दोस्तों, आज का हमारा टॉपिक है MX TakaTak App se Paise Kaise Kamaye.
आज के समय में सभी ऑनलाइन Earning पर Focus कर रहे है।
job और Business के साथ साथ सभी यह चाहते है की उन्हें एक ऐसा source मिल जाए जिससे वह पार्ट टाइम पैसे कमा पाए।
पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए Online Apps like Youtube , Facebook , Instagram इत्यादि ज्यादा famous है।
बहुत सारे लोग यहाँ से money कमा भी रहे है , परन्तु इन प्लेटफार्म पर Famous होना उसके बाद पैसे कमाने में समय लग जाता है।
इन Apps के अलावा और भी बहुत सारी Apps है जिससे आप पैसे कमा सकते है। इन्ही Apps मेसे एक है Mx Takatak App .
Mx टकाटक एप्प से आप youtube की तरह monetize करके पैसे नहीं कमा सकते है।
परन्तु आपके पास ऐसी बहुत सारी Opportunity होगी जिससे आप इंस्टाग्राम की तरह पैसे कमा सकते है।
आज की पोस्ट में , में आपको वह Opportunity ही बताऊंगा जिससे आप टकाटक एप्प से अच्छे खासे पैसा कमा पायंगे।
आज हम Mx Takatak App के बारे में सब कुछ जानेंगे ताकि आप जब इस पर वीडियो upload करने लगे तब आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो।
चलिए अब हम Mx Takatak App क्या है जानते है।
MX TakaTak App Kya hai –
MX Takatak एक Indian App है। यह एक Short video App है।
जिस प्रकार Youtube Shorts और Insta Reels है यह भी same उसी प्रकार ही काम करती है।
आप टकाटक App के ऊपर 1 से 2 minute तक की वीडियो अपलोड कर सकते है।
आप किसी भी तरह की वीडियो जैसे comedy, Entertainment , Funny , Education की वीडियो डाल सकते है।
यह App basically entertainment को ध्यान में रख कर बनाई गयी है। इसकी मुख्य Audience युवा है।
युवा को Funny और Comedy वीडियो बनाने और देखने का शोक होता है।
आपको Mx Takatak के अंदर बहुत सारे Filter मिलते है जैसे graphics , Colour , Effects और Music जिसको आप अपनी वीडियो में लगा कर अपनी वीडियो को और भी effective बना सकते है।
Takatak App Kaise Install kare –
दोस्तों , अगर आप टकाटक एप्प को इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको Playstore के अंदर जाना होगा।
प्लेस्टोर में आपको सर्च में टाइप करना है Mx Takatak . आपके सामने Official App आ जायगी।
टकाटक App को 4.1 की Ratings मिली हुई है और इसको 10 करोड़ से ज्यादा लोग use कर रहे है।
अब आपको यहाँ पर इनस्टॉल का बटन नज़र आ रहा होगा , इस पर क्लिक करे।
कुछ समय में आपकी App install हो जायगी।
Also,Read –
- Instagram se Paise kaise kamaye
- josh App se Paise kaise kamaye
- Google par apna photo kaise dale
- Instagram Comment Hide Kaise Kare
MX Takatak App me Account kaise banaye-
टकाटक को इनस्टॉल करने के बाद , आपको App open करना है।
आपको सबसे पहले Choose Your Interest का Option दिखाई देगा।
आपको अपनी चॉइस के अनुसार Category को choose करना है और submit पर क्लिक करना है।
अब आपको यहाँ पर प्रोफाइल का option दिखाई दे रहा होगा, इसपर क्लिक करे।
यहाँ पर आपको लॉगिन का ऑप्शन पॉप अप हो जायगा।
आप facebook , Google और Phone Number तीनो मे से किसी से भी लॉगिन कर सकते है।
में यहाँ पर गूगल से लॉगिन करूँगा। जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी ईमेल id आ जायगी।
अपनी ईमेल पर क्लिक करे और टकाटक को permission allow करे जैसे D.O.B etc.
अब आप next पेज पर आ जायँगे Gender और Date of Birth Fill करना है और signup पर पर क्लिक कर देना है।
आपका अकाउंट Create हो जायगा।
Profile Kaise Setup kare –
अकाउंट बनाने के बाद आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इस पर क्लिक करे।
यहाँ आपको अपना Name , gender , Birthday ,region और Bio को Fill करना है।
फाइनली आपको अपनी प्रोफाइल Picture लगा देनी है। आपकी प्रोफाइल सेटअप हो जायगी।
MX App Features –
1 ) Home –
यहाँ पर आपको सभी प्रकार की वीडियो दिखाई देगी। जैसे जो भी अपलोड की गयी है या जो Trending में है।
आपको यहाँ पर आपके दवारा फॉलो किये गए व्यक्ति की भी वीडियो दिखाई देगी।
2 ) Searches –
यहाँ पर Trending और ट्रेंडिंग Hashtags की वीडियो का कलेक्शन दिखाई देगा।
3 ) Upload –
यहाँ से आप अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड कर सकते है।
4 ) Notification –
यहाँ आपको आपके वीडियो , Follower और Following से संबंधित सभी latest Updates दिखाई देंगे।
5 ) प्रोफाइल –
Profile के अंदर आप अपनी अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है। यहाँ पर आपको Follower , Following और likes संख्या दिखाई दे जायगी।
आप यहाँ से अपनी uploaded videos को भी देख सकते है।
6) Language –
MX Takatak App में आपको Multiple भाषा का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप एप्प को आसानी से उपयोग कर सकते है।
आपको यहाँ पर हिंदी, English, पंजाबी, Tamil , Telugu इत्यादि भाषा मिलती है।
7) Photo Editor और Video Editor –
आपको यहाँ पर फोटो Editor और Video Editor का option मिलता है। जिससे आप अपनी वीडियो और फोटो को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते है।
MX TakaTak App Me Video Kaise Upload Kare –
दोस्तों , वीडियो अपलोड करने के लिए आपको बीच में + का बटन दिखाई दे रहा होगा , क्लिक करे।
आप यहाँ से direct record करके या अपने फ़ोन से किसी भी clip को upload कर सकते है।
आप minimum 15 seconds और maximum 60 seconds तक वीडियो अपलोड कर सकते है
आप एक बार जब वीडियो को सेलेक्ट कर लेंगे तब आपको next पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप अपनी वीडियो के अंदर music , Sticker , Text , Effects और filter लगा सकते है।
जब आप इनका उपयोग कर ले तब आपको Next पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी वीडियो के लिए डिस्क्रिप्शन लिखना है और हैशटैग्स लगाने है।
आपको वीडियो language Hindi और visibility public रखनी है।
फाइनली आपको Post पर क्लिक कर देना है। आपकी वीडियो पब्लिश हो जायगी।
MX Takatak App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है –
दोस्तों , आप किसी भी प्लेटफार्म के ऊपर काम कर ले। आपको वहाँ पर मेहनत करनी होगी और अपना ऑडियंस Base बनाना होगा।
जब आपका आपके पास Followers आ जायँगे तब आप बहुत सारे तरिके से पैसे कमा सकते है।
क्योकि पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बहुत बड़ा ऑडियंस Base आ चुका है।
अब आप यहाँ पर Cpa Marketing , Amazon Affiliate और Affiliate marketing के माध्यम से बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
में यहाँ आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप Monthly बहुत सारे पैसे कमा पायेंगे।
अब में आपको बताऊंगा की आप किस तरिके से पैसे कमा सकते है।
MX TakaTak App se Paise kaise kamaye –
आप Mx Takatak App से विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते है.
1 ) आप अपने friends को टकाटक में invite करके पैसा कमा सकते है। टकाटक आपको Invite करने के लिए करीब 1000 रुपए तक pay करता है।
2 ) दोस्तों , अगर आपके टकाटक पर Follower ज्यादा है तो आप किसी भी product को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।
3 ) आप छोटे creators के चैनल को प्रमोट करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते है।
4 ) आप sponsor Videos कर सकते है जिसके लिए आप sponsor से पैसे चार्ज कर सकते है।
5 ) आप किसी भी बड़े ब्रांड के साथ collaboration कर सकते है और उनके ब्रांड का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते है।
6 ) आप अपने खुद के Product को sell कर सकते है और इससे भी पैसा कमा सकते है।
7 ) आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है। आपको उस प्रोडक्ट से related एक वीडियो बनानी है और डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट का लिंक दे देना है।
8 ) आप किसी अन्य App जिसमे ज्वाइन करने से Signup Bonus मिलता है आप उसका प्रमोशन करके अपने follower को Join करवा के पैसा कमा सकते है।
9 ) आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर भी मनी earn कर सकते है।
10 ) आप यहाँ से अपने यूट्यूब को प्रमोट कर सकते है जिससे आपका यूट्यूब monetize हो जायगा और आप फिर पैसा कमा पाओगे।
11) दोस्तों , MX Takatak में प्रतिदिन Contest चलते रहते है जिसके अंदर आपको आकर्षक ईनाम मिलता है। आप यह Contest में Participate करके पैसे कमा सकते है।
12) दोस्तों , आप अपने Mx Takatak से अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को भी ग्रो कर सकते है। जैसे आप इंस्टाग्राम को ग्रो कर ले व उसके बाद आप ब्रांड कोलोब्रेशन या Sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
13) आप अगर Freelancer है तो आप यहाँ पर अपने Services को Sell कर सकते है। Service sell करने के लिए आप अपनी Demo Video अपलोड करे।
जिस व्यक्ति को आपकी Service में Interest होगा वह आपसे Contact करेगा और आप अपनी सर्विस के बदले Money Charge कर सकते हो।
Final words on MX TakaTak App se Paise Kaise Kamaye-
दोस्तों , मुझे उम्मीद है आपको आज की पोस्ट MX TakaTak App se Paise Kaise Kamaye बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।
दोस्तों , टकाटक एप्प आपको invite के माध्यम से पैसा कमाने की opportunity दे रहा है।
आपको अपने friends को takatak में ज्वाइन करवाना है। आप जितने ज्यादा फ्रेंड्स को जोड़ेगे आपके उतने ज्यादा पैसा कामने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया और informative सीखने को मिला होगा।
Mx TakaTak App से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) Is MX Takatak give money?
Ans – हाँ , अगर आप टकाटक एप्प पर लोगो को invite करके join करवायेंगे तब takatak आपको पैसे pay करता है।
Q2) Did MX TakaTak is Indian app?
Ans – हाँ , Takatak भारत में बनी एक स्वदेशी एप्प है।
Q3) Is MX TakaTak available for iPhone?
Ans – हाँ , Mx takatak दोनों एंड्रॉयड और iPhone दोनों के लिए available है।
Q4) Mx Takatak के संस्थापक कौन है ?
Ans – दोस्तों , Mx Takatak App j2 Interactive Company द्वारा बनाया गया है।
Q5) Mx Takatak App में वीडियो वायरल कैसे करे –
Ans – दोस्तों , यह एक शार्ट वीडियो एप्प है। अगर आप इस पर अपनी वीडियो वायरल करना चाहते है तो आपको Trending Topics पर वीडियो बनानी है।
इसके अलावा आपको ट्रेंडिंग हैशटैग और Mention का उपयोग जरूर करना है।
फाइनल टिप्स है आपको Consistency बना के रखनी है तभी आपकी वीडियो वायरल होगी।
Q6) MX Takatak में कमाए गए पैसे को withdraw कैसे करे ?
Ans – दोस्तों , जब हम इस एप्प में Invite करके पैसे कमाते है तब आप उन पैसे को Paytm के माध्यम से withdraw कर सकते है।
Q7) एमएक्स टकाटक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
Ans – Mx Takatak पर अभी फोल्लोवेर्स से पैसे कमाने का तरीका नहीं आया है। आप इस एप्प से Refer और Earn फीचर के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Q8) क्या हम एमएक्स टकाटक से पैसे कमा सकते हैं?
Ans – जी हां , हम MX Takatak से Refer और Earn के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
Q9) MX TakaTak कौन सा देश का ऐप है?
MX TakaTak एक भारतीय एप्प है आप यहाँ पर अपनी शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड और देख सकते है।
Q10) कौन सा ऐप सबसे अच्छा है, एमएक्स ताकाटक या मोज?
Ans – दोनों एप्प अच्छे है। अगर आप यहाँ मन लगा कर कार्य करेंगे तो आप अच्छा धन कमा पायंगे।
Also, Read –