नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के ऊपर अभिनन्दन है। आज में आपको Blogging Me label Kya hai in hindi के बारे जानकारी प्रदान करने की कोशिश करूँगा।
ब्लॉग्गिंग के अंदर लेबल का बहुत ज्यादा महत्व होता है। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की लेबल कैसे ब्लॉग्गिंग के लिए important है।
में आपको लेबल का importance एक example से समझाने की कोशिश करता हूँ।
दोस्तों , आपने गूगल AdSense की एक Policy के बारे में सुना होगा। उस policy के अनुसार आपकी वेबसाइट का navigation सही होना चाहिए।
अगर आपकी वेबसाइट का नेविगेशन अच्छा नहीं है तो आपको Approval नहीं मिलता है।
क्या आपने सोचा है यह site का नेविगेशन क्या होता है और कौन से फैक्टर इसके लिए उत्तरदायी है।
साइट के नेविगेशन का अर्थ है आपके वेबसाइट में user आसानी से एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट के अंदर आ जा सके।
इसके लिए आपको अपनी साइट को category wise Divide करना होगा। category बनाने के लिए आपको labels का उपयोग करना होगा।
i think अब आपको समझ में आ गया होगा की लेबल आपकी वेबसाइट के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है।
without लेबल user को आपकी वेबसाइट के अंदर content find करने में बहुत ज्यादा difficulty हो सकती है।
यहाँ तक user आपकी वेबसाइट किस niche पर आधारित है उसको भी समझने में उसको दिक्कत होगी।
चलिए अब हम आज की पोस्ट शुरू करते है।
Label क्या है –
दोस्तों, लेबल का अर्थ है वेबसाइट की पोस्ट को टॉपिक के अनुसार वर्गीकृत करना।
मुझे लगता है आपको Definition से लेबल का meaning समझ में नहीं आया होगा।
में आपको सरल भाषा में लेबल का अर्थ समझाने की कोशिश करता हूँ। दोस्तों , जब आप एक वेबसाइट में विजिट करते है।
तब आपको वेबसाइट के menu bar में कुछ category नज़र आती है। आपने कभी सोचा है यह category क्यों लगाई जाती है।
में आपको बताता हूँ, इन category के माध्यम से author आपको यह समझाना चाहता है की आपको इस ब्लॉग में इस टॉपिक से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे।
Author यह Category लेबल के माध्यम से बनाता है।
मुझे लगता है अब आपको लेबल का सही अर्थ समझ में आ गया होगा।
ब्लॉग पोस्ट में Label कैसे लगाए –
दोस्तों , ब्लॉग पोस्ट के अंदर Label को use करने के लिए आपको कुछ steps फॉलो करने होँगे।
1 ) सबसे पहले आपको ब्लॉगर के अंदर लॉगिन करना है और जिस पोस्ट में लेबल लगाना है उसको ओपन कर लेना है।
2 ) आपको पोस्ट के अंदर Right hand side में लेबल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
3 ) आपको लेबल के ऊपर क्लिक करना है , अब आपके सामने एक छोटी सी window ओपन हो जायगी।
4 ) यहाँ पर आपको लेबल लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा , आप टॉपिक के अनुसार लेबल को लिखे ( जैसे – योगा ).
5 ) आप अपने टॉपिक के अनुसार 4,5 लेबल क्रिएट कर सकते है , परन्तु याद रहे आपको सभी के बीच में comma का इस्तेमाल करना है।
6 ) जब आप लेबल को लिख ले उसके बाद आपको पोस्ट को पब्लिश कर देना है।
आपके लेबल आपकी पोस्ट के साथ जुड़ जायँगे।
ब्लॉगर में label Widget कैसे Add करे –
दोस्तों , ब्लॉगर में लेबल विजेट Add करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा।
1 ) सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के होमपेज पर आना है।
2 ) होमपेज में आपको लेफ्ट हैंड साइड में Layout का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको यह ओपन करना है।
3 ) Layout के अंदर आपके ब्लॉग के सभी section के widgets दिखाई देंगे। आपको choose करना है की आप अपना विजेट कहाँ पर लगाना चाहते है।
4 ) suppose आप side bar में विजेट लगाना चाहते है। आपको यहाँ पर Add a Gadget का ऑप्शन दिखाई देगा।
5 ) आपको इस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक पेज आ जायगा।
6 ) इस पेज के अंदर आपको लेबल को Find करना है और उसके ऊपर क्लिक करना है।
7 ) अब आपके सामने label Configure का page open होगा जिसके अंदर आप अपने labels sorting और display के अनुसार arrange कर सकते है।
8 ) Finally आपको save के ऊपर क्लिक कर देना है आपके लेबल ब्लॉगर में साइड बार में शो होने लग जायँगे।
ब्लॉगर के Menu में लेबल कैसे use करे –
दोस्तों , आप लेबल की मदद से अपने ब्लॉगर का menu create कर सकते है। में आपको स्टेप by स्टेप पूरा process detail में समझा देता हूँ।
1 ) सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड से layout को open करना है।
2 ) Layout में आपको Head Section में Main Menu का option नज़र आएगा , आपको यह ओपन करना है।
3 ) आपके सामने configure menu bar का ऑप्शन आ जायगा।
4 ) यहाँ पर आपको बॉटम में Add a New item का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
5 ) अब आपके सामने 2 ऑप्शन ओपन होँगे , एक ऑप्शन में लिखा होगा साइट नाम और दूसरे में url .
6 ) आपको पहले ऑप्शन में अपनी category का नाम लिखना है और दूसरे ऑप्शन में आपको अपने category से संबंधित लेबल के url को पेस्ट करना है।
7 ) आप ब्लॉगर में अपने लेबल के ऊपर क्लिक करके यूआरएल कॉपी कर सकते है।
8 ) फाइनली आपको save के ऊपर क्लिक कर देना है।
आपका लेबल menu के अंदर जुड़ चूका है।
Blog में Label लगाने के Benefits –
1 ) Label आपके ब्लॉग की Category बनाने में मदद करता है।
2 ) Label लगाने से आपके Blog का Navigation अच्छा बनता है जिससे User Experience Improve होता है।
3 ) Label के माध्यम से आपके Page Views Increase होने में मदद मिलती है।
4 ) Label के माध्यम से user को आपके Content की Category समझने में मदद मिलती है।
5 ) Label के माध्यम से User जिस चीज़ को पढ़ने आता है वह उसको आसानी से मिल जाता है जिससे Bounce Rate improve होता है।
Label का लिंक कैसे पता करे –
दोस्तों , लेबल का लिंक पता करने के लिए सबसे पहले आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
आपके सर्च Bar में लिंक आ जायगा आपको यह copy करना है और आप जिस भी Category में इसका उपयोग करना है वहाँ पर इसका use कर सकते है और अपनी Navigation को Improve कर सकते है।
Final words on Blogging Me label Kya hai in hindi –
दोस्तों , I hope आपको आज की पोस्ट Blogging Me label Kya hai in hindi पसंद आयी होगी।
मैंने आज की पोस्ट में लेबल से संबंधित आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है।
आप इस जानकारी में माध्यम से अपने ब्लॉगर का seo improve कर पायंगे और साथ में यह जानकारी आपके ब्लॉग की customisation में भी आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेगी।
उम्मीद करता हूँ आज की पोस्ट से मैंने आपकी सभी query को solve कर दिया है।
आशा है आपको आज की जानकारी informative लगी होगी।
label से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) लेबल कैसे बनाये?
Ans – लेबल बनाने के लिए आपको ब्लॉग पोस्ट को ओपन करना है और लेबल के ऑप्शन में अपना कीवर्ड लिख कर पोस्ट पब्लिश कर देना है। आपका लेबल create हो जायगा।
Q2) ब्लॉग में लेबल का उपयोग क्या है ?
Ans – दोस्तों , ब्लॉग में आप लेबल की मदद से अपने ब्लॉग का menu bar बना सकते है।
Q3) लेबल का अर्थ क्या होता है
Ans – दोस्तों , ब्लॉग्गिंग के अंदर लेबल का अर्थ है अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार अपने पोस्ट को वर्गीकृत करना।
Q4) एक अछा लेबल क्या होता है?
Ans – एक अच्छा लेबल वह है जो आपकी वेबसाइट में मौजूद Content की अच्छे से जानकारी प्रदान करे।
Q5) लेबल ऐड करने से क्या होता है ?
Ans – लेबल आपकी पोस्ट को Category wise अलग करने में मदद करता है जो आपके यूजर एक्सेपेरिएन्स को अच्छा करने में मदद करता है।
Q6) लेबल का क्या महत्व है?
Ans – लेबल आपकी पोस्ट की केटेगरी को समझने में मदद करता है।
Q7) ब्लॉगर की कमाई कितनी होती है?
Ans – यह आपके ब्लॉग की niche और views पर निर्भर करती है। आपके ब्लॉग पर जितने व्यूज आयंगे उतना ही आपकी कमाई होगी।
Q8) मैं ब्लॉग में लेबल कैसे जोड़ूं?
Ans – ब्लॉगर में आपको पोस्ट के अंदर सीधे हाथ पर लेबल का ऑप्शन दिखाई देगा , आप जिस कीवर्ड पर लेबल बनाना चाहते है वह टाइप करके लेबल जोड़ सकते है।
Also, Read –
- Amazon Affiliate se paise kaise kamaye
- Telegram App Kaise Use Kare
- Youtube Channel Par Subscriber kaise Badhaye
- Hindi Blog Par SEO Friendly Article kaise likhe
- Youtube ka description Hindi me likhe ya english
- Facebook par page banane ke fayde
- jio phone me youtube kaise install kare
- anchoring script for dance in hindi