नमस्कार दोस्तों , आज का हमारा टॉपिक है Phonepe History Delete Kaise Kare.
दोस्तों , आज के दौर में ऑनलाइन लेन देन करना एक आम बात बन चुकी है। आप भी ऑनलाइन लेनदेन जरूर करते होँगे।
ऑनलाइन लेनदेन करने लिए आप मुख्यतः Paytm , गूगल पे या फ़ोन पे जैसे पॉपुलर एप्प का Use करते होँगे।
इन एप्प का उपयोग करना काफी आसान है आप कुछ ही Clicks में किसी भी प्रकार का Transaction कर सकते है।
चाहे वह मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज करना हो , बिल का भुगतान करना हो या किसी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे चुकाने हो।
आप इन तीनो App से यह सभी Activity काफी आसानी से कर सकते है।
दोस्तों , अगर आप इन Apps का उपयोग करते है तो आपको यह भी पता होगा की जब भी आप किसी प्रकार का लेनदेन करते है तो उसका डाटा आपके फोनपे में Save हो जाता है।
जहाँ पर आपकी Transactions सेव होती है उसको हम हिस्ट्री कहते है। क्या आपको अपने Phonepe App की हिस्ट्री को डिलीट करना आता है।
मुझे लगता है आप में से बहुत कम व्यक्ति को इस विषय में जानकारी होगी। इसलिए इसी Point को ध्यान में रखकर आज में आपके साथ एक Detail जानकारी साझा करने वाला हु।
जिसके माध्यम से आप अपनी फ़ोन पे की हिस्ट्री को डिलीट कर पायंगे।
Transaction हिस्ट्री क्या है –
Transaction History एक प्रकार की History होती है जहाँ पर आपके द्वारा किये गए सभी लेनदेन को Save कर लिया जाता है।
हिस्ट्री होने से आपको यह फायदा रहता है की आप अपने लेनदेन को निकट भविष्य में कभी भी Track कर सकते है।
ट्रांसक्शन हिस्ट्री ज्यादतर सभी Financial Apps में आपको मिल जाती है।
ट्रांसक्शन हिस्ट्री का होना आपको निकट Future में बहुत फायदा देता है।
यह आपको आपके एक्सपेंस की जानकारी देता है व् आपको फ्यूचर में किसी पास्ट पेमेंट के बारे में इनफार्मेशन पता करना है उसको भी बताता है।
Also Read –
- Google Pay Se Recharge Kaise Kare In Hindi
- Google Pay Account Delete Kaise Kare
- Paytm Se Bank Balance Kaise Check Kare
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- thread app ka malik kaun hai
फ़ोन पे में Transaction History कैसे देखे-
दोस्तों, अपनी ट्रांसक्शन हिस्ट्री को देखने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी Steps को फॉलो करना है।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में फ़ोन पे एप्प को ओपन कर लेना है।
2 ) होमपेज में आपको बॉटम में History का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
3 ) अब आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको आपकी पुरानी सारी Transactions दिखाई दे जायगी।
तो दोस्तों इस प्रकार आप कुछ चरणों को फॉलो करके अपनी फ़ोन पे की हिस्ट्री को देख सकते है।
Phonepe History Delete Kaise Kare-
दोस्तों , आज हम आपके साथ दो तरिके शेयर करने वाले है जिसके माध्यम से आप अपनी फ़ोन पे की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
दूसरे तरिके के माध्यम से आप अपनी फ़ोन पे हिस्ट्री को छुपा सकते है। अब आपकी चॉइस है आप किस तरीको को फॉलो करना चाहते है।
दोस्तों , अब आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपकी फोनपे हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Phonepe App को ओपन करके लॉगिन कर लेना है।
2 ) होमपेज में आपको हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको उसको ओपन कर लेना है।
3 ) हिस्ट्री में आपको आपके सभी लेनदेन दिखाई देंगे।
4 ) अब आपको जिस भी लेनदेन को डिलीट करना है आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।
5 ) अब आपके सामने Transaction की सारी Detail आ जायगी।
6 ) यहाँ पर आपको Contact PhonePe Support का ऑप्शन दिखाई देगा ,इसके ऊपर क्लिक करे।
7 ) अब आपको यहाँ पर अपनी Transaction के संबंधित एक Ticket Raise करना है।
8 ) Ticket में आप अपनी भाषा में लिख सकते है ” Dear Sir , मुझे कुछ Personal Reason की वजह से यह Transaction डिलीट या hide करनी है ”
9 ) जैसे ही आप यह मैसेज भेजंगे आपकी टिकट रेज हो जायगी।
10 ) इसके बाद फ़ोन पे सपोर्ट आपसे Confirmation लेने के लिए Contact करेगा।
11 ) जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे आपकी हिस्ट्री डिलीट हो जायगी।
फ़ोन पे में हिस्ट्री कैसे छुपाए –
दोस्तों , अगर आप अपने फोनपे में केवल एक महीने की हिस्ट्री को देखना चाहते है बाकि किसी month की Transaction नहीं देखना चाहते है उसको आप कैसे Achieve करेंगे वह भी में आपको बताता हूँ।
इसके लिए सबसे पहले आपको फ़ोन में फोनपे को ओपन करना है। अब आपको अपने हिस्ट्री पेज को भी ओपन कर लेना है।
हिस्ट्री पेज के टॉप में आपको फ़िल्टर का ऑप्शन दिखाई देगा। आप यहाँ पर क्लिक करके किसी भी Month के फ़िल्टर को अप्लाई कर सकते है।
जैसे ही आप किसी Specific Month का चुनाव करेंगे वैसे ही आपके सामने केवल उस महीने की हिस्ट्री आएगी।
बाकि सारी हिस्ट्री अपने आप गायब हो जायगी।
Phonepe History से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम फोनपे पर History को Permanently डिलीट कर सकते है ?
Ans – नहीं फ़ोन पे आपको ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता है आप Customer Support बात करके अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
Q2) फ़ोन पे में हिस्ट्री आपको कहाँ पर दिखाई देती है ?
Ans – दोस्तों , जैसे ही आप फोनपे को अपने फ़ोन में ओपन करेंगे तब आपको बॉटम में हिस्ट्री का ऑप्शन दिखाई देता है।
Q3) क्या हम UPI Transaction History डिलीट कर सकते हैं ?
Ans – नहीं , आप सीधे तोर पर अपनी हिस्ट्री को किसी भी एप्प में डिलीट नहीं कर सकते है। डिलीट करने के लिए आपको कस्टमर सपोर्ट की मदद लेनी होगी।
Q4) क्या हम फोनपे से हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं?
Ans – जी हां , आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके फ़ोन पे हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
Q5) मैं अपने फोन पे पर इतिहास कैसे हटाऊं?
Ans – आप ऊपर Mention तरीके को Follow करके Phonepe इतिहास को delete कर सकते है।
Final Words on Phonepe History Delete Kaise Kare –
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Phonepe History Delete Kaise Kare बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
आज हमने आपके साथ एक Detail Tutorial शेयर किया है जिसको अगर आप ध्यान से पढ़कर अप्लाई करते है।
तो आपको 24 से 48 Hour में अपनी Transaction History को डिलीट करवा पायंगे।
इसके अलावा आप इस तरिके से किसी अन्य एप्प में भी अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
आशा है आपको आजकी पोस्ट कुछ रुचिपूर्ण और ज्ञानपूर्ण लगी होगी।