नमस्कार दोस्तों , आज हम Instagram par comment kaise hide kare के बारे जानेंगे।
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर Videos , Photos और Reels अपलोड करना Natural बात है।
जब आप इंस्टाग्राम के ऊपर अपनी Videos और Photos को अपलोड करते है तब आपकी पोस्ट में लाइक और Comment का ऑप्शन आता है।
आपके Followers या इंस्टाग्राम के ऊपर मौजूद व्यक्ति लाइक और Comment के माध्यम से आपकी पोस्ट के प्रति अपना भाव प्रकट करते है।
अगर उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो वह आपकी पोस्ट को लाइक करते है और आपकी पोस्ट पर Comment करके अपना प्यार व्यक्त करते है।
परन्तु इसके विपरीत अगर उनको आपकी पोस्ट अच्छी नहीं लगती तो वह Comment के माध्यम से आपको बता सकते है।
परन्तु बहुत सारे लोगो Negative Comments देखना पसंद नहीं होता और बहुत सारे ऐसे व्यक्ति भी होते है जिनको अपनी पोस्ट के ऊपर Comment होने पर Shy Feel होता है।
तो इसी बात और लोगो को ध्यान में रखते हुए हमने आज की पोस्ट बनाई है जिसके अंदर हम आपको Detail में बतायंगे की आप कैसे अपने इंस्टाग्राम Comment Box को Turn off कर सकते है।
जिससे आप Open Up होकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पाएं।
इंस्टाग्राम पर कमेंट हाईड क्यों करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर कमेंट छुपाने के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे – To Avoid Hate Comments , Spammy Comments से बचने के लिए।
जब आप इंस्टाग्राम के ऊपर पोस्ट करते है तब आपने कभी कभी ध्यान दिया होगा आपकी पोस्ट के ऊपर ऐसे Comments आने लगते है जिनका कोई मतलब नहीं होता है।
यह बेफिज़ूल के कमैंट्स आने से आप परेशान भी होने लगते है इसलिए अगर आपको इस समस्या से बचना है तो आपको अपने कमेंट बॉक्स को हाईड कर देना चाहिए।
Also Read –
- Instagram Par Last Seen Hide Kaise Kare
- Jio Phone Me Instagram Kaise Chalaye
- Instagram Par likes kaise badhaye
- Apna Job App Kya Hai
- Twitter par password kaise change kare
- अनपढ़ पैसे कैसे कमाए
- anchoring script for dance in hindi
Instagram Par Comment कैसे करे –
दोस्तों , इंस्टाग्राम के ऊपर Comment को हाईड करने से पहले आपको यह सीखना होगा की आप कैसे इंस्टाग्राम पर कमैंट्स कर सकते है।
किसी भी पोस्ट के ऊपर Comment करने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट के बॉटम में देखना है।
यहाँ पर आपको Comment का Icon दिखाई देगा , आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे , आपके सामने Comment Box ओपन हो जायगा। यहाँ कमेंट लिखने का ऑप्शन मिलेगा।
आपको यहाँ पर एक प्यारा सा Comment लिख देना है , अगर आपको कमेंट के साथ Emoji लगाना है तो आपको उसका भी ऑप्शन भी मिलता है।
जब आप अपना कमेंट लिख ले उसके बाद आपको Comment के आगे पोस्ट का ऑप्शन दिखाई देता है।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है आपका कमेंट पोस्ट हो जायगा।
Instagram Par Comment Hide Kaise Kare –
अब में आपको Step by Step गाइड दूंगा जिसको फॉलो करके आप अपने कमेंट बॉक्स को छुपा पायंगे।
1 ) सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है।
2 ) होमपेज में आपको बॉटम में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
3 ) प्रोफाइल पेज में आपको टॉप में 3 Dot का Option दिखाई देगा , इसके ऊपर क्लिक करे।
4 ) आपके सामने New Page आ जायगा यहाँ पर आपको Settings का ऑप्शन दिखाई देगा, इसको ओपन कर ले।
5 ) सेटिंग्स में आपको प्राइवेसी के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
6 ) प्राइवेसी में आपको Comments का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना।
7 ) यहाँ पर आपको Allow Comment From का ऑप्शन दिखाई देगा , अब इसके ऊपर क्लिक करे।
यहाँ पर आपका Everyone पर Default Select होगा। आपको यहाँ पर People You Follow को Select कर लेना है।
इससे आपको यह फायदा होगा की आपका कमेंट Box केवल उनको दिखाई देगा जिसको आप फॉलो करते है।
बाकि सभी के लिए आपका कमेंट बॉक्स हाईड हो जायगा।
इंस्टाग्राम पर कमेंट ब्लॉक कैसे करे –
दोस्तों , अगर आप किसी मुख्य व्यक्ति के कमेंट ब्लॉक करना चाहते है तो वह भी आप इंस्टाग्राम में कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पेज पर आना है और 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है।
आपके सामने New Page आएगा यहाँ पर आपको Settings को Open करके Privacy को सेलेक्ट कर लेना है।
प्राइवेसी में आपको कमैंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको Comment Block From का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इसके ऊपर क्लिक करना है और सर्च में उस व्यक्ति का नाम टाइप करना है जिसके आप Comments ब्लॉक करना चाहते हो।
आपके सामने उस व्यक्ति का अकाउंट आ जायगा और उसके आगे आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको ब्लॉक के ऊपर क्लिक करना है। जैसे ही आप ब्लॉक पर क्लिक करोगे वह व्यक्ति आपकी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाएगा।
अगर आप चाहते हो वह व्यक्ति कमेंट करे तो आपको अनब्लॉक पर क्लिक करना है ।
Instagram Par Comment छुपाने के फायदे –
1 ) आपको Unwanted और अनचाहे Comments से छुटकारा मिल जाता है।
2 ) आपके इसके माध्यम से Spammy Comments को रोक सकते है।
3 ) अगर आप नहीं चाहते दूसरे आपकी पोस्ट पर कमेंट करे तो आप उनको रोक सकते है।
4 ) यह फीचर आपको Negative Comments से Protect करता है।
5) आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार Comment को दिखा सकते है।
इंस्टाग्राम Comments से जुड़े सवाल और जवाब –
Q1) क्या हम इंस्टाग्राम पोस्ट को छुपा सकते है ?
Ans – जी हाँ , आप settings में जाकर इंस्टाग्राम की पोस्ट को हाईड कर सकते है।
Q2) क्या हम इंस्टाग्राम लाइक्स को हाईड कर सकते है ?
Ans – हाँ , इंस्टाग्राम के अंदर आपको अपने लाइक्स को हाईड करने का ऑप्शन भी दिया जाता है।
Q3) क्या हम इंस्टाग्राम में अपनी स्टोरी को छुपा सकते है ?
Ans – जी हाँ , आपको इंस्टाग्राम के अंदर सेटिंग्स में स्टोरी हाईड करने का ऑप्शन दिया जाता है।
Q4) इंस्टाग्राम लास्ट सीन कैसे छुपाए?
Ans – दोस्तों , आप settings में जाकर इंस्टाग्राम लास्ट सीन को ऑफ कर सकते है।
Q5) इंस्टाग्राम कमेंट्स कैसे छुपाते हैं?
Ans – आप ऊपर बताए गए मेथड को फॉलो करके इंस्टाग्राम कमैंट्स को छुपा सकते है।
Q6) इंस्टाग्राम में कमेंट कैसे बंद करें?
Ans – आप अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर कमेंट को बंद कर सकते है।
Instagram par comment kaise hide kare से जुड़े सवाल और जवाब –
दोस्तों , आज हमने Instagram par comment kaise hide kare के बारे में डिटेल में जाना।
मैंने आपको पूरी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है ताकि आपको किसी अन्य पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं पढ़े।
आज हमने इंस्टाग्राम पर कमेंट करने से लेकर आप उनको कैसे छुपा सकते है उसके बारे में डिटेल में जाना है।
मैंने आपको Comments Block कैसे करते है उसके बारे में भी जानकारी देने की कोशिश की है।
आशा है आपको आज की पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।