Blogger में Custom Domain कैसे Add करे In 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका Indoblogging के ऊपर स्वागत है। आज में आपको Blogger में Custom Domain कैसे Add करे के बारे में जानकारी दूंगा।

दोस्तों , एक नए ब्लॉगर के दिमाग में हमेशा एक question रहता है की वह ब्लॉग्गिंग कहाँ से start करे।

वह WordPress पे अपना ब्लॉग बनाए या ब्लॉगर पर अपना पहला ब्लॉग बनाए। दोस्तों , में आपका यह Doubt clear कर देता हूँ।

अगर आपके पास कुछ बजट है तो आप WordPress से अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। परन्तु आपके पास पैसा नहीं है तो आप ब्लॉगर से ही अपनी ब्लॉग्गिंग शुरू करे।

जब आपके पास पैसा आ जाए तब आप वर्डप्रेस पर move कर जाए।

अब आपका यह doubt clear हो चुका है अब आपके दिमाग में next question यह आएगा की ब्लॉगर पर free Domain से blogging शुरू करे या Custom domain से।

दोस्तों , में आपको सलाह दूंगा की आपको ब्लॉग्गिंग कस्टम डोमेन से शुरू करनी चाहिए।

कस्टम डोमेन का उपयोग करने के आपको बहुत सारे फायदे होँगे जिसको में आपको आगे explain करूँगा।

दोस्तों , शायद अब आपने कस्टम डोमेन use करने का फैसला कर लिया होगा अब आपके दिमाग में यह आ रहा होगा इसको ब्लॉगर में set कैसे करे।

आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है , आज में आपको step by step guide दूँगा की आप कैसे एक कस्टम डोमेन को ब्लॉगर में Add कर सकते है।

Blogger में Custom Domain Add करने के फायदे –

दोस्तों, ब्लॉगर में कस्टम डोमेन Add करने के बहुत सारे फायदे है। में आपको कुछ मुख्य फायदे के बारे बता देता हूँ।

1) AdSense Approval –

दोस्तों, Custom Domain Add करने से आपको AdSense का Approval Fast मिलने के चान्सेस बढ़ जाते है।

Google TLD Domain को अन्य domain की तुलना में ज्यादा Preference देता है।

यह बात सत्य है या नहीं किसी को नहीं पता परन्तु में अपने experience से यह बात आपको बता रहा हूँ।

में जितने भी AdSense Approved Website को Analyse किया है सभी वेबसाइट के पास top level की domain है।

Also Read –

2) Fast Ranking –

दोस्तों, अगर आप custom Domain का उपयोग करते है तो आपकी वेबसाइट गूगल के search result में fast Rank होती है।

आपने यह बात observe की होगी किसी भी Particular Keyword पर हमेशा एक Custom domain ही टॉप results में नज़र आती है as Compare to Free Domain .

3) Professional Look –

दोस्तों, अगर आपके डोमेन में .com, .in , .net लगा होता है वह वेबसाइट प्रोफेशनल दिखाई देती है।

आपने observe किया होगा जिस वेबसाइट के पीछे free का domain नाम होता है आप लोग उसको serious नहीं लेते है।

वह वेबसाइट अन्य वेबसाइट की तुलना में प्रोफेशनल भी दिखाई नहीं देती है।

4) Easy Migration –

दोस्तों , यह सबसे Important point है।  suppose करो दोस्तों , 4 month ब्लॉगर के ऊपर काम करने के बाद आपका मन WordPress पर shift करने के लिया किया।

अपने blogspot.com पर अपनी वेबसाइट बना रखी है तो आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर शिफ्ट नहीं कर पायंगे।

क्योकि Blogspot  ब्लॉगर का डोमेन है जिसको आप माइग्रेट नहीं कर सकते है।

परन्तु अगर आपके पास कस्टम डोमेन होता तो आप आसानी से अपना डोमेन migrate कर सकते है क्योकि यह आपके द्वारा purchase किया गया domain है।

5) Alexa Ranking –

दोस्तों, Blogspot.com की यह सबसे बड़ी कमी है आप कितनी भी बैकलिंक्स क्यों नहीं बना ले।

परन्तु आपकी Alexa Rank में कुछ खास improvement नहीं होता है।

6) Branding –

दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट में Custom Domain का उपयोग करते है तो इससे आपकी website की Branding होने में मदद मिलती है।

Custom Domainआपका खुद का Domain होता है इसका सीधा सा मतलब है आप इसको किसी भी Platform के ऊपर use कर सकते है।

परन्तु अगर आप Blogspot.com use करते है तो आप उसको Blogger में ही use कर सकते है और यह Website BlogSpot वेबसाइट के नाम से जानी जायगी।

इसलिए आपको Custom Domain का उपयोग का use करना चाहिए ताकि वेबसाइट आपके नाम से जानी जाए।

7) Easy SEO और Trust –

दोस्तों , Custom Domain Use करने का दूसरा सबसे अच्छा Benefit यह है की इससे आपकी वेबसाइट का SEO करना काफी Easy हो जाता है।

User उन Website के ऊपर ज्यादा Trust करते है जिनकी Extension .com , .in होती है।

इसलिए अगर आप कस्टम Domain का उपयोग करते है तो आपकी वेबसाइट की Growth Fast होती है।

Blogger-me-custom-domain-add-karne-ka-trika

ब्लॉगर में कस्टम Domain कैसे Add करे –

दोस्तों , ब्लॉगर के अंदर कस्टम डोमेन ऐड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करना होगा।

1 ) सबसे पहले अपने लैपटॉप में अपना ब्लॉगर को ओपन कर ले। आप ब्लॉगर के होमपेज पर आ जायँगे।

2 ) होमपेज पर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक करे।

3 ) सेटिंग्स के अंदर आपको कस्टम डोमेन को सर्च करना है और इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

4 ) अब आपको यहाँ पर अपना कस्टम डोमेन पेस्ट करना है और save के ऊपर क्लिक करना है।

5 ) अब आपके पास new Page आएगा यहाँ पर आपके CNAME;s लिखे होँगे।

Custom Domain Add करने के लिए GoDaddy की Settings  –

अब आपको अपने Godaddy के अकाउंट को open करना है।

यहाँ पर आपको Product के अंदर अपने Domain को सेलेक्ट करना है।

डोमेन के अंदर आपको DNS का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यह Open करना है।

आपके सामने Records का पेज  Open हो जायगा।  यहाँ पर आपको CNAME को सर्च करना है।

आपके सामने 2 CNAME के ऑप्शन आयंगे। आपको पहले वाले को choose करना है।

First Cname में Name के अंदर www होगा और Value में @ आपको यह ओपन करना है।

जब यह पेज ओपन हो जाये तब आपको points to में @ को डिलीट कर देना है और वापिस ब्लॉगर में आना है और First CNAME में Destination के बाद के कोड्स को कॉपी करना है।

अब आपको यह copied codes को @ के इस्थान पर पेस्ट कर देना है और save पर क्लिक कर देना है।

अब आपको ब्लॉगर में वापिस आना है और second cname के नाम को कॉपी करना है और Dns में second Cname को सर्च करना है और उसको ओपन कर लेना है।

अब आपको यहाँ पर Host की value को डिलीट करना है और ब्लॉगर वाले name से Replace कर देना है।

Similarly ब्लॉगर से destination code को copy करना है और Dns में Points to के कोड से Replace कर देना है।

Finally आपको save पर Click कर देना है।

अब आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड के ऊपर आना है यहाँ पर भी save के ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।

आपका कस्टम domain ब्लॉगर में Add हो चुका है।

कस्टम डोमेन ऐड करने के बाद की Important Settings  –

दोस्तों , कस्टम डोमेन ऐड करने के बाद आपको Redirect Domain और Https को Enable कर देना है।

इसको enable करने से आपकी वेबसाइट का SSL Certificate On हो जायगा।

ब्लॉगर में कस्टम डोमेन क्यों जोड़े –

दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक देना चाहते है और व् इसको Future में इसको ब्रांड बनाने पर फोकस कर रहे है तो आपको कस्टम डोमेन जरूर Add करना चाहिए।

क्योकि कस्टम डोमेन से आपकी वेबसाइट का Professionalism काफी हद तक Improve होता है।

इसके आलावा ऐसा ही माना जाता है की कस्टम डोमेन पर seo करना काफी आसान होता है।

seo का महत्व तो आप ब्लॉग्गिंग के अंदर जानते होंगे। अगर आप seo अच्छा होगा तो आपकी वेबसाइट गूगल के ऊपर Fast रैंक करती है और आपको बहुत सारा ट्रैफिक प्राप्त होता है।

Final words on Blogger में Custom Domain कैसे Add करे –

दोस्तों , मुझे आशा है आपको आज की पोस्ट Blogger में Custom Domain कैसे Add करे बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने आपको GoDaddy की मदद से आप किस प्रकार अपने ब्लॉगर ब्लॉग के ऊपर कस्टम डोमेन लगा सकते है के बारे में डिटेल में बताया है।

मैंने आपको कस्टम डोमेन use करने के क्या फायदे है वह भी विस्तार से बताया है।

अब आपको अपने ब्लॉगर में डोमेन ऐड करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

मुझे उम्मीद है आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Custom Domain से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) How do I add a domain to my Blogger for free?

Ans – आप ब्लॉगर की सेटिंग्स में जा कर अपने डोमेन नाम को Add कर दे और ब्लॉगर के cname को अपने Dns में अपडेट कर दे। आपका डोमेन ब्लॉगर में ऐड हो जायगा।

Q2) Do I need a domain name for blogging?

Ans – डोमेन नाम एक आपके ब्लॉग की पहचान होता है और डोमेन नाम के माध्यम से गूगल आपकी वेबसाइट को user के सामने प्रस्तुत करता है।

Q3) Which domain is better for blogging?

Ans – अगर आप TLD डोमेन का उपयोग करते है तो वह अच्छे डोमेन नाम माने जाते है ब्लॉग्गिंग के लिए।

Q4) क्या Blogger में हमे फ्री में Custom Domain मिलता है ?

Ans- नहीं , Blogger में आपको Free में BlogSpot.com Domain मिलता है। Custom Domain आपको पैसे देकर Purchase करना होगा।

Q5) Best Website to Purchase Custom Domain in India In Hindi?

Ans – दोस्तों , मेरे हिसाब से Godaddy , Namecheap और Hostinger सबसे Best है Custom Domain को खरीदने के लिए।

Q6) क्या ब्लॉगर में domain जोड़ने से रैंकिंग इम्प्रूव होती है ?

Ans – जी हां , कस्टम डोमेन आपके ब्लॉग की रैंकिंग को सुधारने में मदद करता है।

Q7) डोमेन नाम कैसे खरीदें?

Ans – दोस्तों , आप Godaddy , Namecheap इत्यादि डोमेन सेल्ल करने वाली वेबसाइट से डोमेन खरीद सकते है।

Q5) ब्लॉगर में कस्टम डोमेन क्या है?

Ans – कस्टम डोमेन का अर्थ है खुदका डोमेन जिस पर आप अपनी वेबसाइट को चलाते है।

Q6) Blogger में domain कैसे add करे?

Ans – आप ऊपर बताए गए स्टेप बय स्टेप tutorial को देख कर ब्लॉगर में कस्टम डोमेन जोड़ सकते है।

      Also, Read –

Leave a Reply