Sandesh App Kya hai in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आपका इंडो ब्लॉग्गिंग के नए चैप्टर पर स्वागत है। आज में आपको Sandesh App Kya hai in Hindi के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों , सन्देश एप्प  व्हाट्सप्प , टेलीग्राम , और सिगनल की तरह एक chat एप्प है।

इस App की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह भारतीय Government के अंदर आती है। जिसकी वजह से यह Privacy के मामले में सबसे बेस्ट App मानी जा रही है।

दोस्तों , Recent में WhatsApp हुआ या कोई अन्य App हुई उसकी Privacy को लेकर सवाल उठते रहे है।

यह सवाल हमेशा सबके  सामने आता है की क्या यह Application Secure है या नहीं।

यहाँ तक की व्हाट्सप्प ने अपनी एक पालिसी भी निकाली थी जिसके अंदर उन्होंने user के डाटा को third पार्टी को sale करने की बात कहि थी।

उस खबर का असर ऐसा हुआ की बहुत सारे user ने WhatsApp को Uninstall कर दिया।

जिसके परिणामसवरूप व्हाट्सप्प ने अपनी यह पालिसी कुछ महीनो के लिए टाल दी।

परन्तु इस खबर का यूजर पर ऐसा असर हुआ की उन्होंने Whats App का Alternative  ढूढ़ना शुरू कर दिया।

user की Privacy को ध्यान में रखते हुए भी इंडियन Government ने एक Chat को launch किया जिसका नाम है सन्देश App.

आज हम सन्देश एप्प के बारे में ही पढ़ने वाले है की सन्देश एप्प क्या है और कैसे इनस्टॉल कर सकते है।

Sandesh App क्या है –

Sandesh App एक Instant Messaging app है जिसको भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है।

यह App Whatsapp , Instagram की तरह एक Messaging App है जिसकी माध्यम से आप Chat कर सकते है।

इस एप्प को बनाने का मुख्य Aim Privacy है। यह एप्प आपके डाटा और Message को Protect रखने में मदद करती है।

जिससे का Users डाटा Safe रहता है।

Sandesh App Kaise Install kare-

दोस्तों , संदेश एप्प को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Playstore Open करना है।

Playstore में आपको सर्च में टाइप करना है Sandesh, आपके सामने सन्देश की Official App आ जायगी।

सन्देश एप्प को Playstore के ऊपर 4.3 की Rating मिली हुई है जबकि इसको 50 k ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है।

ऑफिसियल एप्प के नीचे आपको इनस्टॉल का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है और एप्प को इनस्टॉल कर लेना है।

APP करीब 31 MB की है तो कुछ समय में इनस्टॉल हो जायगी।

Browser se kaise Install kare-

मोबाइल में ब्राउज़र से इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे ब्राउज़र ओपन करना है।

और chrome में Type करना है सन्देश आपके सामने संदेश की official Website आ जायगी।

अब आपको सन्देश को ओपन करना है। Homepage पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको लिखा मिलेगा।

इनस्टॉल with Playstore , आपको इस पर क्लिक करना है और Playstore से यह App इनस्टॉल कर लेनी है।

Sandesh par Account kaise banaye –

Sandesh को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको Open करना है। यह आपसे Contact, Audio , video और अन्य चीज़ो को Allow करने को कहेगा।

आपको सभी ऑप्शन को Allow कर लेना है। इसके बाद आपको मोबाइल number fill करने का ऑप्शन आएगा।

आपको यहाँ पर अपना मोबाइल Number Type करना है और I Agree tick को टिक करना है।

Finally आपको Get OTP पर क्लिक करना है। आपके मोबाइल नंबर पर otp आ जायगा।

आपको इसको Fill करके Next पर क्लिक करना है।

Profile Create करे –

Next Page में आपको प्रोफाइल Create करनी होगी। Profile Create करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल Picture लगानी है।

फिर आपको Name और Gender डालना है।

अब आपको Next पर क्लिक करना है।  That’s it आपका अकाउंट Create हो चूका है।

Sandesh App Feature –

1 ) Chat  –

यह बहुत ही common Feature है इसके माध्यम से आप अपने कांटेक्ट से Chat कर सकते है।

आपको Image, Voice message और Media भी इसी ऑप्शन से send कर सकते है।

2 ) Contact –

Contact Feature के माध्यम से आप अपने सन्देश में Registered Contact को Email और मोबाइल नंबर के माध्यम से जोड़ सकते है।

परन्तु सर्त यह है की Person ने सन्देश में account बनाया हुआ हो।

3 ) Groups –

सन्देश के अंदर आप ग्रुप को भी ज्वाइन कर  सकते हो। जिससे आप वहाँ पर healthy conversation और Chat कर सकते हो।

4 ) Account –

Account के अंदर आपको बहुत सारे Feature मिलते है जैसे नोटिफिकेशन , Backup , Logout , Delete Account और App Settings का।

आप यहाँ से अपनी App की सभी major सेटिंग को कण्ट्रोल कर सकते है।

क्या Sandesh App सुरक्षित है या नहीं –

दोस्तों , संदेश एप्प अन्य एप्प की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित है। यह सुरक्षित इसलिए है क्योकि इसकी डेवलोपमेंट का काम NIC कर रही है।

NIC एक Government संस्था है और Government user की Privacy के लिए वैसे भी बहुत ज्यादा जागरूक है।

एहि कुछ reasons है जिसकी वजह से हम कह सकते है की संदेश App अन्य एप्प की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित है।

Make in India की पहल में इस Application का निर्माण किया गया है।

Sandesh App Update kaise kare –

दोस्तों , अब में आपको एक और Important Question देने वाला हूँ की सन्देश को अपडेट कैसे करे।

दोस्तों , जब भी इस App में कोई अपडेट आएगा तो वह आपको Playstore पर दिखाई देने लग जायगा।

तब आपको Playstore में जाना है और Update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। एप्प जितनी भी MB की होगी वह अपने आप अपडेट हो जायगी।

अपडेट होने के बाद आपको open का ऑप्शन नज़र आएगा। इससे आप पता लगा सकते है की आपकी App अपडेट हो चुकी है।

Playstore के अलावा आप यह एप्प उनकी Official Website से भी अपडेट कर सकते है।

Sandesh App के लाभ और हानि क्या है ?

लाभ –

1 ) यह एक भारतीय एप्प है इसलिए आप इसपर ट्रस्ट कर सकते है।

2 ) इस App में आपकी Privacy Protect रहती है।

3 ) इस एप्प के माध्यम से आप Instant messaging का आनंद उठा सकते है।

4 ) यह एक सरकारी एप्प है इसलिए इसके सभी Feature Free में मिलेंगे।

5 ) आप इस एप्प को Android और ios में उपयोग कर सकते है।

हानि –

1 ) इस एप्प के ऊपर user कम है।

2 ) इस एप्प में वीडियो और Voice Call की Facility नहीं है।

Sandesh App से जुड़ी जानकारियाँ –

1 ) यह एक भारत में बनाया गया एप्प है।

2 ) यह एप्प भारतीय लोगो की प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

3 ) इस आप को आप फ्री में इनस्टॉल और उपयोग कर सकते है।

4 ) यह एप्प Made in India में भारत के कदमो में से एक है।

5 ) इस एप्प के Feature व्हाट्सप्प की तरह है परन्तु यह एक स्वेदशी एप्प है।

Final words on Sandesh App Kya hai in Hindi-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आजकी पोस्ट Sandesh App Kya hai in Hindi बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज मैंने इस एप्लीकेशन की सभी बारीकी को deep में cover किया है जैसे – सन्देश एप्प को इनस्टॉल कैसे करे , अकाउंट कैसे बनाए , Update कैसे करे।

अंत में मैंने Sandesh App के Feature को भी detail में cover किया है।

आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको सन्देश एप्प से संबंधित कोई doubt नहीं रहेगा।

आशा है आपको मेरी पोस्ट informative लगी होगी।

संदेश एप्प से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) What is Sandesh messaging app?

Ans – सन्देश एप्प एक Instant Messaging एप्लीकेशन है जिसके अंदर आप अपने कांटेक्ट से chat कर सकते है।

यह व्हाट्सप्प और सिग्नल की तरह ही messaging App है।

Q2) How do I use the Sandesh app?

Ans – सन्देश एप्प का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसको Playstore से इनस्टॉल करना है।

इसके बाद  इसमें Account बनाए और friends से chat करना शुरू कर दे।

Q3) – Is Sandesh app safe?

Ans – हां , सन्देश एप्प पूरी तरह से safe है क्योकि इस App की development NIC कर रही है।

यह agency Government के under में आती है। इसलिए हम कह सकते है यह App Safe है।

Q4) Sandesh App कितने MB का है ?

Ans – दोस्तों , यह एप्प 29 MB का है।

Q5) क्या सन्देश एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ?

Ans – हाँ , यह एप्प Playstore पर उपलब्ध है आप वहाँ से इसको इनस्टॉल कर सकते है।

Q6) क्या सन्देश एक Government App है ?

Ans – हाँ , सन्देश एक भारतीय सरकार द्वारा Launch की गयी एप्प है।

Q7) Sandesh App के मालिक का नाम क्या है ?

Ans- सन्देश एप्प के मालिक का नाम भारत सरकार ( Govt. of India ) है।

Q8) संदेश और संदेश प्लस में क्या अंतर है?

Ans – सन्देश और सन्देश + में यह अंतर है की सन्देश + WiFi का उपयोग करता है अपने आप को इस्थापित करने के लिए जबकि सन्देश cellular connection से ऑपरेटेड होता है।

Q9) यह संदेश ऐप क्या है?

Ans – यह whatsapp की तरफ एक चैट एप्प है यह एक भारतीय एप्प है।

 Also Read –

Leave a Reply