नमस्कार दोस्तो, आपका इन्दोंब्लॉग्गिंग के New Episode में स्वागत है , आज हम सीखेंगे यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में।
दोस्तों, यूट्यूब को किस लैंग्वेज में optimise करना है , वह आप पर depend करता है।
अगर आप हिंदी language की ऑडियंस को Target करते है तो आपको हमेशा अपना डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखना चाहिए।
आप इंग्लिश लैंग्वेज में अपनी वीडियो बनाते है तो आपको हमेशा इंग्लिश Language को Prefer करना चाहिए।
परन्तु दोस्तों , में आपको एक चीज़ Recommend करूँगा , Present के समय में , इंडिया के अंदर Hinglish Language बहुत ज्यादा चल रही है।
इसलिए आपको Hinglish के ऊपर Focus करना चाहिए।
अब question आता है आखिर Hinglish Language क्या होती है।
Don’t Worry इसका Answer भी है मेरे पास, यह एक ऐसी लैंग्वेज है जिसके अंदर हिंदी और इंग्लिश दोनों language आती है।
जैसे – में आज Mall जाऊंगा।
आप हिंगलिश भाषा के अंदर अपने Main keyword को इंग्लिश में और बाकि बची चीज़ो को हिंदी में लिख सकते है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है , आप multi language में अपना keywords को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है।
जिससे आपकी वीडियो के Rank होने के chance बढ़ जाते है।
चलिए अब हम यूट्यूब में किश लैंग्वेज में description लिखे सीखते है।
Youtube Channel Description Kiss Language me Rakhe-
दोस्तों, जैसा की मैंने आपको Introduction में समझाया था , आपको अपनी वीडियो लैंग्वेज के अनुसार अपना डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करना चाहिए।
यूट्यूब के SEO के लिए टाइटल और Description बहुत ज्यादा Important होता है।
डिस्क्रिप्शन की quality और Explanation ही वीडियो की Reach और व्यूज Decide करती है।
इसलिए आपको हमेशा टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बहुत ज्यादा फोकस करना चाहिए।
दोस्तों , हिंदी वीडियो के लिए हिंदी भाषा में डिस्क्रिप्शन लिखे और English Language के लिए English में लिखे।
Modern ट्रेड्स के अनुसार आपको कोशिश करनी चाहिए की आप अपना यूट्यूब SEO का Content हिंगलिश में रखे।
हिंगलिश का मतलब है अपना कीवर्ड इंग्लिश भाषा में और बाकि बचा हुआ एक्सप्लनेशन हिंदी भाषा में रख सकते है।
अगर आप यह मन्त्र फॉलो करते है तो आपकी वीडियो के Grow होने के Chances बढ़ जाते है।
Also, Read –
Youtube Channel Description me Kya kya hona chahiye-
दोस्तों , अब बात आती है आप अपने यूट्यूब चैनल का description कैसे लिख सकते है।
में आपको एक छोटी सी guide दूंगा with Example
1 ) Short Description –
Short Description का मतलब है , आप अपनी वीडियो का छोटा सा overview देंगे , जिसके अंदर आपकी वीडियो का main और Focus Keyword होना चाहिए।
इस description से आप अपनी video का हल्का सा zest अपने user को देंगे , आखिर यह वीडियो किस चीज़ के ऊपर है।
Example- आज की वीडियो में , आपको Youtube पर Channel Grow करने की कुछ Important Tips दूँगा।
2 ) Hashtags का use –
Next Step में , आपको में यूट्यूब में हैशटैग्स का उपयोग करना चाहिए। हैशटैग्स आपकी वीडियो की Reach Relevant लोगो तक पोहचाता है।
जैसे – #Blogging
3) यह सब कुछ लिखने के बाद आपको हमेशा यह लाइन जरूर लिखनी है।
Please Like, Share, and Subscribe to My Channel
इसे लिखने से आपके चैनल पर शेयर और सब्सक्राइबर बढ़ने के chances बन जाते है।
Also, Read – Youtube Channel par Cover Photo kaise lagaye
4) Recommended Videos –
अब आपको अपने चैनल की पॉपुलर Videos या Publish की गयी video से मिलती जुलती video का लिंक देना चाहिए।
इससे benefits यह होता है की आपकी पुरानी वीडियो का promotion हो जाता है, अगर viewer को आपकी new Video पसंद आएगी तो वह आपकी पुरानी वीडियो भी देखना चाहेगा।
वीडियो लिंक के माध्यम से वह old video को देख सकता है।
5) Important Social Media Links –
Next Step में आप अपने social Media Handle के links दे सकते है।
आपको मुख्यरूप से Facebook , Instagram और Twitter के link देने चाहिए।
अगर आपके पास website है तो आपको उसका लिंक भी description में देना चाहिए।
यह लिंक्स को देने का सबसे बड़ा बेनिफिट्स यह है , अगर आपके वीडियोस पे व्यूज आने लग गए तो लोग आपको सोशल मीडिया पर फॉलो कर लेंगे।
जिससे आप उनको अपना permanent Audience बना सकते हो।
6) Disclaimer –
सबसे लास्ट में आपको एक डिस्क्लेमर देना चाहिए , ताकि आपकी वीडियो legal रूप से सभी कन्सेन्ट को Follow करे।
आपको कोशिश करनी चाहिए , आप सभी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एक डिस्क्लेमर जरूर दे।
7) Time Stamps –
आज कल बहुत सारे creator टाइम स्टैम्प्स का उपयोग भी करते है। इसका मतलब है अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी वीडियो के हर टॉपिक या सेक्शन को Time wise Explain करना।
अगर आपका viewer एक particular section को देखना चाहता है तो वह Time Stamps के माध्यम से उस पर्टिकुलर सेक्शन की timing को देख कर देख सकता है।
8) महत्वपूर्ण Keywords को Optimise करे –
आपको अपने यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में अपना महत्वपूर्ण कीवर्ड को भी ऑप्टिमाइज़ करना है।
ताकि यूट्यूब की अल्गोरिथम आपके कीवर्ड को समझकर आपकी वीडियो को यूट्यूब पर रैंक कर सके।
याद रहे आपको अपना Main कीवर्ड टाइटल और डिस्क्रिप्शन दोनों में ऑप्टिमाइज़ करना है।
9) Creator को Credits दे –
दोस्तों , अगर आपने अपनी वीडियो में किसी क्रिएटर का music या वीडियो का भाग उपयोग किया है तो आपको उसको Credit देना चाहिए।
इससे वह व्यक्ति आपको कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं देता है और आपकी वीडियो Fair Use में आ जाती है।
जिससे आपकी वीडियो को फ्यूचर में कोई दिक्कत नहीं आती है।
Kya Youtube Channel description SEO ke liye jaruri hai-
दोस्तों , यह एक बहुत ही ज्यादा Interesting question है।
इसका answer है हाँ , क्योकि youtube डिस्क्रिप्शन के माध्यम से ही youtube और Audience दोनों को आपकी वीडियो के बारे में जानकारी होती।
जब आप किसी पर्टिकुलर कीवर्ड को search करते है तो आपके सामने वीडियो की बहुत सारी लिस्ट आ जाती है।
क्या अपने कभी ध्यान दिया है , वीडियो के कोनसे भाग आपको visual होते है।
अगर आपने ध्यान दिया है तो आपको पता होगा , डिस्क्रिप्शन और टाइटल आपको visual होते है।
अपने जो कीवर्ड search किया है वह डिस्क्रिप्शन में Bold दिखाई देता है।
इससे ही साफ पता चलता है की डिस्क्रिप्शन SEO के लिए कितना जरूरी है।
यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे –
दोस्तों , यूट्यूब के ऊपर वीडियो को रैंक करवाने के लिए कीवर्ड रिसर्च एक महत्वपूर्ण Factor है।
जिस प्रकार CTR और Watch-time आपकी वीडियो की Reach Increase करने में Help करते है।
उसी प्रकार Keywords आपकी वीडियो को यूट्यूब को समझाने में मदद करती है की यह वीडियो किस टॉपिक के ऊपर Base है।
ताकि यूट्यूब आपकी वीडियो को Relevant लोगो तक पोहचा सके।
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप यूट्यूब Search का उपयोग कर सकते हो।
आपको यूट्यूब के Search में अपना वीडियो टॉपिक Type कर देना है। अब यूट्यूब आपको Recommendation देने लगेगा।
आपको टॉपिक के अनुसार एक Best Recommendation को Choose करना है और उसको अपनी वीडियो के Title , डिस्क्रिप्शन और Tags में Optimise कर देना है।
Youtube Description Benefits –
1 ) यह आपकी वीडियो के SEO को improve करता है।
2 ) यह आपकी वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने में बहुत बड़ा Role Play करता है।
3 ) यह आपकी वीडियो की Ranking को Improve करने में हेल्प करता है।
4 ) रैंकिंग इम्प्रूव होने से आपकी वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है।
5 ) आपके चैनल को ग्रो करने में यूट्यूब डिस्क्रिप्शन एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।
6) आप अपने अन्य सोशल मीडिया और वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ला पाते है।
Youtube Description में हमे कितने Keywords रखने चाहिए –
दोस्तों , अगर हम General बात करे तो आपको अपने Description में 3 से 4 Keywords का ही उपयोग करना चाहिए।
ज्यादा कीवर्ड Stuffing करने से यूट्यूब के नियम का उलंघन होता है वह आपके चैनल के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1 ) क्या हम यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में Affiliate Links दे सकते है ?
Ans – हां, आप अपने डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक दे सकते है , परन्तु आपको लिंक के साथ एफिलिएट Disclosure भी देना चाहिए।
Q2 ) क्या हम यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में Hinglish use कर सकते है ?
Ans – हाँ, आप अपने डिस्क्रिप्शन में हिंगलिश भाषा का उपयोग कर सकते है। आपको केवल अपनी डिस्क्रिप्शन language को हिंदी सेलेक्ट कर लेना है।
Q3 ) डिस्क्रिप्शन में Time Stamps लगाने से क्या होता है ?
Ans – Description में टाइम स्टैम्प लगाने से आपकी वीडियो का seo इम्प्रूव होता है।
Q4) यूट्यूब डिस्क्रिप्शन क्यों महत्वपूर्ण है ?
Ans – यूट्यूब डिस्क्रिप्शन यूट्यूब को आपकी वीडियो समझाने में मदद करता है ताकि आपकी वीडियो राइट ऑडियंस तक जाए।
Q5) यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में क्या लिखना चाहिए?
Ans – वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको वीडियो के बारे में एक्सप्लेन करना है की वीडियो किसके बारे में है और यह लोगो को क्या वैल्यू प्रदान कर रही है।
Final words on यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन हिंदी में लिखें या इंग्लिश में काफी ज्यादा interesting लगी होगी।
आज मैंने आपको यूट्यूब description के बारे में सब कुछ detail में explain करने की कोशिश की है।
आज मैंने आपको यह भी बताया है आपको किस भाषा में अपनी youtube Video को optimise करना चाहिए।
hope आप मेरे बताए गए Tips को Follow करेंगे , जिससे आपके चैनल के growing chances बढ़ जायँगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट पसंन्द आयी होगी।
Also,Read –