Telegram Par Chat Delete Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग की नई पोस्ट के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Telegram Par Chat Delete Kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों , टेलीग्राम आज के समय का एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्प है आप टेलीग्राम के माध्यम से Chat कर सकते है।

आप इसके माध्यम से अपना खुदका ग्रुप और चैनल भी बना सकते है।

इसके अलावा भी आपको बहुत सारी सुविधा टेलीग्राम के ऊपर मिल जाती है।

जिनका उपयोग आप फ्री में कर सकते है। दोस्तों , जब हम टेलीग्राम , व्हाट्सएप्प या किसी भी अन्य एप्प के माध्यम से चैट करते है।

तब कभी कभी हमे चैट को डिलीट करने की जरूरत पड़ जाती है।

कारण चाहे कुछ भी हो परन्तु यह एक्शन हमे पूरा करना होता है।

बहुत सारे लोगो को जानकारी होती है की वह किस तरिके से टेलीग्राम के ऊपर अपना मैसेज और चैट को डिलीट कर सकते है।

परन्तु बहुत सारे लोग को जानकारी नहीं है की वह कैसे अपने मैसेज को टेलीग्राम चैट से और ग्रुप चैट से हटा सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की ही जानकारी देने वाले है की आप कैसे अपने टेलीग्राम के ऊपर कुछ सेकण्ड्स में चैट को डिलीट’ कर सकते है।

चलिए अब हम आजकी पोस्ट को Explore करते है।

Telegram App क्या है –

दोस्तों , टेलीग्राम एक Messaging App है जिसके माध्यम से आप अपने Friends , Family या किसी भी व्यक्ति से चैट के माध्यम से बात कर सकते है।

आप टेलीग्राम के माध्यम File , Document , वीडियो , Audio को भी शेयर कर सकते है।

टेलीग्राम के ऊपर आप अपना खुद का ग्रुप और चैनल भी बना सकते है।

इसके अलावा भी टेलीग्राम के ऊपर आपको बहुत सारे फीचर मिलते है जिसका उपयोग आप कर सकते है।

Also Read –

Telegram Chat Delete Kaise Kare –

दोस्तों , अब में आपको Step By Step गाइड देने वाला हूँ जिसके माध्यम से आप अपनी टेलीग्राम चैट को डिलीट कर सकते है।

1) 1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में टेलीग्राम एप्प को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

2 ) अब आप टेलीग्राम के होमपेज पर आ जायँगे यहां पर आपको उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करना है जिसकी आप चैट डिलीट करना चाहते है।

3 ) अब आपको कांटेक्ट के ऊपर क्लिक करके उसके चैट बॉक्स को ओपन कर लेना है।

4 ) अब आपके सामने सारी चैट आ जायगी। यहाँ पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक New Page पॉपअप हो जायगा।

6 ) यहाँ पर आपको डिलीट चैट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) अब आपके सामने Again एक नया बॉक्स आ जायगा यहाँ पर आपको दोबारा डिलीट चैट लिखा दिखाई देगा।

आपको डिलीट चैट पर क्लिक कर देना और आपकी Chat Telegram पर डिलीट हो जायगी।

Telegram Group Chat Delete Kaise Kare –

दोस्तों , टेलीग्राम पर ग्रुप की चैट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर लॉगिन कर लेना है।

अब आपको उस ग्रुप को ओपन कर लेना है जिसकी चैट आप डिलीट करना चाहते है।

ग्रुप को ओपन करने के बाद आपको उन मैसेज को सेलेक्ट कर लेना है जिनको आप डिलीट करना चाहते है

अब आपको मैसेज के ऊपर प्रेस करना है और तब तक प्रेस करना है जब तक आपको डिलीट लिखा नहीं दिखाई दे।

जैसे ही आपको Delete का ऑप्शन दिखाई आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक new Box पॉपअप होगा जिसके ऊपर लिखा दिखाई देगा कन्फर्म डिलीट , आपको कन्फर्म के ऊपर click करना है।

और आपकी ग्रुप चैट डिलीट हो जायगी।

Telegram मैसेज को Edit कैसे करे –

दोस्तों , टेलीग्राम पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने से पहले आपको यह बात जानना जरुरी है की आप केवल उन मैसेज को एडिट कर सकते है

जिनको Send किए हुए 48 घंटे से अधिक नहीं हुए हो।

मैसेज को एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने टेलीग्राम एप्प को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।

अब आपको उस मैसेज को ओपन कर लेना है जिसको आप एडिट करना चाहते है।

अब आपको जिस भी मैसेज को एडिट करना है अब उसके ऊपर आप Tap करे।

अब आपके सामने पेंसिल का ऑप्शन आएगा , आपको पेंसिल के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपका मैसेज एडिट मोड में आ जायगा।

अब आपको अपने मैसेज को एडिट करना है और फाइनली send पर क्लिक करके सेंड कर देना है।

टेलीग्राम चैट से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप सेटिंग्स में जाकर अपने टेलीग्राम अकाउंट को Temporary या Permanent डिलीट कर सकते है।

Q2) Telegram Group Delete कैसे करे?

Ans –  आपको जिस ग्रुप को डिलीट करना है उसके ऊपर Tap करे। अब आपके सामने डिलीट का ऑप्शन आएगा , इसके ऊपर क्लिक करके ग्रुप को डिलीट कर दे।

Q3) टेलीग्राम चैनल डिलीट कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , आप टेलीग्राम ग्रुप के तरफ ही टेलीग्राम चैनल को भी tap करके डिलीट कर सकते है।

Q4) टेलीग्राम किस देश की कंपनी है ?

Ans – दोस्तों , टेलीग्राम का अविष्कार रूस के दो भाई ने किया था इसलिए यह एक रूस की कंपनी है।

Q5) हमारी चैटिंग कैसे डिलीट करें?

Ans – आप एप्प की सेटिंग के माध्यम से अपनी चैट को डिलीट कर सकते है।

Final Words on Telegram Par Chat Delete Kaise Kare  –

दोस्तों  ,मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Telegram Par Chat Delete Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपको Multiple तरिके बताए है जिसके माध्यम से आप अपने टेलीग्राम की चैट को Permanent डिलीट कर सकते है।

अगर आपको अपनी कम्पलीट चैट या मैसेज का कोई हिस्सा डिलीट करना है तो आप ऊपर बताए गए तरिके से डिलीट कर सकते है।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से बहुत कुछ नया सीखने को मिले होगा। अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है।

Leave a Reply