Web Series क्या है | वेब सीरीज कैसे देखे

नमस्कार दोस्तों, आपका हिंदी ब्लॉग्गिंग में स्वागत है। आज में आपको web series क्या है और आप वेब सीरीज कैसे देखे सकते है की सम्पूर्ण जानकरी देने की कोशिश करूँगा।

दोस्तों , वेब सीरीज word इस समय worldwide बहुत ज्यादा famous है। बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक इस term के बारे में जानते है।

सभी को इसका नाम पता है परन्तु असल में यह है क्या कुछ ही लोगो को पता है। सब वेब सीरीज को एक TV Show समझ के चलते है।

परन्तु में आपको बता दूँ , टीवी शो और web series में जमीन आसमान का अंतर है।

जिसकी explanation हम आगे detail में समझेंगे। अभी हम केवल web series के ऊपर फोकस करेंगे।

दोस्तों , क्या आपको पता है वेब सीरीज का अस्तित्व भारत में 2018 से होने लगा था। उससे पहले लोगो ने इसका नाम भी नहीं सुना था।

परन्तु जैसे ही इसका आगाज भारत में हुआ उसके बाद लोगो के बीच पहली पसंद web series ही बन गयी।

अगर हम OTT प्लेटफार्म बात करे तो लोग पहले Ott प्लेटफार्म पर subscription लेने में हिस्चकिचाते थे।

परन्तु वेब सीरीज ने लोगो के बीच में ऐसा क्रेज पैदा कर दिया की लोग अब बिना सोचे सब्सक्रिप्शन ले लेते है।

इस समय web series फिल्मो को भी पूरी टक्कर दे रही है और निकट भविष्य में लोग फिल्मो से ज्यादा वेब सीरीज को देखना पसंद करेंगे।

चलिए अब हम web series के बारे में जानते है।

web series क्या है ?-

दोस्तों, web series का अर्थ वेब के ऊपर दिखाए जाने वाला एक show. यहाँ पर web का अर्थ है Internet .

वेब सीरीज को जिस प्लेटफार्म पर दिखाया जाता है उसको हम OTT प्लेटफार्म कहते है।

परन्तु 2021 में streaming Platform जैसे यूट्यूब और MX Player के ऊपर भी Web series को दिखाया जा रहा है।

Web series का एक एपिसोड 25 से 50 minute तक हो सकता है। इसके एक season में ज्यादतर  8 से 12 एपिसोड होते है।

सबसे ख़ास बात यह है एक वेब सीरीज के बहुत सारे सीजन हो सकते है।

Web series की सबसे खास बात यह है की इसके अंदर बड़े कलाकार बढ़ चढ़ के भाग ले रहे है जैसे – Sacred Games में सैफ अली खान और आश्रम में बॉबी देओल।

इसकी स्ट्रोरी को इतना engaging और बहतरीन बनाया जाता है जिससे Viewer इससे जुड़ जाता जाता है।

जैसे – sacred games , mirzapur और patal lok

वेब सीरीज कैसे देखे-

दोस्तों , अब बात आती है आप वेब सीरीज को देख कैसे सकते है। दोस्तों , इंडिया में बहुत सारे OTT प्लेटफार्म है जिसको आप ज्वाइन कर सकते है।

यह सभी प्लेटफार्म आपको अपने original Content Provide करेंगे।

आपको इन प्लेटफार्म को ज्वाइन करने के लिए उनका subscription लेना होगा।

जो किसी प्लटफॉर्म पर फ्री है और कुछ पर paid है।

आपको सबसे पहले एक OTT Platform को choose कर लेना है जिसकी वेब सीरीज को आप देखना चाहते है।

जैसे में आपको अमेज़न प्राइम का example देता हूँ।

आपको सबसे पहले Playstore से इसकी App को इनस्टॉल करना होगा।

उसके बाद आपको अपनी ईमेल id से Account बनाना है और फिर आपको इनका plan choose करना है और payment करने के बाद आप इनके content का लुफ्त उठा सकते है।

वैसे अगर हम बात करे तो यूट्यूब पर भी वेब सीरीज आने लगी है जो की बहुत ज्यादा Amazing है जैसे kota factory  और Aspirants .

आप फ्री में इन वेब सीरीज का भी आनंद उठा सकते है।

Web-Series-Kaise-Dekhe

TV serial aur Web series में क्या अंतर है –

दोस्तों , TV सीरियल और वेब सीरीज में बहुत सारा अंतर है। कहाँ जाए तो वेब सीरीज टीवी सीरियल से बिलकुल अलग है।

टीवी सीरियल का एक सीजन करीब 400 से 500 एपिसोड तक चला जाता है जबकि वेब सीरीज का एक सीजन 8 से 10 एपिसोड में खत्म हो जाता है।

टीवी सीरियल को टेलीविज़न के ऊपर विभिन ग्रुप्स की कंपनी broadcast करवाती है।

जबकि वेब सीरीज को OTT प्लेटफार्म के ऊपर ब्रॉडकास्ट किया जाता है।

वेब सीरीज की कहानी , स्क्रीनप्ले और एक्शन फिल्मो के जैसा होता है जबकि टीवी सीरियल का एक्शन और स्क्रीनप्ले ordinary होता है।

टीवी सीरियल की इनकम सीरियल के बीच में चल रहे Advertisement से होती है जबकि वेब सीरीज की इनकम सब्सक्रिप्शन प्लान से होती है।

Web Series और फिल्म में क्या अंतर है –

दोस्तों , Web series और फिल्म में ज़मीन आसमान का अंतर है। फिल्म की Duration 2 से 3 घण्टो की होती है। जबकि Web series 7 से 8 Hour लम्बी होती है।

फिल्म में Suspense को कुछ समय तक ही रखा जाता है जबकि वेब सीरिज़ का पूरा आधार ही सस्पेंस के ऊपर होता है।

अगर हम आज के समय की बात करे तो कंटेंट की Quality वेब सीरिज़ की काफी बेहतर मानी जाती है फिल्म की तुलना में।

Best OTT Platform for Web Series-

दोस्तों , इंडिया में 2021 में बहुत सारे OTT प्लेटफार्म आ चुके है। में आपको टॉप 10 Ott प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा।

1 ) Netflix

2 ) Amazon Prime

3 ) Disney +

4 ) Zee5

5 ) Sony Liv

6 ) Voot

7 ) Alt Balaji

8 ) MX Player

9)  Jio Cinema

10) Arre

11) Youtube

12) ULLU

13) TVFPlay

14) ErosNow

India ki Best web series-

दोस्तों , अब में आपको कुछ इंडिया की Best web series के नाम बताऊंगा जिसको लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था।

आप यकीन नहीं करोगे लोग इनके second season की released के लिए बहुत ज्यादा बेताब थे।

1 ) Sacred Games

2 ) मिर्ज़ापुर

3 ) पाताल लोक

4 ) Family man

5 ) Special Ops

6 )  पंचायत

7 ) कोटा फैक्ट्री

8 ) Aspirants

9 ) अभय

10 ) Asur

11) Kota Factory

12) F.A.T.H.E.R.S

Web Series के Famous होने का कारण क्या है –

दोस्तों , यहाँ पर में आपको अपने insights दूंगा जिससे मुझे लगता है की वेब सीरीज के फेमस होने के यह कारण है।

दोस्तों , इंडिया में वेब सीरीज के फेमस होने का मुख्य कारण Content की क्वालिटि है।

अगर हम सीरियल और movies की बात करे तो कंटेंट में खास quality नज़र नहीं आती जो वेब सीरीज ने आते ही पूरी कर दी।

दूसरा वेब सीरीज में जो लास्ट में suspense छोड़ा जाता है वह लोगो के बीच में जिज्ञासा छोड़ देता है की अब क्या होगा।

जिससे लोग उसका दूसरा सीजन की wait करने लगते है।

तीसरा और मुख्य कारण है सभी character को equal importance देना जो इसके अंदर जान डालता है।

Web Series dekhne ke best fayda –

guys, में आपको यहाँ पर अपना personal Experience share करने वाला हूँ।

दोस्तों , मुझे पहले English बोलने और लिखने में थोड़ी दिकत रहती थी परन्तु मैंने English वेब सीरीज को देख कर और बोल कर अपनी English को improve कर लिया है ।

इसलिए मुझे सबसे बेस्ट एहि लगता है जिस भी व्यक्ति को इंग्लिश सीखनी है वह वेब सीरीज देख कर सिख सकता है।

Web Series कौन बना सकता है –

दोस्तों , अगर आप एक अच्छे Content Creator हो तो आप भी वेब सीरीज बना सकते हो।

एक वेब सीरीज बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की जरुरत होगी।

जैसे एक अच्छा कैमरा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए , एक अच्छी कहानी , कुछ अच्छे Actors और एक प्लेटफार्म जहाँ पर आप अपने कंटेंट को पब्लिश करेंगे।

अगर आप ऊपर दी गयी requirement को पूरा कर लेते है तो आप भी एक वेब सीरीज बना सकते है।

Web Series से पैसे कैसे कमाए –

दोस्तों , आज के समय में Web series बनाने का और देखने का जुनून सभी लोगो के ऊपर चढ़ा हुआ है।

परन्तु एक वेब सीरिज़ को बनाने में कुछ लागत आती है और आपको कुछ source ढूढ़ने होंगे जहाँ पर आप अपने कंटेंट से पैसे कमा पाए।

वेब सीरीज से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपनी Web series किसी भी Known OTT Platform को sell कर सकते है।

परन्तु आपका Content तभी sell होगा जब आपके Content और वीडियो quality में दम होगा।

अगर आपकी वीडियो उस quality की नहीं है की कोई OTT प्लेटफार्म उसको Purchase कर सके तो आप अपनी वेब सीरिज़ को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

युटुब के ऊपर आप Monetization और Youtube Premium के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा आप किसी भी ब्रांड का अपनी वीडियो में प्रमोशन करे उससे भी आपकी अच्छी ख़ासी income हो जायगी।

वेब सीरीज कितने प्रकार की होती है –

दोस्तों , वेब सीरीज को उनकी Category और Genre के अनुसार बहुत सारे भाग में विभाजित कर सकते है।

जैसे – Comedy, Romance, Mystery, Fantasy, Horror, Thriller और भी बहुत सारी केटेगरी में विभाजित किया जाता है।

Final words on web series क्या है और आप वेब सीरीज कैसे देखे-

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट web series क्या है और आप वेब सीरीज कैसे देखे बहुत पसंद आयी होगी।

Guys , वेब सीरीज इस समय लोगो के बीच में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है।

अगर में एक survey की बात करू तो 10 में से एक इंडियन ने किसी न किसी OTT प्लेटफार्म को ज्वाइन किया हुआ है।

इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की इंडिया में वेब सीरीज का क्या Future और present है।

आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया और informative सिखने को मिला होगा।

Web Series Kya Hai से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) वेब सीरीज का मतलब क्या होता है?

Ans  – वेब सीरीज का मतलब होता है एक वीडियो की सीरीज जिसको इंटरनेट के ऊपर दिखाया जाता है।

Q2) वेब सीरीज कैसे देखते हैं?

Ans  – वेब सीरीज को देखने के लिए आपको OTT प्लेटफार्म के ऊपर ज्वाइन करना होगा तभी आप इनको देख पायंगे।

Q3) जिओ फोन में वेब सीरीज कैसे देखे

Ans – जिओ फ़ोन एक simple keypad 4G  फ़ोन हैइसलिए आप इसमें OTT एप्प को इनस्टॉल नहीं कर सकते है।

परन्तु आप यूट्यूब पर उपलब्ध TVF की वेब सीरीज जैसे कोटा फैक्ट्री , Aspirants को देख सकते है।

Q4) World की सबसे पहली वेब सीरिज़ कौन सी है ?

Ans- विश्व की पहली वेब सीरिज़ का नाम ROX है।

Q5) भारत की पहली Web series का नाम क्या है ?

Ans – भारत की पहली वेब सीरिज़ का नाम Permanent Roommates है।

Q6) भारत में नंबर 1 वेब सीरीज कौन है?

Ans – Imdb के अनुसार भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज पंचयात , Rocket Boyz , कैंपस डायरीज इत्यादि है।

Q7) वेब सीरीज में क्या दिखाया जाता है?

Ans – यह एक कहानी की सीरीज होती है जिसमे मुख्यत 8 से 10 एपिसोड होते है।

Q8) वेब सीरीज कैसे देखते हैं?

Ans – आपको बहुत सारी OTT Apps जैसे नेटफ्लिक्स , अमेज़न प्राइम मिल जाती है जिससे आप वेब सीरीज देख सकते है।

Also, Read

Leave a Reply