Telegram Kis Desh Ka Hai

नमस्कार दोस्तों , आपका हमारे ब्लॉग के ऊपर स्वागत है आज हम आपके साथ telegram kis desh ka hai के बारे में शेयर करेंगे।

दोस्तों , आपने टेलीग्राम एप्प के बारे में सुना होगा। आपको यह भी पता है यह क्या है।

अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो में आपको बता दू टेलीग्राम एक सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है।

इस एप्प को देश विदेश में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है।

यह एक ऐसा सोशल मीडिया का एप्प है जिसको आप मैसेंजर के रूप और सर्च इंजन के रूप में उपयोग कर सकते है।

कहने का अर्थ यह है की आप टेलीग्राम के ऊपर किसी भी प्रकार के कंटेंट को सर्च के माध्यम से Find कर सकते है।

टेलीग्राम के ऊपर आपको चैनल और ग्रुप का ऑप्शन मिलता है। जिसको आप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से उपयोग कर सकते है।

अगर आप एक Content Creator है तो आप अपने कंटेंट को टेलीग्राम चैनल बनाकर शेयर कर सकते है।

जिससे आप अपने Telegram Channel पर Targeted Audience को Build कर सकते है।

टेलीग्राम पैसे कमाने का भी एक बहुत बड़ा source है। दोस्तों , क्या आपने सोचा है की टेलीग्राम किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है।

अगर नहीं तो आजकी पोस्ट में आपको इस question का उतर मिलने वाला है।

Telegram Kya Hai –

दोस्तों , टेलीग्राम एक सोशल मीडिया की एप्प है जो सर्च इंजन के रूप में भी कार्य करती है।

टेलीग्राम को मुख्यतः Messenger के रूप में उपयोग करना शुरू किया गया था। जैसे जैसे इसकी Popularity बढ़ती गयी।

वैसे ही इसके ऊपर चैनल और ग्रुप बनाने का चलन भी शुरु हो गया।  ग्रुप और चैनल को दो Purpose के लिए बनाया जाता है।

पहला पर्सनल और दूसरा बिज़नेस के लिए। पर्सनल में आप अपनी फॅमिली मेंबर और दोस्तों को जोड़ कर बात और फोटो को शेयर कर सकते है।

बिज़नेस में आप ऑडियंस को जोड़कर अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते है।

Also Read – 

Telegram Kis Desh Ka Hai –

टेलीग्राम एप्प को UAE के डेवेलपर्स में डेवेलोप किया था और इसका मुख्यालय दुबई में है।

शुरूवात में टेलीग्राम का मुख्य ऑफिस Russia में था। परन्तु रूस की आईटी पालिसी में बदलाव के चलते इसको रूस को छोड़ना पड़ा था।

इसके बाद टेलीग्राम एप्प की टीम ने Berlin, Singapore और London जैसे City में भी कार्य किया था।

बहुत सारे लोग यह सोचते है की टेलीग्राम एक Chinese App है , ऐसा नहीं है।  टेलीग्राम चीन की एप्प नहीं है।

टेलीग्राम का मालिक कौन है –

दोस्तों , टेलीग्राम एप्प का जन्म वर्ष 2013 में हुआ था।

इसकी खोज रूस के रहने वाले दो भाई Pavel Durov और Nikolai Durov ने की थी।

दोनों भाईओ ने मिलकर टेलीग्राम एप्प को बनाया था।

Pavel Durov ने इस एप्प को बनाने के लिए आर्थिक रूप से योगदान दिया था।

जबकि Nikolai Durov ने इस एप्प को बनाने के लिए तकनीकी रूप से योगदान किया था।

इसलिए हम कह सकते है की टेलीग्राम एप्प के मालिक रूस के रहने वाले भाई Pavel Durov और Nikolai Durov है।

Interesting Telegram Facts –

1 ) टेलीग्राम एप्प की खोज Pavel Durov ने की थी। पावेल रूस के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म VK की खोज में भी एक अहम योगदान करता है।

2 ) टेलीग्राम को 14 अगस्त 2013 को Ios पर और अक्टूबर 2013 को Android पर लांच किया गया था।

3 ) टेलीग्राम को अन्य सोशल मीडिया एप्प की तरफ इनस्टॉल और उपयोग किया जाता है।

4 ) टेलीग्राम Cloud Base Operating System के ऊपर कार्य करता है। जिसकी वजह से यह काफी फ़ास्ट है।

5 ) टेलीग्राम का सबसे महत्वपूर्ण फीचर इसकी सिक्योरिटी है। इसमें चैट , मीडिया और अन्य डाटा अच्छे से encrypted रहता है।

6 ) दोस्तों , आप अन्य मेस्सेंजिंग एप्प की तरफ टेलीग्राम पर वीडियो कॉल नहीं कर सकते है।

7 ) आप इस एप्प को स्मार्टफोन , टेबलेट , कंप्यूटर और लैपटॉप पर उपयोग कर सकते है।

टेलीग्राम से जुड़े सवाल और जवाब –

Q1) टेलीग्राम का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans – टेलीग्राम का Present मुख्यालय दुबई में स्थित है।

Q2) क्या टेलीग्राम भारतीय है?

Ans – नहीं , टेलीग्राम एक रूस की एप्प है क्योकि इसका निर्माण Russian भाईओ ने किया था।

Q3) क्या हम टेलीग्राम से धन कमा सकते है ?

Ans – जी हां , आप टेलीग्राम के ऊपर एफिलिएट और सीपीए मार्केटिंग करके धन कमा सकते है।

Q4) टेलीग्राम का मालिक कौन है?

Ans – टेलीग्राम के मालिक का नाम पावेल ड्यूरोव है वह इसके संस्थापक है।

Final Words on Telegram Kis Desh Ka Hai –

दोस्तों , मुझे उम्मीद है की आपको आजकी पोस्ट Telegram Kis Desh Ka Hai बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी।

आज हमने आपके साथ बहुत सारी बातें discuss की है जैसे टेलीग्राम का देश , मालिक कौन है और टेलीग्राम के फैक्ट्स।

मुझे लगता है आपको यह सभी पॉइंट्स अच्छे से समझने और आने चाहिए।

हम इस लेख में और भी अधिक पॉजिटिव पॉइंट्स जोड़ेंगे।

ताकि  आप अपनी Knowledge को और भी अधिक enhance कर पाए।

आशा है आपको आजकी पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

Leave a Reply