How to Export WhatsApp Chat in Hindi 

नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम अनूप है और आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम सीखेंगे How to Export WhatsApp Chat in Hindi .

दोस्तों , आप WhatsApp के बारे में तो जानते होँगे। यह एक Chat करने का Platform है जहाँ पर आप किसी भी अन्य व्यक्ति से बात कर कर सकते है।

कभी कबार किसी कारण की वजह से हमारा व्हाट्सप्प का डाटा उड़ जाता है या हमे व्हाट्सप्प को uninstall करना पड़ता है।

जिसकी वजह से हमारी Important Chat या media भी गायब हो जाती है। ऐसी गंभीर Situation में हमे क्या करना चाहिए।

इस situation में हम या तो बैकअप बना सकते है या हम अपनी chat को किसी भी specials जगह पर Save कर सकते है।

व्हाट्सप्प हमे यह दोनों ही सुविधा प्रदान करता है। आप अपनी Chat को या तो email id के माध्यम से Export कर सकते हो या आप इसको किसी भी social media Platform पर save कर सकते हो।

आज के Article में हम WhatsApp के इस इस बेहतरीन Feature का Use करना सीखेंगे।

आज के आर्टिकल के बाद आप अपनी Chat का Backup के साथ साथ इसको किसी विशेष Platform पर save करना भी सीख जायँगे।

चलिए अब हम आज का विषय WhatsApp पर Chat कैसे Export करे सीखते है।

WhatsApp Chat Export Kya hai –

दोस्तों , अब आपके दिमाग में question आएगा की WhatsApp Chat Export होता क्या है।

दोस्तों, Chat Export WhatsApp का एक feature है जिसके अंदर आप WhatsApp के अंदर की गई Chat को Gmail या किसी अन्य Platform पर Export करके Save करते है।

Chat Export करने से आपका Data एक Particular Place पर Save रहता है।

जिससे आपको long Term में फायदा मिलता है।

WhatsApp के ऊपर conversation के दौरान, हमारे पास बहुत सारी Important Chats आती है , Important media आ जाती है।

इन सभी को save करना बहुत ज्यादा जरूरी है ताकि Feature में हमे दिक्कत नहीं हो।

इसी purpose को solve करने के लिए अब chat Export के option का उपयोग करते है ताकि हमारा डाटा Safe और secure रहे।

Also, Read –

WhatsApp Application से Chat Export कैसे करे –

व्हाट्सप्प App से Chat Export करने के लिए आपको कुछ steps Mandatory Follow करने चाहिए।

1 ) सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प Account को Open कर लेना है।

2 ) अब आपको वह Contact Select करना है जिसकी Chat आप Export करना चाहते है।

3 ) अब आप Chat वाले पेज पर आ गए होँगे , यहाँ पर आपको 3 Dot का Option दिख रहा होगा।

4 ) आपको 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करना है , यहाँ पर आपके सामने new Page का option आ जायगा।

5 ) यहाँ पर आपके सामने More का option आ जायगा , इसके ऊपर क्लिक करे।

6 ) अब आपके सामने new page आ जायगा , यहाँ पर आपको Export Chat का Option दिख रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक करे।

7 ) अब आपको एक message Display होगा, Message में लिखा होगा।  Export Chat with Media और Without Media.

8 ) अगर आप Chat के साथ Media भी रखना चाहते है तो Include media पर click कर दे।

9 ) यह क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे। जैसे – WhatsApp, Email or Other Social Media Platform .

10 ) आपको केवल एक Social Media Platform Choose करना है  और Chat को Export कर देना है।

11) आपकी Chat को Txt Documents के रूप में Gmail के ऊपर भेज दिया जायगा।

आप यहाँ से अपनी Export Chat को देख सकते है।

आपकी कितने मैसेज को Export कर सकते है ?

Whatsapp के अनुसार Media समेत आप 10,000 Messages को Export कर सकते है।

Without Media आप 40,000 Messages को अपने ईमेल में Export कर सकते है।

Whatsapp में Chat का Backup कैसे ले ?

1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करना है।

2 ) अब आपको 3 dot के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

3 ) आपको यहाँ पर Settings का ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करे।

4 ) यहाँ पर आपको Chats का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा , क्लिक करे।

5 ) अब आपको Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा , क्लिक करे।

6 ) Finally आपको Backup का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करके बैकअप ले ले।

WhatsApp पर Chat Clear कैसे करे  –

दोस्तों , व्हाट्सप्प पर आपको चैट एक्सपोर्ट कैसे करते है वह तो समझ में आ  गया होगा।

परन्तु अगर आपको अपनी पूरी Chat डिलीट करनी है तो वह कैसे करते है , यह में आपको detail में बताऊंगा।

Chat को clear करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone में व्हाट्सप्प को open कर लेना है।

अब आपको वह contact select करना है जिसकी आप Chat Clear करना चाहते है।

उसको Open कर ले और 3 Dot के ऑप्शन पर क्लिक करे , यहाँ पर आपको More का ऑप्शन दिख रहा होगा।

आपको इस  option के ऊपर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको Clear Chat के option के ऊपर क्लिक करना है।

अब आपके सामने message Display होगा, Are You Sure You Want to Clear this message. आपको clear के ऊपर क्लिक करना है।

आपकी complete Chat Clear हो जायगी।

Also, Read – Blogger Post ko Custom Redirect kaise kare

WhatsApp Chat को Clear और Export करने के क्या फायदे है –

दोस्तों , व्हाट्सप्प Chat को clear और Export करने के बहुत सारे फायदे है।

1 ) Chat Clear करने का सबसे पहला फायदा है की आपके Phone की memory नहीं भर्ती है। सभी Unwanted फोटो और media clear हो जाती है।

2 ) Chat Export करने का सबसे बड़ा फायदा है की आपका data save रहता है।

3 ) Chat Export करने का दूसरा फायदा है की आपकी important Chat और media Phone या Gmail में save रहती है।

4 ) इसका अन्य मुख्य फायदा है की आपके data का backup बना रहता है।

5 ) अगर आपके phone से व्हाट्सप्प delete और जाए या data lost हो जाये तो आप backup से डाटा निकाल सकते है।

6 ) Chat Clear करने से आपके WhatsApp की memory नहीं भर्ती है और आपका व्हाट्सप्प smooth work करता है।

Also, Read – jio phone me logo kaise banaye

Export Chat से संबंधित सवाल और जवाब –

Q1) एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या है?

Ans- Whatsapp के अंदर Export Chat का अर्थ है अपनी Chat को Messenger से किसी अन्य प्लेटफार्म के ऊपर Send करना। ताकि आपकी चैट हमेशा सुरक्षित रहे।

Q2) क्या WhatsApp में निर्यात चैट विकल्प है?

Ans – दोस्तों, Whatsapp के अंदर Export Chat का ऑप्शन है परन्तु Import Chat का ऑप्शन नहीं है।

Q3) वीडियो चैट क्या है?

Ans – वीडियो चैट का अर्थ है फ़ोन के कैमरा के माध्यम से अपने Contact से Face to Face बात करना।

Q4)  व्हाट्सप्प की डिलीट चैट कैसे रिकवर करे?

Ans – अगर आपने अपनी Chat का बैकअप ले रखा होगा तो आप बैकअप में जाकर अपनी Chat को रिकवर कर सकते है।

Q5) क्या हम व्हाट्सप्प में अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है ?

Ans – हाँ , व्हाट्सएप्प आपको लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन देता है जिसके माध्यम से आप लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है।

Q6) क्या हम images और और वीडियो का भी बैकअप ले सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप एक्सपोर्ट चैट के ऑप्शन के माध्यम से Images और Video का भी बैकअप ले सकते है।

Q7) क्या व्हाट्सएप पर मैसेज करना सेफ है?

Ans – जी हां , Whatsapp पर मैसेज करना बिलकुल सेफ है क्योकि whatsapp चैट end to end Encrypted होती है।

Q8) क्या व्हाट्सएप पर डिलीट हुई चैट को रिकवर किया जा सकता है?

Ans – अगर आपने अपने whatsapp का बैकअप ले रखा है तभी आप चैट को रिकवर कर सकते है।

Q9) व्हाट्सएप चैट का बैकअप कैसे ले सकते हैं?

Ans – आपको Whatsapp Setting मे Backup का option मिलेगा वहा पर आप chat का backup ले सकते है।

Final words on How to Export WhatsApp Chat in Hindi-

दोस्तों , आशा है की आपको आज की पोस्ट How to Export WhatsApp Chat in Hindi पसंद आयी होगी।

दोस्तों , जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है की WhatsApp एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर Audio , video और चैट से ले कर कुछ भी कर सकते है।

आप chat के दौरान voice Message और media भी शेयर कर सकते है।

जब आप डाटा का आदान प्रदान करते है तो आप चाहते है की आपका data Lost नहीं होना चाहिए।

इसके लिए आप या तो बैकअप on कर दे या आप अपनी Chat को Export कर दे।

दोनों Option के माध्यम से आप अपने Data को Save कर सकते है।

यह आपकी Choice है की आप किश ऑप्शन को choose करते है अपने अपना डाटा Save करने के लिए।

आशा है आज की पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

Also,Read –

Leave a Reply