जियो फोन में यूट्यूब पर फोटो कैसे लगाएं 2024

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है, आज में आपको जियो फोन में यूट्यूब पर फोटो कैसे लगाएं सिखाऊंगा।

दोस्तों , आज के समय का सबसे सस्ता और पॉपुलर 4G फ़ोन है Jio. जिओ एक ऐसा फ़ोन है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे Smartphone के feature का लाभ कम Price में ले सकते है।

जिओ फ़ोन के अंदर आप व्हाट्सप्प और Facebook जैसे आधुनिक Social Media Account को बना सकते है।

जिओ फ़ोन के माध्यम से आप वीडियो कॉल भी कर सकते है। इसके अलावा भी यह आपको बहुत सारे latest Feature Provide करता है।

सीधे शब्दो में कहाँ जाए तो यह एक सबसे सस्ता 4G है।

दोस्तों, Jio Phone के अंदर आपको Youtube का feature भी inbuilt मिलता है। जिसके माध्यम से आप youtube की वीडियो का लुफ्त उठा सकते है।

दोस्तों , अगर आप यूट्यूब पर काम करते है और इसके प्रोफाइल के सेक्शन में अपनी फोटो लगाना चाहते है तो आज के Tutorial के माध्यम से में आपको Complete जानकारी दे दूंगा।

आज हम मुख्य रूप से यह cover करने की कोशिश करेंगे की Jio फ़ोन के अंदर youtube पर अपनी फोटो किस तरह लगा सकते है।

चलिए दोस्तों , अब हम step by step पूरा process समझने की कोशिश करते है।

JIO Phone में youtube को Gmail कैसे Connect करे –

दोस्तों , सबसे पहले हमको अपने youtube को Gmail से Connect करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन youtube को open करना है।

अब आपको Right Hand Side के Top में Profile का section दिख रहा होगा।  आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

अब एक new Move Page पर move हो जायँगे , यहाँ पर आपको Bottom में Sign in का ऑप्शन दिख रहा होगा।

आपको इसके ऊपर क्लिक करना है आपके सामने Sign In का Page आ जायगा।

आपको यहाँ पर अपनी Email का Address Fill करना है और Next के ऊपर क्लिक करना है।

Next Page में आपको Password Fill करना है और Next के ऊपर क्लिक करना है।

आपका Gmail Account Youtube में Connect हो जायगा।

Also Read –

जिओ फ़ोन में यूट्यूब फोटो कैसे चेंज करे –

दोस्तों , अब आपकी Gmail Id Youtube में connect हो चुकी है। आपको अपनी प्रोफाइल में Logo या खुद की फोटो लगाने के लिए कुछ steps Follow करने होँगे।

1 ) सबसे पहले आपको अपने phone में youtube को open कर लेना है।

2 ) अब आपको Right Hand Side के Top में Profile का section दिख जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

3 ) अब आपके सामने Manage your Google Account का option आ जायगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

4 ) अब आपके सामने Google Account का page open हो जायगा। यहाँ पर आपको Home का ऑप्शन दिखाई देगा।

5 ) आपको इस होम के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है आपके सामने एक new page open हो जायगा।

6 ) यहाँ पर आपको personal Info का option दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

7 ) यहाँ पर आपको थोड़ा सा नीचे Scroll करना है और Go to About me के option के ऊपर क्लिक करना है।

8 ) आप एक new Page के ऊपर move हो जायगे , यहाँ पर आपको Profile Picture का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।

9 ) अब आपके सामने Change और Remove Profile Picture का option दिखाई देगा।

10 ) आपको change के ऊपर क्लिक करना है , आपके सामने आपकी फ़ोन Gallery open हो जायगी।

11 ) यहाँ से आपको logo या profile Picture Select करनी है।

आपके jio Phone के Youtube में फोटो लग चुकी है।

जिओ के Youtube में Profile Photo कैसे Remove करे –

दोस्तों, Youtube में Profile Picture को Remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Manage Gmail Account में जाना होगा।

इसके बाद आपको Home के option के ऊपर क्लिक करना है और personal Info को select करना है।

अब आपको About me के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है और Profile Picture के ऊपर क्लिक करना है।

यहाँ पर आपको 2 option दिखाई देंगे।

पहले ऑप्शन से आप अपनी Profile Picture को change कर सकते है। आप प्रोफाइल के अंदर अपना Logo या personal Photo को लगा सकते है।

दूसरे Option में आपको Remove का option दिखाई देगा जिसके माध्यम से आप अपनी प्रोफाइल फोटो को यूट्यूब से हटा सकते है।

Also, Read –Instagram Account ka Password kaise change kare

Jio Phone में Youtube को logout कैसे करे –

दोस्तों , अगर आप jio फ़ोन में youtube Id को logout करना चाहते है तो सबसे पहले आपको youtube को open करना है।

अब आपको अपनी Profile फोटो के ऊपर क्लिक करना है यहाँ पर आपको email id के ऊपर क्लिक करना है।

आपको Sign Out का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको Sign Out के option क्लिक करना है।

जैसे ही आप sign Out के ऊपर क्लिक करेंगे तो कुछ seconds में आपकी id logout हो जायगी।

यूट्यूब में Profile Photo के क्या फायदे है। –

दोस्तों , मेरे हिसाब से प्रोफाइल फोटो लगाने के बहुत सारे फायदे है।

1 ) सबसे पहला फायदा है आपकी brand building होती है। इसका मतलब है लोग आपको पहचानते है जिससे उनका आप पर trust Factor बढ़ता है।

2 ) आपकी Face Value बढ़ने लगती है , जिससे आपके चैनल की Growth होने लगती है।

3 ) प्रोफाइल फोटो लगाने से आपके चैनल की Engagement बढ़ने लगती है।

4 ) प्रोफाइल picture लगाने से आपके चैनल के views और subscriber बढ़ने लगते है।

5 ) Profile Picture लगाने से आपके चैनल की ग्रोथ रेट Increase होने लगता है।

6 ) प्रोफाइल फोटो लगाने से लोगों के बीच में आपकी पहचान बनने लगती है जिससे आपके अन्य सोशल मीडिया पर भी ग्रोथ होती है।

Also,Read – Paytm se Fastag Recharge kaise kiya jata hai

जिओ फ़ोन से संबंधित सवाल और जवाब –

Q1) जियो फोन में Youtube कैसे इनस्टॉल करे ?

Ans – जिओ फ़ोन में यूट्यूब पहले से ही इनस्टॉल होता है अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो आप जिओ स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है।

Q2) Jio फ़ोन में यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?

Ans – दोस्तों , आप जिओ फ़ोन में यूट्यूब के अंदर ईमेल id जोड़ कर अपना चैनल Create कर सकते है।

Q3) जिओ फ़ोन में प्रोफाइल फोटो कैसे लगाए ?

Ans – दोस्तों , आपको केवल अपनी Email के अंदर अपनी फोटो चेंज करनी है आपकी यूट्यूब प्रोफाइल फोटो अपने आप लग जायगी।

Q4) jio phone me youtube update Kaise Kare

Ans – दोस्तों , जिओ फ़ोन में यूट्यूब अपडेट करने का एक मात्र तरीका है जिओ फ़ोन को अपडेट करे। इससे आपकी एप्प अपने आप अपडेट हो जायगी।

Q5) जिओ फ़ोन में यूट्यूब के लिए प्रोफेशनल फोटो कैसे बनाए ?

Ans – दोस्तों , आप Canva की मदद से जिओ फ़ोन के यूट्यूब के लिए प्रोफेशनल फोटो बना सकते है।

Q6) jio Phone में यूट्यूब पर थंबनेल कैसे लगाए ?

Ans – दोस्तों , आप जिओ फ़ोन में ब्राउज़र के अंदर यूट्यूब स्टूडियो को ओपन करके थंबनेल को लगा सकते है।

Q7) क्या हम जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है ?

Ans – जी हां , आप जिओ फ़ोन से यूट्यूब , ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

Q8) जियो फोन में यूट्यूब कैसे चालू करें?

Ans – जिओ फ़ोन में यूट्यूब पहले से ही इनस्टॉल होता है आपको केवल खाता बनाकर उपयोग करना है।

Final words on जियो फोन में यूट्यूब पर फोटो कैसे लगाएं-

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आज की पोस्ट जियो फोन में यूट्यूब पर फोटो कैसे लगाएं बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

दोस्तों , जैसा की मैंने आपको पहले बताया है की प्रोफाइल पिक्चर लगाने से आपके चैनल की ग्रोथ Rate के ऊपर Positive प्रभाव पड़ता है।

आपके चैनल पहले की तुलना में Fast Grow करना लगता है।

आपके चैनल पर views और सब्सक्राइबर पहले की तुलना में fast आने लगते है।

इसलिए आपको हमेशा face value पर ध्यान देना चाहिए अगर आप long Term तक बेनिफिट्स चाहते है तो।

आशा है आज आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा।

Also,Read –

Leave a Reply