WhatsApp par video call kaise kare 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है , आज हम सीखेंगे WhatsApp par video call kaise kare.

दोस्तों , जब से Internet का विकास तेजी से हुआ है तब से लोगो के बीच की दूरी कम होने लगी है।

आप अपने घर बैठे , केवल अपने phone से देश दुनिया की खबर के बारे में जान सकते है।

Internet ने इतना विकाश कर लिया है की आप दुनिया के किसी भी कोने पर क्यों नहीं हो आप अपने phone मात्र से किसी से भी Audio or video call कर सकते है।

आज से 10- 20 साल पहले , जब बेटा घर से बहार कमाने के लिया जाता था तब उनके परिवार को अपने बेटे की शक्ल साल , 2 साल में दिखाई देती थीं।

परन्तु पिछले 2 , 3 साल में , इतनी Application का development हो चुका है , जिससे आप अपने माँ , बाप , भाई , पत्नी किसी से भी कभी भी video और Audio कॉल कर सकते है।

सभी Application में जो App Top पर चल रही है वह है व्हाट्सप्प। आप WhatsApp के माध्यम कभी भी , किसी से भी वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।

व्हाट्सअप के माध्यम से आप 1 से अधिक लोगो के साथ भी वीडियो पर chat कर सकते है।

चलिए दोस्तों अब हम व्हाट्सप्प पर वीडियो कॉल कैसे करते है , सीखते है।

Whatsapp क्या है?

दोस्तों , व्हाट्सप्प एक chat messenger है , जिसके ऊपर आप अपने contact में शामिल person से chat कर सकते है।

व्हाट्सप्प के ऊपर किसी भी व्यक्ति से चैट करने के लिए आपको कुछ conditions Full Fill करनी होगी।

जैसे – जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते है , उसका number आपको अपने phone में save करना जरूरी है , क्योकि number save नहीं होगा तो वह आपको व्हाट्सप्प पर visual नहीं होगा।

Whatsapp के माध्यम से आप अपने contact से Audio और video call भी कर सकते है।

WhatsApp के ऊपर आप group create कर सकते है , जिसके अंदर आप एक साथ बहुत सारे लोगो के साथ chat कर सकते है।

आप Whatsapp के ऊपर status लगा सकते है , आपका status केवल आपके contact को ही show होता है।

कहने का मतलब यह है, whatsapp All in one Application है , जिसके अंदर आपको Chat , video और Audio message करने की facility मिलती है।

चलिए अब हम whatsapp video call करना सीखते है।

Also, Read-

Whatsapp Install Kaise kare-

चलिए दोस्तों अब हम WhatsApp Install करना सिख लेते है। सबसे पहले आपको अपने phone के अंदर Playstore को open कर लेना है।

अब आपको सर्च में Type करना है WhatsApp . आपके सामने व्हाट्सप्प की ऑफिसियल एप्प आ जायगी।

आपको इसके पास इंस्टॉल का button नज़र आ रहा होगा। आपको केवल इनस्टॉल पर क्लिक करना है।

कुछ समय में , आपके phone में व्हाट्सप्प इनस्टॉल हो जायगा।

WhatsApp par Account Kaise banaye-

व्हाट्सप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको open करना है। आपको यहाँ पर Agree and Continue का option दिखाई दे रहा होगा।

आपको इसके ऊपर click करना है। अब आप next page पर move हो जायंगे , यहाँ पर आपको जिस भी number से अकाउंट बनाना है , उसको fill कर दे।

अब आप next पर क्लिक करे। व्हाट्सप्प आपके phone पर otp भेजगा और ऑटोमेटिकली उसको detect भी कर भी लेगा।

अब आप next page पर move हो जायँगे , यहाँ पर आपको name डालना है और DP select करनी है।

अब आपको next पर क्लिक करना है , आपका व्हाट्सप्प Account create हो चुका है।

Whatsapp se video call kaise kare-

चलिए दोस्तों, अब हम WhatsApp से वीडियो कॉल करना सीखते है।

1 ) सबसे पहले आपको अपने phone में WhatsApp को open कर लेना है।

2 ) अब आपको right side में नीचे , contact का button दिखाई देगा , इस पर क्लिक करे।

3 ) अब आपके सामने आपकी कांटेक्ट लिस्ट open हो जायगी, यहाँ पर आपको जिस भी contact से वीडियो कॉल करनी है , उसको choose कर के ,उस पर क्लिक करे।

whatsapp-video-call-contact-select-kare

4 ) आप उस कांटेक्ट के chat box में move हो जायँगे, यहाँ पर आपको Top में video Camera का option दिखाई दे रहा होगा।

How to make whatsapp video call

5 ) आपको इस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा।

video call kaise kare

6 ) जैसे ही आप इस ऑप्शन के ऊपर click करेंगे तो ringing शुरू हो जायगी।

Whatsapp-se-video-call

7 ) जैसे ही contact person आपकी कॉल को pick करेगा , आपकी video call शुरू हो जायगी।

8 ) अगर आप वीडियो कॉल को काटना चाहते है तो आपको red Colour का button नज़र आ रहा होगा , आपको उस पर क्लिक करना है।

9 ) आपकी कॉल disconnect हो जायगी।

Also, Read-  Spam Score kya hai

Group Video Call Kaise kare-

चलिए दोस्तों अब में आपको group वीडियो कॉल कैसे करते है , वह सिखाता हूँ।

1 ) सबसे पहले आपको जिस भी व्यक्ति को कॉल करनी है उसका चैटबॉक्स open करके उसको वीडियो कॉल करे।

2 ) जैसे ही वह व्यक्ति आपके कॉल के answer करेगा , उसके बाद आपको top पर एक + का बटन दिखाई देगा।

3 ) आपको उस पर क्लिक करना है , अब आपके सामने आपकी contact list आ जायगी।

4 ) अब आपको अपने second कांटेक्ट को find करना है और उस पर क्लिक करना है।

5 ) जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपको Add का option दिखाई देगा।

6 ) आपको Add पर क्लिक करना है , वह व्यक्ति भी कॉल में Add हो जायगा।

इसी प्रकार आप अन्य लोगो को भी कॉल में ऐड कर सकते है।

Whatsapp se voice call kaise kare-

दोस्तों, finally में आपको voice call कैसे करते है , वह भी बता देता हूँ।

जब आप किसी भी कांटेक्ट का chat box open करते है तब आपको top में एक video का और दूसरा phone का option दीखता है।

आपको simply phone के option पर click करना है। आपकी voice call शुरू हो जायगी।

person जैसे ही कॉल को pick करेगा तो आप उससे बात कर सकते है।

phone काटने के लिए आपको red button के ऊपर क्लिक करना है।

Also, Read – Youtube Channel Ideas without showing face

Whatsapp पर मीडिया कैसे शेयर करे –

दोस्तों, आप Whatsapp के माध्यम से अपने Contacts को मीडिया जैसे – फोटो , वीडियो और Files शेयर कर सकते है।

मीडिया शेयर करने के लिए आपको अपना Whatsapp Open करना है और Contacts को Select करना है।

कॉन्टेक्ट्स के होमपेज के ऊपर आपको बॉटम में Attachment का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और फोटोज या वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है अब आपको यहाँ पर send का ऑप्शन दिखाई देगा।

आपको sent पर क्लिक करना है आपकी मीडिया आपके कांटेक्ट को शेयर हो जायगी।

Final words on whatsapp par video call kaise kare-

दोस्तों, आज मैंने आपको व्हाट्सप्प के माध्यम से कैसे वीडियो कॉल कर सकते है वह बताया है।

दोस्तों , वीडियो कॉल के मामले में व्हाट्सप्प सभी app से ऊपर चल रहा है , क्योकि इसके अंदर आप एक साथ कितने भी लोगो से कॉल पर बात कर सकते है।

इसलिए में आपको suggest करता हूँ , आप कम से कम एक बार व्हाट्सप्प वीडियो कॉल का आनंद जरूर उठाए।

आशा है आपको आजकी पोस्ट whatsapp par video call kaise kare पसंद आयी होगी।

Also, Read – medium se backlinks kaise banaye

व्हाट्सएप से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल काटते कैसे है ?

Ans – दोस्तों, जब आप whatsapp पर वीडियो कॉल करते है तब आपको Bottom में Red Colour का button दिखाई देता है। आप जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे तो कॉल कट जायगी।

 Q2 ) व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल decline कैसे करे ?

Ans – जब आपको वीडियो कॉल आती है तब आपके पास receive और decline के ऑप्शन होते है। आप Decline वाले ऑप्शन से कॉल काट सकते है।

Q3 ) व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल Pick कैसे करे ?

Ans – दोस्तों , जब आपको कॉल आएगी तब आपको red और green colour का option देगा , आपको उस पर क्लिक करना है आपकी कॉल receive हो जायगी।

Q4) Whatsapp पर Last Video Call कैसे Check करे –

Ans- Whatsapp के Homepage पर आपको Call का option दिखाई देगा। इसके ऊपर क्लिक करे यहाँ पर आपको last वीडियो कॉल और Voice call दिख जायगी।

Q5) व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल क्यों नहीं हो रहा है?

Ans – दोस्तों , बहुत सारे Reasons है जिसकी वजह से आपका वीडियो कॉल नहीं होता है। जैसे whatsapp का Server down है या आपका whatsapp का Current Version outdated हो चुका है।

Q6) वीडियो कॉलिंग करने के लिए कौन सा ऐप है?

Ans – Playstore पर आपको बहुत सारे Apps मिल जाते है जिसके माध्यम से आप वीडियो कॉल कर सकते है। जैसे – Whatsapp , इंस्टाग्राम , Google Duo इत्यादि।

Q7) फ्री वीडियो कॉलिंग ऐप कौन सा है?

Ans – दोस्तों , इंटरनेट के ऊपर आपको बहुत सारि वीडियो कालिंग एप्प मिल जाती है जैसे zoom , whatsapp , google duo , जिओ वीडियो कॉल एप्प इत्यादि।

Q8) वीडियो कॉल क्यों नहीं हो पा रहा है?

Ans – अगर आपका बैटरी सवेर ऑन है तो वीडियो कॉल नहीं हो पाएगी इसलिए बैटरी सवेर बंद करे।

Q9) क्या कोई तीसरा व्यक्ति मेरा व्हाट्सएप वीडियो कॉल देख सकता है?

Ans – नही, WhatsApp End to End Encryption पर कार्य करता है। आप और जिसको call की गयी है उसके अलावा तीसरा video call नही देख सकता है।

Leave a Reply