नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Telegram Me Last Seen Hide kaise Kare के बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों , Whatsapp , इंस्टाग्राम के बाद जो App आज के समय में सबसे ज्यादा लोगो के बीच में पॉपुलर है उसका नाम है टेलीग्राम।
टेलीग्राम एक Messenger App है जिसके अंदर आप अपने दोस्तों और परिवार वालो से बात कर सकते है।
टेलीग्राम के अंदर आपको चैनल और ग्रुप बनाने का भी ऑप्शन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी एक कम्युनिटी भी बना सकते हो।
टेलीग्राम के बहुत सारे फीचर इंस्टाग्राम और Whatsapp जैसे ही है परन्तु आप Whatsapp और इंस्टाग्राम में यह फीचर काफी आसानी से Use कर लेते हो।
परन्तु जब टेलीग्राम में इनको Use करने की बात आती है तब आप इनको उपयोग करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
जैसे की आप Whatsapp और टेलीग्राम में Last Seen को आसानी से हाईड कर देते है।
परन्तु टेलीग्राम में यह कैसे करना होता है मुझे पता है आप में से बहुत सारे भाईओ को इसको Knowledge नहीं है।
इसी वजह से आज में आपको Detail गाइड देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने टेलीग्राम चैनल के लास्ट सीन को ऑफ़ कर पाओगे।
टेलीग्राम में लास्ट सीन कैसे ऑफ करे –
अब में आपको स्टेप by स्टेप बताता हूँ की आप कैसे लास्ट सीन ऑफ कर सकते है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में टेलीग्राम Messenger एप्प को ओपन करना है।
2 ) होमपेज पर आपको टॉप में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने एक New Page आएगा यहाँ पर आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा।
4 ) आपको सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करके इसको को ओपन कर लेना है।
5 ) सेटिंग्स में आपको Privacy and Security का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
6 ) Privacy and Security Page में आपको Last Seen & Online का ऑप्शन दिखाई देगा।
7 ) आपको लास्ट सीन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने 3 ऑप्शन आयंगे।
यहाँ पर आपको Nobody के ऊपर टिक करना है , अब आपको ऊपर check का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है आपका लास्ट सीन हाईड हो जायगा।
Telegram Last Seen On कैसे करे –
दोस्तों , लास्ट सीन ऑफ करने के बाद आपको फ्यूचर में कभी इसको ऑन भी करना पड़ सकता है।
अब हम आपको इसको ऑन कैसे करना है उसकी सम्पूर्ण जानकारी देते है।
लास्ट सीन को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में टेलीग्राम एप्प को दुबारा ओपन कर लेना है।
अब आपको 3 डॉट के ऊपर क्लिक करके सेटिंग्स को ओपन कर लेना है।
सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन ढूढ़ना है और इसको ओपन कर लेना है।
प्राइवेसी पेज के अंदर आपको Last Seen & Online के ऑप्शन को Find करके ओपन कर लेना है।
लास्ट सीन में आपको Everybody लिखा दिखाई देगा आपको सेलेक्ट कर लेना है।
जैसे ही आप उसको सेलेक्ट करोगे आपका लास्ट सीन फीचर ऑन हो जायगा।
Also Read –
- Telegram App Par Channel Kaise Banaye
- Telegram App Delete kaise kare
- Sandesh App Kya Hai
- Display Social App Se Paise kaise kamaye
- Phonepe History Delete kaise kare
- google pay ki history kaise delete kare
क्या हमे लास्ट सीन को ऑफ करना चाहिए –
दोस्तों , यह एक बहुत ही ज्यादा रोचक सवाल है जिसका उत्तर मुझे लगता है आप में से ज्यादातर पढ़ने वालो को जानना होगा।
दोस्तों , आपको लास्ट सीन ऑफ करना चाहिए या नहीं यह आपकी इस्तिथि पर ज्यादा निर्भर करता है।
अगर आप अपनी प्राइवेसी को ज्यादा preference देते है उस Case में आपको यह Feature जरूर से उपयोग करना चाहिए।
अगर आप ओपन Minded और आपको दुसरो से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है
तब आप इसको ऑफ रखे या ऑन ज्यादा मायने नहीं रखता है।
लास्ट सीन ऑफ करने के फायदे –
लास्ट सीन ऑफ करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे है जिसको हमने नीचे डिटेल से समझाया है।
1 ) Last Seen ऑफ करने से आप अपनी Privacy और security को काफी हद तक मजबूत कर लेते है।
2 ) इसको ऑन करने से किसी को भी आपके एक्टिव ऑवर के बारे में पता नहीं लगता है।
3 ) आप अनावस्यक लोगो द्वारा परेशान किये जाने से बच सकते है।
4 ) आप टेलीग्राम पर कब आ रहे है और कब जा रहे है लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाती है।
Telegram Last Seen से जुड़े आवश्यक सवाल और जवाब –
Q1 ) लास्ट सीन को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans – Last Seen का अर्थ है अंतिम दर्शन मतलब आपने टेलीग्राम को लास्ट टाइम कम ओपन किया था या उपयोग किया था।
Q2 ) मैं टेलीग्राम पर लास्ट सीन कैसे निकाल सकता हूं?
Ans – आप टेलीग्राम settings में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के अंदर से लास्ट सीन का ऑप्शन निकाल सकते है।
Q3 ) क्या टेलीग्राम सुरक्षित है?
Ans – टेलीग्राम एक Playstore में Listed एप्प है। ऐसा माना जाता है गूगल प्लेस्टोर में Listed एप्प सबसे ज्यादा सुरक्षित एप्प होती है।
Q4 ) टेलीग्राम कैसे चालू किया जाता है?
Ans – आप गूगल प्लेस्टोर से इसको इंसटाल करके फिर इसके ऊपर अपना खाता बनाकर इस एप्प को यूज़ कर सकते है।
Q 5) टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – आप टेलीग्राम के ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग , Cpa मार्केटिंग , लिंक शॉर्टनर या रेफेर और earn की एप्प के माध्यम से मोटे पैसे कमा सकते है।
Q6) टेलीग्राम के मालिक कौन है ?
Ans – टेलीग्राम के मालिक Pavel Durov और Nikolai Durov है जिन्होंने इस एप्प को बनाया था।
Q7) क्या हम टेलीग्राम में ऑनलाइन छुपा सकते हैं?
Ans – जी हां , आप टेलीग्राम सेटिंग्स के माध्यम से ऑनलाइन को छुपा सकते है।
Q8) टेलीग्राम पर अपना लास्ट सीन छुपाने से क्या होता है?
Ans – टेलीग्राम पर लास्ट सीन छुपाने से आप अपनी प्राइवेसी और सेफ्टी को सुनश्चित कर सकते है।
Telegram Me Last Seen Hide kaise Kare से आपने क्या सीखा –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की हमारी पोस्ट Telegram Me Last Seen Hide kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपको एक सरल और टेक्निकल तरिके से टेलीग्राम में लास्ट सीन को ऑफ और ऑन करने का तरीका बताया है।
अगर आपने यह पोस्ट ध्यान से पढ़ी होगी तो डेफिनाटेली आप अपने टेलीग्राम चैनल के इस फीचर को अच्छे से समझ और उपयोग कर पायंगे।
हम इसी प्रकार के पावरफुल कंटेंट आपके लिए निकट भविष्य में लाते रहेंगे ताकि आप Updated रह सके।
आशा है आपको हमारा द्वारा दी गयी नॉलेज रूचिपूर्ण लगी होगी।
अगर आपको आजकी पोस्ट पसंद आयी है तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।