Kare-

दोस्तों , आशा है आपको आज की पोस्ट Smartphone Me Connection Speed ko Status Bar Me kaise Show Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज के आर्टिकल में मैंने स्मार्टफोन में इंटरनेट की बेसिक सेटिंग्स कैसे करे deep में कवर करने की कोशिश की है।

मैंने आपको यह भी बताने की कोशिश की है की आप अपने स्टेटस बार में internet speed कैसे शो कर सकते है।

Hope आज आपने इंटरनेट से संबंधित कुछ नया सीखा होगा।

इंटरनेट स्पीड से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do I show network speed on my status bar?

Ans – आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर कनेक्शन स्पीड को status बार में शो कर सकते है।

Q2) How can I check my mobile data speed?

Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपने डाटा स्पीड को चेक कर सकते है।

Q3) Is 4G faster than LTE?

Ans – दोस्तों, 4G स्पीड LTE ज्यादा होती है। क्योकि 4G सभी टेक्निकल टर्म्स को फॉलो करती है।

Q4) इंटरनेट स्पीड को Notification Bar में कैसे देखे ?

Ans – आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स जाकर कनेक्शन स्पीड ऑन Status Bar को ऑन कर देना है। आपकी स्पीड status बार में दिखने लग जायगी।

Q5) Browser में इंटरनेट स्पीड को कैसे Check करे –

Ans – सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में ब्राउज़र को Open करना है और Search में टाइप करना है Internet Speed Test.

अब आपके सामने Internet Speed Test का पेज आ जायगा। यहां पर आपको Run Speed Test का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है कुछ Seconds तक Test चलेगा और आपके सामने इंटरनेट स्पीड आ जायगी।

Q6) Slow Internet Speed को फिक्स कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , कभी कभी नेटवर्क बदलने की वजह से स्पीड डाउन हो जाती है उस केस में आपको अपने नेटवर्क को एक बार रिसेट कर लेना चहिए।

Q7) इंटरनेट स्पीड कैसे दिखाई जाती है?

Ans – आपको गूगल के ऊपर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते है।

Q8) इंटरनेट स्पीड कैसे मापी जाती है?

Ans – आप इंटरनेट स्पीड मापने वाली वेबसाइट के माध्यम अपने इंटरनेट की स्पीड को माप सकते है।

      Also, Read –

Leave a Reply