Is Motivation Topic Best For Blogging in Hindi?

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप गुप्ता है और आपका हमारे ब्लॉग्गिंग के Blog पर स्वागत है। आज में आपको एक बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाला question “Is motivation topic best for blogging in Hindi?” का Answer देने जा रहा हूँ।

दोस्तों, ब्लॉग्गिंग एक ऐसा platform है जहाँ पर आप लोगो को जानकारी प्रदान करते है। चाहे वह टॉपिक किसी भी niche का क्यों नहीं हो।

आम व्यक्ति को अगर किसी भी Topic से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो वह Google और Youtube पर search करना पसंद करता है।

व्यक्ति की रूचि के ऊपर depend करता है की वह जानकारी वीडियो के रूप में देखना पसंद करता है या वह उसे पढ़ना पसंद करता है।

दोस्तों ,आप किसी भी field में काम क्यों नहीं करते है हो उस काम में मन बनाने और सफल होने के लिए आपको motivation की जरूरत होती है।

जैसे – नौकरी में सफल होने के लिए salary increment एक employee के लिए motivation है।

Sales Increase होना एक businessman के लिए motivation है।

School में भी यही सिखाया जाता है सफल बनने के लिए बड़े बड़े महापुरषो की जीवनी पड़नी चाहिए।

इसलिए अगर हम motivation के topic के ऊपर blog बनाते है तो वह best होगा।

क्योकि लोग motivation story पढ़ कर ही motivate होते है।

Motivation Topic कैसे चुने –

दोस्तों, अब आपने मन बना लिया है की आपको motivation के ऊपर एक ब्लॉग बनाना है।

परन्तु Motivation एक बहुत बड़ा topic है। सभी fields में motivate करने का तरीका अलग होता है।

जैसे – students और employee का motivate होने का तरीका अलग होता है।

एक Student marks और Reward के माध्यम से motivate होता है और एक employee monetary benefits से motivate होता है।

इसलिए आपको सबसे पहले यह समझना होगा का आपकी Target Audience कौन है।

Target Audience के बारे में जानकारी होने के बाद ही आप अपने टॉपिक्स , Post और आपको क्या लिखना है decide कर पाओगे।

Motivation Blog ke Liye Keyword Research kaise kare-

दोस्तों, Motivation ब्लॉग पूरा आपकी Audience के ऊपर depend करता है।

इसलिए आपको किसी भी टॉपिक के ऊपर लिखने से पहले यह समझना जरूरी है की Audience Intent क्या है।

ऑडियंस Actually में Google पर क्या सर्च कर रही है और उनका क्या intent है।

ऑडियंस मोटिवेशन के अंदर क्या पढ़ना चाहती है।

साधरण शब्दो में कहुँ तो आपको questions का पता लगाना है जिसका user answer जानना चाहते है।

Questions का पता लगाने के लिए आप Google का Question Hub या Quora का उपयोग कर सकते है।

एक बार आपको question का पता चल जायगा तो आप किसी भी कीवर्ड Research टूल से question की difficulty और Search volume का पता लगा सकते है।

Motivation Blog ke liye Article Kaise likhe-

दोस्तों, आपने Efforts डाल कर एक Question Find कर लिया होगा।

अब बात आती है आप आर्टिकल किस प्रकार लिखेंगे। आर्टिकल लिखने के लिए आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

पहला आपको आर्टिकल User फ्रेंडली और SEO Friendly लिखना है और दूसरा आपको आर्टिकल के अंदर टॉपिक से संबंधित सभी चीज़े cover करनी है।

जैसे – अगर आप यह टॉपिक लिखते है। competitive Exam के लिए Motivation कैसे बनाए।

इस आर्टिकल को लिखने से पहले आपको काफी deep Research करनी है।

आपको उन व्यक्ति के बारे में बताना है जिन्हो exam clear किये है , उनकी दिनचर्या और उन्होंने कितने struggle के बाद exam clear किया है।

आपको इस Topic के अंदर यह चीज़ cover करनी बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि एक व्यक्ति दुसरो के स्ट्रगल और मेहनत को देख कर बहुत जल्दी मोटीवेट होता है।

Article Ka on page SEO kaise kare-

दोस्तों, आर्टिकल लिखना ही काफी नहीं होता है आपको उसका SEO भी करना होता है।

Hindi ब्लॉग पर SEO Friendly Article कैसे लिखे इसके ऊपर मैंने एक dedicated आर्टिकल लिखा हुआ है , सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है।

यहाँ में आपको overview दे देता हूँ।

Onpage seo करने के लिए आपको अपना कीवर्ड कुछ विशेष इस्थान पर place करना जरूरी होता है।

जैसे – आपको keyword Title, First Paragraph, Last Paragraph, Headings, Permalinks और Search Description में place करना चाहिए।

आपको अपने Keyword को bold या विशेष colour से highlight करना चाहिए।

ताकि google जब आपकी पोस्ट को index करवाने आये तो उसको पता लग सके की पोस्ट किस topic से related है।

Article ka Off Page SEO kaise kare-

दोस्तों, On Page seo के साथ आपको off page पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

गूगल पर Ranking और Traffic improve करने के लिए आपको Offpage seo पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Offpage seo google को signal देता है की आपकी website google पर exist करती है।

आपकी वेबसाइट का ranking सिगनल और Authority ऑफ़ पेज पर ही depend करती है।

क्या Motivation Topic के ऊपर Traffic आता है। –

दोस्तों, इसका Answer है yes .

दोस्तों , आपने बहुत सारे youtube channel देखे होंगे जो केवल लोगो को motivate करते है।

इन चैनल पर बहुत सारे views आते है।

अब आपके दिमाग में यह question आ रहा होगा की लोग videos देखना पसंद करते है , पढ़ना नहीं।

ऐसा नहीं है, यह चीज़े लोगो के interest के ऊपर depend करती है।

बहुत से लोगो को video देखना पसंद है और बहुत लोगो को पढ़ना पसंद है।

अगर हम western country की बात करे तो maximum लोग Topics को पढ़ना पसंद करते है।

Motivation एक ऐसा topic है जो लोगो के अंदर positive energy develop करता है।

अगर व्यक्ति एक बार motivation से संबंधित पढ़ना शुरू करता है तो उसकी उसमे रूचि बन जाती है।

अगर आप content अच्छा create करते है तो शायद वह आपका permanent Audience भी बन जाए।

Also,Read –

Motivational Blog को Promote कैसे करे –

दोस्तों , एक ब्लॉग बनाने के बाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती आती है की अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक कैसे लाए।

दोस्तों , ब्लॉग के ऊपर Initial Traffic लाने के लिए हमारे पास बहुत सारे तरिके है परन्तु प्रत्येक ब्लॉग को प्रमोट करने का एक अलग तरीका है।

जैसे Blogging के Blog को Promote करने का सबसे Best तरीका है Quora और Pinterest.

इसी प्रकार Motivational ब्लॉग को Promote करने का सबसे अच्छा तरीका है Youtube.

दोस्तों , Youtube एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और इसके ऊपर आपको मोटिवेशनल वीडियो देखने वाली बहुत सारी Audience मिल जायगी।

आपको केवल करना क्या है आप जिस भी Topic के ऊपर पोस्ट लिखे उसका वीडियो Form बना ले।

इस वीडियो Form को यूट्यूब पर अपलोड करे और यूट्यूब से maximum Audience को ब्लॉग के ऊपर लेकर आए।

इससे आप अपने ब्लॉग के शुरुआती दिनों में ट्रैफिक ला पायंगे।

Final words on Is motivation topic best for blogging in Hindi?-

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Is motivation topic best for blogging in Hindi? पसंद आयी होगी।

आज के आर्टिकल में मैंने मोटिवेशन ब्लॉग के लिए niche selection से लेकर seo किस प्रकार कर सकते है , वह समझाया है।

जैसा की मैंने आपको Introduction में ही बताया था , ब्लॉग्गिंग एक बहुत बड़ी field है , इसके अंदर सभी विषय आते है।

ब्लॉग्गिंग का मुख्य लक्ष्य ही लोगो तक correct Information पोहचना है।

इसलिए आप Motivation पर ब्लॉग बनाते है और High quality का content का content देते है तो user के लिए बेस्ट रहेगा।

hope, you like my Today post .

Blogging से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What is motivational blogging?

Ans – दोस्तों, मोटिवेशनल ब्लॉग के अंदर आप लोगो को किसी भी टॉपिक के ऊपर मोटीवेट करते है।

जैसे – आप लोगो को Make Money Online के लिए मोटीवेट कर सकते है।

Q2) How do I create a motivational blog?

Ans – दोस्तों , मोटिवेशनल ब्लॉग Create करने के लिए आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस का उपयोग कर सकते है। आप गूगल की मदद से अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक भी Find कर सकते है।

Q3) What is a good blog?

Ans – दोस्तों, वह ब्लॉग जिसके अंदर टॉप class का content होता है वह अच्छा ब्लॉग कहलाता है।

Q4) क्या Motivational Blog से Earning होती है ?

Ans – जी हाँ , आप Motivational ब्लॉग से Adsense या किसी भी Earning Method से पैसे कमा सकते है।

Q5) क्या मोटिवेशनल Niche पर हम अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है ?

Ans – जी हां , बहुत सारे लोगो ने इस niche पर चैनल बना रखा है और लोग इससे पैसे कमा भी रहे है।

Q6) मोटिवेशन से क्या लाभ है?

Ans – Motivation हमारे व्यवहार को बदलने मे और हमे रचनात्मक बनाने मे मदद करता है।

Q7) ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?

Ans – जिस टॉपिक मे आप master है वह topic blogging के लिए अच्छा है।

Read More –

2 thoughts on “Is Motivation Topic Best For Blogging in Hindi?”

Leave a Reply